सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कमाई करना और विज्ञापन

अमान्य ट्रैफ़िक की परिभाषा

अमान्य ट्रैफ़िक में ऐसे सभी क्लिक या इंप्रेशन शामिल हैं, जो किसी विज्ञापनदाता की लागतों या किसी प्रकाशक की आय को आर्टिफ़िशियल रूप से बढ़ा सकते हैं. अमान्य ट्रैफ़िक में जानबूझकर भेजे गए कपटपूर्ण ट्रैफ़िक के साथ अनजाने में हुए क्लिक भी शामिल हैं.

अमान्य ट्रैफ़िक में निम्न शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है:

  • वे क्लिक या इंप्रेशन, जो प्रकाशकों ने खुद अपने लाइव विज्ञापनों पर क्लिक करके जेनरेट किए हैं
  • एक या ज़्यादा उपयोगकर्ताओं से जेनरेट होने वाले दोहराए गए विज्ञापन क्लिक या इंप्रेशन
  • अपने विज्ञापनों पर क्लिक के लिए प्रोत्साहित करने वाले प्रकाशक (उदाहरणों में शामिल हैं: उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली भाषा, उच्च मात्रा में अनजाने में हुए क्लिक की वजह बनने वाले विज्ञापन कार्यान्वयन वगैरह)
  • अपने आप क्लिक टूल या ट्रैफ़िक स्रोत, रोबोट या दूसरे गुमराह करने वाले सॉफ़्टवेयर

Google विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक असली उपयोगकर्ता रुचि की वजह से होने चाहिए और हमारी कार्यक्रम नीतियों के अनुसार आर्टिफ़िशियल रूप से क्लिक या इंप्रेशन जेनरेट करने वाली सभी विधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. अगर हमें आपके खाते में उच्च स्तर पर अमान्य ट्रैफ़िक के बारे में पता चलता है, तो हम अपने विज्ञापनदाताओं और उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए खाते को निलंबित या बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर हम आपके ट्रैफ़िक की क्वालिटी की पुष्टि नहीं कर पाते हैं, तो हम आपकी विज्ञापन सेवा को सीमित या बंद कर सकते हैं. अमान्य क्लिक के कारण, आपको अपनी अनुमानित और पूरी आमदनी में अंतर भी दिखाई दे सकता है.

हम समझते हैं कि कोई तीसरा पक्ष आपकी जानकारी या अनुमति के बिना आपके विज्ञापनों पर अमान्य ट्रैफ़िक जेनरेट कर सकता है. लेकिन, आखिरकार प्रकाशक के तौर पर यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके विज्ञापनों पर आने वाला ट्रैफ़िक मान्य है. इसलिए, हम आपको हमारी अमान्य ट्रैफ़िक से बचने के लिए सलाह देखने का सशक्त सुझाव देते हैं.

अगर आपको तीसरे पक्ष के अमान्य ट्रैफ़िक पर संदेह है, तो हमारी ट्रैफ़िक क्वालिटी टीम को इसकी रिपोर्ट करने के लिए इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1049155230385979500
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false