वीडियो के सिग्नल के बारे में जानकारी

वीडियो प्रोजेक्ट के लिए नियम बनाते समय, कई तरह के सिग्नल में से कोई एक सिग्नल चुना जा सकता है, ताकि टारगेट की गई अपनी ऑडियंस तक पहुंचा जा सके. अगर आपके प्रोजेक्ट में ऐसे वैरिएंट हैं जो अलग-अलग ग्रुप के लिए उनके ज़रूरत के हिसाब से बनाए गए हैं, तो आपको कुछ नियम बनाने होंगे. ये नियम ऐसे सिग्नल का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं जो हर ग्रुप को सही मैसेज दिखाने के लिए, इन ग्रुप को दिखाते हैं.

नियम के हिस्से

नियम इससे बने हैं:

  • सिग्नल – सिग्नल तय करते हैं कि ऑडियंस की विशेषताओं या वीडियो देखने के रेफ़रंस के हिसाब से कोई नियम कब लागू होगा. जैसे, ऑडियंस की भौगोलिक जगह या विज्ञापन दिखाने वाले पेज का विषय.
  • वैरिएंट – वैरिएंट आपके विज्ञापन के कस्टमाइज़ किए गए ऐसे वर्शन होते हैं जिन्हें आपको सिग्नल के मैच होने पर दिखाना है.

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप पैरंट को खाना बनाने के शौकीनों की तुलना में कोई अलग वैरिएंट दिखाना चाहें. आपको दो नियम बनाने होंगे यानी हर वैरिएंट के लिए एक नियम: पहला नियम, "पैरंट" डेमोग्राफ़िक सिग्नल के साथ और दूसरा, "खाना बनाने की शौकीन" ऑडियंस के सिग्नल के साथ.

अपने मैसेज के लिए सही टारगेट तय करने के लिए, अलग-अलग तरह के सिग्नल जोड़े जा सकते हैं. अगर किसी नियम में एक ही तरह के कई सिग्नल शामिल हैं, तो वह नियम तब लागू होगा, जब उनमें से कोई भी सिग्नल मैच हो. अगर किसी नियम में अलग-अलग तरह के कई सिग्नल शामिल हैं, तो वह नियम सभी तरह के सिग्नल के मैच होने पर लागू होगा.

सिग्नल के टाइप

Ads Creative Studio में प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से, वीडियो प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग तरह के सिग्नल शामिल होते हैं.

सिग्नल टाइप Google Ads Campaign Manager 360
दर्शक  
डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह)  
भाषा
जगह
शेड्यूल  
विषय  
कस्टम सिग्नल  

दर्शक

अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले ग्राहक) और एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक चुनें. साथ ही, यह तय करें कि उनकी रुचि के अनुसार आपके विज्ञापन किसे दिखें.

Google Ads में ऑडियंस टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले ग्राहक)

अफ़िनिटी ऑडियंस की मदद से, लोगों की लाइफ़स्टाइल, रूचियों, और आदतों के आधार पर उन तक पहुंचा जा सकता है.

अफ़िनिटी ऑडियंस की सूची

  • बैंकिंग और फ़ाइनैंस
  • ब्यूटी और वेलनेस
  • खाना और डाइनिंग
  • घर और बगीचा
  • लाइफ़स्टाइल और शौक
  • मीडिया और मनोरंजन
  • खबरें और राजनीति
  • खरीदार
  • खेल-कूद और फ़िटनेस
  • टेक्नोलॉजी
  • यात्रा
  • गाड़ियां और परिवहन

ऊपर दी गई हर कैटगरी में, ज़्यादा जानकारी वाली सब-कैटगरी शामिल हैं. इनका इस्तेमाल नियम के सिग्नल के तौर पर भी किया जा सकता है.

एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक और ज़िंदगी के खास पड़ाव

एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक उन लोगों तक पहुंचने के लिए उपयोगी हैं जो सक्रिय रूप से खरीदारी के बारे में खोजबीन कर रहे हैं या खरीदारी का प्लान बना रहे हैं.

एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों की सूची

  • कपड़े और एक्सेसरीज़
  • आर्ट और क्राफ़्ट से जुड़ी चीज़ें
  • ऑटो और गाड़ियां
  • शिशुओं और बच्चों के प्रॉडक्ट
  • ब्यूटी और पर्सनल केयर
  • कारोबार और औद्योगिक प्रॉडक्ट
  • कारोबारी सेवाएं
  • कंप्यूटर और सहायक डिवाइसें (जैसे, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, वेबकैम वगैरह)
  • उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स
  • डेटिंग सेवाएं
  • शिक्षा
  • रोज़गार
  • इवेंट के टिकट
  • वित्तीय सेवाएं
  • खाने का सामान
  • गिफ़्ट और अवसर
  • घर और बगीचा
  • मीडिया और मनोरंजन
  • म्यूज़िकल इंस्ट्रुमेंट और ऐक्सेसरी
  • रीयल एस्टेट
  • सीज़न के हिसाब से खरीदारी
  • सॉफ़्टवेयर
  • स्पोर्ट्स और फ़िटनेस
  • टेलिकॉम
  • यात्रा

ऊपर दी गई हर कैटगरी में, ज़्यादा जानकारी वाली सब-कैटगरी शामिल हैं. इनका इस्तेमाल नियम के सिग्नल के तौर पर भी किया जा सकता है.

ज़िंदगी के खास पड़ावों की सूची

  • व्यवसाय का निर्माण
  • कॉलेज स्‍नातक
  • घर की मरम्मत, बदलाव, वगैरह
  • नौकरी में परिवर्तन
  • शादी
  • घूमना-फिरना
  • नया पालतू जानवर
  • घर खरीदने वाले
  • सेवानिवृत्त
ऊपर दी गई हर कैटगरी में, ज़्यादा जानकारी वाली सब-कैटगरी शामिल हैं. इनका इस्तेमाल नियम के सिग्नल के तौर पर भी किया जा सकता है.

डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह)

इन कैटगरी में से अपनी डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा चुनें:

  • लिंग
  • उम्र
  • अभिभावक हैं या नहीं

पारिवारिक आमदनी वाली टारगेटिंग, Ads Creative Studio में उपलब्ध नहीं है. हालांकि, प्रोजेक्ट इंपोर्ट होने के बाद, यह सीधे Google Ads में उपलब्ध हो सकती है.

Google Ads में डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

भाषा

वे भाषाएं चुनी जा सकती हैं जो आपके ग्राहक बोलते हैं. आपके विज्ञापन, ग्राहकों की पसंद की इन भाषाओं में या साइटों पर इन भाषाओं में दिखाए जाएंगे.

Ads Creative Studio में भाषाओं की पूरी सूची ब्राउज़ की जा सकती है या खोजी जा सकती है.

Google Ads में भाषा के हिसाब से टारगेट करने या Campaign Manager 360 में भाषा के हिसाब से टारगेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

जगह

अगर आपका मैसेज कुछ खास इलाकों के लिए है, तो उन जगहों को टारगेट की गई जगहों के तौर पर चुना जा सकता है.

Ads Creative Studio में जगहों की पूरी सूची, राज्य, शहर, पिन कोड, हवाई अड्डे या यूनिवर्सिटी के नाम से खोजी जा सकती है.

Google Ads में खास जगहों को टारगेट करने या Campaign Manager 360 में खास जगहों को टारगेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

शेड्यूल

अपना विज्ञापन दिखाने के लिए, अपने हिसाब से समय और दिन चुनें. उपयोगकर्ता के स्थानीय समय या पूर्वी समय के हिसाब से शेड्यूल सेट किया जा सकता है.

Campaign Manager 360 में समय और दिन को टारगेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विषय

खास विषयों से जुड़े कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाने के लिए, विषय चुनें.

Google Ads में टॉपिक टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

विषयों की सूची

  • आर्ट और एंटरटेनमेंट
  • ऑटो और गाड़ियां
  • ब्यूटी और फ़िटनेस
  • किताबें और साहित्य
  • कारोबार और उद्योग
  • कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स
  • फ़ाइनैंस
  • खाने-पीने की चीज़ें
  • गेम
  • स्वास्थ्य
  • शौक और आराम की जगहें
  • घर और बगीचा
  • इंटरनेट और टेलिकॉम
  • नौकरी और शिक्षा
  • कानून और सरकार
  • खबरें
  • ऑनलाइन समुदाय
  • लोग और सोसाइटी
  • पालतू पशु और जानवर
  • रीयल एस्टेट
  • रेफ़रंस
  • विज्ञान
  • शॉपिंग
  • खेल-कूद
  • यात्रा और परिवहन
  • विश्व के क्षेत्र

ऊपर दी गई हर कैटगरी में, ज़्यादा जानकारी वाली सब-कैटगरी शामिल हैं. इनका इस्तेमाल नियम के सिग्नल के तौर पर भी किया जा सकता है.

कस्टम सिग्नल

वीडियो प्रोजेक्ट के लिए, कस्टम सिग्नल भी जोड़े जा सकते हैं. आपको जिस सेगमेंट को टारगेट करना है, अगर वह Ads Creative Studio में सिग्नल के तौर पर काम नहीं करता या आपको यह पता नहीं है कि किस सिग्नल का इस्तेमाल करना चाहिए, तो कस्टम सिग्नल का इस्तेमाल करें. कस्टम सिग्नल, कैंपेन बनाते समय बाद में, रेफ़र करने के लिए प्लेसहोल्डर के तौर पर काम कर सकते हैं, ताकि आप अब भी इन कस्टम सिग्नल के आधार पर नियम जोड़ सकें और वैरिएंट असाइन कर सकें.

कस्टम सिग्नल जोड़ते समय, अपना टेक्स्ट डालकर कस्टम सिग्नल तय किया जाता है. जब आप टेक्स्ट फ़ील्ड पर क्लिक करेंगे, तो इस प्रोजेक्ट के लिए पहले से तय कस्टम सिग्नल, ड्रॉप-डाउन में सूची में जोड़ दिए जाएंगे, ताकि आप उनमें से सिग्नल से चुन सकें.

कस्टम सिग्नल एक्सपोर्ट करना

दूसरे सिग्नल की तरह ही, कस्टम सिग्नल को प्रोजेक्ट के साथ एक्सपोर्ट किया जाएगा.

Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, Google Ads में अपने वीडियो की जानकारी इंपोर्ट करने पर, कस्टम सिग्नल तय किए गए विज्ञापन ग्रुप में टिप्पणियों के तौर पर दिखेंगे. कैंपेन मैनेजर को, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप की जानकारी को फ़ाइनल करते समय, इन टिप्पणियों को निर्देशों के तौर पर देखना चाहिए.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10711435602691160066
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false