चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करना
Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
शुरू करने से पहले
Google के मुताबिक, उन संगठनों के लिए पुष्टि कराना ज़रूरी है जो Google Ads और Display & Video 360 का इस्तेमाल करके, चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. आवेदन की प्रक्रिया में दो चरण हो सकते हैं और हर चरण को पूरा होने में पांच कामकाजी दिन तक लग सकते हैं.
अगर आप चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी नीति का उल्लंघन करते हैं या पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दोते हैं, तो आपकी पुष्टि रद्द कर दी जाएगी और आपका खाता निलंबित किया जा सकता है.
Google Ads की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, खाता टाइप या कानूनी नाम में बदलाव करने जैसे किसी भी तरह के बढ़े बदलाव करने पर, आपको फिर से पुष्टि करानी होगी. साथ ही, आपको समय-समय पर अपने खाते की पुष्टि रिन्यू करनी होगी. जब इस पुष्टि की ज़रूरत होगी, तब आपको खाते में सूचना मिलेगी.
विज्ञापनों के लिए "पैसे चुकाने वाले" के बारे में अहम जानकारी
चुनावी विज्ञापन: अगर विज्ञापन देने वालों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है और वे किसी ऐसे इलाके में चुनावी विज्ञापनों को दिखाते हैं जहां इन विज्ञापनों के लिए पुष्टि ज़रूरी है, तो उनके विज्ञापनों में "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी शामिल होनी चाहिए. Google, ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, "पैसे देने वाले" की जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा.
अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट में यह जानकारी किस तरह दिखती है
- Google Search और सर्च पार्टनर नेटवर्क पर यह जानकारी सीधे विज्ञापनों में दिखेगी
- YouTube पर, यह जानकारी “यह विज्ञापन क्यों?” में दिखेगी. "यह विज्ञापन क्यों?" को, जानकारी वाले आइकॉन
या तीन-बिंदु वाले आइकॉन
से ऐक्सेस किया जा सकता है
- ऐसी वेबसाइटें और ऐप्लिकेशन जो डिसप्ले विज्ञापनों को दिखाने के लिए Google के साथ साझेदारी करती हैं उन पर यह जानकारी "यह विज्ञापन क्यों?" में दिखेगी. इसे, AdChoices आइकॉन
से ऐक्सेस किया जा सकता है
कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं के लिए, विज्ञापन देने वालों की ज़िम्मेदारी होती है कि वे चुनावी विज्ञापनों में ज़ाहिर की गई जानकारी को शामिल करें. नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
उपयोगकर्ताओं को सही जानकारी देने के लिए Google, राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट और राजनैतिक विज्ञापन लाइब्रेरी भी पब्लिश करता है. इस बार रिपोर्ट में सिर्फ़ उन विज्ञापनों को शामिल किया जाएगा जो ये दो शर्तें पूरी करते हों. पहली शर्त - वे चुनावी विज्ञापन नीति के दायरे में आते हों और दूसरी शर्त - उन्हें, विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां चला रही हों जिनकी पुष्टि हो चुकी है. उदाहरण के लिए, रिपोर्ट में ऐसे चुनावी विज्ञापनों को शामिल किया जाएगा जो ईयू के लिए बने हों और उन्हें ईयू में ही दिखाया जा रहा हो. साथ ही, उन विज्ञापनों को विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां चला रही हों जिनकी ईयू में पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट में ऐसे चुनावी विज्ञापनों को शामिल नहीं किया जाएगा जो अमेरिका के लिए बने हों और उन्हें ईयू में दिखाया जा रहा हो. भले ही, उन विज्ञापनों को विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां चला रही हों जिनकी ईयू में पुष्टि हो चुकी है.
अन्य विज्ञापन: गैर-चुनावी विज्ञापनों के लिए, ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट में "ज़ाहिर की गई जानकारी" शामिल होगी. इसमें, चुनावी विज्ञापनों के लिए, पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जाएगा. जैसा कि यहां बताया गया है, Google आपके खाते (खातों) और गैर-चुनावी विज्ञापनों के बारे में भी अतिरिक्त जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएगा.
ध्यान रखें
- Google Ads पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की जानकारी का इस्तेमाल पुष्टि करने के लिए किया जाता है. अगर आप अपने Google Ads की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में कोई बदलाव करते हैं, तो आपको पहचान की पुष्टि फिर से पूरी करनी होगी. जब यह प्रक्रिया फिर से की जाएगी, तो आपको खाते में सूचना मिलेगी.
- अगर हमें पता चलता है कि आपने चुनाव से जुड़ी हमारी विज्ञापन नीति का उल्लंघन किया है या पुष्टि प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दी है, तो आपकी पुष्टि प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी. आपके खाते पर रोक भी लगायी जा सकती है.
- आपको समय-समय पर अपनी पुष्टि को रिन्यू करना होगा. जब इस पुष्टि की ज़रूरत होगी, तब आपको सूचना मिलेगी.
- अगर आप अपने खाते का इनवॉइस सेट अप बदलते हैं, तो चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए आपको फिर से अपने खाते की पुष्टि करनी होगी.
- Google Ad Grants खातों को चुनावी विज्ञापन दिखाने या चुनावी विज्ञापनों की पुष्टि के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है.
Google, पुष्टि की इन ज़रूरी शर्तों को किसी भी समय अपडेट कर सकता है.
चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए सर्टिफ़िकेट पा चुके खाते की पुष्टि रद्द किए जाने की वजहें
आपकी पेमेंट प्रोफ़ाइल में हुए बदलाव
- Google Ads की पेमेंट प्रोफ़ाइल की जानकारी का इस्तेमाल, पुष्टि करने के लिए किया जाता है. Google Ads की पेमेंट प्रोफ़ाइल में कोई बदलाव करने पर, आपको फिर से पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जब इस प्रक्रिया की ज़रूरत होगी, तब आपको खाते में सूचना मिलेगी.
- खाते का इनवॉइस सेटअप बदलने पर, चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए आपको फिर से अपने खाते की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- अगर आपकी पेमेंट प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो हमारी टीम आपके खाते की समीक्षा करेगी. इसके बाद, 24 से 48 घंटों के अंदर आपको विज्ञापन दिखाने के लिए सर्टिफ़िकेट मिल जाएगा. समीक्षा की इस अवधि के दौरान, पुष्टि के लिए फिर से आवेदन किया जा सकता है.
मंज़ूरी न मिलने की वजहें
अगर हमें पता चलता है कि आपने चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन किया है या पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दी है, तो आपके खाते की पुष्टि रद्द कर दी जाएगी. साथ ही, आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है.
पुष्टि की स्थिति में हुए बदलाव
अगर आपको चाहिए कि Google आपके खाते से, चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराने की प्रक्रिया को हटा दे, तो चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि कराने की प्रक्रिया से बाहर निकलने के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें. आपको उन सभी खातों का Google Ads ग्राहक आईडी नंबर देना होगा जिनको पुष्टि कराने की प्रक्रिया से बाहर निकालना है. अगर आपने किसी ऐसे खाते से चुनावी विज्ञापन दिखाना जारी रखा जिसकी पुष्टि नहीं हुई है, तो उन विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा. खाते को पुष्टि कराने की प्रक्रिया से हटाए जाने के बाद भी, पहले दिखाए गए चुनावी विज्ञापन राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट में दिखते रहेंगे.
पुष्टि के लिए आवेदन कैसे करें
चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए ज़रूरी है कि Google से उनकी पुष्टि हुई हो. ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सूची से वह जगह चुनें जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं.
- जिस इलाके में चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए विज्ञापन का कॉन्टेंट तैयार किया है वहां विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों के लिए अपनी पहचान की पुष्टि की प्रोसेस पूरी करनी होगी.
- चुनावी विज्ञापनों को किसी ऐसे देश से बाहर दिखाया जा सकता है जहां के लिए उनके विज्ञापन का कॉन्टेंट बनाया गया है. इसके लिए, विज्ञापन देने वाले को चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराना या विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. पहचान की पुष्टि की प्रोसेस उस देश के लिए होनी चाहिए जहां विज्ञापन देने वाला रहता है.
चुनावी विज्ञापन दिखाने की पुष्टि की प्रक्रिया का पहला चरण, नीचे दिया गया फ़ॉर्म भरना है. आपसे संगठनों या व्यक्तियों के लिए, खाते के सेटअप के आधार पर चरणों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा.
Google आपके आवेदन की समीक्षा करके, पांच कामकाजी दिनों में ईमेल से सूचना भेजकर पुष्टि की स्थिति की जानकारी देगा.