Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करना

एडिटर या एडमिन के पास, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट को अपनी ज़रूरत के मुताबिक बनाने की सुविधा होती है. ऐसा करके, वे यह चुन सकते हैं कि उन्हें रिपोर्ट में कौनसा डेटा देखना है. हर Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 150 कस्टम रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं. अगर आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने हैं, तो खास जानकारी वाली रिपोर्ट और "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" को ज़रूरत के मुताबिक बनाना लेख पढ़ें.

कस्टमाइज़ेशन के विकल्प

डाइमेंशन पिकर को ज़रूरत के मुताबिक बनाना

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में, डाइमेंशन जोड़ने या हटाने का विकल्प होता है. इसके लिए, टेबल में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, डाइमेंशन पिकर का इस्तेमाल करें. एक से ज़्यादा डाइमेंशन जोड़ने पर, रिपोर्ट का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति, पिकर की मदद से अपनी ज़रूरत के मुताबिक डाइमेंशन चुन सकता है. आपके पास किसी डाइमेंशन को डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट करने का विकल्प भी होता है. ऐसा करने पर, जब कोई व्यक्ति रिपोर्ट खोलेगा, तो उसे डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट किया हुआ डाइमेंशन दिखेगा.

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर में, डाइमेंशन चुनें. अगर आपको दाईं ओर 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट ही दिख रही हो.
  3. 'प्राइमरी डाइमेंशन' हेडर में जाकर, ड्रॉप-डाउन में दिखने वाले डाइमेंशन मैनेज किए जा सकते हैं.
    • कोई डाइमेंशन जोड़ने के लिए, डाइमेंशन जोड़ें पर क्लिक करें. किसी डाइमेंशन को चुनने के लिए उसका नाम डालें या ड्रॉप-डाउन में दिख रहे विकल्पों को स्क्रोल करके चुनें. डाइमेंशन जोड़ें ड्रॉप-डाउन देखने के लिए, आपको दाईं ओर दिए गए 'डाइमेंशन' डायलॉग को नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
    • ड्रॉप-डाउन में डाइमेंशन का क्रम बदलने के लिए, सूची में डाइमेंशन इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें को खींचें और छोड़ें.
    • ड्रॉप-डाउन से कोई डाइमेंशन हटाने के लिए, > हटाएं पर क्लिक करें.
    • किसी डाइमेंशन को डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन के तौर पर सेट करने के लिए, > डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें. जब कोई व्यक्ति रिपोर्ट खोलता है, तो ड्रॉप-डाउन में डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन दिखता है.
  4. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  5. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
मेट्रिक को ज़रूरत के मुताबिक बनाना

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के टेबल हेडर में, मेट्रिक जोड़ी या हटाई जा सकती हैं. ज़्यादा जानकारी वाली किसी रिपोर्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 12 मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में, पूरी टेबल को क्रम से लगाने के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल होने वाली मेट्रिक चुनने का भी विकल्प होता है.

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर में, मेट्रिक चुनें. अगर आपको दाईं ओर 'रिपोर्ट का डेटा' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट ही दिख रही हो.
  3. किसी रिपोर्ट के 'प्राइमरी डाइमेंशन' हेडर का इस्तेमाल करके, टेबल में मेट्रिक मैनेज की जा सकती हैं.
    • कोई मेट्रिक जोड़ने के लिए, मेट्रिक जोड़ें पर क्लिक करें. किसी मेट्रिक को चुनने के लिए, उसका नाम डालें या ड्रॉप-डाउन में दिख रहे विकल्पों को स्क्रोल करें. मेट्रिक जोड़ें ड्रॉप-डाउन देखने के लिए, आपको दाईं ओर दिए गए 'मेट्रिक' डायलॉग को नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
    • टेबल हेडर में, मेट्रिक का क्रम बदलने के लिए, सूची में मेट्रिक इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें को खींचें और छोड़ें.
    • टेबल हेडर से कोई मेट्रिक हटाने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.
    • डिफ़ॉल्ट तौर पर चुनी गई मेट्रिक के हिसाब से, पूरी टेबल को क्रम से लगाने के लिए, पर क्लिक करें. रिपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोग, कुछ समय के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट मेट्रिक में बदलाव कर सकते हैं. ऐसा करके, लोग अपनी ज़रूरत के मुताबिक डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं.
  4. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  5. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
फ़िल्टर को ज़रूरत के मुताबिक बनाना

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में, रिपोर्ट फ़िल्टर सेव किया जा सकता है. रिपोर्ट फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डेटा के किसी सबसेट पर फ़ोकस किया जा सकता है.

अगर आपने ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में कोई रिपोर्ट फ़िल्टर जोड़ा है, तो यह रिपोर्ट हेडर के नीचे दिखेगा. रिपोर्ट फ़िल्टर की डेफ़िनिशन देखने के लिए, उस पर कर्सर घुमाएं. इससे यह पता चलता है कि फ़िल्टर लगाने पर कौनसा डेटा दिखेगा. इसके अलावा, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में मौजूद पूरा डेटा देखने के लिए, रिपोर्ट फ़िल्टर को हटाएं. अगर कोई उपयोगकर्ता रिपोर्ट फ़िल्टर को हटाता है और बाद में रिपोर्ट का इस्तेमाल बंद कर देता है, तब वह फ़िल्टर दोबारा लागू हो जाता है.

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. 'रिपोर्ट फ़िल्टर' हेडर में, + फ़िल्टर जोड़ें को चुनें. अगर आपको दाईं ओर 'रिपोर्ट फ़िल्टर' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट ही दिख रही हो.
  3. 'शर्तें' हेडर में जाकर कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ ऐसे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू होती हैं. Google, उस डाइमेंशन को धूसर कर देता है जो रिपोर्ट में मौजूद अन्य डाइमेंशन के साथ काम नहीं करता.
  4. अपने चुने हुए डाइमेंशन के आधार पर, एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू चुनें.

  5. ज़्यादा शर्तें जोड़ने के लिए, + नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. ऐसा करके, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें जोड़ी जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. एक से ज़्यादा शर्तों को AND ऑपरेटर से अलग किया जाता है. इसका मतलब है कि फ़िल्टर लागू करने के लिए, सभी शर्तों का पूरा होना ज़रूरी है.
  6. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  7. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाना

आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के पहले आधे हिस्से में दिखने वाले चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प होता है. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में दिखने वाले, एक या दोनों चार्ट छिपाए जा सकते हैं. आपके चुने हुए चार्ट उन सभी लोगों को दिखेंगे जिनके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट का ऐक्सेस है.

अहम जानकारी: अगर आपको चार्ट के टाइप बनाए रखने हैं, लेकिन उनमें अलग-अलग डेटा देखना है, तो रिपोर्ट में दिखाया गया डेटा अपडेट करना होगा. डाइमेंशन बदलकर, तुलना या फ़िल्टर का इस्तेमाल करके या फिर किसी अन्य डिफ़ॉल्ट मेट्रिक के हिसाब से क्रम में लगाकर डेटा को अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, डेटा के विश्लेषण की ज़रूरतों के मुताबिक, डाइमेंशन में अपने हिसाब से बदलाव किया जा सकते हैं. इसके अलावा, मेट्रिक में भी अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. ये सभी बदलाव, रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद चार्ट में दिखने वाले डेटा को अपडेट कर देंगे.

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने की अनुमति नहीं है.

  2. 'चार्ट' हेडर में जाकर, रिपोर्ट में मौजूद दो चार्ट मैनेज किए जा सकते हैं. अगर आपको दाईं ओर 'चार्ट' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट ही दिख रही हो.
    • चार्ट की दाईं ओर मौजूद पर क्लिक करके, चार्ट का टाइप बदलें.
    • चार्ट को छिपाने के लिए, पर क्लिक करें.
    • रिपोर्ट में चार्ट का क्रम बदलने के लिए, सूची में चार्ट इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें को खींचें और छोड़ें.
  3. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  4. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट को लिंक या अनलिंक करना

Google जब किसी रिपोर्ट टेंप्लेट में बदलाव करेगा, तब उस पर आधारित रिपोर्ट अपने-आप अपडेट हो जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर Google, उपयोगकर्ता हासिल करने वाली रिपोर्ट में कोई डाइमेंशन जोड़ता है, तो वह डाइमेंशन उपयोगकर्ता हासिल करने वाली रिपोर्ट से लिंक की गई सभी रिपोर्ट में दिखेगा.

हालांकि, इन बदलावों से रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, आपके जोड़े या हटाए गए डाइमेंशन, मेट्रिक, और चार्ट पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

रिपोर्ट को अनलिंक करना

जिस रिपोर्ट के लिए अपडेट नहीं चाहिए उसे अनलिंक करें. शुरुआत से बनाई गई रिपोर्ट, डिफ़ॉल्ट रूप से अनलिंक होती हैं. अनलिंक किए गए ऑब्जेक्ट, आने वाले समय में लिंक नहीं किए जा सकते.

किसी रिपोर्ट को अनलिंक करने के लिए:
  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति नहीं है.

  2. 'रिपोर्ट टेंप्लेट' हेडर में जाकर, रिपोर्ट के दोनों चार्ट मैनेज किए जा सकते हैं. अगर आपको दाईं ओर 'रिपोर्ट टेंप्लेट' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट ही दिख रही हो.
  3. टेंप्लेट से अनलिंक करें पर क्लिक करें.

  4. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  5. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट मिटाना
  1. बाईं ओर, रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  3. स्क्रोल करके रिपोर्ट सेक्शन तक जाएं.
  4. टेबल में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट पर कर्सर घुमाएं और ज़्यादा [] > मिटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4270827655427667391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false