सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense खाते का इस्तेमाल शुरू करना

अपने AdSense खाते में एक जगह से दूसरी जगह जाना

अगर आपने पहले AdSense का इस्तेमाल नहीं किया है, तो यहां दी गई जानकारी की मदद से आपको अपने खाते का इस्तेमाल करने में आसानी होगी. मुख्य पेजों के बारे में जानें:होम, विज्ञापन, साइटें वगैरह. साथ ही, पेमेंट औरखाता पेज भी देखें. यहां आपको पेमेंट और सेटिंग से जुड़े विकल्प दिखेंगे.

जानकारी मार्च 2022 से शुरू होकर अगले कुछ महीनों में, YouTube से होने वाली आय के लिए AdSense में एक अलग होम पेज और पेमेंट्स खाता होगा. YouTube के होम पेज और पेमेंट्स खाते के बारे में ज़्यादा जानें.

मुख्य पेज

AdSense खाते के नेविगेशन पैनल से, इन मुख्य पेजों को ऐक्सेस किया जा सकता है:

AdSense navigation panel
  • होम: AdSense खाते में पहली बार साइन इन करने पर, आपके सामने होम पेज खुलता है. इस पेज से आपको अपनी कमाई और खाते की परफ़ॉर्मेंस का स्नैपशॉट मिलता है. साथ ही, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के लिंक भी मिलते हैं.
  • विज्ञापन: इस पेज का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को सेट अप और मैनेज किया जा सकता है.
  • साइटें: इस पेज का इस्तेमाल करके, AdSense में इस्तेमाल की जाने वाली साइटों की सूची बनाई जा सकती है.
  • निजता और मैसेज सेवा: इस पेज का इस्तेमाल करके, ऐसे मैसेज बनाए और मैनेज किए जा सकते हैं जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं की सहमति लेने के लिए किया जाता है. यह सहमति, यूरोप के सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) यानी जीडीपीआर और कैलिफ़ोर्निया प्राइवसी राइट्स ऐक्ट यानी सीपीआरए जैसे कानूनों के मुताबिक ली जाती है.
  • ब्रैंड की सुरक्षा: इस पेज पर विज्ञापन ब्लॉक करने के सभी कंट्रोल मौजूद हैं.
  • रिपोर्ट: यहां आपको रिपोर्टिंग से जुड़े सभी विकल्प दिखेंगे.
  • ऑप्टिमाइज़ेशन: इस पेज की मदद से, आपके लिए AdSense का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेना संभव होगा. इसका इस्तेमाल करके खाते की परफ़ॉर्मेंस को भी बेहतर बनाया जा सकता है.
  • नीति केंद्र: इस पेज पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करके, अपनी साइटों पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने, उन्हें समझने, और ठीक करने में मदद मिलती है. इससे आपको हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करने में मदद मिलती है.
  • पेमेंट: इस पेज का इस्तेमाल, पेमेंट की जानकारी देखने और पेमेंट सेटिंग को मैनेज करने के लिए किया जा सकता है.
  • खाता: इस पेज का इस्तेमाल, खाते की सेटिंग ऐक्सेस करने और उसे मैनेज करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, खाते की स्थिति भी देखी जा सकती है.

काम के दूसरे पेज

  • सुझाव/शिकायत/राय: इस लिंक से हमें समस्या की रिपोर्ट, सुविधा को बेहतर बनाने के लिए आइडिया, और सामान्य टिप्पणियां भेजी जा सकती हैं.
  • सहायता: इस बटन से Help icon AdSense सहायता विजेट खुलता है. इस पेज का इस्तेमाल करके आपके पास खाते से बाहर निकले बिना, AdSense से जुड़े सवालों के जवाब देखने का विकल्प होगा. AdSense सहायता केंद्र में, सभी लेख ब्राउज़ किए जा सकते हैं. साथ ही, ज़्यादा जानकारी के लिए, AdSense सहायता फ़ोरम को भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

सूचनाएं

ज़रूरी मैसेज और खाते के अलर्ट पर नज़र रखने के लिए, अपनी सूचनाएं नोटिफ़िकेशन देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17086952997338108250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false