सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense के साथ Google Analytics का इस्तेमाल

अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को AdSense से लिंक करना

अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी में AdSense से डेटा पाने के लिए, पहले आपको अपनी Analytics प्रॉपर्टी को AdSense से लिंक करना होगा. अगर आपके पास पहले से कोई Analytics खाता नहीं है, तो साइन अप करने के लिए Google Analytics की साइट पर जाएं. Analytics प्रॉपर्टी लिंक होने के बाद, आपको Analytics में अपना AdSense डेटा दिखेगा.

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि आप AdSense में लॉगिन करने के लिए एक ऐसे Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके पास आपके AdSense खाते में एडमिन के तौर पर ऐक्सेस और Google Analytics प्रॉपर्टी में बदलाव करने की अनुमति दोनों है.

ध्यान दें: अगर आप किसी नए खाते को लिंक करने की कोशिश कर रहे हैं और आपका Google Analytics खाता या Google AdSense खाता फ़िलहाल बंद है, तो आपको बंद खाता दोबारा शुरू करना होगा. साथ ही, दूसरे खाते को लिंक करने से पहले, पहले से मौजूद लिंक को हटाना होगा.

निर्देश

किसी Analytics प्रॉपर्टी को अपने AdSense खाते से लिंक करने के लिए:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता उसके बाद ऐक्सेस और अनुमतिउसके बाद Google Analytics इंटिग्रेशन पर क्लिक करें.

    "अपने Google Analytics लिंक मैनेज करें" पेज खुलेगा. यहां आप:

    • अपने Analytics लिंक देखें.
    • नए लिंक बनाएं.
    • मौजूदा लिंक मिटाएं.
  3. +नया लिंक पर क्लिक करें.
  4. सूची से वह प्रॉपर्टी चुनें जिसे लिंक करना है.
  5. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

    आपकी प्रॉपर्टी अब AdSense से लिंक हो गई है. ध्यान दें कि आपके Google Analytics खाते में, डेटा दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

सलाह: Analytics प्रॉपर्टी लिंक करने के बाद, पक्का करें कि आपने अपनी साइट में Google Analytics का कोड जोड़ा हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7224156374262415123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false