सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

पेमेंट

पैसे पाने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

AdSense से मिलने वाले पैसे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं.

पैसे पाने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें मुझे पेमेंट कब मिलेगा?

AdSense, हर महीने पैसे चुकाता है. जैसे ही आप पैसे पाने के ज़रूरी चरण पूरे कर लेंगे, हम आपको महीने की 21 से 26 तारीख के बीच पैसे भेज देंगे. इस दौरान, आपको "लेन-देन" पेज पर एक लाइन आइटम दिखाई देगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे भेजने का काम जारी है. पेमेंट टाइमलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको इएफ़टी से पैसे मिलते हैं, तो पैसे भेजने का काम शुरू होने के बाद, उसे आपके बैंक खाते में पहुंचने में 4 से 10 दिन लगते हैं. वायर ट्रांसफ़र से भेजे गए पैसे, आपके बैंक खाते में 15 कामकाजी दिन में पहुंच जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारे इएफ़टी से जुड़ी समस्या हल करने वाला टूल और वायर ट्रांसफ़र से जुड़ी समस्या हल करने वाला टूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या मुझे तय समय से पहले भुगतान मिल सकता है?

नहीं, हम किसी भी कारण से भुगतान के अपने सामान्य शेड्यूल से हटकर जल्दी भुगतान नहीं कर सकते.

क्या इसके अलावा भुगतान करने का कोई तरीका नहीं है?

अगर आपके "पैसे पाने का तरीका जोड़ें" पेज पर, पैसे पाने का कोई खास तरीका दिखाई नहीं देता, तो इसका मतलब यह है कि वह तरीका आपके देश में उपलब्ध नहीं है. जब आपके देश में पैसे पाने का कोई नया तरीका उपलब्ध होगा, तब आपको उसकी जानकारी दी जाएगी.

मेरे "लेन-देन" पेज पर कई भुगतान दिखाई नहीं देते. मैं अपना पूरा लेन-देन इतिहास कैसे देखूं?

आपके "लेन-देन" पेज के डिफ़ॉल्ट व्यू में, आपके खाते के आखिरी तीन महीनों के लेन-देन दिखते हैं. अपने लेन-देन का पूरा इतिहास देखने के लिए, तारीख की सीमा चुनने के विकल्प में सभी समय चुनें.

मेरा EFT भुगतान एक बंद बैंक खाते में भेज दिया गया है, मैं क्या करूं?

अगर आपके भुगतान का तरीका EFT है और आपका भुगतान हाल ही में बंद किए गए बैंक खाते को जारी किया गया है, तो ऐसे में भुगतान कुछ ही दिनों में अपने आप वापस आ जाएगा और आपकी कमाई वापस आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी.

अगर आपके खाते में नए बैंक खाते की पुष्टि की गई है, तो ऐसे में आपका लौटाया गया भुगतान कुछ ही दिनों में फिर से जारी कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक हफ़्ते का समय लग सकता है.

मुझे मेरी स्थानीय कूरियर चेक डिलीवरी का ट्रैकिंग नंबर कब तक मिलेगा?

हम चेक डिलीवरी के लिए ट्रैकिंग नंबर नहीं देते हैं.

मेरा चेक पुराने पते पर भेजा गया है. मुझे नया चेक कैसे मिलेगा?
चेक फिर से जारी करने का अनुरोध करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.
वेस्टर्न यूनियन भुगतान के लिए भेजने वाले का पता क्या है?

आपको अपनी भुगतान रसीद पर, भेजने वाले का पता मिल जाएगा. वेस्टर्न यूनियन के ज़रिए भुगताने पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर मैं वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए भुगतान पाना चाहूं, तो क्या मुझे टेस्ट करने के लिए पैसे भेजकर अपने बैंक खाते की पुष्टि करनी होगी?

नहीं, वायर ट्रांसफ़र से पैसे पाने के लिए आपको खाते की पुष्टि नहीं करनी होगी. वायर ट्रांसफ़र से पैसे पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर मेरा बैंक, पैसे पाने की सेटिंग में दर्ज पते के बजाय किसी दूसरे देश में मौजूद है, तो क्या मुझे बैंक ट्रांसफ़र से पैसा मिल सकता है?

नहीं. आपका बैंक (या शाखा) उसी देश में होना चाहिए जिसका पता आपकी पैसे पाने की सेटिंग में दर्ज है. ऐसे में, पैसे पाने का नया ब्यौरा डालते समय, आपका स्विफ़्ट (SWIFT) कोड स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ईईए में रहने वाले व्यापारी/कंपनी: अगर आपके देश में SEPA (एक यूरो पेमेंट एरिया) सुविधा उपलब्ध है, तो पेमेंट पाने के लिए साइन अप किया जा सकता है. सेपा (SEPA) से पैसे पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या मुझे अपने भुगतान की मुद्रा बदलने का अधिकार है?

माफ़ करें, आपके भुगतान की मुद्रा बदलना संभव नहीं है.

क्या मुझे अपनी AdSense आय धर्मार्थ कामों के लिए दान में देने का अधिकार है?

इस समय हम ऐसी सुविधा नहीं देते, जिससे कि आप सीधे अपने खाते से अपने AdSense की कमाई धर्मार्थ कामों के लिए दान कर सकें. हालांकि, AdSense से पैसे पाने के बाद, आप आय को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.

हम आपको याद दिलाना चाहते हैं, अगर आप जन-सेवा के लिए दान करना चाहते हैं, तो अपनी साइटों पर यह लिखने से बचें कि विज्ञापन से होने वाली पूरी आय या उसका कुछ हिस्सा जन-सेवा के लिए दान में दिया जाएगा. इस तरह की भाषा लोगों का ध्यान विज्ञापनों की ओर बेवजह खींच सकती है और हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि आय का इस्तेमाल कैसे हो रहा है. इसलिए, AdSense कार्यक्रम की नीतियां विज्ञापनों में ऐसे वाक्य डालने की अनुमति नहीं देतीं.

मैं अपना इनवॉइस कहां भेजूं?

अगर आप आयरलैंड में वैट का पेमेंट करने के लिए रजिस्टर्ड पब्लिशर हैं, तो ही आपको हमें इनवॉइस भेजना होगा. इसके लिए, आपको अपना इनवॉइस AdSenseVAT@google.com पर ईमेल करना होगा. कृपया इनवॉइस की हार्ड कॉपी न भेजें.

क्या Google AdSense पेमेंट के लिए रसीद उपलब्ध कराता है?

हां, हम अपने सभी भुगतानों के लिए भुगतान रसीद देते हैं. अपने बैंक या टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को AdSense से मिले पेमेंट के सबूत के तौर पर, पेमेंट रसीद दिखाई जा सकती है. पेमेंट रसीद देखने के लिए, पेमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, पेमेंट की जानकारी पर क्लिक करें. "लेन-देन" सेक्शन में, अपने-आप होने वाले पेमेंट के लिंक पर क्लिक करें.

अगर आप AdSense के साथ हुआ अपना कानूनी समझौता दिखाना चाहते हैं, तो आप AdSense के नियम और शर्तें प्रिंट कर सकते हैं. जब आपने AdSense के लिए साइन अप किया था, तब आपने इसके नियम और शर्तों के लिए मंज़ूरी दी थी और यह आपके (आपके कारोबार) और AdSense के बीच हुई बातचीत का कानूनी आधार होता है.

ध्यान दें: हम कोई भी प्रिंट किया गया, साइन किया गया या स्टैंप वाला दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं करवा सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6380874851058677058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false