सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीति से जुड़ी समस्याएं हल करना

आपके पेज या साइट पर विज्ञापन पेश करना बंद कर दिया गया था

अगर आप अपने पेज या साइट पर विज्ञापन पेश करना फिर से चालू करना चाहते हैं या पक्का करना चाहते हैं कि आपके विज्ञापनों के पेश होने में रुकावट न आए, तो आपको हमारी 'कार्यक्रम की नीतियों' का अनुपालन करके बदलाव करने होंगे. विज्ञापन पेश करने करना बंद करने के बारे में नीचे कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल दिए गए हैं.

विज्ञापन पेश करना बंद क्यों किया गया?

जब नीति विशेषज्ञों को किसी पेज या साइट पर 'कार्यक्रम की नीतियों' के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो वे विज्ञापन पेश करना बंद कर देते हैं. कृपया अपनी सूचना की समीक्षा करके सटीक रूप से पता लगाएं कि विज्ञापन पेश करना बंद क्यों किया गया था.

वापस सबसे ऊपर जाएं

मुझे अपनी सूचना कहां मिल सकती है?

अपना नीति के उल्लंघन की सूचना देखने के लिए:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. खाता पर क्लिक करें.
  3. नीति केंद्र पर क्लिक करें.

इसके अलावा, सूचनाएं आपके AdSense खाते से संबधित ईमेल पते पर भेजे जाती हैं.

वापस सबसे ऊपर जाएं

सूचना में क्या जानकारी है?

हमने जो सूचना भेजी है, उसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कि कार्रवाई पेज-स्तर की है, साइट-स्तर की है या खाता-स्तर की है. अगर हमने आपके पेज पर विज्ञापन पेश करना बंद कर दिया है, तो हम पता लगाए गए विशिष्ट उल्लंघन के बारे में आपको सलाह देंगे और आपको वह विशिष्ट पेज भी देंगे करेंगे, जिस पर हमें उल्लंघन का पता चला था. अगर हमने आपकी साइट में विज्ञापन पेश करना बंद कर दिया है, तो हम आपको खोजे गए खास उल्लंघन के बारे में जानकारी और वह उदाहरण पेज देंगे, जिस पर हमें उल्लंघन का पता चला था. अगर किसी खाता-स्तर की कार्रवाई के कारण विज्ञापन पेश करना बंद किया गया है, तो फिर आपको हमारा AdSense खाते को शायद नीति कारणों से बंद कर दिया गया है लेख पढ़ना चाहिए.

वापस सबसे ऊपर जाएं

मुझे एक ऐसे पेज या साइट के लिए सूचना मिली है, जिसे मैं मैनेज नहीं करता/करती हूं. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको लगता है कि दूसरे लोग आपके विज्ञापन कोड का इस्तेमाल गलत इरादे से कर सकते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप साइट के लिए अनुमति देने की सुविधा का इस्तेमाल करें. साइट के लिए अनुमति देने की सुविधा वैकल्पिक होती है. इसकी मदद से, उन साइटों की पहचान की जा सकती है जिनके पास आपके Google विज्ञापन कोड को इस्तेमाल करने की अनुमति होती है. अपनी साइटों के लिए अनुमति देने का तरीका जानें.

वापस सबसे ऊपर जाएं

मुझे सूचना मिल गई है, अब मुझे क्या करना चाहिए?

आपको सूचना को ध्यान से पढ़कर समस्याओं का समाधान करने के लिए बदलाव करने होंगे. फिर आपको नीचे समीक्षा का अनुरोध करने का तरीका जानना होगा:

समीक्षा का अनुरोध करने की सर्वोत्तम प्रक्रियाएं

  • पक्का करें कि आपको उल्लंघन समझ में आ गया है: हर बार हम जब भी नीति के उल्लंघन की सूचना भेजते हैं, तो हम उसके साथ एक स्निपेट शामिल करते हैं, जो नीति उल्लंघन की विस्तृत जानकारी देता है. इसे ध्यान से पढ़ें और समझें कि यह आपके पेज और साइट पर कैसे लागू होता है. अगर आप फिर भी सवाल पूछना चाहते हैं या आप समस्या का समाधान करने का तरीका नहीं जानते, तो हमारा सुझाव है कि आप सहायता केंद्र में इससे जुड़े कार्यक्रम की नीति के सेक्शन देखें.
  • अपनी पूरी साइट की जांच करें: आपकी साइट पर विज्ञापन बंद किए जाने पर हम आपको एक सूचना भेजते हैं, जिसमें उल्लंघन के उदाहरण के रूप में यूआरएल होता है. ध्यान रखें कि यह सिर्फ़ एक उदाहरण है, आपकी साइट के अन्य पेज पर भी उल्लंघन मौजूद हो सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप अपनी पूरी साइट में सही कार्रवाई करेंगे. कई मामलों में पब्लिशर ने पाया है कि उल्लंघन खोजने के लिए Google के खोज ऑपरेटर उपयोगी हैं.
  • समीक्षा का अनुरोध करें: ऊपर बताए गए सभी काम करने के बाद, अपने पेज या साइट की समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं. पेज-स्तर के उल्लंघनों के लिए समीक्षा का अनुरोध करने से पहले पक्का करें कि आपने सब कुछ सूचना में बताए गए निर्देशों के अनुसार ही किया है. साइट-स्तर के उल्लंघनों के लिए हमें सटीक रूप से बताएं कि उल्लंघनों का समाधान करने के लिए आपने कौनसी कार्रवाई की है और भविष्य में ऐसी ही घटनाओं को कैसे रोकेंगे. आप उदाहरण के लिए कुछ ऐसे यूआरएल की सूची भी बना सकते हैं, जिन पर आपने कार्रवाई की है. जब आप अपनी समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तैयार हों, तो अपने AdSense खाते में नीति केंद्र पर जाएं.
    समीक्षा का अनुरोध करने से पहले पक्का करें कि आपकी साइट पर AdSense विज्ञापन कोड मौजूद है, वरना हम अनुपालन के लिए समीक्षा नहीं पाएंगे.
  • कृपया धीरज रखें: आम तौर पर हम एक हफ़्ते में समीक्षा अनुरोधों का जवाब देते हैं, लेकिन कभी-कभी काम की अधिकता होने के कारण इसमें ज़्यादा समय लग सकता है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या हर बार समीक्षा का अनुरोध करने पर विज्ञापन पेश करना फिर से चालू किया जाएगा?

ज़्यादातर मामलों में अगर आप अपने पेज या साइट में उचित बदलाव करके उसे नीति के अनुरूप बना लेते हैं, तो हम विज्ञापन पेश करना फिर से चालू कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि सभी मामलों में ऐसा संभव नहीं है. अगर आपको नीति संबंधी चेतावनी की सूचना मिली है या अगर आपकी साइट पर विज्ञापन पेश बंद किया गया है, तो ध्यान दें कि आपकी सूचना में दिया गया यूआरएल सिर्फ़ एक उदाहरण हो सकता है; इसलिए, इससे पहले कि हम आपकी साइट पर विज्ञापन पेश करने की सेवा को फिर से चालू करने पर विचार करें, आपको अपनी पूरी साइट पर उचित बदलाव करने होंगे.

वापस सबसे ऊपर जाएं

मुझे उस नीति के संदर्भ में स्पष्टीकरण चाहिए जिसका उल्लंघन हुआ है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

हम आपको हमारी नीतियों का अतिरिक्त स्पष्टीकरण ढूंढने के लिए इस सहायता केंद्र की खोज करने या सहायता फ़ोरम पर जाने का सुझाव देते हैं. अगर आप हमारी नीतियों का और ज़्यादा स्पष्टीकरण पाना चाहते हैं या उनके उदाहरण देखना चाहते हैं, तो कृपया हमारे ऑनलाइन संसाधन देखें:

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11175932343486173290
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false