[UA→GA4] Universal Analytics इवेंट और कस्टम डाइमेंशन को Google Analytics 4 में मैप करना

Google Analytics 4 इवेंट बनाम Universal Analytics इवेंट लेख में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि Universal Analytics से Google Analytics 4 में माइग्रेट करने के लिए, आपके Universal Analytics में मौजूदा मेज़रमेंट के तरीकों को Google Analytics 4 स्कीमा में बदलना या भेजना ज़रूरी है. इसमें पेज व्यू, इवेंट, कस्टम डाइमेंशन, और कस्टम मेट्रिक शामिल हैं. कस्टम मेट्रिक को कभी-कभी शामिल किया जाता है.

मेज़रमेंट के किसी दूसरे मॉडल पर माइग्रेट करते समय, मेज़रमेंट के लिए आपको पूरे तरीके का फिर से आकलन करने, हिस्सेदारों के साथ फिर से अलाइन करने, और नई ज़रूरी शर्तों और केपीआई को डेवलप करने का मौका मिलता है. हालांकि, इन लेखों में आपके Universal Analytics मेज़रमेंट की ज़रूरी चीज़ों को Google Analytics 4 में कॉपी करने के बारे में बताया है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

इवेंट मैप करना

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और सुझाए गए इवेंट का मॉडल, Universal Analytics से नहीं जुड़ा है. हालांकि, यह Google Analytics 4 को लागू करने का मुख्य तरीका है.

किसी Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इवेंट मैप करते समय:

  1. बेहतर मेज़रमेंट वाला ऐसा कोई इवेंट खोजें जो मिलता-जुलता हो.
    • अगर आपको मिलता-जुलता कोई इवेंट मिल जाता है, तो आपको फिर से नया इवेंट नहीं बनाना चाहिए. 
    • इवेंट को सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी पर भेजने के लिए, 'send_to' पैरामीटर जोड़ें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर भेजने के लिए ऐसा न करें. इवेंट रूटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अगर कोई मिलता-जुलता बेहतर मेज़रमेंट वाला इवेंट मौजूद नहीं है, तो दूसरे चरण पर जाएं.
  2. सबसे पहले, अपने-आप इकट्ठा होने वाला ऐसा इवेंट ढूंढें जो मिलता-जुलता हो.
    • अगर आपको मिलता-जुलता कोई इवेंट मिल जाता है, तो आपको फिर से नया इवेंट नहीं बनाना चाहिए.
    • इवेंट को सिर्फ़ Universal Analytics प्रॉपर्टी पर भेजने के लिए 'send_to' पैरामीटर जोड़ें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर भेजने के लिए ऐसा न करें.  इवेंट रूटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अगर अपने-आप इकट्ठा होने वाला ऐसा कोई इवेंट नहीं है जो मिलता-जुलता हो, तो तीसरे चरण पर जाएं.
  3. मिलता-जुलता सुझाया गया इवेंट खोजें. सुझाए गए इवेंट को ट्रिगर करने के लिए अपनी टैगिंग लागू करें.
  4. आखिर में, अगर आपको ज़रूरत के मुताबिक सही इवेंट नहीं मिलता, तो कस्टम इवेंट बनाएं.

 

Universal Analytics में लागू किए गए इवेंट के उदाहरण नीचे दी गई टेबल में दिए गए हैं. साथ ही, यह भी बताया गया है कि उन्हें Google Analytics 4 में कैसे कॉपी किया जा सकता है.

UA इवेंट की परिभाषा GA4 इवेंट टाइप GA4 इवेंट कॉन्फ़िगरेशन

इवेंट कैटगरी: download

इवेंट कार्रवाई: pdf

इवेंट लेबल: catalog.pdf

अपने-आप इकट्ठा होने वाला इवेंट file_download इवेंट से जुड़े file_name जैसे पैरामीटर, जो वेब डेटा स्ट्रीम में बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा के हिस्से के तौर पर डिफ़ॉल्ट रूप से रिकॉर्ड किए जाते हैं और एक ही मकसद को पूरा करते हैं. आपको Google Analytics 4 में, इस इवेंट को मैन्युअल तरीके से फिर से बनाने की ज़रूरत नहीं है.

इवेंट कैटगरी: engagement

इवेंट कार्रवाई: login

इवेंट लेबल: google-sso

सुझाया गया इवेंट google-sso को सेट करने के लिए, सुझाए गए method पैरामीटर के साथ सुझाए गए login इवेंट का इस्तेमाल करें.

इवेंट कैटगरी: navigation-click

इवेंट कार्रवाई: top

इवेंट लेबल: Company-about-us

कस्टम इवेंट Google Analytics 4 में ऐसा कोई इवेंट नहीं है जो अपने-आप इकट्ठा होता हो या सुझाया गया हो. इसलिए, कस्टम इवेंट और पैरामीटर के नाम अपने हिसाब से रखें. उदाहरण के लिए, इवेंट नाम के तौर पर navigation_click और कस्टम पैरामीटर के तौर पर click_location=top और Click_text=company-about-us.

सुझाए गए इवेंट बनाम कस्टम इवेंट

Google Analytics 4 में सुझाए गए इवेंट, कस्टम इवेंट की तरह ही होते हैं. इसलिए, Google Analytics 4 में इन्हें अपने-आप ट्रैक नहीं किया जाता. आपको इन्हें अपने मेज़रमेंट कोड में मैन्युअल तरीके से जोड़ना होगा. साथ ही, इवेंट के नाम और दूसरी पैरामीटर वैल्यू तय करनी होंगी.

सुझाए गए इवेंट की अहमियत यह होती है कि उन्हें रिपोर्टिंग इंटरफ़ेस में अलग-अलग माना जाता है (या आने वाले समय में प्रॉडक्ट के अपडेट हो सकते हैं). उदाहरण के लिए, Google Analytics 4 खास तौर पर, सुझाए गए ऑनलाइन सेल इवेंट और पैरामीटर के हिसाब से कमाई करने की बिल्ट-इन (पहले से मौजूद) रिपोर्ट बनाता है. अगर वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर की गई ई-कॉमर्स कार्रवाइयों को अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किया जाता है, तो आपको रिकॉर्ड किए गए डेटा को देखने के लिए अपनी कस्टम रिपोर्ट बनानी होगी. आपका डेटा, कमाई से जुड़ी बिल्ट-इन रिपोर्ट में अपने-आप नहीं भरेगा.

फ़िलहाल, सुझाए गए सभी इवेंट की जानकारी बिल्ट-इन रिपोर्ट में अपने-आप नहीं भरती. हालांकि, सुझाए गए इवेंट लागू करने से, आने वाले समय में उपलब्ध होने वाली नई रिपोर्ट अपने-आप भर जाएंगी.

ऐप्लिकेशन और वेब इवेंट अलाइन करना

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन और वेब, दोनों का डेटा मिलता है. वहीं दूसरी ओर, Universal Analytics प्रॉपर्टी आम तौर पर वेब पर फ़ोकस होती हैं. अगर आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम है और आपको क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म की इनसाइट चाहिए, तो पक्का करें कि ऐप्लिकेशन और वेब पर आपका इवेंट डेटा कलेक्शन एक जैसा हो.

उदाहरण के लिए, यहां देखें:

  • एक जैसे इवेंट के नाम एक ही होने चाहिए, जैसे कि वेब पर accessory_purchase इवेंट से बचें बनाम ऐप्लिकेशन पर access_purchase इवेंट
  • एक जैसे इवेंट में मिलते-जुलते पैरामीटर ही होने चाहिए (जैसे कि वेब पर accessory_purchase इवेंट के लिए country पास करने से बचें बनाम ऐप्लिकेशन पर accessory_purchase इवेंट के लिए country_code पास करना). साथ ही, पैरामीटर को एक ही नाम दें (जैसे कि वेब पर accessory_purchase इवेंट के लिए cc पैरामीटर पास करने से बचें बनाम ऐप्लिकेशन पर accessory_purchase इवेंट के लिए country_code पास करना)

  • डेटा इकट्ठा करने के दौरान, एक जैसे पैरामीटर की वैल्यू ऐसी होने चाहिए जिनकी तुलना की जा सके. (जैसे कि वेब पर country_code पैरामीटर के लिए US पास करने से बचें बनाम ऐप्लिकेशन पर country_code पैरामीटर के लिए USA पास करना)
  • User-ID के लिए पास की गई वैल्यू, ऐप्लिकेशन और वेब पर एक ही तरह की होती हैं. जैसे, वेब पर मौजूद स्ट्रिंग '555321' से बचें बनाम ऐप्लिकेशन पर मौजूद पूर्णांक 555321

एक जैसे तरीके से लागू करने की सुविधा और इवेंट का नाम रखने से यह पक्का होता है कि आपके ऐप्लिकेशन और वेब के डेटा की तुलना की जा सकती है. साथ ही, यह भी पक्का होता है कि आपको असली उपयोगकर्ता के बारे में भी सही जानकारी मिल रही हो.

इवेंट का नाम और पैरामीटर के बारे में खास जानकारी

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में रिपोर्टिंग और आने वाले समय में बेहतर सुविधाओं का फ़ायदा पाने के लिए, सुझाए गए इवेंट के नामों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें.

इवेंट पैरामीटर का इस्तेमाल करके, इवेंट के साथ कोई ऐसी जानकारी भेजें जो अपने-आप इकट्ठा किए गए पैरामीटर (language, page_location, page_referrer, page_title, screen_resolution) से भेजी गई जानकारी से अलग हो. आपके इकट्ठा किए गए पैरामीटर, ऑडियंस डेफ़िनिशन के लिए उपलब्ध होते हैं. साथ ही, BigQuery में भी मिलते हैं.

पैरामीटर में यूनीक वैल्यू इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है. हालांकि, Universal Analytics प्रॉपर्टी के साथ Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेट अप करते समय, कुछ ज़रूरी सीमाओं और बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

ध्यान दें:
  • हर इवेंट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 25 कस्टम पैरामीटर भेजे जा सकते हैं. साथ ही, हर पैरामीटर की वैल्यू में 100 वर्ण हो सकते हैं.
  • हर प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा 50 कस्टम मेट्रिक और 50 कस्टम डाइमेंशन हो सकते हैं.
उदाहरण
 
मान लें कि आपकी वेबसाइट पर, वीडियो के डाउनलोड लिंक पर होने वाले क्लिक का आकलन किया जा रहा है. Universal Analytics प्रॉपर्टी में टैग करने का स्ट्रक्चर, इस तरह दिख सकता है:
 

event_category: "Videos"

action: "Download"

event_label: "Toy Story"

अगर Universal Analytics प्रॉपर्टी को gtag.js से लागू किया गया है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में यह इवेंट, नीचे बताए गए फ़ॉर्मैट के हिसाब से बदल जाएगा:

  • "Download", इवेंट का नाम बन जाता है
  • "event_category", कस्टम पैरामीटर बन जाता है
  • "event_label", कस्टम पैरामीटर बन जाता है

एक सामान्य इवेंट स्ट्रक्चर फिर ऐसा दिखेगा:

event_category: [resourceType]

action: [interactionType]

event_label: [resourceName]

gtag.js के लागू होने के दौरान कार्रवाई, इवेंट का नाम बन जाती है. अगर आपके पास 10 तरह के इंटरैक्शन हैं, तो यह 10 अलग-अलग इवेंट नामों में बदल जाएंगे.

पैरामीटर को, Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, बदलने में एक तरह के फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जाता है. हर नई कार्रवाई इवेंट में, event_category और event_label पैरामीटर जोड़ दिए जाएंगे.

कस्टम डाइमेंशन मैप करना

कस्टम डाइमेंशन से, आपको Google Analytics डेटासेट को बढ़ाने के लिए ज़रूरी सुविधा मिलती है. इस सुविधा से, आपको अपने सबसे काम के पेजों, इवेंट, और उपयोगकर्ताओं को कैटगरी में बांटने में मदद मिलती है.

Google Analytics 4 में कस्टम डाइमेंशन का कॉन्सेप्ट Universal Analytics की तरह ही है, लेकिन इसमें कई और सुविधाएं भी शामिल हैं. Google Analytics 4 में, हो सकता है कि आपको उन कस्टम डाइमेंशन को बनाए रखना है जिन्हें आपने Universal Analytics में तय किया था. साथ ही, ऐसी कई वैल्यू जिन्हें आप यूनिवर्सल Analytics में इवेंट डाइमेंशन के तौर पर ट्रैक करते हैं, उन्हें Google Analytics 4 में कस्टम डाइमेंशन के तौर पर फिर से बनाना होगा. खास तौर पर, इवेंट कैटगरी और इवेंट लेबल.

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics 4 में, पहले कस्टम इवेंट पैरामीटर को रजिस्टर किया जाता था, ताकि वे रिपोर्ट में दिख सकें. अब ऐसा नहीं होता है. अब कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाकर ही, उन्हें रिपोर्ट में दिखाया जा सकता है.

नीचे दी गई टेबल में, यूनिवर्सल Analytics इवेंट मेज़रमेंट को Google Analytics 4 में मैप करने का तरीका बताया गया है.

इस्तेमाल का उदाहरण यूनिवर्सल Analytics GA4 - अपने-आप इकट्ठा होने वाला या कस्टम इवेंट GA4 - कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक
वीडियो पर यूज़र ऐक्टिविटी का आकलन करना इवेंट कार्रवाई = video_start बेहतर मेज़रमेंट में "वीडियो पर यूज़र ऐक्टिविटी" की सुविधा चालू करें. अगर आपको वीडियो की परफ़ॉर्मेंस देखनी है, तो video_percent के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
इवेंट कैटगरी = engagement
इवेंट लेबल = lesson-1 video_title के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
लोन कैलकुलेटर का इंटरैक्शन रिकॉर्ड करें इवेंट कार्रवाई = loan-calculator इवेंट का नाम: loan_calculator (कस्टम)  
इवेंट कैटगरी = refinance इवेंट पैरामीटर: loan_type = refinance (कस्टम) इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
इवेंट लेबल = residential

इवेंट पैरामीटर: borrower_type = residential (कस्टम)

इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
मौजूदा कर्ज़दार (कस्टम डाइमेंशन) = true

इवेंट पैरामीटर: current_borrower = true (कस्टम)

इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
लोन की रकम (कस्टम मेट्रिक) = 250000 इवेंट पैरामीटर: loan_amount = 250000 (कस्टम) इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम मेट्रिक बनाएं *
ब्लॉग पेजों के लिए लेखक और कैटगरी को रिकॉर्ड करना पेज व्यू हिट इवेंट का नाम: page_view (कस्टम) ** **
लेखक (कस्टम डाइमेंशन) = theresa c. इवेंट पैरामीटर: author = theresa c (कस्टम) इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
ब्लॉग कैटगरी (कस्टम डाइमेंशन) = privacy-legislation इवेंट पैरामीटर: blog_category = privacy-legislation (कस्टम) इस इवेंट पैरामीटर के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
उपयोगकर्ता लॉग इन करने पर, लॉयल्टी लेवल रिकॉर्ड करना

इवेंट कार्रवाई = login

इवेंट का नाम:
लॉगिन
(सुझाया गया)
 

इवेंट कैटगरी = login ***

   
लॉयल्टी लेवल (कस्टम डाइमेंशन) = platinum

इवेंट पैरामीटर: loyalty_level = platinum (कस्टम)

इस इवेंट पैरामीटर (उपयोगकर्ता-दायरा) के आधार पर कस्टम डाइमेंशन बनाएं
नोट:
 
* कस्टम मेट्रिक के अलावा या इसके बजाय, कस्टम डाइमेंशन बनाएं. इससे, लोन की अलग-अलग रकम को कैलकुलेट करने के लिए, इवेंट की संख्या और अन्य मेट्रिक दिखाई जा सकती हैं.
 
 
*** यूनिवर्सल Analytics में इवेंट ट्रैकिंग के लिए इवेंट कैटगरी और इवेंट कार्रवाई ज़रूरी है, भले ही एक ही डिस्क्रिप्टर काफ़ी हो. Google Analytics 4 के सुविधाजनक इवेंट मॉडल का एक दूसरा फ़ायदा यह है कि उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के बारे में बताने के लिए, सिर्फ़ एक इवेंट का नाम भरने का विकल्प है (और कोई पैरामीटर जोड़ने की ज़रूरत नहीं है).

पेज व्यू के लिए कस्टम पैरामीटर पास करना

ऊपर दी गई टेबल में से एक उदाहरण authorऔर blog_category को कस्टम पैरामीटर के तौर पर है, जिन्हें शायद आप Google Analytics 4 पेज व्यू के साथ शामिल करें. बेहतर मेज़रमेंट सेटिंग में, अपने-आप पेज व्यू ट्रैक होने की सुविधा चालू रहने पर, उसमें कस्टम पैरामीटर नहीं जोड़े जा सकते. इसलिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं.

पहला विकल्प: अपने-आप पेज व्यू ट्रैक होने की सुविधा बंद करें और पसंद के मुताबिक बनाए गए पेज व्यू इवेंट भेजें.

  1. Google टैग (gtag.js) का इस्तेमाल करने पर, send_page_view: गलत सेट करके page_view इवेंट को बंद कर दें. इसके अलावा, Tag Manager का इस्तेमाल करते समय भी उस इवेंट को बंद करें. इसके लिए, "यह कॉन्फ़िगरेशन लोड होने पर, पेज व्यू इवेंट भेजें" चेकबॉक्स से सही का निशान हटाकर, GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग में बदलाव करें.
  2. मैन्युअल तरीके से एक ऐसा page_view इवेंट जोड़ें जो अतिरिक्त कस्टम पैरामीटर पास कर रहा हो.
    अगर आपको अपने ज़्यादातर पेज व्यू में कस्टम पैरामीटर जोड़ने हैं, तो यह तरीका आपके लिए सही हो सकता है.

दूसरा विकल्प: अतिरिक्त पैरामीटर कैप्चर करने के लिए, खास तौर पर कस्टम इवेंट भेजें

अतिरिक्त पैरामीटर को कैप्चर करने के लिए, कस्टम इवेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, record_page_metadata नाम का एक कस्टम इवेंट बनाया जा सकता है, जो पेज पर सिर्फ़ लेखक और कैटगरी को रिकॉर्ड करता है. मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए, मैन्युअल रूप से ट्रैक किए गए स्क्रीन व्यू में कस्टम पैरामीटर को जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए, कस्टम पैरामीटर page_topic=education-opportunities के साथ screen_view_Duplicate नाम का एक कस्टम इवेंट बनाया जा सकता है.

ध्यान दें: डुप्लीकेट इवेंट भेजने से किसी दिए गए समय में कैप्चर किए गए इवेंट की कुल संख्या बढ़ जाती है. इससे, छोटी सीमा वाली तारीख या छोटे साइज़ के नमूनों में सैंपलिंग ट्रिगर हो सकती है.

यह तरीका तब सबसे अच्छा हो सकता है, जब आपको पेज व्यू या स्क्रीन व्यू के छोटे से हिस्से के लिए कस्टम पैरामीटर रिकॉर्ड करना हो या जब सैंपलिंग की सीमा के पास न पहुंचना हो.

अपने-आप इकट्ठा किए गए और सुझाए गए पैरामीटर के लिए कस्टम डाइमेंशन

Google Analytics 4 में अपने-आप कैप्चर होने वाले कुछ इवेंट पैरामीटर, पहले से मौजूद रिपोर्टिंग डाइमेंशन में मैप किए जाते हैं: page_title एक उदाहरण है. अपने-आप इकट्ठा होने वाले और सुझाए गए कई अन्य पैरामीटर, जैसे कि file_download इवेंट वाले ऊपर दिए गए उदाहरण में file_name, पहले से मौजूद या कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक पर अपने-आप मैप नहीं होते. आपको Google Analytics 4 में, ज़्यादातर रिपोर्टिंग के लिए इन पैरामीटर का इस्तेमाल करने से पहले, उन्हें कस्टम डेफ़िनिशन में मैप करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9640499982964814272
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false