अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी में AdSense से डेटा पाने के लिए, पहले आपको अपनी Analytics प्रॉपर्टी को AdSense से लिंक करना होगा. अगर आपके पास पहले से कोई Analytics खाता नहीं है, तो साइन अप करने के लिए Google Analytics की साइट पर जाएं. Analytics प्रॉपर्टी लिंक होने के बाद, आपको Analytics में अपना AdSense डेटा दिखेगा.
शुरू करने से पहले
पक्का करें कि आप AdSense में लॉगिन करने के लिए एक ऐसे Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके पास आपके AdSense खाते में एडमिन के तौर पर ऐक्सेस और Google Analytics प्रॉपर्टी में बदलाव करने की अनुमति दोनों है.
निर्देश
किसी Analytics प्रॉपर्टी को अपने AdSense खाते से लिंक करने के लिए:
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- खाता ऐक्सेस और अनुमति Google Analytics इंटिग्रेशन पर क्लिक करें.
"अपने Google Analytics लिंक मैनेज करें" पेज खुलेगा. यहां आप:
- अपने Analytics लिंक देखें.
- नए लिंक बनाएं.
- मौजूदा लिंक मिटाएं.
- +नया लिंक पर क्लिक करें.
- सूची से वह प्रॉपर्टी चुनें जिसे लिंक करना है.
- लिंक बनाएं पर क्लिक करें.
आपकी प्रॉपर्टी अब AdSense से लिंक हो गई है. ध्यान दें कि आपके Google Analytics खाते में, डेटा दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.