अंदरूनी (आपके कॉर्पोरेट नेटवर्क के लोगों से मिला) ट्रैफ़िक बाहर रखना

आपके कॉर्पोरेट नेटवर्क के लोगों से आपकी वेबसाइट को मिला ट्रैफ़िक फ़िल्टर करना.

ज़्यादातर मामलों में, Analytics का इस्तेमाल यह ट्रैक करने के लिए किया जाता है कि बाहर के खरीदार और उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं, क्योंकि अंदरूनी ट्रैफ़िक का पैटर्न आम तौर पर, बाहर के ट्रैफ़िक के पैटर्न से अलग होता है. जब आपके रिपोर्टिंग व्यू में आपकी वेबसाइट के अंदरूनी और बाहरी, दोनों ही तरह के उपयोगकर्ताओं का हिट डेटा होता है, तो यह पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि आपके खरीदार आपकी वेबसाइट के साथ असल में कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके पास एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है. अंदरूनी ट्रैफ़िक में स्ट्रेस टेस्टिंग (तनाव परीक्षण) शामिल हो सकता है, जो आपकी वेबसाइट के किसी खास पेज पर भारी संख्या में हिट भेजेगा. आपकी रिपोर्ट में इस पेज पर बहुत ज़्यादा संख्या में हिट नज़र आएंगे और यह तय करना मुश्किल हो जाएगा कि कितने हिट ग्राहकों से आए और कितने हिट आपकी स्ट्रेस टेस्टिंग (तनाव परीक्षण) से.

आईपी पता फ़िल्टर बनाना

अगर आपका नेटवर्क IPv6 पर काम करता है और आप Analytics को IPv6 पते भेज रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपका फ़िल्टर उन पतों के लिए IPv6 फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करता हो.

अगर आप IPv4 पते भेज रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपका फ़िल्टर उन पतों के लिए IPv4 फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करता हो.

अपने डेटा को अंदरूनी ट्रैफ़िक के असर से बचाने के लिए आप फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप ट्रैफ़िक को आईपी पते के हिसाब से फ़िल्टर कर पाएंगे.

आप google.com पर "मेरा आईपी पता क्या है" खोजकर अपना अभी इस्तेमाल किया जा रहा सार्वजनिक आईपी पता देख सकते हैं. आप अपने नेटवर्क एडमिन से अपनी कंपनी के आईपी पतों और सबनेट की जानकारी ले सकते हैं.

आईपी पता फ़िल्टर बनाने के लिए:

  1. अपने व्यू के लिए, नया फ़िल्टर बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. फ़िल्टर टाइप को पहले से तय किया गयारहने दें.
  3. फ़िल्टर टाइप चुनें मेन्यू से, बाहर रखेंचुनें.
  4. स्रोत या डेस्टिनेशन चुनें मेन्यू से, आईपी पतों से मिला ट्रैफ़िक चुनें.
  5. एक्सप्रेशन चुनें मेन्यू से, सही एक्सप्रेशन चुनें.
  6. आईपी पता या रेगुलर एक्सप्रेशन डालें. नीचे उदाहरण देखें.

अगर आप कई आईपी पतों या सबनेट को शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक से ज़्यादा फ़िल्टर बना सकते हैं. बाकी सभी फ़िल्टर के लिए, पक्का कर लें कि आपकी तय की गई शर्तें एक-दूसरे के मामले में हस्तक्षेप नहीं करतीं या उनका आपस में विरोध नहीं है.

किसी एक आईपी पते को बाहर रखना

किसी एक आईपी पते, जैसे कि 192.168.0.1 को शामिल न करने के लिए, इस तरह से फ़िल्टर सेट अप करें:

  • फ़िल्टर का नाम: नाम डालें
  • फ़िल्टर टाइप: पहले से तय किया गया
  • फ़िल्टर टाइप चुनें: बाहर रखें
  • स्रोत या डेस्टिनेशन चुनें: IP पतों से आने वाला ट्रैफ़िक
  • एक्सप्रेशन चुनें: जो इसके बराबर हैं
  • आईपी पता: एक आईपी पता डालें

Exclude single IP filter example.

आईपी पतों का सबनेट बाहर रखना

किसी एक आईपी पते के सबनेट, जैसे कि 192.168.0.* के लिए, फ़िल्टर को इस तरह से सेट अप करें:

  • फ़िल्टर का नाम: नाम डालें
  • फ़िल्टर टाइप: पहले से तय किया गया
  • फ़िल्टर टाइप चुनें: बाहर रखें
  • स्रोत या डेस्टिनेशन चुनें: IP पतों से आने वाला ट्रैफ़िक
  • एक्सप्रेशन चुनें: जो इससे शुरू होता है
  • आईपी पता: सबनेट हटाकर आईपी पता डालें
Exclude subnet filter example
IPv6 पते बाहर रखना

IPv6 पतों (जो 2620:0:10e2:2:c4bc:9fd2:974f:cf19 जैसे दिखाई देते हैं) को शामिल न करने का तरीका, स्टैंडर्ड IPv4 पतों को शामिल न करने के तरीके जैसा ही है. यहां IPv6 में सबनेट को शामिल न करने वाले फ़िल्टर का उदाहरण दिया गया है:

  • फ़िल्टर का नाम: नाम डालें
  • फ़िल्टर टाइप: पहले से तय किया गया
  • फ़िल्टर टाइप चुनें: बाहर रखें
  • स्रोत या डेस्टिनेशन चुनें: IP पतों से आने वाला ट्रैफ़िक
  • एक्सप्रेशन चुनें: जो इससे शुरू होता है
  • आईपी पता: सबनेट हटाकर IPv6 पता डालें

Exclude IPv6 filter example

ज़्यादा कॉम्प्लेक्स फ़िल्टर के लिए रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करना 

रेगुलर एक्सप्रेशन की मदद से आप कस्टम आईपी एक्सक्लूज़न (वे आईपी छांटना जिन पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं) फ़िल्टर बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, यहां पर 192.100.0.1 पते और 192.168.0 के किसी भी सबनेट को शामिल न करने का तरीका बताया गया है:

  • फ़िल्टर का नाम: नाम डालें
  • फ़िल्टर टाइप: कस्टम
  • फ़िल्टर टाइप चुनें: बाहर रखें
  • फ़िल्टर फ़ील्ड: आईपी पता
  • फ़िल्टर पैटर्न: ^192\.100\.0\.1$|^192\.168\.0.*$

 

Exclude regular expression filter example

पक्का करना कि फ़िल्टर काम कर रहा है या नहीं

सेव करने से पहले आप ज़्यादातर तरह के फ़िल्टर की पुष्टि कर सकते हैं (इस फ़िल्टर की पुष्टि करें सुविधा का इस्तेमाल करके). माफ़ करें, आईपी पता फ़िल्टर की इस तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती. हालांकि, आप अपनी वेबसाइट पर Google टैग सहायक Chrome ब्राउज़र एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके, उस प्रवाह को रिकॉर्ड कर सकते हैं जो आपकी प्रॉपर्टी को हिट भेजता है. एक्सटेंशन में ऐसी Analytics रिपोर्ट है जो आपके व्यू के लिए सेट किए गए किसी भी फ़िल्टर के असर को दिखा सकती है.

टैग सहायक रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करना

Tag assistant menus. Change location is 3rd from the top
  1. एक्सटेंशन इंस्टॉल करने और अपनी वेबसाइट पर प्रवाह रिकॉर्ड करने के लिए, टैग सहायक रिकॉर्डिंग से शुरू करें में दिए गए निर्देश का पालन करें. (इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि प्रवाह आपके कॉर्पोरेट नेटवर्क के अंदर रिकॉर्ड किया जाता है या बाहर.)
  2. इन निर्देशों में बताए गए आठवें चरण में आपको Google Analytics रिपोर्ट टैब खोलने को कहा गया है. यह करने के बाद, बाईं ओर दिए गए मेन्यू पैनल में मौजूद जगह बदलें पर क्लिक करें.
  3. एक ऐसा आईपी पता डालें जिसे आप फ़िल्टर के ज़रिए बाहर करना चाहते हैं.
  4. अपडेट करें पर क्लिक करें.

टैग सहायक रिकॉर्डिंग आपकी रिपोर्ट का इस तरह से फिर विश्लेषण करेंगी, मानो हिट आपकी ओर से डाले गए आईपी पते से आए थे. अगर आपने अपना आईपी फ़िल्टर सही तरीके से सेट अप किया है, तो आप देखेंगे कि रिपोर्ट में इस व्यू को मिले सभी हिट, फ़िल्टर करके निकाल दिए गए हैं.

Tag Assistant Recordings change location dialog
जगह का आईपी पता बदलना
Tag Assistant Google Analytics report showing Hit 1 has been filtered from the view (mutations section)
आईपी फ़िल्टर के असर को दिखाने वाली Analytics रिपोर्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11413314256673144688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false