Google Search Network के बारे में जानकारी

Google Search Network खोज से जुड़ी उन वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन का ग्रुप है जहां आपके विज्ञापन दिख सकते हैं. Google Search Network पर विज्ञापन देने से, आपका विज्ञापन खोज के नतीजों के पास दिख सकता है. यह तब दिखता है, जब कोई व्यक्ति आपके किसी कीवर्ड से जुड़े शब्द डालकर कुछ खोजता है. इस लेख में आपको इन चीज़ों के बारे में जानकारी मिलेगी:
सर्च कैंपेन, एक कैंपेन टाइप है जो आपके लिए Google Ads में उपलब्ध होता है.

सर्च कैंपेन बनाएं

Search Network में विज्ञापन कहां दिख सकते हैं

अगर आपके कीवर्ड किसी उपयोगकर्ता की खोज से मेल खाते हैं, तो आपके विज्ञापन Google के खोज नतीजों के साथ और दूसरी खोज साइटों पर दिख सकते हैं.

  • Google Search की साइटें: विज्ञापन, Google Search पर खोज के नतीजों के ऊपर या नीचे दिख सकते हैं. ये विज्ञापन, Shopping टैब, Google इमेज, और Google Maps के साथ-साथ Maps ऐप्लिकेशन पर, खोज के नतीजों के बगल में, ऊपर या नीचे दिख सकते हैं.

Search Network ads on results page

  • Google की सर्च पार्टनर वेबसाइटें: विज्ञापन, Google की सर्च पार्टनर वेबसाइटों के खोज के नतीजों से पहले या बाद में दिख सकते हैं. इसके अलावा, ये किसी मिलती-जुलती खोज के हिस्से के तौर पर भी दिख सकते हैं. सर्च पार्टनर में Google से बाहर की सैकड़ों वेबसाइटें, पार्क किए गए डोमेन, के साथ-साथ YouTube, और Google की अन्य साइटें शामिल हैं. विज्ञापन उन सर्च पार्टनर साइटों पर दिख सकते हैं जो बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट दिखाती हैं और उनके लिंक देती हैं. सर्च पार्टनर साइटों पर दिखने वाली, विज्ञापनों की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) से, Google पर आपके क्वालिटी स्कोर पर असर नहीं पड़ता.

सर्च पार्टनर साइटों पर बिडिंग के काम करने के तरीके के बारे में जानें.

Search Network पर विज्ञापनों के टाइप

  • टेक्स्ट विज्ञापन, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन), और सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन: ये Search Network पर सबसे आम तरह के विज्ञापन हैं. ये विज्ञापन, खोज नतीजों के पेज पर "विज्ञापन" या "विज्ञापन" लेबल के साथ दिखाए जाते हैं. साथ ही, इनमें पार्टनर साइटों पर "Google की ओर से विज्ञापन" लेबल हो सकता है. ये विज्ञापन अक्सर विज्ञापन की ऐसेट के साथ दिखते हैं. ये ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनकी मदद से, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अपने विज्ञापनों में कारोबार की जगह या फ़ोन नंबर जैसी जानकारी शामिल कर सकती हैं.
  • शॉपिंग विज्ञापन: शॉपिंग विज्ञापन, बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिंक दिखाते हैं. इन्हें "प्रायोजित" के तौर पर लेबल किया जाता है. इसके अलावा, ये खोज नतीजों के पेज पर "विज्ञापन" या "विज्ञापन" के लेबल के साथ भी दिखते हैं. साथ ही, इनमें पार्टनर साइटों पर "Google की ओर से विज्ञापन" लेबल हो सकता है.
  • इमेज और वीडियो विज्ञापन: सर्च पार्टनर, इमेज वाले विज्ञापनों और वीडियो विज्ञापनों को होस्ट कर सकते हैं.

उदाहरण

आपका कारोबार, पार्टियों के लिए बच्चों के चेहरे पर पेंटिंग करने से जुड़ी सेवाएं देता है. अगर आपने अपने विज्ञापन ग्रुप में "बच्चों के चेहरे पर की जाने वाली पेंटिंग" कीवर्ड जोड़कर सर्च पार्टनर को शामिल करने का विकल्प चुना है, तो जब भी कोई व्यक्ति "चेहरे पर की जाने वाली पेंटिंग" टाइप करेगा, तो आपके विज्ञापन उन पार्टनर के खोज नतीजों के पेज पर दिखाए जा सकेंगे.

सर्च पार्टनर को शामिल करने या हटाने के तरीके

जब Search Network के लिए कोई कैंपेन बनाया जाता है, तो सर्च पार्टनर डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. किसी सर्च कैंपेन को हज़ारों अलग-अलग साइटों से आने वाली उपयोगकर्ता क्वेरी के लिए दिखाया जा सकता है. Google Ads, वेबसाइट की ऐसी कोई जानकारी नहीं देता है जिसमें यह बताया गया हो कि Search Network पर आपका विज्ञापन कहां दिखाया गया था. सर्च पार्टनर की सभी साइटों से ऑप्ट आउट करने के लिए या यह पक्का करने के लिए कि आपके विज्ञापन सिर्फ़ Google Search पर दिखें, इन निर्देशों का पालन करके किसी मौजूदा सर्च कैंपेन में सर्च पार्टनर को शामिल करें या हटाएं.

सभी Search Network पार्टनर साइटों के लिए, हमारी Google नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. Search Network के लिए कैंपेन बनाकर, आप मानते हैं कि हमारी नीतियां ऐसी किसी भी इमेज और प्रतिष्ठा मानकों के अनुसार हैं, जो आपकी कंपनी के लिए हो सकती हैं. अगर हमारी कोई भी सर्च नेटवर्क पार्टनर साइट इन Google नीतियों का उल्लंघन करती है, तो उसे Search Network से हटा दिया जाएगा.

कैंपेन बनाते समय उसे ऑप्टिमाइज़ करना

कैंपेन बनाने पर, चुनी गई सेटिंग के आधार पर आपको सूचनाएं मिल सकती हैं. इन सूचनाओं से आपको उन समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनकी वजह से परफ़ॉर्मेंस में गिरावट हो सकती है या कैंपेन को पब्लिश करने में रुकावट आ सकती है.

कैंपेन बनाते समय दिखने वाले कैंपेन कंस्ट्रक्शन नेविगेशन मेन्यू से, कंस्ट्रक्शन की पूरी जानकारी मिलती है. साथ ही, यह उन सूचनाओं पर भी ध्यान देता है जिन्हें शायद आप ठीक करना चाहें. टारगेटिंग, बिडिंग, बजट या कैंपेन सेटिंग से जुड़ी दूसरी संभावित समस्याओं की आसानी से समीक्षा कर उन्हें हल करने के लिए नेविगेशन मेन्यू में दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने कैंपेन को सफल बनाने के लिए, उसे सेट अप करने का तरीका जानें

निर्देश

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. उस कैंपेन पर कर्सर घुमाएं जिसमें सर्च पार्टनर को शामिल करना या हटाना है.
  5. नाम के बगल में मौजूद, गियर आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  6. "नेटवर्क" के ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और इस कैंपेन के विज्ञापनों को सर्च पार्टनर वेबसाइटों पर दिखाने के लिए, "Google सर्च पार्टनर शामिल करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके अलावा, इस कैंपेन के विज्ञापनों को पार्टनर वेबसाइटों पर दिखाने से रोकने के लिए, बॉक्स पर से सही का निशान हटाएं.
    • अगर आपको सिर्फ़ Google Search पर अपने विज्ञापन दिखाने हैं, तो पक्का करें कि सिर्फ़ Google Search Network वाला चेकबॉक्स Check Box चुना गया हो.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
1933755007968114963
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false
false