[UA] उपयोगकर्ताओं और उनके ग्रुप को जोड़ना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना

ऐसे उपयोगकर्ताओं की सूची मैनेज करना जिनके पास आपके Analytics खाते का ऐक्सेस है.
इस लेख में, Universal Analytics में उपयोगकर्ताओं और उनके ग्रुप को जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने की जानकारी दी गई है. Google Analytics 4 से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए पेजों पर जाएं:
उपयोगकर्ताओं और उनके ग्रुप को मिटाने से, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई) नहीं मिटती. डेटा मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

उपयोगकर्ताओं को खाता, प्रॉपर्टी या व्यू लेवल पर जोड़ा जा सकता है. जिस लेवल पर उपयोगकर्ता को जोड़ा जाता है उसी के मुताबिक उसे शुरुआती ऐक्सेस दिया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी उपयोगकर्ता को खाते के लेवल पर जोड़ा जाता है, तो उसे खाते की सभी प्रॉपर्टी और व्यू का ऐक्सेस भी मिल जाता है. साथ ही, इन दोनों लिए भी वही अनुमतियां मिल जाती हैं, जो खाता लेवल पर मिली हुई हैं. अगर किसी उपयोगकर्ता को व्यू लेवल पर जोड़ा जाता है, तो उसके पास सिर्फ़ उसी व्यू का ऐक्सेस और वही अनुमतियां होती हैं जो आपने दी हैं. किसी भी समय उपयोगकर्ता के ऐक्सेस के लेवल और अनुमतियों को बदला जा सकता है. (अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.)

उपयोगकर्ताओं की पहचान उनके ईमेल पते से की जाती है. सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को जोड़ा जा सकता है जिनके ईमेल पते Google खाते में रजिस्टर होते हैं.

उपयोगकर्ताओं को जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए, आपके पास खाता, प्रॉपर्टी या व्यू लेवल पर एडमिन की भूमिका होनी चाहिए. हर उस लेवल पर उपयोगकर्ताओं को जोड़ा या उनमें बदलाव किया जा सकता है जिसके लिए आपके पास अनुमति है.

उपयोगकर्ताओं को हटाने के लिए, आपके पास खाता लेवल पर एडमिन की भूमिका होनी चाहिए. सिर्फ़ खाता लेवल पर उपयोगकर्ताओं को हटाया जा सकता है. जिस उपयोगकर्ता के पास अनुमति है वह किसी भी दूसरे उपयोगकर्ता को हटा सकता है. सुरक्षा उपाय के तौर पर, अगर आप एडमिन के ऐक्सेस वाले आखिरी उपयोगकर्ता हैं, तो खुद को नहीं हटाया जा सकता.

इस लेख में इन विषयों के बारे में जानकारी दी गई है:

उपयोगकर्ता सूची खोजें. इसके अलावा, उपयोगकर्ता नामों, ईमेल पतों, संगठन के एडमिन, उपयोगकर्ता ग्रुप, अनुमतियों या नीति के उल्लंघनों की सूची फ़िल्टर करने के लिए, फ़िल्टर > फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

जितनी ज़रूरत हो उतने उपयोगकर्ता जोड़े जा सकते हैं. किसी खाता/प्रॉपर्टी/व्यू में नया उपयोगकर्ता जोड़ने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में (इस आधार पर कि खाता, प्रॉपर्टी या व्यू में से किस लेवल पर उपयोगकर्ताओं को जोड़ना है), ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. खाते की अनुमतियां सूची में, + पर क्लिक करें. इसके बाद, उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उपयोगकर्ता के Google खाते का ईमेल पता डालें.
  6. उपयोगकर्ता को मैसेज भेजने के लिए, नए उपयोगकर्ताओं को ईमेल से सूचना दें चुनें.
  7. जिन अनुमतियों की ज़रूरत है उन्हें चुनें. अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
  8. जोड़ें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ताओं में बदलाव करना

Analytics खाते में किसी भी लेवल पर, किसी भी उपयोगकर्ता की अनुमतियों में बदलाव किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी उपयोगकर्ता को सिर्फ़ एक व्यू के लिए दर्शक का ऐक्सेस असाइन किया है, तो बाद में उस उपयोगकर्ता को सिर्फ़ उस व्यू के लिए एडिटर का ऐक्सेस भी असाइन किया जा सकता है. इसके अलावा, उस उपयोगकर्ता को प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर का ऐक्सेस असाइन किया जा सकता है और बाद में उसी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ता को हर व्यू के लिए एडिटर का ऐक्सेस भी असाइन किया जा सकता है.

खाते की हैरारकी में नीचे के लेवल की ओर जाने पर, उपयोगकर्ता को और ज़्यादा अनुमतियां दी जा सकती हैं. हालांकि, ये अनुमतियां ऊपर के लेवल पर दी गई अनुमतियों से कम नहीं हो सकतीं. उदाहरण के लिए, अगर किसी उपयोगकर्ता को खाता लेवल पर एडिटर की भूमिका असाइन की जाती है, तो उस उपयोगकर्ता के पास प्रॉपर्टी और व्यू लेवल पर भी एडिटर की भूमिका होगी. इन अनुमतियों को प्रॉपर्टी या व्यू लेवल पर वापस नहीं लिया जा सकता. इसके ठीक उलट, व्यू लेवल पर किसी उपयोगकर्ता को एडिटर की भूमिका असाइन की जा सकती है, लेकिन उसे प्रॉपर्टी या खाता लेवल पर कोई अनुमति नहीं दी जा सकती. ऐक्सेस के बारे में ज़्यादा जानें.

मौजूदा उपयोगकर्ता की अनुमतियां बदलने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में (इस आधार पर कि खाता, प्रॉपर्टी या व्यू में से किस लेवल पर अनुमतियों में बदलाव करना है), ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. किसी उपयोगकर्ता को ढूंढने के लिए सूची के ऊपर दिए गए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें. पूरा ईमेल पता या उसका कुछ हिस्सा डालें( जैसे कि janedoe@gmail.com या janedoe).
  5. उपयोगकर्ता के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, अनुमतियां जोड़ें या हटाएं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ताओं को हटाना

किसी उपयोगकर्ता को हटाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाते पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में, ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. किसी उपयोगकर्ता को ढूंढने के लिए सूची के ऊपर दिए गए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें. पूरा ईमेल पता या उसका कुछ हिस्सा डालें( जैसे कि janedoe@gmail.com या janedoe).
  5. आपको जिस उपयोगकर्ता को हटाना है उसका चेक बॉक्स चुनें, फिर हटाएं पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता के ग्रुप बनाना

अपने Analytics खाते के लिए, अनुमतियों के साथ उपयोगकर्ता ग्रुप बनाए जा सकते हैं.

उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने के लिए, आपका Analytics खाता किसी संगठन से जुड़ा होना चाहिए. अगर आपका खाता किसी संगठन से नहीं जुड़ा है, तो नया उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने के बाद, Analytics आपको उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने और उसे किसी संगठन से जोड़ने का तरीका बताएगा.

उपयोगकर्ता के ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें

 

उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में (इस आधार पर कि खाता, प्रॉपर्टी या व्यू में से किस लेवल पर ग्रुप जोड़ना है), ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ताओं की सूची में, + पर क्लिक करें. इसके बाद, उपयोगकर्ता ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. + पर क्लिक करके, ग्रुप का नाम और जानकारी डालें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें.
  7. जिन अनुमतियों की ज़रूरत है उन्हें चुनें, फिर जोड़ें पर क्लिक करें. (ऐक्सेस मैनेजमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.)

ग्रुप बनाने के बाद, वह आपके Analytics खाते और आपके संगठन की उपयोगकर्ता सूची में दिखेगा.

Analytics में जिस लेवल पर ग्रुप बनाया जाता है, उसे उसी लेवल के हिसाब से अनुमति मिलती है. उदाहरण के लिए, अगर व्यू लेवल पर ग्रुप बनाया जाता है, तो उसके पास सिर्फ़ उस व्यू के लिए अनुमतियां होंगी. अगर प्रॉपर्टी लेवल पर ग्रुप बनाया जाता है, तो उसके पास सिर्फ़ उस प्रॉपर्टी और उसके सभी व्यू के लिए अनुमतियां होंगी. अगर खाता लेवल पर ग्रुप बनाया जाता है, तो उसके पास सभी प्रॉपर्टी और व्यू के लिए अनुमतियां होंगी. Analytics में क्रम के हिसाब से लेवल में अनुमतियां जोड़ने की जानकारी पाने के लिए, यहां दिए गए उपयोगकर्ता ग्रुप में बदलाव करें देखें.

ग्रुप में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

ग्रुप में उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में (इस आधार पर कि खाता, प्रॉपर्टी या व्यू में से किस लेवल पर अनुमतियों में बदलाव करना है), यूज़र मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को ढूंढने के लिए, सूची के ऊपर दिए गए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें. ग्रुप का पूरा नाम या उसका कुछ हिस्सा डालें.
  5. उस ग्रुप की लाइन में, ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद, ग्रुप के संगठन की जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  6. सदस्यों पर क्लिक करें. इसके बाद, + पर क्लिक करें.
  7. उन उपयोगकर्ता के ईमेल पते डालें जिन्हें जोड़ना है.
  8. अगर आपको इस ग्रुप में दूसरे ग्रुप जोड़ने हैं, तो ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  9. अपनी पसंद के उपयोगकर्ताओं और ग्रुप को शामिल करने के बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
  10. सदस्य पैनल और ग्रुप का पैनल बंद करें.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.

Analytics की हैरारकी में किसी लेवल पर उपयोगकर्ता ग्रुप को जोड़ना

ग्रुप बनाने के बाद, उसे Analytics की हैरारकी के किसी भी लेवल पर जोड़ा जा सकता है, ताकि उस ग्रुप के सभी उपयोगकर्ताओं को उस लेवल की अनुमतियां दी जा सकें.

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में (इस आधार पर कि खाता, प्रॉपर्टी या व्यू में से किस लेवल पर ग्रुप जोड़ना है), ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ताओं की सूची में, + पर क्लिक करें. इसके बाद, उपयोगकर्ता ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. जिस ग्रुप को जोड़ना है उसे चुनें, फिर हो गया पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता के ग्रुप में बदलाव करना

उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने के बाद, आपके पास उपयोगकर्ताओं, ग्रुप, और अनुमतियों को जोड़ने और हटाने का विकल्प होता है. साथ ही, बनाए गए ग्रुप को दूसरे ग्रुप से भी जोड़ा जा सकता है.

उपयोगकर्ता ग्रुप में बदलाव करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके, मनचाहे खाता/प्रॉपर्टी/व्यू पर जाएं.
  3. खाता, प्रॉपर्टी या व्यू कॉलम में, ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को ढूंढने के लिए, सूची के ऊपर दिए गए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें. ग्रुप का पूरा नाम या उसका कुछ हिस्सा डालें.
  5. उस ग्रुप की लाइन में, ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद, ग्रुप के संगठन की जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  6. उपयोगकर्ताओं या उनके ग्रुप को जोड़ने के लिए, सदस्यों पर क्लिक करें. इसके बाद, + पर क्लिक करें. सदस्य जोड़ने के बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. बनाए गए ग्रुप को दूसरे ग्रुप से जोड़ने के लिए, ग्रुप की सदस्यताओं पर क्लिक करें. इसके बाद, + पर क्लिक करें. ग्रुप चुनने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.
  8. Analytics की हैरारकी के किसी अन्य लेवल (प्रॉपर्टी, व्यू) के लिए ग्रुप को अनुमतियां देनी हों, तो यह तरीका अपनाएं:
    • Analytics पर क्लिक करें.
    • Analytics की हैरारकी को बड़ा करें और जिस लेवल की अनुमतियों में बदलाव करना है उसके लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • उन अनुमतियों को चुनें जिन्हें जोड़ना है. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

ग्रुप से उपयोगकर्ताओं को हटाने, किसी ग्रुप से दूसरे ग्रुप को हटाने या अनुमतियों में बदलाव करने के लिए, इसी तरीके का इस्तेमाल करें.

उपयोगकर्ता के ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2672145904866757613
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false