Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
'कारोबार की जानकारी' सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने मौजूदा डेस्कटॉप और मोबाइल टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने विज्ञापन में कारोबार का नाम और लोगो जैसी ऐसेट शामिल करनी होंगी. ये ऐसेट, ब्रैंड इक्विटी का इस्तेमाल करके नए और मौजूदा ग्राहकों से जुड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं. 'कारोबार की जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानें
डिसक्लेमर: अपनी खुद की ऐसेट उपलब्ध कराने का मतलब है कि आपने इस बात की पुष्टि की है और सहमति दी है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के तौर पर आपके पास, शेयर किए गए कारोबार के नाम और लोगो को पब्लिश करने के सभी कानूनी अधिकार हैं.
उपभोक्ता को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए ज़रूरी है कि कारोबार की जानकारी देने वाली ऐसेट Google Ads, ट्रेडमार्क, और कॉपीराइट की नीतियों के मुताबिक हों. इसके अलावा, इन ऐसेट पर ये शर्तें भी लागू होती हैं.
कारोबार के नाम से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
- कारोबार का नाम, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के दौरान सबमिट किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मैच करना चाहिए
- इसमें 25 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
- यह सभी भाषाओं में दिखना चाहिए
अगर आपके कारोबार का नाम, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की सुविधा के ज़रिए, पुष्टि किए गए डोमेन नेम या कानूनी नाम से पूरी तरह मैच नहीं करता, तो ऐसेट को मंज़ूरी नहीं मिलेगी.
विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की सुविधा के ज़रिए, जिस कानूनी नाम की पुष्टि की गई है उसे देखने के लिए, सबसे पहले अपने Google Ads खाते पर जाएं. पुष्टि किया गया नाम, बिलिंग सेक्शन के मेन्यू में, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि वाले पेज पर दिखता है.
- अगर कारोबार के नाम से, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने वाले / कानूनी डोमेन के सब-डोमेन की जानकारी मिलती हो
- कारोबार के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए, आपके कारोबार के नाम अलग-अलग हों
कारोबार के लोगो से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
- लोगो उस कारोबार का होना चाहिए जिसका विज्ञापन दिया गया है. साथ ही, यह दिए गए डोमेन नेम के मुताबिक होना चाहिए
- आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 1x1 यानी स्क्वेयर होना चाहिए
- इमेज का रिज़ॉल्यूशन, 1200x1200 (सुझाया गया) या कम से कम 128x128 होना चाहिए
- फ़ाइल PNG और JPG फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, उसका साइज़ 5,120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
- ऐसा लोगो होना चाहिए जो हल्के और गहरे रंग वाले मोड, दोनों में दिखे
- इमेज के लिए सुझाए गए सेफ़ एरिया के हिसाब से, मुख्य कॉन्टेंट हमेशा इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में होना चाहिए.
- Google, डिफ़ॉल्ट रूप से कारोबार के लोगो को सर्कल इमेज के तौर पर रेंडर करेगा. कभी-कभी लोगो को सर्कल इमेज के तौर पर रेंडर करने से, कारोबार के लोगो की क्वालिटी कम हो जाती है. जैसे, अगर लोगो का कुछ हिस्सा कट जाए. ऊपर दी गई, लोगो से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करें. इससे Google आपके कारोबार का लोगो अच्छी क्वालिटी में दिखाएगा.
- कुछ मामलों में, कारोबार के डाइनैमिक लोगो, सर्कल इमेज के बजाय स्क्वेयर इमेज के तौर पर दिखेंगे और/या उनके बैकग्राउंड का रंग स्लेटी होगा. अगर आपको अपने कारोबार का लोगो, सर्कल इमेज के तौर पर दिखाना है, तो हमारा सुझाव है कि आप लोगो अपलोड करें.
- यहां इसका उदाहरण दिया गया है कि Google Ads के नतीजों में आपके कारोबार का लोगो कैसा दिखेगा.
ओरिजनल ऐसेट | सर्कल इमेज के तौर पर रेंडर की गई ऐसेट (डिफ़ॉल्ट) |
ध्यान दें: आपके कारोबार का लोगो उस कारोबार से मेल खाना चाहिए जिसका विज्ञापन दिया गया है. साथ ही, यह उस डोमेन नेम या कानूनी नाम से मेल खाना चाहिए जिसकी पुष्टि, Advertiser verification program के ज़रिए की गई है. हालांकि, अगर आपको किसी दूसरे लोगो का इस्तेमाल करना है और उस लोगो के लिए आपके पास ट्रेडमार्क का ऐक्टिव रजिस्ट्रेशन भी है, तो 'कारोबार की जानकारी' के लिए ब्रैंड की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. यह प्रक्रिया इन स्थितियों में पूरी की जा सकती है:
- अगर लोगो से, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने वाले / कानूनी डोमेन के सब-डोमेन की जानकारी मिलती हो
- कारोबार के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए, कारोबार के लोगो अलग-अलग हों
फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
कारोबार का नाम, काम का न होना
डोमेन नेम या विज्ञापन देने वाले के कानूनी नाम के अलावा, कारोबार के किसी अन्य नाम का इस्तेमाल करना
डोमेन नेम |
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
https://www.google.com |
|
Example |
ध्यान दें: कुछ मामलों में, आपको कारोबार का कोई दूसरा नाम इस्तेमाल करना पड़ सकता है. 'कारोबार की जानकारी' के लिए ब्रैंड की पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
नेम प्रॉमिनेंस
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार का नाम, विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर से नहीं दिख रहा हो
लैंडिंग पेज |
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
google.com |
|
Example |
लोगो, काम का न होना
कारोबार के नाम या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उससे लोगो मैच नहीं करता हो या उसके बारे में जानकारी न देता हो
एक ही कारोबार के नाम के लिए या जिस कारोबार का विज्ञापन दिखाया गया है उसके लिए कई लोगो अपलोड किए गए हों
कारोबार का नाम |
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
example.com |
|
ध्यान दें: कुछ मामलों में, आपको कारोबार का कोई दूसरा लोगो इस्तेमाल करना पड़ सकता है. 'कारोबार की जानकारी' के लिए ब्रैंड की पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
लोगो प्रॉमिनेंस
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार का लोगो, विज्ञापन के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर से नहीं दिख रहा हो
लैंडिंग पेज |
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
google.com |
|
पाबंदी वाला कॉन्टेंट
नग्नता दिखाने वाली इमेज. इनमें ऐसी इमेज भी शामिल हैं जिनमें कला के मकसद से नग्नता का इस्तेमाल किया गया हो
सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली अश्लील इमेज
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
खराब तरीके से क्रॉप किया गया लोगो
लोगो को इस तरह से काटा गया हो कि उससे कंपनी के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी मिले
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
धुंधला लोगो
ऐसा लोगो जो बहुत धुंधला हो, जिसमें फ़ोकस सही नहीं हो या समझने के लिहाज़ से बहुत छोटा हो
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
खाली जगह
लोगो में एक जैसे रंग का इस्तेमाल किया गया हो या दूसरों से अलग दिखाने के लिए, उसमें कोई एलिमेंट या विशेषता नहीं हो
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |
ओरिजनल लोगो से मैच न करना
रंग अलग है: लोगो का रंग, वेबसाइट पर मौजूद मूल लोगो से मैच न करता हो
उल्टी-पुल्टी पोज़िशन: लोगो की ओरिजनल पोज़िशन बदल दी गई हो
अव्यवस्थित, टेढ़ा-मेढ़ा, खराब, मॉर्फ़ किया गया: पेज पर मौजूद ओरिजनल लोगो की तुलना में, लोगो को मॉर्फ़ किया गया हो, यानी कि उसे जोड़-तोड़कर बनाया गया हो
अनुमति है |
अनुमति नहीं है |