[GA4] Google Analytics 360 और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड या अपग्रेड करने के बारे में जानकारी

Universal Analytics प्रॉपर्टी और दूसरे 360 प्रॉडक्ट को स्टैंडर्ड वर्शन में डाउनग्रेड करने के लिए, 360 से स्टैंडर्ड वर्शन में डाउनग्रेड करना पेज देखें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को स्टैंडर्ड वर्शन में डाउनग्रेड करने के लिए, इस लेख का '360 में अपग्रेड करना या उससे डाउनग्रेड करना' सेक्शन पढ़ें.

हाल ही में, Google के विज्ञापन दिखाने वाले सिस्टम को रूस में निलंबित कर दिया गया था. इसी निलंबन का दायरा बढ़ाते हुए हमने कुछ और कदम उठाए हैं. इसके तहत, हम रूस में Analytics 360 और Tag Manager 360 पर नए खाते बनाने पर रोक लगा रहे हैं. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगी.

अगर आपने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए 360 के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 में अपग्रेड किया जा सकता है. ऐसी 360 प्रॉपर्टी Google Marketing Platform - GA 360 सेवा स्तर वाले समझौतों के तहत आती हैं. अपनी मौजूदा Universal Analytics प्रॉपर्टी पहले की तरह ऐक्सेस की जा सकती हैं. हालांकि, इन प्रॉपर्टी को Google Analytics 360 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकेगा.

Google Analytics 360 की सुविधाएं और उनकी सीमाएं

Google Analytics 360 में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए ज़्यादा डेटा इकट्ठा किया जा सकता है, ज़्यादा रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं, और ज़्यादा दिनों के लिए डेटा का रखरखाव किया जा सकता है. साथ ही, BigQuery में ज़्यादा डेटा भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

सुविधा Google Analytics स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी Google Analytics 360 प्रॉपर्टी
इवेंट के पैरामीटर हर इवेंट के लिए 25 हर इवेंट के लिए 100
उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी हर प्रॉपर्टी के लिए 25 हर प्रॉपर्टी के लिए 100

इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक

हर प्रॉपर्टी के लिए इवेंट के स्कोप वाले 50 कस्टम डाइमेंशन

हर प्रॉपर्टी के लिए इवेंट के स्कोप वाली 50 कस्टम मेट्रिक

हर प्रॉपर्टी के लिए इवेंट के स्कोप वाले 125 कस्टम डाइमेंशन

हर प्रॉपर्टी के लिए इवेंट के स्कोप वाली 125 कस्टम मेट्रिक

आइटम के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन

हर प्रॉपर्टी के लिए 10

हर प्रॉपर्टी के लिए 25

इवेंट पैरामीटर वैल्यू की वर्ण सीमा

100 वर्ण

इन इवेंट पैरामीटर के लिए वर्ण सीमा अलग है:

page_title पैरामीटर में, 300 या उससे कम वर्ण होने चाहिए

page_referrer पैरामीटर में, 420 या उससे कम वर्ण होने चाहिए

page_location पैरामीटर में, 1,000 या उससे कम वर्ण होने चाहिए

500 वर्ण (इसमें page_title और page_referrer पैरामीटर शामिल हैं)

page_location पैरामीटर में, 1,000 या उससे कम वर्ण होने चाहिए

मुख्य इवेंट 30 50
ऑडियंस 100 400
एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके)

हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, हर प्रॉपर्टी के लिए 200 एक्सप्लोरेशन बनाए जा सकते हैं

हर प्रॉपर्टी के लिए, 500 एक्सप्लोरेशन शेयर किए जा सकते हैं

हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, हर प्रॉपर्टी के लिए 200 एक्सप्लोरेशन बनाए जा सकते हैं

हर प्रॉपर्टी के लिए, 1,000 एक्सप्लोरेशन शेयर किए जा सकते हैं

एक्सप्लोरेशन के लिए डेटा सैंपलिंग की सीमा हर क्वेरी के लिए एक करोड़ इवेंट हर क्वेरी के लिए एक अरब इवेंट
पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) उपलब्ध नहीं है पूरे डेटा के लिए हर दिन 20 हज़ार टोकन और हर क्वेरी के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 5 हज़ार टोकन

एपीआई कोटा

ज़्यादातर अनुरोध, 10 से कम टोकन का इस्तेमाल करते हैं.

हर दिन 2,00,000 टोकन

हर दिन 20 लाख टोकन

डेटा का रखरखाव

14 महीनों तक

विकल्प: 2 और 14 महीने

बड़ी और XL प्रॉपर्टी की समयसीमा दो महीने की होती है

50 महीनों तक

विकल्प: 2, 14, 26, 38, और 50 महीने

XL प्रॉपर्टी: दो महीने

BigQuery Export

डेली एक्सपोर्ट: 10 लाख इवेंट

स्ट्रीमिंग एक्सपोर्ट: अनलिमिटेड

डेली एक्सपोर्ट: अरबों इवेंट

स्ट्रीमिंग एक्सपोर्ट: अनलिमिटेड

यूनीक नाम वाले इवेंट

वेब डेटा स्ट्रीम के लिए, यूनीक नाम वाले इवेंट की संख्या की कोई सीमा नहीं होती.

ऐप्लिकेशन के हर उपयोगकर्ता के हिसाब से 500

(ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के लिए)

अगर उपयोगकर्ता किसी ऐप्लिकेशन के अलग-अलग इंस्टेंस पर अलग-अलग इवेंट ट्रिगर करते हैं, तो आपको यूनीक नाम वाले 500 से ज़्यादा इवेंट दिख सकते हैं.

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट इन सीमाओं के दायरे में नहीं आते.

ऐप्लिकेशन के हर उपयोगकर्ता के हिसाब से 2,000

(ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम के लिए)

अगर उपयोगकर्ता किसी ऐप्लिकेशन के अलग-अलग इंस्टेंस पर अलग-अलग इवेंट ट्रिगर करते हैं, तो आपको यूनीक नाम वाले 500 से ज़्यादा इवेंट दिख सकते हैं.

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट इन सीमाओं के दायरे में नहीं आते.

डेटा इंपोर्ट

मैन्युअल अपलोड: हर प्रॉपर्टी के लिए हर दिन 120 अपलोड

स्टोरेज की सीमा: हर प्रॉपर्टी के लिए 10 जीबी

मैन्युअल अपलोड: हर प्रॉपर्टी के लिए हर दिन 120 अपलोड

स्टोरेज की सीमा: हर प्रॉपर्टी के लिए एक टीबी

360 में अपग्रेड करना या उससे डाउनग्रेड करना

अपने-आप अपग्रेड या डाउनग्रेड करने की सुविधा, सिर्फ़ उन Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है जो Google Marketing Platform के किसी ऐसे संगठन से जुड़ी हो जिसके पास 360 का ऐक्टिव ऑर्डर हो. ऑर्डर के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आपने किसी Google सेल्स पार्टनर से Analytics खरीदा है, तो सेवा-स्तर को अपग्रेड या डाउनग्रेड करने की ज़िम्मेदारी पार्टनर की होगी.

जो उपयोगकर्ता Analytics खाते से लिंक किए गए संगठन या बिलिंग खाते के एडमिन हैं वे Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 सेवा स्तर पर अपग्रेड कर सकते हैं. साथ ही, उसे 360 सेवा स्तर से डाउनग्रेड भी कर सकते हैं.

किसी सोर्स प्रॉपर्टी को 360 से डाउनग्रेड करने के लिए, आपको सबसे पहले उसकी सभी सब-प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाना होगा या उस रोल-अप प्रॉपर्टी से डिसकनेक्ट करना होगा जिसके लिए वह सोर्स की तरह काम करती है.

किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड नहीं किया जा सकता.

सेल्स पार्टनर अपने क्लाइंट के लिए, प्रॉपर्टी के सेवा स्तर सेट कर सकते हैं. सेल्स पार्टनर के क्लाइंट और डायरेक्ट क्लाइंट, अपनी प्रॉपर्टी के लिए सेवा के स्तर सेट कर सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी का सेवा स्तर सेट करने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें.
  3. काम के हिसाब से ज़रूरी संगठन पर क्लिक करें.
  4. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें. इसके बाद, क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. 'लिंक किए गए खाते' सेक्शन में जाकर, पहले Analytics चुनें. इसके बाद, खाता चुनें.
    क्लाइंट: लिंक किए गए खाते में जाकर, Analytics चुनें. इसके बाद, खाता चुनें.
  5. आपको जिस Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को अपग्रेड या डाउनग्रेड करना है उसका चेक बॉक्स चुनें.
  6. ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद, चुनी गई प्रॉपर्टी को अपग्रेड करें या चुनी गई प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड करें पर क्लिक करें.

किसी प्रॉपर्टी को अपग्रेड करने पर उसकी सेवा का स्तर 360 में बदल जाता है. वहीं, किसी प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड करने पर उसकी सेवा का स्तर स्टैंडर्ड हो जाता है. अगर आपके पास प्रॉपर्टी के सेवा स्तर को बदलने की ज़रूरी अनुमतियां हैं, लेकिन उसे अपग्रेड या डाउनग्रेड करने के लिए इंटरफ़ेस कंट्रोल उपलब्ध नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि खाते के पास इस बदलाव के लिए ऑर्डर नहीं है, ऑर्डर के खत्म होने की तारीख बीत चुकी है या इसके शुरू होने की तारीख आगे के लिए सेट है.

अपग्रेड करने के असर

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 पर अपग्रेड करने से, उस प्रॉपर्टी को तुरंत ऊपर बताई गई बढ़ी हुई सीमाओं का फ़ायदा मिलने लगता है. कुछ मामलों में, अपग्रेड लागू होने में चार घंटे लग सकते हैं.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 पर अपग्रेड करने से, आपके Analytics खाते की बिलिंग पर तब तक कोई असर नहीं पड़ेगा, जब तक कि आपके खाते पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए बना Analytics 360 का समझौता लागू नहीं हो जाता. इसके अलावा, अपग्रेड की गई प्रॉपर्टी के लिए सेवा स्तर के समझौते (एसएलए) तब तक उपलब्ध नहीं होंगे, जब तक कि खाते पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए बना Analytics 360 का समझौता लागू नहीं हो जाता.

डाउनग्रेड करने के असर

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 से स्टैंडर्ड में डाउनग्रेड करने पर, वह प्रॉपर्टी तुरंत स्टैंडर्ड की ऊपर बताई गई सीमाओं के दायरे में आ जाती है.

अगर 360 वर्शन के पिछले अपग्रेड की वजह से प्रॉपर्टी इन सीमाओं को पार कर रही है, तो ऑब्जेक्ट बनाने या सेटिंग बदलने से पहले आपको, प्रॉपर्टी को स्टैंडर्ड वर्शन की सीमाओं के दायरे में लाना होगा. ऐसा न करने पर प्रॉपर्टी, स्टैंडर्ड वर्शन की सीमाओं को पार कर सकती है. उदाहरण के लिए, अगर प्रॉपर्टी 360 से जुड़ी है और आपने 30 से ज़्यादा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया है और आपको एक नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना है, तो आपको कुछ इवेंट को अनमार्क करना होगा, ताकि वे 30 से कम हो जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10084400109756503366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false