सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

निजता और मैसेज सेवा के बारे में जानकारी

Google अपने हर काम में, उपयोगकर्ता को सबसे पहले ध्यान में रखता है. उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए, हम उनकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते. साथ ही, हम मेरा खाता, यह विज्ञापन क्यों, और इस विज्ञापन को म्यूट करें जैसे टूल की मदद से, विज्ञापन देखने की सेटिंग अपने हिसाब से तय करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं और डेटा इकट्ठा किए जाने के बारे में भी पूरी जानकारी देते हैं. हम Coalition for Better Ads, Digital News Initiative, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहल पर भी ध्यान देते हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके. साथ ही, आपको और हमारे पब्लिशर को आगे बढ़ने में मदद मिल सके.

इसी कोशिश के तहत, हमने निजता और मैसेज सेवा, दोनों के लिए काम करने वाला टूल तैयार किया है. इससे, आपको निजता के विकल्प मैनेज करने और अपने कॉन्टेंट से कमाई करने में मदद मिलेगी. ऐसे मैसेज बनाएं और मैनेज करें जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं की सहमति लेने के लिए किया जाता है. आपके बनाए गए सहमति वाले मैसेज से, उपयोगकर्ता कैसे इंटरैक्ट करते हैं, इसे समझने के लिए नए मैसेज ड्राफ़्ट करें, उन्हें उपयोगकर्ताओं को दिखाएं, और यूज़र ऐक्टिविटी को मेज़र करें.

उपयोगकर्ता मैसेज को मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करें. आपके बनाए गए ये मैसेज, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट पर दिखते हैं. आपने जो मैसेज टाइप और सेटिंग चुनी हैं उनके आधार पर, उपयोगकर्ता मैसेज में आपके अनुरोध और अलग-अलग विकल्पों की जानकारी दिखती है. निजता और मैसेज सेवा वाले टूल की मदद से, सहमति लेने या ऑप्ट-आउट के अनुरोध का डेटा इकट्ठा करने के लिए उपयोगकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है. यूरोप के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) और कैलिफ़ोर्निया प्राइवसी राइट्स ऐक्ट (सीपीआरए) जैसे नियमों के मुताबिक, ऐसा करना ज़रूरी है.

उपयोगकर्ता मैसेज कई तरह के होते हैं. हर तरह के मैसेज को इस तरह से डिज़ाइन किया है, ताकि किसी खास प्रोसेस को आसान बनाने में आपको मदद मिल सके.

 


इस लेख में निजता और मैसेज सेवा से जुड़ी चीज़ों के बारे में खास जानकारी दी गई है और बताया गया है कि ये कहां उपलब्ध हैं.


शुरू करना

निजता और मैसेज सेवा वाले पेज को ऐक्सेस करने के लिए, AdSense खाते में साइन इन करें. इसके बाद, AdSense के साइडबार में, निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आप AdSense for Search (AFS) का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर हैं, तो यह लेख पढ़ें. इसमें AFS के लिए, निजता और मैसेज सेवा पेज का इस्तेमाल करने के तरीके से जुड़े निर्देश दिए गए हैं.

सेटिंग

अगर आपने उपयोगकर्ताओं के मैसेज को मैनेज करने के लिए, Funding Choices का इस्तेमाल किया है, तो आपके मौजूदा मैसेज और सेटिंग अब निजता और मैसेज सेवा दिखेंगी. इसके अलावा, चुने गए विज्ञापन पार्टनर की सूची भी इसमें दिखेगी.

हर खाते की निजता और मैसेज सेटिंग मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज टूल की सेटिंग का इस्तेमाल करें:

  • निजता के कानून की सेटिंग: “सेटिंग” टैब में जाकर, हर खाते के लिए निजता के किसी कानून की सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है. इस टैब में, यह भी मैनेज किया जा सकता है कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाने हैं और किन विज्ञापन पार्टनर का इस्तेमाल करना है. पहले ये सेटिंग, AdSense खाते के “ब्लॉक करने की सेटिंग” सेक्शन के ईयू उपयोगकर्ता की सहमति वाले पेज और सीपीआरए सेटिंग वाले पेज पर दिखती थीं.
  • मैसेज सेटिंग: अगर उपयोगकर्ता मैसेज बनाने और उन्हें मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा इस्तेमाल करने का विकल्प चुना जाता है, तो "सेटिंग" टैब में जाकर, हर खाते के लिए मैसेज की सेटिंग को भी मैनेज किया जा सकता है. किसी मैसेज टाइप के लिए पहली बार नया मैसेज बनाने पर, आपको खाते की मुख्य सेटिंग जांचने का मैसेज दिख सकता है.

मैसेज की सेटिंग को ऐक्सेस करने और उनमें बदलाव करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें. आपको जिस मैसेज टाइप में बदलाव करना है उसके नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग पर क्लिक करें.

निजता और मैसेज सेवा में मौजूद सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें: 

मैसेज

मैसेज पेज पर, आपके बनाए गए उन मैसेज की सूची दिखती है जो ड्राफ़्ट में हैं और पब्लिश किए गए हैं. इससे आपको उन मैसेज के मौजूदा स्टेटस का पता चलता है. साथ ही, यह भी जानकारी मिलती है कि वे मैसेज किन साइटों से जुड़े हैं और किन भाषाओं में उपलब्ध हैं. फ़िलहाल, आपकी साइटों पर जो मैसेज दिखाए जा रहे हैं उनकी मदद से नए मैसेज ड्राफ़्ट करें, उन्हें उपयोगकर्ताओं को दिखाएं, और यूज़र ऐक्टिविटी को मेज़र करें. 

अगर आपके पास Ad Manager, AdSense, और AdMob खाते हैं, तो एक खाते में बनाए गए मैसेज में किए जाने वाले बदलाव आपके दूसरे खातों में दिखने वाले मैसेज में भी दिखेंगे. जानें कि आपके मैसेज सभी प्लैटफ़ॉर्म पर कैसे दिखाए जाते हैं.  

मैसेज पेज को ऐक्सेस करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें. मैसेज टाइप के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, मैसेज पर क्लिक करें.

पिछली बार बनाए गए मैसेज को डिफ़ॉल्ट नाम असाइन किए जा सकते हैं. हालांकि, उनके नाम में अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं.

इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं

अलग-अलग भाषाओं में मैसेज बनाए जा सकते हैं. आपका मैसेज किस भाषा में दिखेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि उपयोगकर्ताओं ने अपने डिवाइस पर किस भाषा की सेटिंग चुनी है. अगर AdSense आपकी साइट की सही भाषा का पता नहीं लगा पाता, तो भाषा बदलने के लिए मैसेज में बदलाव करें.

जीडीपीआर के बारे में बताने वाले मैसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं

बल्गैरियन
कैटलैन
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अमेरिकन इंग्लिश
ब्रिटिश इंग्लिश
एस्टोनियन
फ़िनिश
फ़्रेंच
जर्मन
ग्रीक
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इटैलियन
जैपनीज़
लातवियन
लिथुएनियन
नॉर्वेजियन
पोलिश
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल)
रोमेनियन
रशियन
सर्बियन
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश
स्वीडिश
टर्किश

अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाले मैसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं

अमेरिकन इंग्लिश
स्पैनिश
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) 

विज्ञापन रोकने वाले मैसेज वापस देखने के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं

अरैबिक
बांग्ला
बल्गेरियन
चाइनीज़ (चीन)
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अंग्रेज़ी (यूके)
अंग्रेज़ी (अमेरिका)
एस्टोनियन
फ़िलिपिनो
फ़िनिश
फ़्रेंच
जर्मन
जर्मन (स्विट्ज़रलैंड)
ग्रीक
हिब्रू
हिन्दी
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इंडोनेशियन
इटैलियन
जैपनीज़
कोरियन
लैटवियन
लिथुएनियन
मराठी
नॉर्वेजियन
पर्शियन
पोलिश
पॉर्चगीज़ (ब्राज़ील)
पॉर्चगीज़ (पुर्तगाल)
रोमेनियन
रशियन
सिंहला
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका)
स्वीडिश
तमिल
तेलुगु
थाई
टर्किश
यूक्रेनियन
उर्दू
वियतनामीज़

Offerwall के बारे में बताने वाले मैसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं

ऐरेबिक
बांग्ला
बल्गैरियन
चाइनीज़ (चीन)
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम)
अंग्रेज़ी (अमेरिका)
एस्टोनियन
फ़िलिपीनो
फ़िनिश
फ़्रेंच
जर्मन
जर्मन (स्विट्ज़रलैंड)
ग्रीक
हीब्रू
हिन्दी
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इंडोनेशियन
इटैलियन
जैपनीज़
कोरियन
लातवियन
लिथुएनियन
मराठी
नॉर्वेजियन
पर्शन
पोलिश
पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील)
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल)
रोमेनियन
रशियन
सिंहली
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका)
स्वीडिश
तमिल
तेलुगु
थाई
टर्किश
यूक्रेनियन
उर्दू
वियतनामीज़

अपने मैसेज की जांच करना

AdSense कोड का इस्तेमाल करके मैसेज दिखाने के लिए, टैग की गई साइट पर टेस्टिंग पैरामीटर जोड़कर मैसेज की जांच करें. मैसेज की जांच करने के लिए:

साइट के मैसेज की जांच के निर्देश और पैरामीटर

  1. अपनी साइट के पेजों पर एक या उससे ज़्यादा मैसेज पब्लिश करें.
  2. उस साइट के पेज पर जाएं जिस पर आपको मैसेज की जांच करनी है.
  3. अपने ब्राउज़र के पता बार में, क्वेरी पैरामीटर को पेज के यूआरएल में जोड़ें:
पैरामीटर यह क्या करता है उदाहरण
?fc=alwaysshow

पब्लिश किया गया मैसेज दिखाता है. इलाके का पता नहीं लगाता.

http://www.example.com/
sports.html?fc=alwaysshow
?fc=alwaysshow&
fctype=gdpr

उस जीडीपीआर मैसेज को दिखाता है, फ़िलहाल जिसे आपकी साइट के लिए पब्लिश किया गया है. इलाके का पता नहीं लगाता.

http://www.example.com/
sports.html?fc=alwaysshow&
fctype=gdpr
?fc=alwaysshow&
fctype=ccpa

उस सीपीआरए मैसेज को दिखाता है, फ़िलहाल जिसे आपकी साइट के लिए पब्लिश किया गया है. इलाके का पता नहीं लगाता.

http://www.example.com/
sports.html?fc=alwaysshow&
fctype=ccpa
?fc=alwaysshow&
fctype=ab

उस विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज को दिखाता है, फ़िलहाल जिसे आपकी साइट के लिए पब्लिश किया गया है. यह विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन पर ध्यान नहीं देता.

http://www.example.com/
sports.html?fc=alwaysshow&fctype=ab
?fc=alwaysshow&
fctype=monetization

उस Offerwall मैसेज को दिखाता है, फ़िलहाल जिसे आपकी साइट के लिए पब्लिश किया गया है.

ध्यान दें, यह सिर्फ़ तब काम करता है, जब Offerwall को दिखाई देने से रोकने वाली कोई चीज़ न हो, जैसे कि किसी चालू पेज को बाहर रखना.

Offerwall से जुड़ी समस्या हल करने की गाइड में ज़्यादा जानकारी पाएं.

http://www.example.com/
sports.html?
fc=alwaysshow&
fctype=monetization

अपने मैसेज की जांच करते समय, इन बातों का ध्यान रखें:

  • क्वेरी पैरामीटर का मकसद यह दिखाना होता है कि साइट के चुने गए पेज पर मैसेज का "लुक और स्टाइल" कैसा होगा. उदाहरण के लिए, अपनी साइट के पेज पर मैसेज देखने के बाद, शायद आप वापस जाकर मैसेज के रंग, फ़ॉन्ट या भाषा में बदलाव करना चाहें.
  • क्वेरी पैरामीटर से मैसेज दिखाने के लिए, यह ज़रूरी है कि जिस मैसेज की जांच की जा रही है वह आपकी साइट पर पब्लिश हो. साथ ही, मैसेज दिखाने वाले पेज पर AdSense कोड मौजूद हो.
  • हमारा सुझाव है कि आप ऐसे ब्राउज़र पर इस मैसेज की जांच करें जो बंद होने पर कुकी को हटा देता हो, जैसे कि Chrome का गुप्त मोड.
  • अगर आपकी साइट पर, एक ही टाइप का उपयोगकर्ता मैसेज पब्लिश किया गया हो, तो ?fc=alwaysshow का इस्तेमाल करें. अलग-अलग मैसेज टाइप की जांच करने के लिए, अलग-अलग पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9574801505654117005
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false