[GA4] सब-प्रॉपर्टी हटाना और वापस लाना

सब-प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें किसी Google Marketing Platform संगठन से लिंक किया गया है और उस संगठन के पास 360 खाते का चालू ऑर्डर है. किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए, Google Analytics 360 प्रॉपर्टी ही सोर्स प्रॉपर्टी हो सकती है.

  • अगर किसी सोर्स प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो उसकी सभी मौजूदा सब-प्रॉपर्टी भी ट्रैश में चली जाती हैं.
  • अगर किसी सोर्स प्रॉपर्टी को वापस लाया जाता है, तो उसकी सभी मौजूदा सब-प्रॉपर्टी भी पहले जैसी हो जाती हैं.
  • किसी सब-प्रॉपर्टी को उसकी सोर्स प्रॉपर्टी या अन्य सब-प्रॉपर्टी पर असर डाले बिना ट्रैश में ले जाया जा सकता है. अगर किसी सब-प्रॉपर्टी को अलग से ट्रैश में ले जाया जाता है, तो सोर्स प्रॉपर्टी को वापस लाने पर वह सब-प्रॉपर्टी वापस नहीं आती.

जब किसी सब-प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है

  • इससे इवेंट इकट्ठा होना बंद हो जाता है, लेकिन पुराना डेटा सुरक्षित रखा जाता है
  • हमेशा के लिए हटाए जाने से पहले, यह प्रॉपर्टी 35 दिनों तक ट्रैश में रह सकती है
  • सोर्स प्रॉपर्टी के साथ इसका जुड़ाव बरकरार रहता है. इससे, प्रॉपर्टी को फिर से कॉन्फ़िगर किए बिना वापस लाया जा सकता है. हालांकि, यह सिर्फ़ 35 दिनों के अंदर ही किया जा सकता है.

किसी सब-प्रॉपर्टी को मिटाना

किसी सब-प्रॉपर्टी को मिटाने के लिए:

  1. एडमिन में में जाकर, प्रॉपर्टी में जाकर सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर कोई सब-प्रॉपर्टी को मिटाएं.
  2. सब-प्रॉपर्टी की लाइन में, ज़्यादा > ट्रैश में ले जाएं पर क्लिक करें.

Analytics, 35 दिनों के बाद सब-प्रॉपर्टी को हमेशा के लिए मिटा देता है.

किसी सब-प्रॉपर्टी को वापस लाना

किसी सब-प्रॉपर्टी को वापस लाने के लिए:

  1. एडमिन में में प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी सब-प्रॉपर्टी को वापस लाएं.
  2. ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. वह सब-प्रॉपर्टी चुनें जिसे आपको वापस लाना है. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें.

सोर्स प्रॉपर्टी के इवेंट फिर से सब-प्रॉपर्टी पर जाना शुरू हो जाएंगे. मिटाने के समय तक का पुराना डेटा अब भी उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17861140574947784655
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false