AdSense की रिपोर्ट इस तरह से डिज़ाइन की गई हैं, ताकि आपको उनसे अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी मिल सके. इनमें चार्ट और टेबल का इस्तेमाल किया गया है, जिनसे आप अहम मेट्रिक के रुझान देख सकते हैं. साथ ही, उनकी तुलना भी कर सकते हैं. परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी खास जानकारी देने वाली, पहले से बनी डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट का इस्तेमाल करके आप अपना मुनाफ़ा देख सकते हैं. समय के साथ होने वाले बदलावों पर नज़र रखने के लिए, आप कस्टम रिपोर्ट भी बना सकते हैं. साथ ही, उन्हें सेव और शेड्यूल भी कर सकते हैं.
अपना काम करने का तरीका जानें
- रिपोर्ट की सूची: कस्टम रिपोर्ट बनाएं या पहले से बनी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
- तारीख की सीमाएं: एक तारीख से दूसरी तारीख पर जाएं और तारीख की सीमाओं की तुलना करें.
- ब्रेकडाउन और फ़िल्टर: अपने डेटा को व्यवस्थित करने के लिए ब्रेकडाउन जोड़ें और डेटा को बेहतर बनाने के लिए फ़िल्टर जोड़ें.
- चार्ट और मेट्रिक: अपनी चुनी गई मेट्रिक के आधार पर अपना डेटा प्रज़ेंट करें या चार्ट टाइप के बीच में स्विच करने के लिए
पर क्लिक करें. अगर आपका चार्ट तारीखों के आधार पर बांटा गया है, तो
पर क्लिक करके, अपने खाते में हुए पुराने बदलाव देखें और खुद के नोट जोड़ें.
- टेबल का डेटा: अपने चार्ट में डेटा सीरीज़ जोड़ने के लिए, टेबल में मौजूद आंख वाले आइकॉन का इस्तेमाल करें.
- सेटिंग और सेव करने के विकल्प: अपनी रिपोर्ट में समय क्षेत्र या मुद्रा बदलें और अपने चैनल मैनेज करें. रिपोर्ट को एक्सपोर्ट, सेव या शेड्यूल करें.