सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

पते (पिन) की पुष्टि

पते की पुष्टि (पिन) के बारे में खास जानकारी

आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए, यह ज़रूरी है कि Google से पेमेंट पाने से पहले आप अपने पते की पुष्टि करें.

पते की पुष्टि कैसे की जाती है

Address verification timeline, described in text, below.

  1. खाता चालू करते समय, AdSense में पेमेंट पाने के लिए अपना पता डालें.
  2. जब आपकी कमाई पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाती है, तब Google आपको अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा की मदद से, पेमेंट पाने के लिए आपके बताए गए पते पर छह अंकों वाली व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) भेजता है. Google, पिन वाले इस डाक के लिए आपको कोई ट्रैकिंग नंबर नहीं देता है. इसलिए, पक्का करें कि आपने पेमेंट का ऐसा पता दिया हो जिस पर अंतरराष्ट्रीय डाक पहुंच सके.
    ध्यान दें: अगर हमने आपसे अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा है, तो पिन पाने के लिए आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. इसके बाद ही आपको पिन भेजा जाएगा.
  3. आम तौर पर, अंतरराष्ट्रीय डाक से पिन मिलने में तीन हफ़्ते लगते हैं. अगर आपको तीन हफ़्तों में अपना पिन नहीं मिलता है, तो कृपया दूसरे पिन के लिए अनुरोध करें.
  4. पिन मिलने के बाद, पेमेंट के पते की पुष्टि करने के लिए तुरंत यह तरीका अपनाएं:
    1. AdSense खाते में साइन इन करें.
    2. पेमेंट उसके बाद पहचान और पते की पुष्टि पर क्लिक करें.
    3. वह पिन डालें जो आपको डाक से भेजा गया है.
      ध्यान दें: अगर तीन बार गलत पिन डाला जाता है, तो आपके खाते के लिए विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    4. सबमिट करें पर क्लिक करें.

अब पेमेंट के लिए आपके पते की पुष्टि हो गई है. आपके खाते का बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर, आपको पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपके खाते पर कोई रोक न लगी हो. साथ ही, आपने AdSense Program की नीतियों का पालन किया हो.

पते की पुष्टि की समयावधि

पिन जनरेट होने के बाद, आपके पास पते की पुष्टि करने के लिए चार महीने होंगे. अगर आपने चार महीनों में पेमेंट पाने के लिए अपने पते की पुष्टि नहीं की, तो आपके पेजों पर विज्ञापन दिखाने बंद कर दिए जाएंगे.

आपके दिए गए पते पर धोखाधड़ी वाली गतिविधि होने की वजह से, अगर हम उसकी पुष्टि न कर पाएं

आपने जो पता दिया है अगर वह धोखाधड़ी वाली किसी गतिविधि से जुड़ा है, तो आपको पेमेंट पाने के लिए अपना पता बदलना होगा. आपको उसकी जगह, एक नया डाक पता देना होगा जिस पर पिन भेजा जा सके. आपका नया डाक पता, पिछले पते से अलग होना चाहिए. 

नए पते की पुष्टि हो जाने के बाद, पिन का अनुरोध किया जा सकता है:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. पेमेंट उसके बाद पहचान और पते की पुष्टि पर क्लिक करें.
  3. पिन फिर से भेजें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: पेमेंट का मान्य पता न देने पर, आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने बंद कर दिए जाएंगे.

क्या आपको पिन से जुड़ी कोई समस्या है?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14672877275456317412
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false