सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज बनाना

साइट सेट अप करने के बाद, आपके पास विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज बनाने का विकल्प होता है. यह मैसेज सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखता है जो विज्ञापन या स्क्रिप्ट को ब्लॉक करने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं.

पक्का करें कि आपने अपनी साइट में विज्ञापन ब्लॉकिंग टैग जोड़ा हो.
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  3. Click Ad blocking recovery.
  4. मैसेज बनाएं पर क्लिक करें.इससे “मैसेज में बदलाव करें” पेज खुलेगा.
  5. वह साइट चुनें जहां यह मैसेज दिखेगा:
    1. साइटें चुनें पर क्लिक करें.
    2. अपनी ज़रूरत के हिसाब से साइटें चुनें.
    3. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में कुछ पेजों को शामिल करने या उससे बाहर रखने के लिए, 'यूआरएल जोड़ें' पर क्लिक करें. हर डोमेन के पांच पेजों को शामिल किया जा सकता है या बाहर रखा जा सकता है. अपने डोमेन में, इन पर क्लिक करें:
    • शामिल करने की सूची में पेज जोड़ें: उन पेजों की जानकारी दें जिन्हें विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में शामिल करना है. पेज शामिल करने की सेटिंग जोड़ने से, दूसरे सभी पेज अपने-आप हट जाते हैं. इसलिए, अगर आपको अपनी साइट के सिर्फ़ एक सेक्शन पर विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज दिखाना है, तो उसे इस सूची में शामिल करें. 

      ध्यान दें: कोई पेज शामिल न करने पर, विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज आपकी पूरी साइट पर लागू हो जाएगा. जिन पेजों को विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज दिखाने के लिए नहीं चुना जाता उन पर यह मैसेज नहीं दिखता. 

      पेजों को शामिल करने के बाद ही यह तय किया जा सकता है कि किन पेजों को बाहर रखना है. इसका मतलब है कि शामिल की गई साइट या सेक्शन में अगर ऐसे पेज हैं जिन्हें बाहर रखना है, तो उन्हें बाहर रखे जाने वाले पेजों के तौर पर जोड़ना होगा.

    • शामिल न करने की सूची में पेज जोड़ें: वे पेज जोड़ें जिन पर विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज नहीं दिखाना. साइट पर आने वाले लोग, विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज देखे बिना ही इन पेजों पर जा सकेंगे. 
      • अगर आपने किसी पेज पर विज्ञापन रोकने वाला मैसेज टैग लागू किया है, तो भी पेज व्यू को विज्ञापन रोकने की दर में गिना जाएगा. भले ही, बाहर रखे जाने की वजह से, पेज पर विज्ञापन रोकने वाला मैसेज न दिखता हो. 
        पेज को शामिल करने या बाहर रखने के लिए, अपने यूआरएल को सही तरीके से फ़ॉर्मैट करने का तरीका जानें. 
  7. वे भाषाएं चुनें जिनमें यह मैसेज दिखेगा:
    1. डिफ़ॉल्ट भाषा: उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा का पता न लगने या उसके डिवाइस की भाषा, चुनी गई “अन्य भाषाओं” से पूरी तरह मेल न खाने पर, डिफ़ॉल्ट भाषा में मैसेज दिखाया जाता है.
    2. अन्य भाषाएं: उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा से मेल खाने वाली किसी भी “अन्य भाषा” में मैसेज दिखाया जा सकता है. आपने यहां जो भाषाएं चुनी हैं वे उस भाषा से मेल खानी चाहिए जिनमें आपकी साइट उपलब्ध है. "अन्य भाषाओं" के लिए मैसेज टेक्स्ट में बदलाव किए जा सकते हैं.
      उदाहरण
      अगर "अन्य भाषाएं" फ़ील्ड में "डच" चुना जाता है, तो उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा डच सेट होने पर, जीडीपीआर मैसेज का डच वर्शन दिखाया जाएगा.
  8. (ज़रूरी नहीं) वेबसाइट पर आने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाने की अनुमति देने या विज्ञापनों को अनुमति देने का कोई और विकल्प चुनने की सुविधा देने के लिए, पसंद के मुताबिक विकल्प चालू करें. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों को अनुमति देने या आपकी साइट की सदस्यता लेने का विकल्प दिया जा सकता है. यहां आपकी साइट की सदस्यता लेना, उपयोगकर्ताओं को पसंद के मुताबिक दिया जाने वाला विकल्प है.
    इस विकल्प के लिए, Funding Choices से जुड़े एपीआई का googlefc.controlledMessagingFunction फ़ंक्शन लागू होना ज़रूरी है. कस्टम विकल्प दिखाने वाला मैसेज सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें
  9. "मैसेज का नाम" फ़ील्ड में, ऐसा नाम डालें जिससे आपको बाद में मैसेज पहचानने में मदद मिले. यह नाम सिर्फ़ निजता और मैसेज सेवा वाले पेज पर दिखाया जाता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेगा.
  10. "प्लेसमेंट" में जाकर, यह तय करें कि अपनी साइट पर मैसेज को कैसे और कहां दिखाना है:
    • पेज के बीच में दिखाया जाने वाला मैसेज: मैसेज आपके पेज के बीच में गहरे रंग के बैकग्राउंड पर दिखाया जाता है. इसकी वजह से, पेज का कॉन्टेंट कुछ हद तक छिप जाता है. इस मैसेज को खारिज किया जा सकता है. उपयोगकर्ता इस मैसेज को बंद कर सकते हैं.
    • पेज के बीच में दिखाया जाने वाला मैसेज: मैसेज आपके पेज के बीच में गहरे रंग के बैकग्राउंड पर दिखाया जाता है. इसकी वजह से, पेज का कॉन्टेंट कुछ हद तक छिप जाता है. इस मैसेज को खारिज नहीं किया जा सकता. उपयोगकर्ता इस मैसेज को बंद नहीं कर सकते. यह विकल्प "विज्ञापनों को अनुमति दें या खारिज करें" मैसेज टाइप के लिए उपलब्ध नहीं है.
    • सबसे नीचे पिन किया गया मैसेज: मैसेज को पेज पर सबसे नीचे पिन किया जाता है, ताकि साइट पर आने वाले लोग पेज पर मौजूद कॉन्टेंट देख सकें. इस मैसेज को खारिज किया जा सकता है. यह मैसेज, डिवाइस की स्क्रीन की पूरी चौड़ाई में फ़िट होने के लिए स्ट्रेच हो जाता है. उपयोगकर्ता इस मैसेज को बंद कर सकते हैं.
  11. (ज़रूरी नहीं) अपनी साइट के एडिटोरियल और विज़ुअल स्टैंडर्ड के हिसाब से मैसेज में बदलाव करें और उसको फ़ॉर्मैट करें.
  12. मैसेज पब्लिश करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें. बिना पब्लिश किए सेव करना हो, तो ड्राफ़्ट सेव करें पर क्लिक करें.
    अपने पहले विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज को पब्लिश करने से पहले, आपको अपनी खाता सेटिंग की जांच करनी होगी. सेटिंग की समीक्षा करें पर क्लिक करें और "Acceptable Ads उपयोगकर्ताओं के लिए" सेक्शन में कोई फ़ैसला लें.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में पेजों को शामिल करना या उससे बाहर रखना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में किन पेजों को शामिल करना है या उससे किन पेजों को बाहर रखना है.

यूआरएल को शामिल करने या बाहर रखने के लिए फ़ॉर्मैट करना

यहां दिए गए उदाहरणों में बताया गया है कि पेजों को विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में, बड़े या छोटे पैमाने पर शामिल करने या उससे बाहर रखने के लिए, किसी खास यूआरएल का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि पेज को बाहर रखने की सेटिंग, हमेशा ही पेज को शामिल करने की सेटिंग की जगह लेगी.

उदाहरण

अगर example.com डाला जाता है और नीचे दिए गए पेज शामिल करने और शामिल न करने के बारे में बताया जाता है, तो:

  • path-include /articles/
  • page-exclude /articles/my-public-article

फिर (यह मानते हुए कि example.com में सबडोमेन कॉन्फ़िगर नहीं हैं):

  • Offerwall मैसेज, example.com/other/ या www.example.com/other पर नहीं दिखेगा.
  • Offerwall मैसेज, example.com/articles/one और www.example.com/articles/one पर दिखेगा.
  • Offerwall मैसेज, example.com/articles/my-public-article या www.example.com/articles/my-public-article पर नहीं दिखेगा.

किसी यूआरएल पर उपयोगकर्ताओं के लिए मैसेज दिखाने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, साइटों और सबसाइटों पर उपयोगकर्ता के लिए मैसेज देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6144174287862179703
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false