सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन लागू करने के दिशा-निर्देश

विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियां

ऐसा हो सकता है कि प्रकाशक कई तरह के विज्ञापन प्लेसमेंट का इस्तेमाल करके देखना चाहें. AdSense से जुड़ी विज्ञापन प्लेसमेंट नीतियों की ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.

अनजाने में हुए क्लिक से बचना
अनजाने में हुए क्लिक को बढ़ावा देना
विज्ञापनों को गलत तरीके से दिखाकर ध्यान खींचना
गुमराह करने वाले शीर्षक के साथ विज्ञापन डालना
विज्ञापनों के साथ इमेज अलाइन करना
विज्ञापनों की नकल करने के लिए कॉन्टेंट को फ़ॉर्मैट करना
आर्थिक फ़ायदे की पेशकश करना
विज्ञापन और फ़्लैश गेम के बीच दूरी

विज्ञापन का सही प्लेसमेंट पक्का करना
अपने-आप रीफ़्रेश होने वाले विज्ञापन
लगातार अपडेट होने वाली जानकारी पर विज्ञापन
ईमेल पर विज्ञापन
सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन में विज्ञापन
नई विंडो में विज्ञापन
पॉप-अप और पॉप-अंडर विंडो में विज्ञापन
किसी साइट पर पॉप-अप या पॉप-अंडर के साथ विज्ञापन
उस कॉन्टेंट पर विज्ञापन जिसे हम जांच नहीं सकते
किसी दूसरे प्रकाशक की तरह, पेज या साइट पर विज्ञापन
होस्ट की गई साइट पर विज्ञापन. जैसे, Blogger

अनजाने में हुए क्लिक से बचना

अनजाने में हुए क्लिक को बढ़ावा देना

प्रकाशकों को किसी भी तरह उपयोगकर्ताओं को Google विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने की अनुमति नहीं है. इसमें विज्ञापनों को इस तरह से दिखाना भी शामिल है जैसे साइट पर कोई दूसरा कॉन्टेंट दिखता है. उदाहरण के लिए, कोई मेन्यू, नेविगेशन या डाउनलोड लिंक.

विज्ञापनों के पास 'चलाएं' बटन, 'डाउनलोड करें' बटन, 'नेविगेशन' बटन (उदाहरण, "पिछला" या "अगला"), गेम विंडो, वीडियो प्लेयर, ड्रॉप-डाउन मेन्यू, लिंक, या ऐप्लिकेशन डालते समय सावधानी बरतें, क्योंकि उन पर अनजाने में क्लिक हो सकते हैं. अगर लेआउट की वजह से गलती से भी अनजाने में क्लिक होते हैं, तो प्रकाशकों को उल्लंघन की सूचना भेजी जा सकती है.

Encouraging accidental clicks | AdSense Program Policies

 

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापनों को गलत तरीके से दिखाकर ध्यान खींचना

प्रकाशकों को अपने Google विज्ञापनों पर ग़ैर-ज़रूरी या गलत तरीके से लोगों का ध्यान खींचने की अनुमति नहीं है. इसके कुछ उदाहरण देखें:

  • ऐसे भड़कीले एनिमेशन जो उपयोगकर्ताओं का ध्यान विज्ञापनों पर खींचते हैं.
  • विज्ञापनों की तरफ़ इशारा करने वाले ऐरो या दूसरे सिंबल

Unnatural attention to ads | AdSense Program Policies

वापस सबसे ऊपर जाएं

गुमराह करने वाले शीर्षक के साथ विज्ञापन डालना

यह ज़रूरी है कि आपकी साइट पर आने वाले लोग किसी भी तरह गुमराह न हों और वे कॉन्टेंट और Google Display ads के बीच आसानी से फ़र्क़ कर सकें. इस नीति के तहत "संसाधन" या "सहायक लिंक" जैसे गुमराह करने वाले शीर्षक के साथ विज्ञापनों को डालने की अनुमति नहीं है. प्रकाशक, Google विज्ञापनों पर सिर्फ़ "विज्ञापन" या "प्रायोजित लिंक" लेबल लगा सकते हैं.

साथ ही, जैसा कि नीचे दिखाया गया है कि किसी साइट के शीर्षक को गलत विज्ञापन लेबल माना जा सकता है. इस तरह डाले गए विज्ञापनों को लोग लिंक या लिस्टिंग समझ सकते हैं. इसलिए, विज्ञापन को इस तरह दिखाने की अनुमति नहीं है. ऐसा न हो, यह पक्का करने के लिए अपनी साइट और उसके लेआउट पर सावधानी के साथ नज़र बनाए रखें.

प्रकाशकों को ऐसी भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है जिससे लोग विज्ञापनों पर क्लिक करने लगें. जैसे:

  • "विज्ञापन पर बेझिझक क्लिक करें."
  • "विज्ञापन पर क्लिक करके मदद करें."
  • "इस साइट को चालू रखने में मदद करें. हमारे प्रायोजक देखें!"
  • "हमें एक नए सर्वर की ज़रूरत है. हमारी सहायता करें!"

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापनों के साथ इमेज अलाइन करना

प्रकाशक अपनी साइटों पर दिख रहे अलग-अलग विज्ञापनों के साथ कोई इमेज नहीं जोड़ सकते हैं. ऐसा करने पर उपयोगकर्ता गुमराह हो सकते हैं जो यह मानते हैं कि इमेज, विज्ञापन देने वाले की पेशकश से सीधे तौर पर जुड़ी होती है. इसलिए, यह भी हमारी नीतियों का उल्लंघन है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापनों की नकल करने के लिए कॉन्टेंट को फ़ॉर्मैट करना

प्रकाशक, Google विज्ञापनों को इस तरह नहीं दिखा सकते जिससे विज्ञापन किसी भी दूसरे रूप में दिखें. इसमें कॉन्टेंट के आस-पास के हिस्सों को इस तरह फ़ॉर्मैट करना शामिल है कि वे विज्ञापनों की तरह दिखें. अगर कोई प्रकाशक विज्ञापनों को Google पर खोज नतीजे वाले पेज के अलावा दूसरे पेजों पर डालता है, तो खोज के नतीजों और विज्ञापनों में साफ़ अंतर दिखना चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी खोज के लिए AdSense नीतियां देखें.

नीचे दिए गए उदाहरण में, कॉन्टेंट को करीब-करीब विज्ञापनों की तरह फ़ॉर्मैट किया गया है और दोनों के बीच अंतर कर पाना मुश्किल है. कॉन्टेंट को इस तरह इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

आर्थिक फ़ायदे की पेशकश करना

विज्ञापनों पर क्लिक के बदले किसी तरह के आर्थिक फ़ायदे या इनाम के पेशकश की बिल्कुल भी अनुमति नहीं है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापन और फ़्लैश गेम के बीच दूरी

हमारा सुझाव है कि फ़्लैश गेमिंग साइटों पर Google विज्ञापन डालते समय, विज्ञापनों और गेम के किनारों के बीच कम से कम 150 पिक्सल की दूरी रखें. जब उपयोगकर्ताओं का ध्यान Flash गेम पर होता है और वे जल्दी-जल्दी क्लिक करते हैं, तो अमान्य क्लिक की आशंका होती है. हर गेम और साइट अपने-आप में अलग होती है. इसलिए, गेम और उसके खेलने के तरीके के हिसाब से कुछ गेम के लिए ज़्यादा दूरी रखने की ज़रूरत हो सकती है. ज़्यादा दिशा-निर्देशों के लिए, गेम खेलने के पेजों पर कॉन्टेंट के लिए AdSense विज्ञापनों को फिर से देखें.

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापन का सही प्लेसमेंट पक्का करना

अपने-आप रीफ़्रेश होने वाले विज्ञापन

अगर उपयोगकर्ता रीफ़्रेश करने का अनुरोध नहीं करता है, तो प्रकाशकों को किसी पेज या पेज के एलीमेंट को रीफ़्रेश करने की अनुमति नहीं होती है. इसमें ऑटो-रीडायरेक्ट या ऑटो-रीफ़्रेश करने वाले पेज या प्लेसमेंट पर विज्ञापन डालना शामिल है. साथ ही, जिस तरह वीडियो शुरू होने से पहले विज्ञापन दिखते हैं उस तरह से प्रकाशक विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट दिखने से पहले विज्ञापन नहीं दिखेगा. जैसे, वीडियो, गेम या डाउनलोड.

Auto refreshing ads | AdSense Program Policies

वापस सबसे ऊपर जाएं

लगातार अपडेट होने वाली जानकारी पर विज्ञापन

प्रकाशक, ऐसे पेज पर Google विज्ञापन नहीं डाल सकते जिस पेज का मुख्य मकसद लगातार अपडेट होने वाली जानकारी (उदाहरण, लाइव चैट, फटाफट मैसेज सेवा, अपने-आप रीफ़्रेश होने वाली टिप्पणियां वगैरह) है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

ईमेल पर विज्ञापन

यह पक्का करना कि हमारे प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं, दोनों के लिए Google विज्ञापन असरदार हों, प्रकाशकों को ईमेल संदेशों में Google विज्ञापनों को डालने की अनुमति नहीं है. साथ ही, प्रकाशक Google विज्ञापनों को ईमेल मैसेज के साथ तब नहीं डाल सकते, जब वे पेज का मुख्य मकसद हों.

वापस सबसे ऊपर जाएं

सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन में विज्ञापन

प्रकाशकों को सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन के ज़रिए Google विज्ञापन या खोज के लिए AdSense बॉक्स बांटने की अनुमति नहीं है. इसमें टूलबार, ब्राउज़र एक्सटेंशन और डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन समेत और कई चीज़ें शामिल हैं. AdSense कोड सिर्फ़ वेब-आधारित पेज और मंज़ूरी मिले वेबव्यू टेक्नोलॉजी पर ही लागू किया जा सकता है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

नई विंडो में विज्ञापन

प्रकाशकों को नई विंडो में Google विज्ञापनों को खोलने या किसी विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद मिलने वाले नतीजों को बदलने की अनुमति नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए नई विंडो में विज्ञापन खोलना देखें. कृपया ध्यान दें कि यह नीति Google Ad Manager की मदद से, डाइनैमिक आवंटन से दिखाए गए AdSense विज्ञापनों पर लागू नहीं होती.

वापस सबसे ऊपर जाएं

पॉप-अप और पॉप-अंडर विंडो में विज्ञापन

प्रकाशकों को ऐसी किसी भी विंडो में Google विज्ञापनों को डालने की अनुमति नहीं है जो किसी उपयोगकर्ता के किसी इंटरैक्शन (उदाहरण, क्लिक) पर उसकी मर्ज़ी के बिना दिखना शुरू हो जाए. इसके अलावा, Google विज्ञापन ऐसी किसी भी वेब ब्राउज़र विंडो में नहीं डाले जा सकते जिसमें नेविगेशन कंट्रोल नहीं होते. इनमें पीछे जाएं और आगे जाएं ब्राउज़ बटन और बदलाव किए जा सकने वाले यूआरएल फ़ील्ड शामिल होते हैं.

वापस सबसे ऊपर जाएं

किसी साइट पर पॉप-अप या पॉप-अंडर के साथ विज्ञापन

प्रकाशकों को ऐसी साइटों पर Google विज्ञापन डालने की अनुमति नहीं है जिनमें तीन से ज़्यादा पॉप-अप हैं. अगर किसी साइट पर पॉप-अप दिखते हैं, तो उनकी वजह से साइट के नेविगेशन में रुकावट नहीं आनी चाहिए, उपयोगकर्ता की पसंद में बदलाव नहीं होने चाहिए, डाउनलोड शुरू नहीं होना चाहिए या वायरस नहीं फैलना चाहिए.

प्रकाशकों को ऐसी साइटों पर Google विज्ञापन डालने की अनुमति नहीं है जिनमें पॉप-अंडर हैं या जो उन्हें ट्रिगर करती हैं.

साथ ही, AdSense का इस्तेमाल करने वाली साइटें ऐसे किसी सॉफ़्टवेयर से लोड नहीं होनी चाहिए जो पॉप-अप ट्रिगर करता हो, ब्राउज़र की सेटिंग बदलता हो, उपयोगकर्ताओं को अनचाही साइटों पर रीडायरेक्ट करता हो या किसी दूसरी तरह से साइट के सामान्य नेविगेशन में रुकावट डालता हो. यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि कोई भी विज्ञापन नेटवर्क या अफ़िलिएट ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करके उन पेज पर ट्रैफ़िक न भेजे जिनमें आपका AdSense कोड है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

उस कॉन्टेंट पर विज्ञापन जिसे हम जांच नहीं सकते

हमारे विज्ञापन नेटवर्क की क्वालिटी की सुरक्षा के लिए, हम उस कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाना बंद कर सकते हैं जिसकी जांच नहीं की जा सकती. इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिसकी robots.txt फ़ाइल, Google के क्रॉल और ऐसे पासवर्ड वाले कॉन्टेंट को ब्लॉक करता है जिसके लिए पब्लिशर ने Google को लॉगिन क्रेडेंशियल नहीं दिया है. इस तरह का और कॉन्टेंट भी हो सकता है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

किसी दूसरे प्रकाशक की तरह, पेज या साइट पर विज्ञापन

अगर कोई साइट हमारी कार्यक्रम की नीतियों काे मानती है और कंपनी या साइट के मालिक ने आपको उनकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी दी है, तो आप दूसरे प्रकाशकों के विज्ञापन कोड की तरह, उसी पेज पर अपना विज्ञापन कोड डाल सकते हैं. हालांकि, आपको अपनी वेब होस्टिंग कंपनी या साइट के मालिक से संपर्क करके उनकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी लेनी होगी. साथ ही, आपको सिर्फ़ अपने खाते से जुड़े विज्ञापन यूनिट पर हुए क्लिक और इंप्रेशन का क्रेडिट दिया जाएगा.

ध्यान रखें कि हर प्रकाशक उस साइट के कॉन्टेंट के लिए ज़िम्मेदार है जिस पर उसका विज्ञापन कोड डाला गया है. अगर कोई साइट हमारी नीतियों का उल्लंघन करती हुए पाई जाती है, तो हम उन सभी प्रकाशकों को इसकी सूचना देंगे जिनका विज्ञापन कोड उस साइट पर है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

होस्ट की गई साइट पर विज्ञापन. जैसे, Blogger

आप होस्ट की गई साइटों के साथ-साथ, ऐसे किसी भी पेज पर AdSense कोड डाल सकते हैं जो हमारी कार्यक्रम की नीतियों का पालन करता है. हालांकि, ध्यान दें कि AdSense का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी साइट के एचटीएमएल सोर्स कोड के ऐक्सेस की ज़रूरत पड़ सकती है. अपनी होस्टिंग कंपनी से जांच करके, यह तय करना भी आपकी ज़िम्मेदारी है कि AdSense का इस्तेमाल करना, कहीं उनकी सेवा की शर्तों का उल्लंघन तो नहीं है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5271200768202692317
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false