क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं के पास ज़रूरी जानकारी हो, ताकि वे सोच-समझकर वित्तीय फ़ैसले ले सकें. हमारी नीतियां उपयोगकर्ताओं को जानकारी देने के लिए बनाई गई हैं, ताकि वे फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़े जोखिमों को समझ सकें. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने वालों या धोखाधड़ी करने वालों से बचाया जा सके. इस नीति के तहत, हम फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं उन्हें मानते हैं जो पैसों और क्रिप्टो करंसी के मैनेजमेंट या निवेश से जुड़ी होती हैं. इसमें, व्यक्तिगत तौर पर दी जाने वाली सलाह की सेवा भी शामिल है.

क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन करते समय, आपको राज्य और स्थानीय क़ानूनों का पालन करना होगा. ये कानून उस देश या क्षेत्र के होते हैं जिसे आपके विज्ञापन टारगेट करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अलग-अलग देशों के हिसाब से बनी हमारी शर्तों की सूची देखें. ध्यान दें कि इस सूची में सभी शर्तें शामिल नहीं हैं. इसलिए, विज्ञापन देने वालों को किसी भी जगह पर विज्ञापन दिखाने के लिए, वहां के स्थानीय कानूनों के बारे में खुद भी जानकारी हासिल करनी चाहिए.

यहां क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीतियों की शर्तों के बारे में बताया गया है.

ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने के तरीकों और नियमों में लगातार सुधार हो रहा है. इसलिए, हम इस नीति में प्रॉडक्ट से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट करते रहेंगे. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा

नीचे दी गई नीतियों का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. पहले चेतावनी दी जाएगी. आपको, खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के नियम जटिल होते हैं. साथ ही, इनमें बदलाव भी होते रहते हैं. इसलिए, हम सिर्फ़ कुछ ही मामलों में बिना लिखित अनुमति के ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी देते हैं.

इनके विज्ञापन दिखाने की अनुमति है:

No issues detected and positive check mark icon ऐसा कारोबार जो क्रिप्टो करंसी खरीदने, जमा करने या उनका एक्सचेंज करने की सुविधा नहीं देता और Google Ads की अन्य नीतियों के दायरे में आता हो

उदाहरण: क्रिप्टो करंसी के रूप में पेमेंट स्वीकार करने वाले कारोबार, क्रिप्टो करंसी की माइनिंग करने वाले हार्डवेयर, कानून और टैक्स से जुड़ी सेवाएं, और सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं. साथ ही, ऐसे प्लैटफ़ॉर्म जिनका कामकाज ब्लॉकचेन पर आधारित होता है, लेकिन वे न तो क्रिप्टो करंसी या टोकन बेचते हैं और न ही उन्हें प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं

एनएफ़टी की सुविधा वाले इस तरह के गेम के विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाए जा सकते हैं, जब वे स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करते हों.

No issues detected and positive check mark icon ब्लॉकचेन पर आधारित ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें एनएफ़टी की सुविधा उपलब्ध है

उदाहरण: एनएफ़टी की सुविधा वाले जिन गेम में खिलाड़ी इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं उनमें बेहतर अनुभव पाने या गेम को बेहतर बनाने के लिए, एनएफ़टी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे: खिलाड़ियों के किरदार के लिए वर्चुअल कपड़े, हथियार या बेहतर पॉइंट वाले कवच

एनएफ़टी की सुविधा वाले गेम में इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें खिलाड़ियों को असल दुनिया की किसी भी चीज़ (इनमें अन्य एनएफ़टी भी शामिल हैं) को जीतने के लिए, एनएफ़टी को दांव पर लगाने या उनकी सट्टेबाजी करने की सुविधा मिलती हो

उदाहरण: ऐसे गेम जिनमें खिलाड़ियों को क्रिप्टो करंसी जैसे फ़ंजिबल टोकन के बदले में एनएफ़टी को दांव पर लगाने की अनुमति मिलती है. इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं

X का लाल निशान इनाम में एनएफ़टी देने वाले सोशल कसीनो गेम का प्रमोशन

उदाहरण: सिम्युलेटेड कसीनो में जुए वाले ऐसे गेम जिनमें एनएफ़टी जीते जा सकते हैं. जैसे: पोकर, स्लॉट्स या रूलेट. इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं

X का लाल निशान "असली पैसों के इनाम वाला जुआ" के डेस्टिनेशन का प्रमोशन. इसमें गेम के डेस्टिनेशन पर दिखने वाले, जुए से जुड़े विज्ञापन शामिल हैं

अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, जुए से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट के विज्ञापन दिखाने हैं जिसमें एनएफ़टी की जानकारी दी गई हो, तो उन्हें जुए और गेम के विज्ञापनों के लिए बनी नीति का पालन करना होगा. साथ ही, उनके पास इसके लिए ज़रूरी Google Ads सर्टिफ़िकेट भी होना चाहिए. सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने का तरीका जानें.

क्रिप्टो करंसी से जुड़े इन प्रॉडक्ट और सेवाओं का विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाया जा सकता है, जब प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करते हों. साथ ही, विज्ञापन देने वाले का खाता, Google से सर्टिफ़ाइड होना चाहिए.

No issues detected and positive check mark icon ऐसे हार्डवेयर वॉलेट जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया जाता है

उदाहरण: ऐसे डिवाइस जिनकी मदद से क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या क्रिप्टो पर आधारित अन्य ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखा जा सकता हो. हालांकि, उनका इस्तेमाल ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज करने या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाओं के लिए न किया जाता हो. इसमें और भी डिवाइस शामिल हो सकते हैं

अगर आपका कारोबार ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

वे देश/इलाके जहां इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है

हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन, इन देशों/इलाकों में दिखाए जा सकते हैं:
बहरीन, कनाडा, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, इंडोनेशिया, इज़रायल, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फ़िलिपींस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका

क्रिप्टो करंसी से जुड़े इन प्रॉडक्ट और सेवाओं का विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाया जा सकता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास ज़रूरी लाइसेंस हो. साथ ही, उसके प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का पालन करते हों. इसके अलावा, उसका खाता Google से सर्टिफ़ाइड हो.

No issues detected and positive check mark icon क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और सॉफ़्टवेयर वॉलेट

अगर आपका कारोबार ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. अगर आपको एक से ज़्यादा देशों/इलाकों में विज्ञापन दिखाने हैं, तो हर देश/इलाके के लिए अलग-अलग आवेदन करें.

वे देश/इलाके जहां इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है

क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज से जुड़े विज्ञापन, इन देशों/इलाकों में दिखाए जा सकते हैं:

कनाडा, इंडोनेशिया, हॉन्ग कॉन्ग, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात

क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट के विज्ञापन, इन देशों/इलाकों में दिखाए जा सकते हैं:

बहरीन, इज़रायल, जापान, अमेरिका, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, फ़िलिपींस, दक्षिण कोरिया

No issues detected and positive check mark icon क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट

उदाहरण: ऐसे फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट जिनकी मदद से निवेशक, ट्रस्ट में शेयरों की खरीद-बिक्री करते हैं. ये ऐसे ट्रस्ट होते हैं जिनके पास बहुत ज़्यादा डिजिटल करंसी होती है. हालांकि, इनमें और भी प्रॉडक्ट शामिल हो सकते हैं.

अगर आपका कारोबार ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

वे देश/इलाके जहां इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति है

क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट के विज्ञापन, इन देशों/इलाकों में दिखाए जा सकते हैं:

अमेरिका

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जो इनीशियल कॉइन ऑफ़रिंग (आईसीओ) या DeFi ट्रेडिंग प्रोटोकॉल से जुड़े हों. इसके अलावा, क्रिप्टो करंसी या इनसे जुड़े प्रॉडक्ट को खरीदने, बेचने या उनके कारोबार करने का किसी अन्य तरीके से प्रमोशन करने वाले विज्ञापन

उदाहरण: आईसीओ की ऐडवांस बुकिंग या पब्लिक ऑफ़रिंग, क्रिप्टो करंसी के तौर पर मिलने वाले क़र्ज़, इनीशियल DEX ऑफ़रिंग, टोकन लिक्विडिटी पूल, होस्ट न किए गए सॉफ़्टवेयर वॉलेट, और कानून के दायरे में न आने वाले DApps. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन डेस्टिनेशन जो क्रिप्टो करंसी या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट जारी करने वालों को एक साथ दिखाते हैं या उनकी तुलना करते हैं

उदाहरण: क्रिप्टो करंसी की ट्रेडिंग से जुड़े सिग्नल, क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के बारे में सलाह, और इससे जुड़ा कॉन्टेंट या ब्रोकर की समीक्षाएं दिखाने वाले एग्रीगेटर या सहयोगी (अफ़िलिएट) साइटें. हालांकि, इनमें और भी उदाहरण शामिल हो सकते हैं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15857556690436920688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false