सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

नीति से जुड़ी समस्याओं और विज्ञापन के स्टेटस के बारे में समझना

इस लेख से हम जानेंगे कि किस तरह की समस्याएं, विज्ञापन दिखाने पर असर डालती हैं. साथ ही, नीति केंद्र में विज्ञापन के लिए जो स्टेटस दिए गए हैं उनका क्या मतलब होता है.

विज्ञापन दिखाने पर असर डालने वाली समस्याएं

अगर आपकी साइट में कोई ऐसी समस्या है जिससे विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट हमारे कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन कर रही है, उस पर Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां हैं या 'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा चालू है. इसमें ऐसे मामले भी शामिल हैं, जब विज्ञापन अनुरोध आपके उन पेजों से आ रहे हों जिन्हें आपने उन साइटों में एम्बेड किया है जिनमें कोई समस्या है.

समस्याएं चार तरह की होती हैं: नीति के उल्लंघन, पब्लिशर की पाबंदियां, पुष्टि के लिए क्लिक, और सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें. सिर्फ़ नीतियों के उल्लंघन वाली समस्याओं को हल करना ज़रूरी है. पब्लिशर की पाबंदियों को ठीक करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की पाबंदी जारी रहेगी. हमारा सुझाव है कि आप 'पुष्टि के लिए क्लिक' और 'सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों' से जुड़ी समस्याओं पर कार्रवाई करें. इससे आपके रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है.

विज्ञापन दिखाने की सुविधा पर रोक लगने से पहले, आपको एक चेतावनी मिल सकती है. अलग-अलग तरह की समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह टेबल देखें.

टाइप इसका क्या मतलब है विज्ञापन दिखाए जाने का स्टेटस उदाहरण
नीति का उल्लंघन (ठीक करना ज़रूरी है)

फ़िलहाल, आपकी साइट कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक नहीं है.

ऐसा होने पर अपनी साइट में ज़रूरी बदलाव करके उसे हमारी नीतियों के मुताबिक बनाना होगा.

नीतियों के उल्लंघन का मामला होने पर, आपके स्टेटस कॉलम में, ठीक करना ज़रूरी है दिखेगा.

नीतियों का उल्लंघन होने पर, स्टेटस में विज्ञापन दिखाना बंद कर दिया गया या विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगा दी गई दिखेगा.

नीतियों के उल्लंघन के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • खतरनाक या अपमानजनक कॉन्टेंट
  • ऐसा लेआउट रखना जिसकी वजह से आपकी साइट पर ज़्यादा क्लिक हों
पब्लिशर की पाबंदियां

आपकी साइट, Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आती है.

इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. हालांकि, आपको इस पर कम विज्ञापन मिलेंगे, क्योंकि सभी विज्ञापन सोर्स इस पर बिड नहीं करना चाहेंगे.

पब्लिशर की पाबंदियों वाली साइटों के स्टेटस में, विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई दिखेगा. पब्लिशर की पाबंदियों के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट
  • डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट
  • ऑनलाइन जुए से जुड़ा कॉन्टेंट
चेतावनी

कुछ नीतियों के उल्लंघन और पब्लिशर की पाबंदियों के लिए, पहले आपको चेतावनी दी जाती है. चेतावनी की अवधि खत्म होने के बाद विज्ञापन दिखाने की सुविधा पर रोक लगाई जा सकती है.

अगर आपको चेतावनी मिलती है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट, फ़िलहाल कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक नहीं है या उसमें Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों के दायरे में आने वाला कॉन्टेंट है.

इसे ठीक करने के लिए, आपको अपनी साइट में बदलाव करके, उसे हमारे कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक बनाना होगा.

अगर बदलाव नहीं किए जाते हैं, तो आपकी साइट या खाते पर आगे की कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

जिन साइटों को चेतावनियां मिलती हैं उनके स्टेटस में, विज्ञापन दिखाने बंद किए जा सकते हैं दिखेगा. जिन समस्याओं की वजह से चेतावनियां मिलती हैं उनके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:
  • विज्ञापन और कॉन्टेंट का ओवरलैप होना
पुष्टि के लिए क्लिक

Google Ads ने पता लगाया है कि आपकी साइट के कुछ विज्ञापनों पर, अनजाने में क्लिक हो रहे हैं. इससे उपयोगकर्ता को खराब अनुभव मिलता है, क्योंकि उपयोगकर्ता अपनी पसंद के कॉन्टेंट पर पहुंचने के बजाय, विज्ञापन देने वाले के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाता है.

Google Ads उन विज्ञापनों पर पुष्टि के लिए क्लिक सुविधा जोड़ता है जिन पर अनजाने में क्लिक होते हैं. उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, 'पुष्टि के लिए क्लिक' में दूसरी बार क्लिक करने की सुविधा दी जाती है. इसकी मदद से, उपयोगकर्ता यह पुष्टि कर पाता है कि वह विज्ञापन वाले पेज पर जाना चाहता है.

जिन साइटों पर 'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा जोड़ी गई है उन पर 'पुष्टि के लिए क्लिक' चालू है स्टेटस दिखता है. इसके लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं:
  • विज्ञापनों का, नेविगेट किए जा सकने वाले एलिमेंट के पास होना
  • नेविगेट किए जा सकने वाले एलिमेंट का डिसप्ले विज्ञापनों को ओवरलैप करना
  • बटनों का विज्ञापनों को ओवरलैप करना या उनके पास होना
  • साइट के कॉन्टेंट का विज्ञापनों को ओवरलैप करना या उनके पास होना
  • साइट के कॉन्टेंट के रीफ़्लो की वजह से उपयोगकर्ताओं को धोखा होना
  • विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों का किसी भी तरह का उल्लंघन
सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें फ़िलहाल, ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाते समय, IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) में रजिस्टर किए गए सर्टिफ़ाइड सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

हम 16 जनवरी, 2024 से टीसीएफ़ की ज़रूरी शर्त को अलग-अलग चरणों में रोल आउट कर रहे हैं.

जिन साइटों में सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं होती हैं उन पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई जाती है.

सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों से जुड़ी समस्याएं ये हैं:

  • कोई सीएमपी नहीं: ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड से आपकी इन्वेंट्री पर आने वाले कुछ विज्ञापन अनुरोधों में टीसीएफ़ स्ट्रिंग नहीं है.
  • सीएमपी सर्टिफ़ाइड नहीं है: ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड से आपकी इन्वेंट्री पर आने वाले कुछ विज्ञापन अनुरोधों में, सर्टिफ़ाइड सीएमपी की टीसीएफ़ स्ट्रिंग नहीं है.

विज्ञापन दिखाने के स्टेटस को समझना

विज्ञापन दिखाने के स्टेटस की मदद से, आपको यह पता चलता है कि आपकी उन साइटों पर क्या असर पड़ रहा है जिनमें समस्याएं हैं. नीचे दी गई टेबल में, अलग-अलग स्टेटस के बारे में बताया गया है.

स्टेटस इसका क्या मतलब है इसे ठीक करने के लिए क्या किया जा सकता है
विज्ञापन दिखाना बंद किया गया आपकी साइट पर सभी विज्ञापन ब्लॉक किए गए हैं. नीति का उल्लंघन करने की वजह से, आपकी साइट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा रहे हैं.

आपको क्या बदलाव करने हैं, यह जानने के लिए नीति केंद्र में समस्या के बारे में दी गई जानकारी पढ़ें.

साइट पर नीतियों के उल्लंघन को ठीक करने के बाद, विज्ञापन दिखाना शुरू करने के लिए समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.

विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई

इसका मतलब, उन विज्ञापन देने वालों पर पाबंदी है जो आपकी इन्वेंट्री पर बिड कर सकते हैं.

ऐसा हो सकता है कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने की मांग कम हो जाए या बिलकुल ही न हो. इसकी वजह यह है कि सभी विज्ञापन सोर्स, इसके लिए बिड नहीं कर सकते.

आपको क्या बदलाव करने हैं, यह जानने के लिए नीति केंद्र में समस्या के बारे में दी गई जानकारी पढ़ें.

रिमाइंडर: नीतियों के उल्लंघन को ठीक करना ज़रूरी है, जबकि पब्लिशर की पाबंदियों को ठीक करना ज़रूरी नहीं है. अलग-अलग तरह की समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन दिखाने बंद किए जा सकते हैं

विज्ञापन दिखाने पर अभी तक असर नहीं पड़ा है. हालांकि, विज्ञापन दिखाने पर रोक न लग जाए, इसके लिए आपको अपनी साइट में बदलाव करने होंगे.

ऐसा आपकी साइट पर चेतावनी की वजह से होता है. आम तौर पर, चेतावनियों में नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की तारीखें शामिल होती हैं. इन तारीखों के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है और उसके आधार पर विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ता है.

एनफ़ोर्समेंट की तारीख से पहले ही, समस्याओं को ठीक कर दें, ताकि विज्ञापन दिखाना सीमित या बंद करने जैसी कार्रवाई को रोका जा सके.

आपको क्या बदलाव करने हैं, यह जानने के लिए नीति केंद्र में समस्या के बारे में दी गई जानकारी पढ़ें.

साइट पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जा रहे हैं

इससे आपके AdSense खाते पर असर पड़ेगा. सीमित विज्ञापन दिखाने का मतलब है कि Google ने, आपके AdSense खाते पर दिखाए जा सकने वाले विज्ञापनों की सीमा तय कर दी है.

विज्ञापन दिखाने की सीमा के बारे में ज़्यादा जानें.

पक्का करें कि आपको विज्ञापन ट्रैफ़िक और अपनी साइट के उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों के बारे में पता हो. खुद के विज्ञापनों पर कभी क्लिक न करें. साथ ही, ऐसी पार्टी के साथ साझेदारी करने से बचें जो भरोसेमंद या अच्छी क्वालिटी की नहीं हैं.

अमान्य गतिविधि को रोकने के बारे में ज़्यादा जानें.

'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा चालू है आपकी इन्वेंट्री के कुछ विज्ञापनों पर, अनजाने में होने वाले क्लिक जनरेट हो रहे हैं. इसलिए, Google ने इन विज्ञापनों पर 'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा जोड़ी है.

विज्ञापन लागू करने के तरीके की समीक्षा करें. अस्वीकार किए गए और सुझाए गए तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

अनजाने में होने वाले क्लिक का पता चलने पर, हमारा सिस्टम 'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा को अपने-आप लागू कर देता है. इसी तरह, अगर सिस्टम को लगता है कि अनजाने में क्लिक नहीं हो रहे हैं, तो वह 'पुष्टि के लिए क्लिक' सुविधा को अपने-आप हटा देता है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाई गई है

उपयोगकर्ता की सहमति लेने के लिए कुछ साइटें, किसी सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं.

इसका मतलब है कि ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड में सिर्फ़ सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करने वाली साइटें, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले या लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन (एनपीए) दिखा सकती हैं.

कोई सीएमपी नहीं:

  1. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो टीसीएफ़ के साथ रजिस्टर किया गया कोई सर्टिफ़ाइड सीएमपी चुनें.
  2. अपना सीएमपी इंटिग्रेट करें.

सर्टिफ़ाइड सीएमपी के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

सीएमपी सर्टिफ़ाइड नहीं है:

  1. अगर आपके पास अपना सीएमपी है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए रजिस्टर करें.
  2. अगर तीसरे पक्ष के किसी ऐसे सीएमपी का इस्तेमाल किया जाता है जो सर्टिफ़ाइड नहीं है, तो अपने सीएमपी को सर्टिफ़िकेशन के लिए रजिस्टर करने के लिए बढ़ावा दें. हमारी सर्टिफ़ाइड सीएमपी की सूची भी देखी जा सकती है.
ध्यान दें: अगर आपने हाल ही में किसी सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल शुरू किया है, तो इस समस्या को हल करने और नीति केंद्र से हटाने में 48 घंटे लग सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10030319121926521746
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false