[UA→GA4] Google Ads में Google Analytics 4 कन्वर्ज़न पर बोली लगाना

अगर Google Ads में, Universal Analytics कन्वर्ज़न पर पहले से ही बिडिंग की जा रही है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में वे कन्वर्ज़न कॉपी किए जा सकते हैं. साथ ही, उनकी संख्या की तुलना की जा सकती है. इसके बाद, उन कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. डुप्लीकेट कन्वर्ज़न से बचने के लिए, पक्का करें कि आपने Google Analytics 4 कन्वर्ज़न पर बिडिंग करने से पहले, Universal Analytics कन्वर्ज़न पर बिडिंग करना बंद कर दिया हो.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

शुरू करने से पहले

अपने कन्वर्ज़न, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से Google Ads में इंपोर्ट करने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:

कन्वर्ज़न की संख्या की तुलना करना

Google Analytics 4 कन्वर्ज़न, Google Ads में इंपोर्ट करने से पहले, उनकी तुलना, उनके Universal Analytics वर्शन से करें. ध्यान दें कि Google Analytics 4 कन्वर्ज़न की संख्या आपके Universal Analytics कन्वर्ज़न के आस-पास रहे. हालांकि, कई वजहों से ऐसा हो सकता है कि संख्याएं पूरी तरह मैच न हों.

Google Analytics 4 कन्वर्ज़न लागू करने के बाद, Universal Analytics कन्वर्ज़न से इनकी तुलना करने के लिए, बेहतर होगा कि दो हफ़्ते इंतज़ार किया जाए, ताकि आपके पास ज़रूरी डेटा इकट्ठा हो जाए.

Universal Analytics और Google Analytics 4 कन्वर्ज़न की संख्या में बहुत ज़्यादा अंतर होने पर, माइग्रेट किए गए लक्ष्यों की पुष्टि करें.

ध्यान दें: Google Ads और Google Analytics की कन्वर्ज़न रिपोर्ट अलग-अलग होती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads सहायता केंद्र लेख में डेटा की गड़बड़ियां सेक्शन पढ़ें.

अपने Universal Analytics कन्वर्ज़न, Google Ads में इंपोर्ट करने से पहले, आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके उन कन्वर्ज़न के डुप्लीकेट बनाने से बचना चाहिए. इसके लिए, अपने Google Ads खाते में, मौजूदा Universal Analytics कन्वर्ज़न हटाएं या उन्हें "प्राइमरी" से "सेकंडरी" कन्वर्ज़न में बदलें.

कन्वर्ज़न मेज़रमेंट में बेवजह के अंतर से बचने के लिए, पक्का करें कि आपने एक ही सेशन में, Universal Analytics कन्वर्ज़न हटाए या अपडेट करे हों और Google Analytics 4 कन्वर्ज़न, Google Ads में इंपोर्ट करे हों.

पहला चरण: Google Ads में, Universal Analytics लक्ष्यों को "प्राइमरी" से "सेकंडरी" कन्वर्ज़न में बदलना या उन्हें हटाना

Google Ads में या तो कन्वर्ज़न ऐक्शन को हटाकर या कन्वर्ज़न ऐक्शन को "प्राइमरी" से "सेकंडरी" में बदलकर डुप्लीकेट Universal Analytics कन्वर्ज़न हटाए जा सकते हैं.

पहला विकल्प: कन्वर्ज़न ऐक्शन को हटाना

ऐसा करने से, इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए डेटा इकट्ठा होना बंद हो जाएगा.

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  4. उन सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन के चेकबॉक्स चुनें जिन्हें हटाना है.
    सलाह: फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपने सभी Universal Analytics कन्वर्ज़न देखे जा सकते हैं:
    1. सबसे ऊपर बाईं ओर, फ़िल्टर फ़िल्टर आइकॉन. पर क्लिक करें.
    2. सोर्स = Google Analytics (UA) के हिसाब से फ़िल्टर करें.
    3. सभी कन्वर्ज़न चुनने के लिए, सबसे ऊपर दिया गया चेकबॉक्स चुनें.
  5. स्टेटस बदलने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.

मिलता-जुलता लेख पढ़ें: इनऐक्टिव कन्वर्ज़न हटाना

दूसरा विकल्प: Google Ads में, Universal Analytics कन्वर्ज़न ऐक्शन को "प्राइमरी" से "सेकंडरी" में बदलना

कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को "सेकंडरी" के तौर पर मार्क करने पर, इनका इस्तेमाल आपकी रिपोर्ट के “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में, रिपोर्ट करने के लिए किया जाता है न कि बोली लगाने के लिए.

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  4. उस लक्ष्य को खोजें जिसमें वह कन्वर्ज़न कार्रवाई है जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. आपको जो कन्वर्ज़न कार्रवाई अपडेट करनी है उसके बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, सिर्फ़ निगरानी के लिए दूसरी कार्रवाई चुनें.
  7. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न इवेंट इंपोर्ट करना और उन्हें "प्राइमरी" कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना

Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न इवेंट, Google Ads खाते में इंपोर्ट करने के लिए:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. ऐसे सभी कन्वर्ज़न इवेंट चुनें जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

पक्का करें कि आपके Google Analytics 4 कन्वर्ज़न, "प्राइमरी" के तौर पर मार्क किए गए हों

अगर 3 अक्टूबर, 2022 से, किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न ऐक्शन इंपोर्ट किए जाते हैं और Google Ads को आपके खाते में पहले से मौजूद Universal Analytics कन्वर्ज़न ऐक्शन मिलते हैं, तो Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न ऐक्शन, डिफ़ॉल्ट रूप से "सेकंडरी" कन्वर्ज़न ऐक्शन पर सेट कर दिए जाएंगे.

इसका मतलब यह है कि Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न पर बिडिंग शुरू करने के लिए, आपको उन्हें "प्राइमरी" के तौर पर सेट करना होगा. इसके लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में, टूल और सेटिंगमेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  2. उस लक्ष्य को खोजें जिसमें मौजूद कन्वर्ज़न ऐक्शन में बदलाव करना है.
  3. लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके प्राइमरी ऐक्शन चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आपने Universal Analytics के लक्ष्यों को कभी इंपोर्ट नहीं किया है, तो इंपोर्ट किए गए Google Analytics 4 कन्वर्ज़न के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग "प्राइमरी" होगी. ऐसे में आपको बिडिंग शुरू करने के लिए कुछ और करने की ज़रूरत नहीं होगी.

इंपोर्ट करें पर क्लिक करने के दिन से ही, Google Ads की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आपकी Analytics प्रॉपर्टी से डेटा इंपोर्ट करना शुरू कर देती है. क्लिक करने की तारीख से पहले का डेटा, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में नहीं जोड़ा जाता है.

Google Ads, आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करता है कि Analytics से कौनसे कन्वर्ज़न इवेंट इंपोर्ट किए जाएं. कन्वर्ज़न विंडो को 7 से 90 दिन पर सेट किया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट तौर पर, यह 30 दिन पर सेट होती है. उदाहरण के लिए, रजिस्ट्रेशन नाम के किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए 30 दिन की डिफ़ॉल्ट विंडो का इस्तेमाल करने पर, Google Ads सिर्फ़ उन कन्वर्ज़न को इंपोर्ट करता है जो क्लिक करने के 30 दिनों के अंदर हुए हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4439435783063509153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false