सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

कॉन्टेंट पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा

कॉन्टेंट के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को उस पेज के कॉन्टेंट से मिलती-जुलती खोज के शब्द दिखाए जा सकते हैं जिसे वे देख रहे होते हैं. उपयोगकर्ता जब किसी मिलते-जुलते खोज शब्द को क्लिक करता है, तो वह आपकी साइट के खोज नतीजे वाले पेज पर पहुंच जाता है. कॉन्टेंट पेजों पर मिलती-जुलती खोज की सुविधा का इस्तेमाल करने से, उपयोगकर्ता आपकी साइट पर ज़रूरी विषयों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ, खोज नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों में दिलचस्पी दिखा सकता है.

इस पर जाएं:

AdSense में, कॉन्टेंट पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज का उदाहरण.

फ़ायदे

  • यूज़र ऐक्टिविटी में बढ़ोतरी: मिलती-जुलती खोज की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों और कॉन्टेंट को खोजने में मदद मिलती है. उपयोगकर्ता जैसा कॉन्टेंट देखते हैं, उसी आधार पर उन्हें विज्ञापन और कॉन्टेंट दिखाया जाता है. इससे आपकी साइट पर यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ सकती है.
  • रेवेन्यू में बढ़ोतरी: मिलती-जुलती खोज की सुविधा, आपके खोज पेजों पर ट्रैफ़िक बढ़ाकर रेवेन्यू बढ़ाती है. इससे काम के विज्ञापनों के ज़रिए कमाई की जा सकती है.
  • खोज नतीजों में दिखने वाले काम के विज्ञापन: Google, खोज वाले आपके पेज पर अच्छी क्वालिटी के ऐसे विज्ञापन दिखा सकता है जो खोज के लिए चुने गए शब्दों से मिलते-जुलते होते हैं.
  • बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव: मिलती-जुलती खोज यूनिट का लुक और स्टाइल कैसा हो, यह तय करना आपके कंट्रोल में होता है. इससे, आपको अपनी साइट के लिए उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

ज़रूरी शर्तें

  • अपने कॉन्टेंट पेजों पर मिलती-जुलती खोज की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको AdSense for search से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आपको अपने AdSense खाते के लिए AdSense for search चालू करना है, तो कृपया अपने खाता मैनेजर से संपर्क करें.
  • AdSense for search चालू होने के बाद, एक मॉक-अप बनाएं जो दिखाता है कि मिलती-जुलती खोज यूनिट को कैसे लागू किया जाएगा. साथ ही, इसे समीक्षा के लिए अपने खाता मैनेजर के साथ शेयर करें.
  • अपने पेजों पर मिलती-जुलती खोज यूनिट लागू करने से पहले, पक्का करें कि आप इन नीतियों का पालन करते हों:
  • अगर कॉन्टेंट पेजों के लिए ट्रैफ़िक खरीदा जा रहा है, तो आपको मिलती-जुलती खोज के अनुरोध में, referrerAdCreative पैरामीटर की मदद से "विज्ञापन क्रिएटिव टेक्स्ट" पास करना होगा. यह ठीक वैसा ही होना चाहिए जैसा लिखा गया है. इस तरह के ट्रैफ़िक का एक उदाहरण है: जब उपयोगकर्ता कॉन्टेंट यूनिट से जुड़ी मिलती-जुलती खोज के लैंडिग पेज पर आने के लिए, किसी दूसरी वेबसाइट पर मौजूद, ऐसे विज्ञापन या लिंक पर क्लिक करता है जो आपके कंट्रोल में है.
    ध्यान दें: आपके कॉन्टेंट पेजों पर जो ट्रैफ़िक सोर्स किया जा रहा है उसकी ज़िम्मेदारी आपकी है. अपने कॉन्टेंट पेजों के लिए ट्रैफ़िक खरीदने के बारे में हमारे सुझाव देखें.
  • ignoredPageParams पैरामीटर की मदद से, ऐसे यूआरएल पैरामीटर की सूची बनाई जा सकती है जिनसे आपके पेजों के कॉन्टेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता. साथ ही, आपके पेज क्रॉल करते समय इन्हें अनदेखा किया जा सकता है. ignoredPageParams, Google के क्रॉलर को इन गैर-ज़रूरी पैरामीटर को नज़रअंदाज़ करने के लिए कहता है, ताकि कॉन्टेंट को सही तरीके से इंडेक्स किया जा सके और गैर-ज़रूरी क्रॉल लोड को कम किया जा सके.
  • कृपया कॉन्टेंट लागू करने के लिए मिलती-जुलती खोज से जुड़े दिशा-निर्देश देखें. कॉन्टेंट के लिए मिलती-जुलती खोज की सुविधा लागू करने के लिए, आपको इन निर्देशों का पालन करना होगा.

कॉन्टेंट पेजों के लिए मिलती-जुलती खोज यूनिट बनाना

  1. अपने AdSense खाते में, सर्च स्टाइल बनाएं.
    सलाह: सर्च स्टाइल को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, मिलती-जुलती खोज की सुविधा की सेटिंग का इस्तेमाल करें.
  2. अपने कॉन्टेंट पेजों पर, मिलती-जुलती खोज यूनिट दिखाने की जगह तय करें.
  3. अपनी साइट पर कोड को कॉपी करके चिपकाने के लिए, AdSense में "कोड जनरेटर" पेज का इस्तेमाल करें.
    अहम जानकारी: कस्टम सर्च विज्ञापनों को लागू करने की गाइड में दिया गया सैंपल कोड देखें. इससे आपको मिलते-जुलते सर्च कोड को पसंद के मुताबिक बनाने में मदद मिलेगी.
  4. मिलती-जुलती खोज की सुविधा में किए गए बदलावों को अपनी साइट पर लागू करें.
    ध्यान दें: आपकी साइट पर खोज के लिए मिलते-जुलते शब्द दिखाने से पहले, AdSense आपके पेजों को क्रॉल करेगा. आम तौर पर, इस प्रक्रिया में करीब एक घंटा लग सकता है. अगर आपको 48 घंटे बाद भी खोज के लिए मिलते-जुलते शब्द नहीं दिखते, तो अपने खाता मैनेजर से संपर्क करें.

रिपोर्टिंग

मिलती-जुलती खोज यूनिट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए:

  1. AdSense के रिपोर्ट पेज पर जाएं.
  2. कस्टम रिपोर्ट बनाएं और "विज्ञापन फ़ॉर्मैट" ब्रेकडाउन जोड़ें.
  3. मेट्रिक में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, "फ़नल" मेट्रिक चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.

किसी मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए रिपोर्टिंग फ़नल

नीचे दिए गए उदाहरण में, किसी मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए सामान्य फ़नल दिख रहा है. साथ ही, फ़नल के वे स्टेज दिख रहे हैं जिन पर हर मेट्रिक लागू होती है.

किसी मिलती-जुलती खोज यूनिट के सामान्य फ़नल का उदाहरण. इसमें फ़नल के वे स्टेज दिख रहे हैं जिन पर हर मेट्रिक लागू होती है.
  • पहली स्क्रीन: फ़नल अनुरोध, फ़नल इंप्रेशन, और फ़नल क्लिक को पहली स्क्रीन के हिस्से के तौर पर गिना जाता है.
  • दूसरी स्क्रीन: दूसरी स्क्रीन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने से आय जनरेट होती है. इस आय को अनुमानित आमदनी की मेट्रिक का इस्तेमाल करके ट्रैक किया जा सकता है.
  • पूरा फ़नल: फ़नल आरपीएम का हिसाब लगाने के लिए, फ़नल से जनरेट हुई आय को जोड़कर, उसे पहली स्क्रीन पर मिले फ़नल इंप्रेशन की संख्या से भाग दिया जाता है. इसके बाद जो संख्या मिलती है उसमें 1,000 से गुणा किया जाता है.

सबसे सही तरीके

कॉन्टेंट पेजों पर मिलती-जुलती खोज यूनिट के लिए जगह चुनने के सुझाव

  • परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, मिलती-जुलती खोज यूनिट को अपने पेजों पर किसी खास जगह डालें. कृपया मिलती-जुलती खोज की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को देखें.
    • गुमराह करके या धोखाधड़ी से क्लिक जनरेट करने वाले मिलते-जुलते खोज प्लेसमेंट की अनुमति नहीं है.
    ध्यान दें: मिलती-जुलती खोज यूनिट, आपके पेज के कॉन्टेंट की सहायक होनी चाहिए. इनका इस्तेमाल आपके पेज के फ़ोकस के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए.
  • पक्का करें कि आपके कॉन्टेंट पेजों पर टेक्स्ट वाला कॉन्टेंट ज़रूरत के मुताबिक हो, ताकि मिलती-जुलती खोज सुविधा आपकी साइट पर अच्छी तरह परफ़ॉर्म कर पाए.
  • हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ता जब मिलती-जुलती खोज यूनिट देखे, तो उन्हें आपकी साइट पर अच्छा अनुभव मिले. मिलती-जुलती खोज यूनिट को सिर्फ़ उन पेजों पर लागू किया जाना चाहिए जो Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के मुताबिक हों. आपको इस तरह के पेजों पर मिलती-जुलती खोज यूनिट डालने से बचना चाहिए. इसी तरह के और भी पेज हो सकते हैं:
    • कोई सामग्री नहीं है
    • सामग्री से ज़्यादा विज्ञापन
    • कॉन्टेंट कम हो और वह उपयोगकर्ताओं के किसी काम का न हो या उससे कोई जानकारी न मिलती हो
    • धोखाधड़ी वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसके दावे को मिलती-जुलती खोज की मदद से पूरा नहीं किया जा सकता
    • धोखाधड़ी वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसके दावे को Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों की मदद से पूरा नहीं किया जा सकता
  • मिलती-जुलती खोज की सुविधा लागू करने के बाद, खोज यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझने में कुछ दिन लग सकते हैं. हमारा सुझाव है कि जब तक मॉडल को, परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने का मौका नहीं मिलता, तब तक इंतज़ार करें.
  • मिलते-जुलते सर्च कोड में भाषा का पैरामीटर (hl) जोड़कर, यह पक्का किया जा सकता है कि AdSense, मिलती-जुलती खोज से जुड़े शब्दों को आपकी पसंद की भाषा में दिखाए.
  • (ज़रूरी नहीं) terms पैरामीटर का इस्तेमाल करके, मिलते-जुलते खोज अनुरोध में खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द अपने हिसाब से भी डाले जा सकते हैं. इस तरह, आपके पास पेज या उपयोगकर्ता के इंटेंट के हिसाब से ज़्यादा काम के शब्द दिखाने का मौका होता है.

    ध्यान दें:

    • Google आपके दिए गए शब्दों की जांच करता है और मिलती-जुलती खोज के अनुरोध में दिखाने के लिए इस आधार पर मेज़र करता है कि ये कितने काम के हैं. साथ ही, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव और परफ़ॉर्मेंस को भी ध्यान में रखा जाता है.
    • adLoadedCallback में, termPosition पैरामीटर की जांच करके, यह पता लगाया जा सकता है कि मिलते-जुलते खोज अनुरोध के लिए, आपके शब्द दिखते हैं या नहीं. (खारिज किए गए सभी शब्द, termPosition में नहीं दिखेंगे).

कॉन्टेंट पेजों पर ट्रैफ़िक खरीदने के लिए सुझाव

आपके कॉन्टेंट पेजों पर जो ट्रैफ़िक सोर्स किया जा रहा है उसकी ज़िम्मेदारी आपकी है. अगर आपको अपने कॉन्टेंट पेजों के लिए ट्रैफ़िक खरीदना है, तो ट्रैफ़िक की सेवा देने वाली कंपनियों से जुड़ी हमारी चेकलिस्ट और ट्रैफ़िक खरीदने से जुड़े हमारे दिशा-निर्देश पढ़ें. साथ ही, AdSense के ट्रैफ़िक सोर्स से जुड़ी नीति का पालन करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12289093031095655844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false