Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
हम स्थानीय अल्कोहल कानूनों और उद्योग मानकों का पालन करते हैं, इसलिए अल्कोहल और अल्कोहल से मिलते-जुलते पेय पदार्थों के लिए हम कुछ खास प्रकार के अल्कोहल-संबंधी विज्ञापनों की अनुमति नहीं देते. कुछ प्रकार के अल्कोहल-संबंधी विज्ञापनों की अनुमति तब दी जाती है, जब वे नीचे दी गई नीतियों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और केवल उन देशों को लक्षित करते हैं, जहां अल्कोहल के विज्ञापन दिखाने की स्पष्ट अनुमति है.
जानें कि अगर आप हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो क्या होगा. अगर आपको लगता है कि आपके विज्ञापन को गलत तरीके से अस्वीकार किया गया है, तो अस्वीकार किए गए विज्ञापनों और नीति से जुड़े सवालों वाले फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, समीक्षा के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
शराब की बिक्री का प्रचार करने वाले विज्ञापन
हम ऐसे विज्ञापनों को शराब की बिक्री का प्रचार करने वाला मानते हैं, जिनमें एक या अलग-अलग तरह की अल्कोहल ड्रिंक दिखाई गई हों. साथ ही, इन विज्ञापनों में दिखाई गई डेस्टिनेशन साइट या ऐप्लिकेशन से उन्हें खरीदा जा सकता हो.
अनुमति है: हम इन देशों में अल्कोहल वाली पीने की चीज़ों की ऑनलाइन बिक्री के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं.
देश जो ऐसे विज्ञापनों की अनुमति देते हैं
अल्बानिया
अर्जेंटीना
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रिया
बेल्जियम
बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
ब्राज़ील
बुल्गारिया
कंबोडिया
कनाडा
चिली
कोलंबिया
कोस्टा रिका
साइप्रस
चेक गणराज्य
डेनमार्क
एस्तोनिया
फ़्रांसजर्मनी
घाना
ग्रीस
हॉन्ग कॉन्ग
हंगरी
आइसलैंड
आयरलैंड
इज़राइल
इटली
जापान
केन्या
लातविया
लक्ज़मबर्ग
माल्टा
मेक्सिको
मोंटेनेग्रो
नीदरलैंड
न्यूज़ीलैंड
नाइजीरियापनामा
पेरू
फ़िलिपींस
पुर्तगाल
प्योर्तो रिको
रोमानिया
सेनेगल
सिंगापुर
स्लोवाकिया
दक्षिण अफ़्रीका
स्पेन
स्वीडन
स्विट्ज़रलैंड
युगांडा
यूक्रेन
यूनाइटेड किंगडम
संयुक्त राज्य अमेरिका
उरुग्वेउन अल्कोहल ड्रिंक की बिक्री के लिए प्रचार करना जिनमें तय प्रतिशत से कम मात्रा में अल्कोहल मौजूद है विज्ञापन दिखाने वालों को, लैंडिंग पेज पर यह बताना चाहिए कि ड्रिंक में ज़्यादा से ज़्यादा कितनी मात्रा में अल्कोहल मौजूद है.
वे देश जो इस तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं
इक्वाडोर (5% या उससे कम अल्कोहल)
भारत (0% अल्कोहल)
इंडोनेशिया (0% अल्कोहल)
वियतनाम (5.5% से कम अल्कोहल)अनुमति नहीं है: जो देश ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, उनमें से किसी में भी अल्कोहल युक्त पेय के ऑनलाइन विक्रय का विज्ञापन करने की अनुमति नहीं है. यदि आपका अभियान केवल ऐसे देशों को लक्षित करता है जो सूचीबद्ध नहीं हैं, तो आपके विज्ञापन अस्वीकृत हो जाएगा.
शराब के विज्ञापनों से जुड़ी जानकारी
समस्या हल करने वाला टूल: शराब के विज्ञापनों की टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)ब्रैंडिंग और जानकारी देने वाले विज्ञापनों में ऐसे प्रचार शामिल होते हैं जिनमें अलग-अलग तरह की अल्कोहल ड्रिंक का ज़िक्र होता है या उनके बारे में जानकारी दी जाती है. हालांकि इनमें उनकी ऑनलाइन बिक्री के लिए प्रचार नहीं किया जाता.
अनुमति है: हम इन देशों में शराब के किसी ब्रैंड या शराब से जुड़ी जानकारी देने वाले विज्ञापन को दिखाने की अनुमति देते हैं:
इस तरह के विज्ञापनों को अनुमति देने वाले देश
अल्बानिया
अर्जेंटीना
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रिया
बेल्जियम
बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
बोलिविया
ब्राज़ील
बुल्गारिया
कंबोडिया
कनाडा
चिली
कोलंबिया
कोस्टा रिका
साइप्रस
चेक गणराज्य
डेनमार्क
डॉमिनिकन रिपब्लिक
अल सल्वाडोर
एस्टोनिया
फ़्रांसजर्मनी
घाना
ग्रीस
होंडुरास
हॉन्ग कॉन्ग
हंगरी
आइसलैंड
आयरलैंड
इज़रायल
इटली
जापान
केन्या
लातविया
लक्ज़मबर्ग
माल्टा
मेक्सिको
मॉन्टेनेग्रो
नीदरलैंड्स
न्यूज़ीलैंड
निकारागुआ
नाइजीरिया
पनामापराग्वे
पेरू
फ़िलिपींस
पोलैंड
पुर्तगाल
प्योर्तो रिको
रोमानिया
सेनेगल
सिंगापुर
स्लोवाकिया
दक्षिण अफ़्रीका
दक्षिण कोरिया
स्पेन
स्वीडन
स्विट्ज़रलैंड
ताइवान
युगांडा
यूक्रेन
यूनाइटेड किंगडम
अमेरिका
उरुग्वे
वेनेज़ुएलातय प्रतिशत से कम अल्कोहल वाली ड्रिंक के ब्रैंड या ड्रिंक से जुड़ी जानकारी वाले विज्ञापन. विज्ञापन दिखाने वालों को, लैंडिंग पेज पर यह बताना चाहिए कि ड्रिंक में ज़्यादा से ज़्यादा कितनी मात्रा में अल्कोहल मौजूद है.
इस तरह के विज्ञापनों को अनुमति देने वाले देश
इक्वाडोर (5% या उससे कम अल्कोहल)
भारत (0% अल्कोहल)
इंडोनेशिया (0% अल्कोहल)
पोलैंड (0% अल्कोहल)
वियतनाम (5.5% से कम अल्कोहल)पोलैंड में सिर्फ़ बीयर के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. बीयर से जुड़ी जानकारी का प्रमोशन करने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. अपना आवेदन सबमिट करने के लिए यह फ़ॉर्म भरें.
अनुमति नहीं है: जो देश ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, उनमें से किसी में भी अल्कोहल युक्त पेय के लिए ब्रांड अथवा सूचनाप्रद विज्ञापन करने की अनुमति नहीं है. यदि आपका अभियान केवल ऐसे देशों को लक्षित करता है जो सूचीबद्ध नहीं हैं, तो आपके विज्ञापन अस्वीकृत हो जाएगा.
- ऊपर दी गई नीति पढ़कर देखें कि हम किस प्रकार की अल्कोहल-संबंधी सामग्री की अनुमति नहीं देते, साथ ही आपके अभियान द्वारा लक्षित स्थानों से संबंधित देश-विशिष्ट प्रतिबंध भी देखें.
- किसी दूसरी जगह को टारगेट करें. अगर आपका विज्ञापन, नीति से जुड़ी बुनियादी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन उन देशों के लिए नहीं जिन्हें आपका कैंपेन टारगेट करता है, तो आपके पास जगह के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करके, अपने विज्ञापनों को उन देशों में दिखाने का विकल्प है जहां वे हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. अपने कैंपेन के लिए सिर्फ़ स्वीकार की गई जगहों को टारगेट करने के बाद, कृपया अपने अस्वीकार किए गए विज्ञापनों की समीक्षा का अनुरोध करें. हम जांच करेंगे कि उन्हें दिखाया जा सकता है या नहीं.
समीक्षा का अनुरोध करें
या, यदि आपके लिए अपने मौजूदा स्थानों को लक्षित करते रखना महत्वपूर्ण है, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने विज्ञापन और साइट या ऐप्लिकेशन को अनुपालन में लाएं. - अपने विज्ञापन का लैंडिंग पृष्ठ बदलें. यदि आपका विज्ञापन इस नीति का उल्लंघन करने वाली सामग्री पर ले जाता है तो लैंडिंग पृष्ठ को संपादित करके उसे नीति के अनुरूप बनाएं. उल्लंघन ठीक करने के बाद, अपने विज्ञापन को नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके पुनः सबमिट करें.
या, आप अपने अंतिम URL को अपनी वेबसाइट अथवा ऐप्लिकेशन के किसी ऐसे हिस्से पर निर्देशित करने के लिए बदल सकते हैं, जो इस नीति का उल्लंघन न करता हो. - अपने विज्ञापन से वह सामग्री निकाल दें. अगर आपका विज्ञापन इस नीति का उल्लंघन करता है, तो नीति के मुताबिक बनाने के लिए उसमें बदलाव करें.मुझे मेरे खाते पर ले जाएं
- अपने विज्ञापन टैब पर, माउस उस विज्ञापन पर ले जाएं जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- विज्ञापन में बदलाव करने के लिए, उसके पास मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
- अपने विज्ञापन टैब पर "स्टेटस" कॉलम पर देखें. "अस्वीकार किए गए" के बगल में मौजूद बातचीत के सफ़ेद बुलबुले पर माउस घुमाएं.
- "मेरे कैंपेन को समीक्षा के लिए फिर से सबमिट करें" क्लिक करें. यह लिंक सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका विज्ञापन कुछ खास उल्लंघनों की वजह से अस्वीकार होगा.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके, अपने कैंपेन में मंज़ूरी मिले उन विज्ञापनों को फिर से सबमिट करें जिन्हें पहले अस्वीकार कर दिया गया था.
गैर-ज़िम्मेदार तरीके से शराब का विज्ञापन
शराब से जुड़े विज्ञापनों के सिलसिले में हम इन विज्ञापनों को गैर-ज़िम्मेदार मानते हैं. ऐसी सामग्री वाले किसी भी विज्ञापन को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
अगर आप अपने विज्ञापनों से, किसी भी देश में शराब पीने के लिए कानूनी तौर पर तय उम्र से कम के लोगों को टारगेट करते हैं
अगर विज्ञापनों से ऐसा लगता है कि शराब पीने से सामाजिक, यौन, पेशेवर, बौद्धिक या शारीरिक स्थिति बेहतर हो सकती है
अगर विज्ञापनों से ऐसा लगता है कि शराब पीना सेहत के लिए फ़ायदेमंद या किसी बीमारी के इलाज में कारगर है
जैसे कि (इसके अलावा, और उदाहरण हो सकते हैं): "एक तय मात्रा में रोज़ वाइन पीना सेहत के लिए फ़ायदेमंद है"अगर विज्ञापनों में ज़्यादा शराब पीने को अच्छी आदत के तौर पर दिखाया जाए या शराब पीने की प्रतियोगिता जैसा कुछ नज़र आए
अगर विज्ञापनों में किसी व्यक्ति को वाहन या मशीन चलाते हुए शराब पीते दिखाया जाए. साथ ही, अगर ऐसे किसी भी काम के साथ-साथ शराब पीना दिखाया गया हो जिसमें सावधानी या कौशल की ज़रूरत है
समस्या हल करने वाला टूल: गैर-ज़िम्मेदार तरीके से शराब का विज्ञापन
- विज्ञापन का गंतव्य ठीक करें. इस नीति की ओर से प्रतिबंधित की गई सभी सामग्री निकाल दें. अगर आप विज्ञापन के गंतव्य को ठीक नहीं कर सकते हैं, तो इस नीति का अनुपालन करने वाले एक नए गंतव्य के साथ विज्ञापन अपडेट करें.
विज्ञापन में बदलाव करें. ऐसी सभी सामग्री को निकाल दें, जिनकी हम अनुमति नहीं देते हैं. अगर आपका विज्ञापन पहले से ही नीति का अनुपालन करता है, लेकिन आपने विज्ञापन के गंतव्य में बदलाव किए हैं, तो विज्ञापन में बदलाव करें और उसे सेव करें. इससे विज्ञापन और उसका गंतव्य समीक्षा के लिए फिर से सबमिट हो जाएगा.
ज़्यादातर विज्ञापनों की समीक्षा 1 कार्य दिवस के भीतर कर ली जाती है, हालांकि अगर कुछ विज्ञापनों के लिए अधिक जटिल समीक्षा की ज़रूरत है, तो उसमें अधिक समय लग सकता है.
नीति का असर
अगर आपका विज्ञापन ऊपर दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है और उसकी समीक्षा हो जाती है, तो उसे दिखाया जा सकता है या नहीं या सीमित तौर पर दिखाया जा सकता है, उस बारे में यहां बताया गया है:
देश |
---|
शराब के खास तरह के विज्ञापन कहां चलाए जा सकते हैं और कहां नहीं, यह जानने के लिए ऊपर बताई गई शर्तें देखें.
|
विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म | |
---|---|
शराब के विज्ञापन चलाए जा सकते हैं:
|
विज्ञापन नेटवर्क कंपनी | |
---|---|
Google खोज: अल्कोहल संबंधी विज्ञापन Google और हमारे खोज नेटवर्क पर दिखाए जा सकते हैं. हालांकि यदि किसी व्यक्ति ने सुरक्षित खोज सुविधा सक्षम की है, तो उन्हें इस प्रकार का विज्ञापन दिखाई नहीं देगा. प्रदर्शन नेटवर्क: अल्कोहल संबंधी विज्ञापन खास देशों में उन पार्टनर प्रॉपर्टी (AdSense और AdMob के ज़रिए) पर दिखाए जा सकते हैं, जिन्होंने इस प्रकार की सामग्री दिखाने के लिए ऑप्ट-इन किया है. अधिक जानें Ad Manager विक्रेता नेटवर्क: अल्कोहल संबंधी विज्ञापन खास देशों में उन पार्टनर साइटों पर दिखाए जा सकते हैं, जिन्होंने इस प्रकार की सामग्री दिखाने के लिए ऑप्ट-इन किया है. अधिक जानें |
विज्ञापन फ़ॉर्मैट |
---|
स्वीकार किए जाने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट अलग-अलग हो सकते हैं. यह कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि आप कौनसा प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके विज्ञापन की स्थिति क्या है, और क्या किसी प्रकाशक या पार्टनर ने इस तरह के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प चुना है. यहां कुछ खास उदाहरण दिए गए हैं, हालांकि वे अलग-अलग हो सकते हैं: शराब का प्रचार नहीं किया जा सकता:
|