अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
आपके पास Google Ads खाते की कुछ सेटिंग में बदलाव करने के विकल्प होते हैं, जैसे कि डिसप्ले की भाषा और नंबर का फ़ॉर्मैट. ध्यान रखें, इन सेटिंग में बदलाव करने का असर इस बात पर नहीं पड़ेगा कि लोग आपके विज्ञापनों को कैसे देखते हैं. इस लेख में, डिसप्ले की भाषा और नंबर फ़ॉर्मैट बदलने का तरीका बताया गया है. इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि समय क्षेत्र और मुद्रा की सेटिंग गलत होने पर क्या करना चाहिए.
डिसप्ले की भाषा बदलना
डिसप्ले की भाषा वह भाषा है जो आपको Google Ads में दिखती है. अपने विज्ञापनों में दिखाए जाने वाली भाषा बदलने के लिए भाषा टारगेटिंग के काम करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
डिफ़ॉल्ट तौर पर, आपका खाता आपके Google खाते की भाषा का इस्तेमाल करेगा. Google Ads खाते में, दूसरी भाषा सेट करने का तरीका नीचे बताया गया है:
- Google Ads खाते की प्राथमिकताएं पर जाएं.
- डिसप्ले की भाषा और नंबर फ़ॉर्मैट सेक्शन को बड़ा करने के लिए, इस पर क्लिक करें. इसके बाद, "डिसप्ले की भाषा" के ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, भाषा चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
नंबर का फ़ॉर्मैट बदलने का तरीका
नंबर के फ़ॉर्मैट से यह तय होता है कि जब Google Ads किसी नंबर को दिखाएगा, तब दशमलव और कॉमा का इस्तेमाल कैसे होगा. उदाहरण के लिए, 2,000.50 बनाम 2.000,50.
डिसप्ले की हर भाषा के लिए, नंबर के सभी फ़ॉर्मैट उपलब्ध नहीं होते. साथ ही, डिसप्ले की कुछ भाषाओं के लिए, आप सिर्फ़ एक नंबर फ़ॉर्मैट चुन सकते हैं. इस वजह से, चुनी गई भाषा के आधार पर, शायद आप नंबर फ़ॉर्मैट में बदलाव न कर सकें.
- Google Ads खाते की प्राथमिकताएं पर जाएं.
- डिसप्ले की भाषा और नंबर फ़ॉर्मैट सेक्शन को बड़ा करने के लिए, उस पर क्लिक करें. इसके बाद, "नंबर फ़ॉर्मैट" वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, देश के हिसाब से वह नंबर फ़ॉर्मैट चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
खाता सेट अप करते समय, आपका टाइम ज़ोन हमेशा के लिए सेट हो जाता है. इस सेटिंग को बदला नहीं जा सकता, क्योंकि यह आपके खाते की रिपोर्टिंग और बिलिंग का ज़रूरी हिस्सा है.
अपने विज्ञापनों को किसी अन्य टाइम ज़ोन में मैनेज करने के लिए, आपको नया खाता बनाना होगा और खाता बनाते समय अपनी पसंद का टाइम ज़ोन सेट करना होगा.
चुने हुए टाइम ज़ोन का असर आपकी रिपोर्ट और आंकड़ों पर पड़ता है. उदाहरण के लिए, आपने जिन रिपोर्ट को समय के आधार पर सेगमेंट किया है वे आपके खाते के समय क्षेत्र के हिसाब से नतीजे जनरेट करेंगी. समय क्षेत्र के 200 से ज़्यादा विकल्पों के साथ, Google Ads खातों को दुनिया के ज़्यादातर स्टैंडर्ड समय क्षेत्रों के लिए सेट किया जा सकता है.
ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) के हिसाब से, सभी समय क्षेत्र का अंतर एक या आधे घंटे वाली सीरीज़ में होना चाहिए (जैसे: +00.30, +1.00, -01.00, +01.30, -01.30). अगर आपका स्थानीय समय क्षेत्र, जीएमटी से .45 के अंतर वाले (जैसे कि 01.45, 02.45) कुछ ऑफ़सेट में से एक है, तो आपका समय क्षेत्र Google Ads सिस्टम पर काम नहीं कर सकता. आपको अपने खाते के लिए अलग टाइम ज़ोन चुनना होगा.
नए खाते में टाइम ज़ोन सेट करने के लिए:
- नया खाता बनाएं.
- खाते की जानकारी भरें और “बिलिंग” पेज पर पसंद के हिसाब से टाइम ज़ोन सेट करें.
Google आपके टाइम ज़ोन को मैनेजर खाते में सिर्फ़ एक बार रीसेट कर सकता है. इसलिए, कृपया नया टाइम ज़ोन ध्यान से चुनें. एडमिन ही समय क्षेत्र बदलने का अनुरोध कर सकता है. आपका समय क्षेत्र सिर्फ़ पूर्व दिशा की तरफ़ शिफ़्ट किया जा सकता है. जैसे: ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) से भारत के मानक समय (आईएसटी) में. अगर आपका समय क्षेत्र पहले ही आपके अनुरोध पर रीसेट कर दिया गया है, तो इसे फिर से बदला नहीं जा सकता.
आप यहां अपने मैनेजर खाते के समय क्षेत्र में बदलाव करने का अनुरोध कर सकते हैं.
आपकी मुद्रा की सेटिंग
खाता सेट अप करते समय, मुद्रा हमेशा के लिए सेट हो जाती है. इस सेटिंग को बदला नहीं जा सकता, क्योंकि इसका इस्तेमाल बिल तैयार करने में किया जाता है.
अगर आप दूसरी मुद्रा में पैसे चुकाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नया खाता बनाना होगा. साथ ही, खाता बनाते समय, अपनी पसंदीदा मुद्रा सेट करनी होगी.
नए खाते में, मुद्रा सेट करने के लिए:
- नया खाता बनाएं.
- खाते की जानकारी भरें और “बिलिंग” पेज पर पसंद के हिसाब से मुद्रा सेट करें.
आपने जिस देश में अपना खाता रजिस्टर किया है उसके आधार पर आपकी मुद्रा के विकल्प बदल सकते हैं. कुछ देशों में सिर्फ़ चुनिंदा मुद्राओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आप समय क्षेत्र या मुद्रा बदलने के लिए नया खाता बनाना चाहते हैं, तो कैंपेन को कॉपी करके नए खाते में लाने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान दें कि इन तरीकों से, पुराना डेटा कॉपी नहीं होगा.
अगर आपके पास मैनेजर खाता है, तो आप कॉपी/पेस्ट करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, कैंपेन और दूसरी इकाइयों को आसानी से अपने नए खाते में कॉपी कर सकते हैं.
अगर आपके पास मैनेजर खाता नहीं है, तो आप Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, पुराने खाते से कैंपेन कॉपी करके नए खाते में ला सकते हैं. Google Ads Editor, Google का ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे कैंपेन को ऑफ़लाइन मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, कैंपेन को कॉपी करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करें:
- नया खाता बनाएं.
- Google Ads Editor को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
- Google Ads Editor में, पुराना खाता और नया खाता डाउनलोड करें.
- Google Ads Editor में, कैंपेन को नए खाते में कॉपी करके पेस्ट करें.
- बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, Google Ads Editor में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, पोस्ट करें पर क्लिक करें.
- Google Ads में, नया खाता खोलें और देखें कि इसमें कैंपेन कॉपी हुए हैं या नहीं.
- पुष्टि करें कि खाते की सभी सेटिंग सही हैं या नहीं.