सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

खाता सेटिंग

अपना AdSense खाता बंद करना

अगर आपको अब AdSense का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने AdSense खाते को बंद किया जा सकता है. इसके बंद होने पर, आपकी साइट पर दिखने वाले सभी AdSense विज्ञापन, 24 घंटे के अंदर अपने-आप रुक जाएंगे.

ध्यान दें: AdSense खाते को बंद करना, Google खाते को बंद करने से अलग है. Google खाते को बंद करने पर, उससे जुड़े सभी Google प्रॉडक्ट खाते बंद हो जाएंगे. साथ ही, उन खातों को आने वाले समय में कभी ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. आपका Gmail उपयोगकर्ता नाम भी मिट जाएगा और उसका इस्तेमाल कभी नहीं किया जा सकेगा. अपने Google खाते को मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना AdSense खाता बंद करने से पहले

रिपोर्टिंग डेटा को एक्सपोर्ट किया जा सकता है. खाता बंद होने के बाद, आपके खाते से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.

सलाह: अगर आपको कुछ दिनों के लिए AdSense का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने पेजों से सभी विज्ञापन कोड हटाकर ऐसा किया जा सकता है. कोड हटाने के बाद भी खाते को ऐक्सेस किया जा सकेगा. ध्यान रहे कि छह महीने तक कोई गतिविधि न होने पर, आपका AdSense खाता बंद कर दिया जाएगा. AdSense का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना खाता दोबारा चालू करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें: कोई गतिविधि न होने की वजह से आपका AdSense खाता बंद कर दिया गया है.

AdSense खाते को बंद करने के लिए ज़रूरी शर्तें

AdSense खाते से फ़ाइनल पेमेंट पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

AdSense खाता बंद करने के बाद, महीना खत्म होने से करीब 90 दिनों के अंदर, आपको फ़ाइनल पेमेंट मिल जाएगा, बशर्ते:

आपका फ़ाइनल पेमेंट, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर मौजूद, पेमेंट के मुख्य तरीके पर किया जाएगा.

AdSense खाता बंद करने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता जानकारी पर क्लिक करें.
  4. "खाता जानकारी" पेज पर, खाता बंद करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर आपको खाता बंद करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आप खाते के एडमिन न हों.
  5. "अपने खाते को बंद करना" पेज पर दी गई जानकारी पढ़ें.

  6. हर उस खाते के लिए चेकबॉक्स चुनें जिसे आपको बंद करना है.
    ध्यान दें: अगर खाते का चेकबॉक्स बंद है, तो इसका यह मतलब है कि आपके पास खाते को बंद करने का विकल्प नहीं है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है: आपके पते की पुष्टि करने की ज़रूरत हो, आपके पेमेंट पर रोक लगी हो या आपके खाते में गड़बड़ी वाला कोई प्रॉडक्ट हो, जैसे कि कोई Ad Manager खाता, जो AdSense खाते को बंद होने से रोकता हो. अपने पते की पुष्टि करने, पेमेंट पर लगी रोक हटाने या अपना Ad Manager खाता बंद करने के बाद, खाता बंद करने के लिए बताया गया तरीका अपनाया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस लिंक पर जाएं:
  7. खाता बंद करें पर क्लिक करें.

AdSense खाता बंद होने के बाद

  • आपका AdSense विज्ञापन कोड काम करना बंद कर देगा. इसलिए, पक्का करें कि आपने सभी पेजों से विज्ञापन कोड हटा दिया हो.
  • अगर आपने Ad Manager, AdMob, और AdSense for YouTube जैसे अन्य सभी खाते बंद कर दिए हैं और आपको AdSense का फिर से इस्तेमाल करना है, तो अपने AdSense खाते को फिर से चालू करें. इसके अलावा, आपके पास नए AdSense खाते के लिए साइन अप करने का भी विकल्प है.
  • अगर आपके पास Ad Manager, AdMob या AdSense for YouTube जैसे चालू खाते हैं, तब भी आपके खाते में कुछ सुविधाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • अगर आपने इस AdSense खाते के साथ सर्च इंजन जोड़ा है, तो खोज की प्रोसेस काम करती रहेगी, लेकिन इस खाते से विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे. दोबारा कमाई शुरू करने के लिए, आपको AdSense के साथ फिर से जुड़ना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1465964086639002989
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false