Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
'कारोबार की जानकारी' सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने मौजूदा डेस्कटॉप और मोबाइल टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने विज्ञापन में कारोबार का नाम और लोगो जैसी ऐसेट शामिल करनी होंगी. ये ऐसेट, ब्रैंड इक्विटी का इस्तेमाल करके, नए और मौजूदा ग्राहकों से जुड़ने में विज्ञापन देने वालों की मदद कर सकती हैं. 'कारोबार की जानकारी' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
डिसक्लेमर: अपनी खुद की ऐसेट उपलब्ध कराने का मतलब है कि आपने इस बात की पुष्टि की है और सहमति दी है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के तौर पर आपके पास, कारोबार के शेयर किए गए नाम और लोगो को पब्लिश करने के सभी कानूनी अधिकार हैं.
उपभोक्ता को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए ज़रूरी है कि कारोबार की जानकारी देने वाली ऐसेट Google Ads, ट्रेडमार्क, और कॉपीराइट की नीतियों के मुताबिक हों. इसके अलावा, इन ऐसेट पर ये शर्तें भी लागू होती हैं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
कारोबार के नाम के लिए ज़रूरी शर्तें
आपके कारोबार का नाम, Advertiser verification program के तहत पुष्टि किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मैच होना चाहिए. अगर आपके कारोबार का नाम, Advertiser verification program के तहत पुष्टि किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मैच नहीं करता, तो ऐसेट को मंज़ूरी नहीं मिलेगी.
Advertiser verification program के तहत पुष्टि किए गए कानूनी नाम को देखने के लिए:
- Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पहचान की पुष्टि करना पर क्लिक करें.
कारोबार के नाम के लिए निर्देश
खास जानकारी | ज़रूरी शर्त |
---|---|
वर्ण सीमा |
|
भाषाएं |
|
कारोबार का नाम |
कारोबार का नाम, Advertiser verification program के तहत सबमिट किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मैच होना चाहिए. हालांकि, अगर आपको कारोबार के लिए कोई अन्य नाम इस्तेमाल करना है और आपके पास उस नाम के ट्रेडमार्क का ऐक्टिव रजिस्ट्रेशन भी है, तो 'कारोबार की जानकारी' सुविधा के लिए, ब्रैंड की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. यह प्रक्रिया इन स्थितियों में पूरी की जा सकती है:
|
कारोबार के नाम के लिए ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों और निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. हालांकि, इनकी अनुमति नहीं है:
कारोबार का सही नाम न देना
डोमेन नेम या विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कानूनी नाम के अलावा, कारोबार के किसी अन्य नाम का इस्तेमाल करना
समस्या का ब्यौरा डोमेन नेम का उदाहरण अनुमति है अनुमति नहीं है कारोबार का सही नाम न देना https://www.google.com
उदाहरण
नाम साफ़ तौर पर न दिखना
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार का नाम, विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर से नहीं दिख रहा हो
समस्या का ब्यौरा डोमेन नेम का उदाहरण अनुमति है अनुमति नहीं है कारोबार का नाम साफ़ तौर पर न दिखना google.com
लैंडिंग पेज पर नाम: Google
लैंडिंग पेज पर नाम: Example
कारोबार के लोगो के लिए ज़रूरी शर्तें
आपके कारोबार का लोगो, विज्ञापन में दिए गए कारोबार से मेल खाना चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि लोगो Advertiser verification program के तहत पुष्टि किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से मेल खाए.
कारोबार के लोगो के लिए निर्देश
खास जानकारी | ज़रूरी शर्त |
---|---|
आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) | स्क्वेयर (1x1) |
सपोर्ट वाले मोड | लोगो ऐसा हो जो हल्के रंग वाले मोड के साथ-साथ गहरे रंग वाले मोड में भी दिखे. |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट |
|
फ़ाइल का साइज़ |
|
इमेज रिज़ॉल्यूशन |
|
लोगो |
लोगो, विज्ञापन में दिखाए गए कारोबार का होना चाहिए. साथ ही, यह दिए गए डोमेन नेम के मुताबिक होना चाहिए. हालांकि, अगर आपको किसी अन्य लोगो का इस्तेमाल करना है और आपके पास उस लोगो के लिए ट्रेडमार्क का ऐक्टिव रजिस्ट्रेशन भी है, तो 'कारोबार की जानकारी' सुविधा के लिए, ब्रैंड की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. यह प्रक्रिया इन स्थितियों में पूरी की जा सकती है:
|
इमेज के लिए सुझाया गया सेफ़ एरिया | ज़रूरी कॉन्टेंट को इमेज के बीचों-बीच और 80% हिस्से में होना चाहिए. |
Google, डिफ़ॉल्ट रूप से आपके कारोबार के लोगो को सर्कल शेप में रेंडर करेगा. कारोबार के लोगो की क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
- पक्का करें कि आपने लोगो के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन किया हो. ऐसा करना ज़रूरी है, नहीं तो रेंडर करके सर्कल शेप देने की प्रोसेस के दौरान, आपके लोगो का कुछ हिस्सा कट सकता है या छिप सकता है.
- कुछ मामलों में कारोबार के डाइनैमिक लोगो, सर्कल इमेज के बजाय स्क्वेयर इमेज के तौर पर दिखेंगे या उनके बैकग्राउंड का रंग स्लेटी होगा. अगर आपको अपने कारोबार का लोगो हमेशा सर्कल इमेज के तौर पर दिखाना है, तो हमारा सुझाव है कि आप लोगो का वह वर्शन अपलोड करें जो पहले से ही सर्कल शेप में हो.
ओरिजनल ऐसेट | सर्कल इमेज के तौर पर रेंडर की गई ऐसेट (डिफ़ॉल्ट) |
कारोबार के लोगो के लिए ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों और निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. हालांकि, इनकी अनुमति नहीं है:
सही लोगो न होना
कारोबार के नाम या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उससे लोगो मैच नहीं करता हो या उसके बारे में जानकारी न देता हो
कारोबार के एक ही नाम या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उसके लिए कई लोगो अपलोड किए गए हों
समस्या का ब्यौरा कारोबार का नाम अनुमति है अनुमति नहीं है कारोबार के एक ही नाम या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उसके लिए कई लोगो अपलोड किए गए हों example.com
लोगो का साफ़ तौर पर न दिखना
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार का लोगो, विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर से नहीं दिख रहा हो
समस्या का ब्यौरा लैंडिंग पेज का उदाहरण अनुमति है अनुमति नहीं है विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार का लोगो, विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर से नहीं दिख रहा हो google.com
पाबंदी वाला कॉन्टेंट
नग्नता दिखाने वाली इमेज. इनमें ऐसी इमेज भी शामिल हैं जिनमें कला के मकसद से नग्नता दिखाई गई हो
सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली इमेज
समस्या का ब्यौरा अनुमति है अनुमति नहीं है
- नग्नता दिखाने वाली इमेज. इनमें ऐसी इमेज भी शामिल हैं जिनमें कला के मकसद से नग्नता दिखाई गई हो
- सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली इमेज
खराब तरीके से काटा गया लोगो
लोगो को इस तरह से काटा गया हो कि उससे कंपनी के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी मिले
समस्या का ब्यौरा अनुमति है अनुमति नहीं है लोगो को इस तरह से काटा गया हो कि उससे कंपनी के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी मिले
धुंधला लोगो
लोगो बहुत धुंधला हो, उसमें फ़ोकस सही नहीं हो या वह समझने के लिहाज़ से बहुत छोटा हो
समस्या का ब्यौरा अनुमति है अनुमति नहीं है लोगो बहुत धुंधला हो या उसमें फ़ोकस सही नहीं हो लोगो समझने के लिहाज़ से बहुत छोटा हो लोगो में मौजूद टेक्स्ट इतना छोटा हो कि कुछ समझ न आए
खाली जगह
लोगो में एक ही रंग इस्तेमाल किया गया हो या उसमें ऐसी कोई अलग विशेषता या एलिमेंट न हो जिससे कि वह हटकर दिखे
समस्या का ब्यौरा अनुमति है अनुमति नहीं है लोगो में एक ही रंग इस्तेमाल किया गया हो या उसमें ऐसी कोई अलग विशेषता या एलिमेंट न हो जिससे कि वह हटकर दिखे
ओरिजनल लोगो से मैच न करना
रंग में अंतर: लोगो का रंग, वेबसाइट पर मौजूद मूल लोगो से मैच न करता हो
उल्टी-पुल्टी पोज़िशन: लोगो की ओरिजनल पोज़िशन बदल दी गई हो
अव्यवस्थित, टेढ़ा-मेढ़ा, खराब, मॉर्फ़ किया गया: पेज पर मौजूद ओरिजनल लोगो की तुलना में, लोगो को मॉर्फ़ किया गया हो, यानी कि उसे जोड़-तोड़कर बनाया गया हो
समस्या का ब्यौरा अनुमति है अनुमति नहीं है रंग में अंतर उल्टी-पुल्टी पोज़िशन अव्यवस्थित, टेढ़ा-मेढ़ा, खराब, मॉर्फ़ किया गया