Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
आपको क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन करते समय, राज्य और स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा. ये कानून उस देश या इलाके से जुड़े होते हैं जिसे आपके विज्ञापन टारगेट करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अलग-अलग जगहों के हिसाब से बनी हमारी शर्तों की सूची देखें. ध्यान दें कि इस सूची में सभी शर्तें शामिल नहीं हैं. इसलिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को किसी भी जगह पर विज्ञापन दिखाने के लिए, वहां के स्थानीय कानूनों के बारे में खुद भी जानकारी हासिल करनी चाहिए.
यहां क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीतियों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है.
ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने के तरीकों और नियमों में लगातार सुधार हो रहा है. इसलिए, हम इस नीति में प्रॉडक्ट से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट करते रहेंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
“मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)” स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.
क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं के नियम जटिल होते हैं. साथ ही, इनमें बदलाव भी होते रहते हैं. इसलिए, Google सिर्फ़ कुछ मामलों में बिना सर्टिफ़िकेशन के ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी देता है. हालांकि, यह मंज़ूरी क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं की कुछ ही कैटगरी के विज्ञापनों के लिए दी जाती है.
ऐसा कारोबार जो क्रिप्टो करंसी खरीदने, जमा करने या उनका एक्सचेंज करने की सुविधा नहीं देता और Google Ads से जुड़ी अन्य नीतियों के दायरे में आता हो
उदाहरण: ऐसे कारोबार जो क्रिप्टो करंसी के रूप में पेमेंट स्वीकार करते हैं, क्रिप्टो करंसी की माइनिंग करने वाले हार्डवेयर बेचते हैं, क्रिप्टो करंसी से संबंधित कानून और टैक्स से जुड़ी सेवाएं, और सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, ऐसे प्लैटफ़ॉर्म जिनका कामकाज ब्लॉकचेन पर आधारित होता है, लेकिन वे न तो क्रिप्टो करंसी या टोकन बेचते हैं और न ही उन्हें प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं
एनएफ़टी की सुविधा वाले इस तरह के गेम के विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाए जा सकते हैं, जब प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों:
ब्लॉकचेन पर आधारित ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें एनएफ़टी की सुविधा उपलब्ध है
उदाहरण: एनएफ़टी की सुविधा वाले जिन गेम में खिलाड़ी इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं उनमें बेहतर अनुभव पाने या गेम को बेहतर बनाने के लिए, एनएफ़टी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे: खिलाड़ियों के किरदार के लिए वर्चुअल कपड़े, हथियार या बेहतर रेटिंग वाले कवच
क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीति के तहत सर्टिफ़िकेशन के साथ मंज़ूरी पाने वाले प्रॉडक्ट या सेवाएं
क्रिप्टो करंसी से जुड़े इन प्रॉडक्ट और सेवाओं का विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाया जा सकता है, जब प्रॉडक्ट और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. साथ ही, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का खाता, Google से सर्टिफ़ाइड हो.
ऐसे हार्डवेयर वॉलेट जिन्हें क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखने के लिए डिज़ाइन किया जाता है
उदाहरण: ऐसे डिवाइस जिनकी मदद से क्रिप्टो करंसी, एनएफ़टी या अन्य क्रिप्टो ऐसेट के निजी पासकोड को सुरक्षित तौर पर सेव रखा जा सकता हो. हालांकि, उनका इस्तेमाल ऐसेट खरीदने, बेचने, एक्सचेंज या ट्रेड करने जैसी अतिरिक्त सेवाओं के लिए न किया जाता हो. हालांकि, इनमें और भी डिवाइस शामिल हो सकते हैं
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज
क्रिप्टो करंसी सॉफ़्टवेयर वॉलेट
क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट
उदाहरण: ऐसे फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट जिनकी मदद से निवेशक, ट्रस्ट में शेयर की खरीदारी और बिक्री करते हैं. ये ऐसे ट्रस्ट होते हैं जिनके पास बहुत ज़्यादा डिजिटल करंसी होती है. हालांकि, इनमें और भी प्रॉडक्ट शामिल हो सकते हैं
टारगेट की जाने वाली ऐसी जगहें जिनके लिए मंज़ूरी मिली है
हम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाओं की कुछ ही कैटगरी के विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी देते हैं. ये विज्ञापन, टारगेट की जाने वाली ऐसी जगहों पर ही दिखाए जाते हैं जिनके लिए मंज़ूरी मिली है. साथ ही, विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी सिर्फ़ तब मिलती है, जब:
- सेवाएं और विज्ञापन, स्थानीय कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों
- टारगेट की जाने वाली जगह पर ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति हो. साथ ही, विज्ञापन दिखाने वाला खाता Google से सर्टिफ़ाइड हो
- विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास ज़रूरी लाइसेंस हो. हालांकि, ये नियम, हार्डवेयर वॉलेट के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों पर लागू नहीं होते
अगर टारगेट की जाने वाली जगह का नाम सूची में नहीं है, तो जिन क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के बारे में ऊपर बताया गया है उनके विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे. फ़िलहाल, जिन जगहों को मंज़ूरी नहीं मिली है वहां हम इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की सुविधा नहीं दे रहे हैं. अगर सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों में कोई बदलाव किया जाएगा, तो उसके बारे में सार्वजनिक तौर पर सूचना दी जाएगी.
“मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)” स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.
जगह |
हार्डवेयर वॉलेट |
क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज |
क्रिप्टो करंसी सॉफ़्टवेयर वॉलेट |
क्रिप्टो करंसी कॉइन ट्रस्ट |
बहरीन |
||||
कनाडा |
||||
फ़िनलैंड |
||||
फ़्रांस |
||||
जर्मनी |
||||
हॉन्ग कॉन्ग |
||||
इंडोनेशिया |
||||
इज़रायल |
||||
जापान |
||||
फ़िलिपींस |
||||
दक्षिण कोरिया |
||||
स्विट्ज़रलैंड | ||||
थाईलैंड |
||||
संयुक्त अरब अमीरात |
||||
अमेरिका |
क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने के लिए सर्टिफ़िकेट पाने का तरीका
- पक्का करें कि जिन प्रॉडक्ट या सेवाओं को प्रमोट किया जा रहा है उनके लिए, Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है या नहीं.
- पक्का करें कि टारगेट की जाने वाली जगहों को इस नीति के तहत मंज़ूरी मिली हो.
अगर टारगेट की जाने वाली जगह का नाम उस सूची में नहीं है जिसमें शामिल टारगेट की जाने वाली जगहों को मंज़ूरी मिली है, तो जिन क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट के बारे में ऊपर बताया गया है उनके विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे. फ़िलहाल, जिन जगहों को मंज़ूरी नहीं मिली है वहां हम इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की सुविधा नहीं दे रहे हैं. अगर टारगेट की जाने वाली जगह का नाम सूची में मौजूद है, तो अगले चरण पर जाएं.
- सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना
अगर आपका कारोबार सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. अगर आपको एक से ज़्यादा जगहों पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो हर जगह के लिए या जगहों के समूह के लिए अलग-अलग आवेदन सबमिट करें.
क्रिप्टो करंसी और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट की नीति के तहत, इन स्थितियों में विज्ञापनों को अस्वीकार किया जाएगा
ऐसे विज्ञापन जो इनीशियल कॉइन ऑफ़रिंग या DeFi ट्रेडिंग प्रोटोकॉल से जुड़े हों. इसके अलावा, क्रिप्टो करंसी या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट खरीदने, बेचने या उनके कारोबार करने का किसी अन्य तरीके से प्रमोशन करने वाले विज्ञापन
उदाहरण: आईसीओ की ऐडवांस बुकिंग या पब्लिक ऑफ़रिंग, क्रिप्टो करंसी के तौर पर मिलने वाले क़र्ज़, इनीशियल DEX ऑफ़रिंग, टोकन लिक्विडिटी पूल, होस्ट न किए गए सॉफ़्टवेयर वॉलेट, और कानून के दायरे में न आने वाले DApps. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं
ऐसे विज्ञापन डेस्टिनेशन जो क्रिप्टो करंसी या उनसे जुड़े प्रॉडक्ट जारी करने वालों को एक साथ दिखाते हैं या उनकी तुलना करते हैं
उदाहरण: क्रिप्टो करंसी की ट्रेडिंग से जुड़े सिग्नल, क्रिप्टो करंसी में निवेश करने से जुड़ी सलाह, और इनसे जुड़े कॉन्टेंट या ब्रोकर की समीक्षाएं दिखाने वाले एग्रीगेटर या अफ़िलिएट साइटें. हालांकि, इस तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं
ऐसे गेम का प्रमोशन जिनमें खिलाड़ियों को असल दुनिया की किसी भी चीज़ (इनमें अन्य एनएफ़टी भी शामिल हैं) को जीतने के लिए, एनएफ़टी को दांव पर लगाने या उनकी सट्टेबाजी करने की सुविधा मिलती है
उदाहरण: ऐसे गेम जिनमें खिलाड़ियों को क्रिप्टो करंसी जैसे फ़ंजिबल टोकन के बदले में एनएफ़टी को दांव पर लगाने की अनुमति मिलती है. हालांकि, इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं
इनाम में एनएफ़टी देने वाले सोशल कसीनो गेम का प्रमोशन
उदाहरण: सिम्युलेटेड कसीनो में जुए वाले ऐसे गेम जिनमें एनएफ़टी जीते जा सकते हैं. जैसे: पोकर, स्लॉट्स या रूलेट. इसमें और भी तरह के गेम शामिल हो सकते हैं
"असली पैसों के इनाम वाला जुआ" के डेस्टिनेशन का प्रमोशन. इसमें गेम के डेस्टिनेशन पर दिखने वाले, जुए के विज्ञापन शामिल हैं
समस्या हल करने के विकल्प
अगर आपके विज्ञापन पर इस नीति का असर हो रहा है, तो समस्या हल करने के लिए यहां दिए विकल्प देखें.
सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना
अगर आप Google से सर्टिफ़ाइड नहीं हैं और आपके विज्ञापन में सभी ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं, तो सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करें. अगर आपको एक से ज़्यादा जगहों पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो हर जगह के लिए या जगहों के समूह के लिए अलग-अलग आवेदन सबमिट करें.नीति के उल्लंघन से जुड़े फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करना
अगर आपने डेस्टिनेशन से जुड़ी समस्या को हल कर लिया है या आपको लगता है कि हमसे कोई गड़बड़ी हुई है, तो नीति के उल्लंघन से जुड़े फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें. इसके लिए, अपने Google Ads खाते पर जाकर समीक्षा के लिए अनुरोध करें. आपका डेस्टिनेशन हमारी नीतियों के मुताबिक है, इसकी पुष्टि होने के बाद ही हम आपके विज्ञापनों को मंज़ूरी दे सकते हैं. अगर नीतियों के उल्लंघनों की वजह से आ रही समस्या आपसे हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो अपना विज्ञापन हटा दें. इससे आने वाले समय में नीतियों का बार-बार उल्लंघन नहीं होता और खाते के निलंबन से बचा जा सकता है.