सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

AdSense program की नीतियां

सभी पब्लिशर के लिए, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और यहां दी गई नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. कृपया इन्हें ध्यान से पढ़ें. अगर आपने इन नीतियों का पालन नहीं किया या इस संबंध में Google से छूट नहीं ली हुई है, तो हम आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा को और/या आपके AdSense खाते को किसी भी समय बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. अगर आपका खाता बंद कर दिया जाता है, तो आपके लिए AdSense program में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं होगा.

हम अपनी नीतियों में किसी भी समय बदलाव कर सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि अपडेट पाने के लिए आप इस पेज पर नज़र बनाए रखें. ऑनलाइन उपलब्ध हमारे नियमों और शर्तों के मुताबिक, यहां पोस्ट की जाने वाली नीतियों की जानकारी से अप-टू-डेट रहना और इन नीतियों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है. इन नीतियों के तहत लागू होने वाली शर्तों में छूट दी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको Google से अनुमति लेनी होगी.

पब्लिशर ऐसे पेजों पर AdSense कोड डाल सकते हैं जिन पर मौजूद कॉन्टेंट, Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आता हो. हालांकि, इस कॉन्टेंट को बिना पाबंदी वाले कॉन्टेंट की तुलना में कम विज्ञापन मिलेंगे.

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें

अमान्य क्लिक और इंप्रेशन

पब्लिशर खुद अपने विज्ञापनों पर क्लिक नहीं कर सकते और न ही इंप्रेशन और/या क्लिक की संख्या आर्टिफ़िशियल ढंग से बढ़ाने के लिए कोई तरीका इस्तेमाल सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें मैन्युअल तरीकों से भी इंप्रेशन और/या क्लिक की संख्या बढ़ाने की अनुमति नहीं है.

बिना इनाम वाली इन्वेंट्री के लिए, क्लिक करने या देखने का बढ़ावा देने के बारे में जानकारी

इनाम वाली इन्वेंट्री से उलट, बिना इनाम वाली इन्वेंट्री के मामले में पब्लिशर, लोगों को विज्ञापनों पर क्लिक करने या उन्हें देखने के लिए नहीं कह सकते. साथ ही, वे क्लिक या व्यू पाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते. इनमें उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने या खोजने के बदले पैसा देना, किसी तीसरे पक्ष के लिए पैसे जुटाने का वादा करना या फिर व्यक्तिगत विज्ञापनों के बगल में इमेज दिखाना शामिल है. इनमें ऐसे और भी कई तरीके शामिल हो सकते हैं.

ट्रैफ़िक सोर्स

Google विज्ञापन ऐसे पेजों पर नहीं डाले जा सकते जिन्हें कुछ खास सोर्स से ट्रैफ़िक मिलता हो. उदाहरण के लिए, पब्लिशर 'क्लिक के लिए पेमेंट (पीटूसी)' कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकते. साथ ही, किसी सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके न तो अनचाहे ईमेल भेज सकते हैं और न ही विज्ञापन दिखा सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन विज्ञापन देने वाले पब्लिशर को यह पक्का करना होगा कि उनके पेज, Google के लैंडिंग पेज की क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हों.

विज्ञापन का व्यवहार

पब्लिशर को AdSense विज्ञापन कोड में बदलाव करने की अनुमति है, बशर्ते बदलाव करने से विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस में गलत तरीके से कोई बढ़ोतरी न हो और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को कोई नुकसान न पहुंचे. ज़्यादा जानकारी के लिए AdSense विज्ञापन कोड में बदलाव लेख पढ़ें.

विज्ञापन प्लेसमेंट

पब्लिशर को तरह-तरह के प्लेसमेंट और विज्ञापन फ़ॉर्मैट आज़माने के लिए बढ़ावा दिया जाता है. हालांकि, AdSense कोड को पॉप-अप, ईमेल या सॉफ़्टवेयर में नहीं डाला जा सकता. पब्लिशर को, इस्तेमाल किए जाने वाले हर प्रॉडक्ट के लिए बनी नीतियों का पालन करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों वाला हमारा लेख पढ़ें.

वेबसाइट का व्यवहार

Google विज्ञापन दिखाने वाली वेबसाइटें ऐसी होनी चाहिए जिस पर उपयोगकर्ता आसानी से नेविगेट करें. ये साइटें ऐसी होनी चाहिए जो उपयोगकर्ता की पसंद न बदलें. वे उपयोगकर्ताओं को अनचाही वेबसाइटों पर न भेजें, डाउनलोड शुरू न करें, और उनमें ऐसे मैलवेयर, पॉप-अप या पॉप-अंडर नहीं हों जिनसे साइट के नेविगेशन में परेशानी हो.

गुमराह करने वाला साइट नेविगेशन

पब्लिशर, गुमराह करने वाले तरीकों का इस्तेमाल करके, क्लिक या व्यू के लिए विज्ञापनों को इस तरह नहीं डाल सकते कि उन्हें गलती से मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड का लिंक समझ लिया जाए. ध्यान रखें कि हर पब्लिशर, विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों के हिसाब से विज्ञापन लागू करने के लिए ज़िम्मेदार है.

इसमें ये शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • वीडियो की स्ट्रीमिंग या डाउनलोड के लिए झूठे दावे
  • ऐसे कॉन्टेंट से लिंक करना जो मौजूद नहीं है
  • उपयोगकर्ताओं को ऐसे वेबपेजों पर रीडायरेक्ट करना जो उनके काम के नहीं हैं या उन्हें गुमराह करते हैं
  • नेविगेशन के ऐसे दूसरे तरीके जिन्हें उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए डिज़ाइन किया गया हो
  • ऐसे पेज जिनमें विज्ञापनों को ऐसी जगहों पर डाला गया हो जो आम तौर पर नेविगेशन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

ऐप्लिकेशन के लिए वेब कॉन्टेंट देखने के फ़्रेम से जुड़ी तकनीकी ज़रूरतें

ऐसे ऐप्लिकेशन डेवलपर जिन्हें वेब कॉन्टेंट देखने के फ़्रेम के ज़रिए, AdSense और Ad Manager के डिसप्ले विज्ञापन पब्लिश करके कमाई करनी हो उन्हें नीचे दिए गए इंटिग्रेशन के विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा:

  1. WebView API for Ads
    ऐप्लिकेशन डेवलपर को सलाह दी जाती है कि वे वेबव्यू इंस्टेंस (Android: वेबव्यू, iOS: UIWebView) रजिस्टर करने के लिए, विज्ञापनों के वेबव्यू एपीआई को Google Mobile Ads SDK से इंटिग्रेट करें.

    इस बारे में, developer documentationAndroid और iOS के लिए डेवलपर के दस्तावेज़ में ज़्यादा जानें.

    AdMob और Ad Manager इन-ऐप्लिकेशन विज्ञापन किसी वेबव्यू के बगल में मौजूद ऐप्लिकेशन में दिखाए जा सकते हैं, बशर्ते 'Google मोबाइल विज्ञापन SDK' टूल का इस्तेमाल किया जा रहा हो. साथ ही, पब्लिशर, कार्यक्रम की अन्य सभी संबंधित नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हो.

    आपको याद दिला दें कि वेबव्यू और ब्राउज़र में मौजूद कॉन्टेंट, दोनों पर लागू होने वाली कॉन्टेंट की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, एक ही होती हैं.
  2. वेब कॉन्टेंट देखने के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य फ़्रेम:

संवेदनशील घटनाएं या स्थिति

अचानक होने वाली किसी घटना या स्थिति को "संवेदनशील घटना/स्थिति" कहते हैं. इसकी वजह से Google, लोगों को उतनी सटीक और अच्छी क्वालिटी की जानकारी नहीं दे पाता जो उनके काम की हो. साथ ही, अहम और कमाई करने वाली सुविधाओं में असंवेदनशील और शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट कम करने में भी Google को समस्या का सामना करना पड़ता है. किसी संवेदनशील घटना/स्थिति के दौरान, हम इन जोखिमों को कम करने के लिए कई तरह की कार्रवाइयां कर सकते हैं.

अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए नीतियां

पिछली बार 16 अगस्त, 2024 को अपडेट किया गया

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

8785982962638960310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false