AdSense for Search (AFS), Google का एक प्रॉडक्ट है. यह Google Search और शॉपिंग विज्ञापनों के ज़रिए, आपकी साइट को बेहतर बनाने और आय बढ़ाने में मदद करता है. AdSense for Search, AdSense का हिस्सा है. AdSense for Content की तरह AdSense for Search से भी, खोज के नतीजों वाले पेजों और अपनी साइट के कॉन्टेंट, दोनों से कमाई की जा सकती है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- AdSense for Search के इस्तेमाल के फ़ायदे
- AdSense for Search की सुविधाएं
- AdSense for Search के लिए साइन अप करना
AdSense for Search के इस्तेमाल के फ़ायदे
- टारगेट किए गए, काम के विज्ञापन: Search Network में दिखाए जाने वाले विज्ञापन की सुविधा, खोज क्वेरी का इस्तेमाल करके ज़्यादा काम के और क्वेरी को टारगेट करने वाले नतीजे दिखाती है. इससे आपकी साइट पर उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ती है और आपकी कमाई में बढ़ोतरी होती है.
- आय में बढ़ोतरी: AdSense for Search की मदद से, साइट पर दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सकता है और अपनी आय बढ़ाई जा सकती है.
- Google Search Network का ऐक्सेस: AdSense for Search की मदद से, आपको Google Search Network का ऐक्सेस मिलता है. इससे अपनी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों पर, विज्ञापन देने वालों के बजट कैप्चर किए जा सकते हैं.
AdSense for Search की सुविधाएं
आपकी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों से कमाई करने और उन पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए, AdSense for Search में ये सुविधाएं मिलती हैं.
कमाई करने की सुविधाएं
- Search Network में दिखने वाले विज्ञापन: इसकी मदद से, आपको अपनी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों से कमाई करने का मौका मिलता है. Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
- शॉपिंग विज्ञापन: इसकी मदद से, अपनी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों पर शॉपिंग विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
ट्रैफ़िक जनरेट करने में मदद करने वाली सुविधाएं
- खोज वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज: जब कोई उपयोगकर्ता आपकी साइट पर खोज क्वेरी डालता है, तब इस सुविधा की मदद से, खोज के लिए मिलते-जुलते शब्द दिखाए जाते हैं. खोज वाले पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
- कॉन्टेंट के लिए मिलती-जुलती खोज: इसकी मदद से, उपयोगकर्ता को खोज के लिए इस्तेमाल हुए ऐसे शब्द दिखाए जा सकते हैं जो उस पेज के कॉन्टेंट से मिलते-जुलते हों जिसे वह देख रहा है. ऐसा करने पर, आपकी साइट के खोज नतीजों वाले पेजों पर ज़्यादा ट्रैफ़िक आता है. कॉन्टेंट के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
AdSense for Search के लिए साइन अप करना
अगर आपको लगता है कि आपकी साइट को ऊपर दी गई एक या उससे ज़्यादा सुविधाओं से फ़ायदा हो सकता है, तो साइन अप करने के लिए अपने खाता मैनेजर से संपर्क करें. हम आपकी साइट की समीक्षा करेंगे और आपको बताएंगे कि आपकी साइट के लिए AdSense for Search का इस्तेमाल कब किया जा सकता है.