सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग की मदद से, अपनी साइट पर लोगों को उनकी पसंद के मुताबिक अपने-आप चलने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इन सेटिंग का इस्तेमाल करके, यह तय किया जा सकता है कि अपने-आप चलने वाले कौनसे विज्ञापन फ़ॉर्मैट और कितने विज्ञापनों को दिखाना है. साथ ही, आपके पास कई और चीज़ों को भी कंट्रोल करने का विकल्प होता है.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन की इन सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है:

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन

सेटिंग जानकारी
अपने-आप चलने वाले विज्ञापन अगर आपको अपनी साइट पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को नहीं दिखाना है, तो इस विकल्प को बंद करें.
ध्यान दें: अगर आपको किसी ऐसे हिस्से में अपने-आप चलने वाला विज्ञापन दिखता है जिससे आपकी साइट को फ़ायदा नहीं होता, तो उस हिस्से से विज्ञापन को हटाने के लिए, आप विज्ञापन सेटिंग की झलक का इस्तेमाल करें.

इंटेंट-ड्रिवन फ़ॉर्मैट

इंटेंट-ड्रिवन फ़ॉर्मैट में, आपकी पूरी साइट पर लिंक या ऐंकर लगाए जाते हैं. इन्हें विज्ञापन के इंटेंट कहा जाता है. ये खारिज किए जा सकने वाले डायलॉग में विज्ञापनों के साथ खोज के नतीजे दिखाने के लिए, उपयोगकर्ता की कार्रवाई पर निर्भर करते हैं.

सेटिंग जानकारी
विज्ञापन के इंटेंट विज्ञापन के इंटेंट आपके पेज पर मौजूद टेक्स्ट को अपने-आप ढूंढकर, लिंक या ऐंकर में बदल देता है. ये ऐंकर, आपके कॉन्टेंट और उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के आधार पर पेज पर सबसे नीचे दिखते हैं.

ओवरले फ़ॉर्मैट

ओवरले विज्ञापन, लेआउट पर असर डाले बिना, पेज के कॉन्टेंट के साथ दिखाए जाते हैं.

सेटिंग ब्यौरा
ऐंकर विज्ञापन अगर ऐंकर विज्ञापनों को नहीं दिखाना है, तो इस विकल्प को बंद करें.

ऐंकर विज्ञापन, उपयोगकर्ता की स्क्रीन के किनारे में दिखते हैं और इन्हें आसानी से खारिज किया जा सकता है. ये विज्ञापन खास तौर से मोबाइल पर काम करते हैं, लेकिन डेस्कटॉप पर भी दिख सकते हैं.

ये विज्ञापन उपयोगकर्ता की स्क्रीन के ऊपर की ओर दिखते हैं. अगर हमें लगता है कि इससे उपयोगकर्ता के अनुभव पर बुरा असर पड़ेगा, तो ऐसे में हम उन्हें स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाते हैं. जब उपयोगकर्ता काफ़ी नीचे की ओर स्क्रोल करता है, तब ही ऐंकर विज्ञापन स्क्रीन के ऊपर की ओर दिखते हैं. इससे वे आपकी साइट की ब्रैंडिंग या नेविगेशन नहीं ढकते.

विनेट विज्ञापन अगर विनेट विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो इस विकल्प को बंद करें.

विनेट विज्ञापन, फ़ुल-स्क्रीन वाले विज्ञापन होते हैं. ये साइट पर पेज लोड होने के दौरान दिखते हैं और उपयोगकर्ता जब चाहें, तब इन्हें स्किप कर सकते हैं.

  • विनेट विज्ञापन तब दिखाए जाते हैं, जब उपयोगकर्ता किसी पेज से चला जाता है या उस पर वापस आता है. ये तब नहीं दिखाए जाते, जब वह पेज पर आता है. इस वजह से, उपयोगकर्ता को पेज के लोड होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता.
  • हम बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव बनाए रखने के लिए, हर उपयोगकर्ता के लिए विनेट की संख्या सीमित करते हैं.
ध्यान दें: विनेट, href एट्रिब्यूट वाले <a> टैग के हाइपरलिंक से ट्रिगर होते हैं. हालांकि, हो सकता है कि ये JavaScript रीडायरेक्ट करने वाली तकनीकों, जैसे कि location.href से ट्रिगर न हों.

विनेट विज्ञापनों के लिए फ़्रीक्वेंसी चुनने का तरीका जानें.

साइड रेल विज्ञापन

अगर आपको साइड रेल विज्ञापनों को नहीं दिखाना है, तो इस विकल्प को बंद करें.

ये ऐसे विज्ञापन होते हैं जो आपकी साइट के पेजों के किनारों पर दिखते हैं. हालांकि, ये तब ही दिखते हैं, जब इन पेजों को डेस्कटॉप जैसी चौड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसों पर खोला जाता है.

चौड़ी स्क्रीन पर ओवरले विज्ञापन

सेटिंग ब्यौरा
चौड़ी स्क्रीन पर ओवरले विज्ञापन
  • अगर आपको डेस्कटॉप जैसी 1,000 पिक्सल से ज़्यादा चौड़ी स्क्रीन पर ऐंकर विज्ञापनों को नहीं दिखाना है, तो इस बॉक्स को चुनें.
  • विनेट विज्ञापनों को डेस्कटॉप जैसी 1,000 पिक्सल से ज़्यादा चौड़ाई स्क्रीन पर नहीं दिखाने के लिए, यह बॉक्स चुनें.

इन-पेज फ़ॉर्मैट

इन-पेज विज्ञापनों को पेज के लेआउट और कॉन्टेंट के हिसाब से, पेज के अलग-अलग हिस्सों में डाला जाता है.

सेटिंग ब्यौरा
बैनर विज्ञापन अगर बैनर विज्ञापनों को नहीं दिखाना है, तो इस विकल्प को बंद करें.
मल्टीप्लेक्स विज्ञापन

अगर मल्टीप्लेक्स विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो इस विकल्प को बंद करें.

मल्टीप्लेक्स विज्ञापन, एक टाइप का नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट होता है. इसमें, एक ग्रिड में कई विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

मिलती-जुलती खोज

अगर आप अपनी साइट पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए मिलती-जुलती खोज दिखाना चाहते हैं, तो यह विकल्प चालू करें.

कॉन्टेंट के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा की मदद से, उपयोगकर्ताओं को उस पेज के कॉन्टेंट से मिलते-जुलते खोज शब्द दिखाए जा सकते हैं जिसे वे देख रहे होते हैं.

विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करना (बीटा वर्शन)

सेटिंग जानकारी
अपने विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करें अगर आपको अपने पेजों पर मौजूद इन-पेज विज्ञापनों की संख्या और उनके बीच की दूरी पर ज़्यादा कंट्रोल चाहिए, तो यह विकल्प चालू करें. विज्ञापनों के कंट्रोल (बीटा वर्शन) को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन लोड करना

सेटिंग जानकारी
विज्ञापन लोड करना स्लाइडर का इस्तेमाल करके अपने पेज पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या तय करें. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए विज्ञापन लोड करने से जुड़ी सेटिंग चुनने का तरीका जानें.

मौजूदा विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करना

सेटिंग जानकारी
मौजूदा विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करना यह विकल्प चालू करने पर, Google आपकी मौजूदा विज्ञापन यूनिट और अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को एक साथ ऑप्टिमाइज़ करता है. साथ ही, बेहतरीन परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन प्लेसमेंट में विज्ञापनों को दिखाता है.

पेज के वे हिस्से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं

सेटिंग ब्यौरा
पेज के वे हिस्से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने पेजों के कुछ हिस्सों को, अपने-आप चलने वाले इन-पेज विज्ञापनों को दिखाने से रोकें.

शामिल नहीं किए गए पेज

सेटिंग ब्यौरा
शामिल नहीं किए गए पेज कुछ खास पेजों पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए, इस सेटिंग का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6942194798527286516
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false