सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपना खाता चालू करना

देखें कि आपकी साइट पर विज्ञापन कैसे दिखते हैं

AdSense को चालू करने की प्रक्रिया के तहत, आप अपनी साइट पर विज्ञापनों के लाइव होने से पहले झलक देखने का विकल्प चुन सकते हैं. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Google विज्ञापन कैसे दिखते हैं और वे आपकी साइट पर कहां दिखेंगे, तो हो सकता है. 'झलक देखें' से आप अपने-आप चलने वाले विज्ञापन भी चालू कर सकते हैं, ताकि आपका खाता चालू होते ही विज्ञापन आपकी साइट पर दिखने लगें.

ध्यान दें: यह एक वैकल्पिक टास्क है और आपके खाते को चालू करने के लिए इसकी ज़रूरत नहीं होती.

निर्देश

अगर आपने AdSense खाता बनाने के दौरान कोई साइट नहीं जोड़ी थी, तो पहले अपनी साइट जोड़ें. इसके बाद, देखें कि विज्ञापन कैसे दिखते हैं.

अपनी साइट जोड़ना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. AdSense होम पेज पर, साइट जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. उस साइट का यूआरएल डालें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
    Blogger, YouTube या दूसरा होस्ट पार्टनर

    आप, अगर Blogger या YouTube (या किसी दूसरे AdSense पार्टनर) का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां आपको अपने खाते का इस्तेमाल करते हुए AdSense में साइन अप करना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन प्रॉडक्ट के लिए साइन अप करने की प्रोसेस अलग है.

  4. सेव करें पर क्लिक करें.
    सलाह: अगर आप कई साइटों के मालिक हैं, तो आप उन्हें भी जोड़ सकते हैं. AdSense होम पेज पर, साइट सिलेक्टर खोलें और अन्य साइट जोड़ें पर क्लिक करें.

देखें कि विज्ञापन कैसे दिखते हैं

  1. AdSense होम पेज पर, "विज्ञापन" कार्ड में, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.

    विज्ञापन सेटिंग की झलक खुलती है.

  2. विज्ञापन की सेटिंग की झलक का इस्तेमाल करके, अपनी साइट पर जाएं और देखें कि पेज पर विज्ञापन कैसे दिखते हैं.
  3. (ज़रूरी नहीं) अगर आप चाहते हैं कि आपका खाता चालू होते ही विज्ञापन दिखें, तो अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चालू करें.
  4. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5300704506954702943
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false