'कारोबार की जानकारी' के लिए ज़रूरी शर्तें

Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, 'कारोबार का नाम' और 'लोगो' एसेट बीटा वर्शन में हैं. ये विज्ञापन देने वाले सिर्फ़ उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो यहां दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. आपके लिए 'कारोबार की जानकारी' सेक्शन उपलब्ध होते ही, उसमें जानकारी जोड़ने की सूचना मिलेगी.
'कारोबार की जानकारी' सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने मौजूदा डेस्कटॉप और मोबाइल टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने विज्ञापन में कारोबार का नाम और लोगो जैसी ऐसेट शामिल करनी होंगी. ये ऐसेट, ब्रैंड इक्विटी का इस्तेमाल करके नए और मौजूदा ग्राहकों से जुड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं. 'कारोबार की जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानें

डिसक्लेमर: अपनी खुद की एसेट उपलब्ध कराने का मतलब है कि आपने इस बात की पुष्टि की है और सहमति दी है कि विज्ञापन देने वाले के तौर पर आपके पास, शेयर किए गए कारोबार के नाम और लोगो को पब्लिश करने के सभी कानूनी अधिकार हैं.

ग्राहक को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए ज़रूरी है कि कारोबार की जानकारी देने वाली ऐसेट Google Ads, ट्रेडमार्क, और कॉपीराइट की नीतियों के मुताबिक हों. इसके अलावा, इन एसेट पर ये शर्तें भी लागू होती हैं.

कारोबार के नाम से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • कारोबार का नाम, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के दौरान सबमिट किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मेल खाना चाहिए.
  • विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर, कारोबार का नाम साफ़-साफ़ दिखना चाहिए
  • इसमें 25 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
  • कारोबार का नाम सिर्फ़ इंग्लिश, जैपनीज़, फ़्रेंच या जर्मन भाषा में हो सकता है

कारोबार के लोगो से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • लोगो उस कारोबार का होना चाहिए जिसका विज्ञापन दिया गया है. साथ ही, यह दिए गए डोमेन नेम के मुताबिक होना चाहिए
  • आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 1x1 यानी स्क्वेयर होना चाहिए
  • इमेज का रिज़ॉल्यूशन, 1200x1200 (सुझाया गया) या कम से कम 128x128 होना चाहिए
  • फ़ाइल PNG और JPG फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, उसका साइज़ 5,120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • लोगो हल्के और गहरे रंग वाले मोड, दोनों में दिखना चाहिए
  • इमेज के लिए सुझाए गए सेफ़ एरिया के हिसाब से, मुख्य कॉन्टेंट हमेशा इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में होना चाहिए.
  • Google आपके लोगो को गोल आकार में रेंडर कर सकता है. Google Ads के नतीजों में आपका लोगो कैसा दिखेगा, नीचे इसका उदाहरण दिया गया है.

आइकॉन का एक सेट, जिसमें दिखाया गया है कि Google, कारोबार के लोगो को अलग-अलग फ़ॉर्म में कैसे रेंडर करता है.

उदाहरण: ऊपर दी गई इमेज के इस सेट में, मूल ऐसेट (बाएं), रेंडर की गई स्क्वेयर ऐसेट (बीच में), और रेंडर की गई सर्कुलर ऐसेट (दाएं) है.
ध्यान दें: बीटा वर्शन में, Google सिर्फ़ डोमेन लेवल वाली एसेट को शामिल करने की सुविधा देता है. इसलिए, 'www.example.com' और 'www.brand.example.com', दोनों से जुड़े सिर्फ़ एक कारोबार का नाम और उससे जुड़ा एक लोगो अपलोड किया जा सकता है.

फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

कारोबार का नाम, काम का न होना

डोमेन नेम या विज्ञापन देने वाले के कानूनी नाम के अलावा, कारोबार के किसी अन्य नाम का इस्तेमाल करना

डोमेन नेम

अनुमति है

अनुमति नहीं है

https://www.google.com

Google

Example

लोगो, काम का न होना

कारोबार का नाम या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उससे लोगो मेल नहीं खाता या उसके बारे में नहीं बताता

एक ही कारोबार के नाम या दिखाए गए कारोबार के लिए, कई लोगो अपलोड करने पर

कारोबार का नाम

अनुमति है

अनुमति नहीं है

example.com

ऐसे लोगो का उदाहरण जो उससे जुड़ी वेबसाइट के लिए सही नहीं है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जो उससे जुड़ी वेबसाइट के लिए सही नहीं है.ऐसे लोगो का उदाहरण जिसे सही तरह से रेंडर किया गया है.

पाबंदी वाला कॉन्टेंट

अनुमति नहीं है नग्नता वाली इमेज के साथ-साथ ऐसी इमेज जिनमें नग्नता का इस्तेमाल, कला के मकसद से किया गया हो

अनुमति नहीं है अश्लील इमेज

अनुमति है

अनुमति नहीं है

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसमें ऐसा कॉन्टेंट नहीं है जिस पर पाबंदी लगी हो.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसमें ऐसा कॉन्टेंट है जिस पर पाबंदी है.

खराब तरीके से काटा गया लोगो

लोगो को इस तरह से काटना कि उससे कंपनी के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी मिले

अनुमति है

अनुमति नहीं है

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसे सही तरीके से काटा गया है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसे खराब तरीके से काटा गया है.

धुंधला लोगो

ऐसा लोगो जो बहुत धुंधला हो, जिसमें फ़ोकस सही नहीं हो या समझने के लिहाज़ से बहुत छोटा हो

अनुमति है

अनुमति नहीं है

ऐसे लोगो का उदाहरण जो धुंधला नहीं है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जो धुंधला है.

खाली जगह

लोगो में एक ही रंग है या इसे अलग दिखाने के लिए, कोई एलिमेंट या विशेषताएं नहीं हैं

अनुमति है

अनुमति नहीं है

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसमें अनुमति के मुताबिक खाली जगह है.

 

ओरिजनल लोगो से मेल न खाना

रंग अलग है: लोगो का रंग, वेबसाइट पर मौजूद ओरिजनल लोगो से मेल न खाता हो

उल्टी-पुल्टी पोज़िशन: लोगो की ओरिजनल पोज़िशन बदल दी गई हो

अव्यवस्थित, टेढ़ा-मेढ़ा, खराब, मॉर्फ़ किया गया: पेज पर मौजूद ओरिजनल लोगो की तुलना में, लोगो को मॉर्फ़ किया गया हो, यानी कि उसे जोड़-तोड़कर बनाया गया हो

अनुमति है

अनुमति नहीं है

ऐसे लोगो का उदाहरण जो रंगों को सही तरह दिखा रहा है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसमें उलटे रंग का इस्तेमाल किया गया है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसका ओरिएंटेशन सही है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जो उलटा लगा हुआ है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसे सही तरह से रेंडर किया गया है.

ऐसे लोगो का उदाहरण जिसमें विज़ुअल टेढ़ा-मेढ़ा और खराब है.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067