Google Ads खाते में कोई वीडियो प्रोजेक्ट इंपोर्ट करना

Google Ads खाता Ads Creative Studio से लिंक होने के बाद, Google Ads में वीडियो इंपोर्ट किए जा सकते हैं. शुरू करने के लिए यह तरीका अपनाएं.

इंपोर्ट शुरू करने से पहले

  • आपका Google Ads खाता "चालू" होना ज़रूरी है. बंद किए गए खातों को फिर से चालू किया जा सकता है.
  • बदलाव करने या एडमिन ऐक्सेस वाले Ads Creative Studio उपयोगकर्ता को, पहले Ads Creative Studio से प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करना होगा.

Google Ads खाते में कोई वीडियो प्रोजेक्ट इंपोर्ट करना

Ads Creative Studio से कोई वीडियो प्रोजेक्ट इंपोर्ट करने के लिए, आपके पास Google Ads खाते का ऐक्सेस होना चाहिए. इंपोर्ट करने के लिए, आपको यह तरीका अपनाना होगा:

  1. इंपोर्ट शुरू करें
  2. समीक्षा करें और बदलाव करें
  3. कोई YouTube चैनल चुनें
  4. YouTube पर वीडियो अपलोड करें
  5. वीडियो की जानकारी डाउनलोड करें

प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम सेव करने के बाद, पेज से बाहर निकला जा सकता है. इसके बाद, कभी भी पेज पर वापस आकर आगे की प्रोसेस पूरी की जा सकती है. इंपोर्ट किए गए सभी प्रोजेक्ट की सूची और उनकी मौजूदा स्थिति देखने के लिए, लैब > Ads Creative Studio से इंपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट पर जाएं.

पहला चरण: इंपोर्ट शुरू करना

  1. Sign in to your Google Ads account.
  2. नेविगेशन मेन्यू में, लैब पर क्लिक करें.
  3. Ads Creative Studio से इंपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  4. आपको जो वीडियो प्रोजेक्ट इंपोर्ट करना है उसे ढूंढें. प्रोजेक्ट के "कार्रवाई" कॉलम में, इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  5. वीडियो की सूची देखकर, पक्का करें कि ये वही वीडियो हैं जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है. अगले चरण पर जाने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें. अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो समस्या हल करने के लिए यह सलाह देखें.

दूसरा चरण: समीक्षा और बदलाव करना

इंपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट में कोई भी बदलाव करने पर, वह सिर्फ़ Google Ads में मौजूद प्रोजेक्ट की कॉपी पर लागू होगा.

  1. प्रोजेक्ट को कोई ऐसा नाम दें जिसे याद रखना आसान हो, ताकि बाद में भी उसका इस्तेमाल किया जा सके. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. प्रोजेक्ट का नाम सेव करने के बाद, पेज से बाहर निकला जा सकता है. इसके बाद, कभी भी पेज पर वापस आकर इंपोर्ट करने की प्रोसेस पूरी की जा सकती है.
  2. Ads Creative Studio में वीडियो के टाइटल और टारगेटिंग के लिए सेट की गई ज़रूरी शर्तें देखें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
    1. वीडियो के टाइटल में बदलाव करें.
    2. वीडियो की जानकारी जोड़ें.
    3. टारगेटिंग की ज़रूरी शर्तें देखें. कैंपेन में वीडियो जोड़ते समय अपनी टारगेटिंग सेटिंग तय करने के लिए, इन शर्तों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आपके पास इन शर्तों में बाद में बदलाव करने का विकल्प भी होता है.
  3. इसके बाद, YouTube पर अपलोड करने के लिए सभी वीडियो चुनें. ध्यान दें: अगर इस चरण में किसी वीडियो को नहीं चुना जाता है, तो बाद के चरण में उसे अपलोड नहीं किया जा सकेगा. इसके बजाय, बाकी वीडियो अपलोड करने के लिए, पहले चरण से इंपोर्ट करने की प्रोसेस दोहराएं.
  4. अगले चरण पर जाने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.

तीसरा चरण: कोई चैनल चुनना

  1. चुनें कि आपको किस YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करने हैं. इसके बाद, आपके वीडियो उस चैनल पर 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर अपलोड हो जाएंगे.
    • निजी चैनल – वीडियो को किसी निजी और Google खाते से मैनेज किए जा रहे चैनल पर अपलोड करें. इस चैनल को दूसरे चैनलों की तरह, YouTube पर ब्राउज़ नहीं किया जा सकता. अगर आपके पास, विज्ञापन देने वाले अपने YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करने की अनुमतियां नहीं हैं, तो हम इस विकल्प का सुझाव देते हैं. अगर आपको इन वीडियो को अपने चैनल के दूसरे वीडियो से अलग रखना है, तो भी यह विकल्प चुना जा सकता है.
    • आपका चैनल – वीडियो उस चैनल पर अपलोड करें जिस पर अपलोड करने की अनुमति आपके पास है. इसके लिए, उसी Google खाते का इस्तेमाल करें जिससे अपने Google Ads खाते में साइन इन किया जाता हो. अगर आपको वीडियो से जुड़े आंकड़ों और YouTube Studio की अन्य सुविधाओं के ऐक्सेस के साथ-साथ वीडियो पर पूरा कंट्रोल चाहिए, तो हम इस विकल्प का सुझाव देते हैं. अगर इस विकल्प को चुनने पर आपको वह YouTube चैनल नहीं दिखता है जिस पर वीडियो अपलोड करने हैं, तो चैनल के एडमिन से संपर्क करें और आपको चैनल के एडिटर या मैनेजर की भूमिका असाइन करने के लिए कहें. चैनल के एडमिन से संपर्क करने के लिए, अपने Google खाते के ईमेल पते का इस्तेमाल करें. अगर आपको अब भी वह YouTube चैनल नहीं दिखता है, तो कुछ देर बाद अपलोड करने की प्रोसेस फिर से करें.
  2. अगले चरण पर जाने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.

YouTube चैनल के विकल्पों की तुलना करना

अलग-अलग टाइप के चैनलों के फ़ायदों और कमियों की समीक्षा करें. साथ ही, देखें कि आपकी ज़रूरतों के हिसाब से किस टाइप का चैनल सही है.

निजी चैनल

फ़ायदे
  • ब्रैंड के चैनल का ऐक्सेस नहीं होने पर, तुरंत वीडियो अपलोड करने की सुविधा
  • आपके ब्रैंड चैनल में, 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो नहीं रखे जाते हैं
  • Google Ads खाते का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति तुरंत वीडियो अपलोड कर सकता है
संभावित कमियां
  • विज्ञापन की ऐसी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिनके लिए YouTube चैनल की एसेट की ज़रूरत होती है, जैसे कि लोगो या नाम
  • वीडियो के आंकड़े ऐक्सेस नहीं किए जा सकते और वीडियो में सीधे बदलाव भी नहीं किया जा सकता
  • वीडियो बाद में आपके चैनल पर नहीं ले जाए जा सकते
  • शेयर की जा सकने वाली प्लेलिस्ट नहीं बनाई जा सकतीं
इन स्थितियों में बेहतर है
  • जब आपको यह जानकारी न हो कि ब्रैंड के चैनल में वीडियो अपलोड करने के लिए किससे संपर्क करना है, तो निजी चैनल में वीडियो तुरंत अपलोड किए जा सकते हैं
  • जब स्टैंडर्ड बंपर या इन-स्ट्रीम कैंपेन में वीडियो जोड़ना हो

आपका चैनल (या ब्रैंड का चैनल)

फ़ायदे
  • वीडियो उस चैनल पर अपलोड किए जाते हैं जिसका कंट्रोल आपके पास है
  • YouTube Studio में वीडियो के आंकड़े देखे जा सकते हैं और वीडियो में बदलाव किए जा सकते हैं
  • वीडियो डिफ़ॉल्ट रूप से 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट होते हैं. इसलिए, जब तक उनकी सेटिंग नहीं बदली जाती, तब तक वे सार्वजनिक नहीं होते या वे शेयर नहीं किए जा सकते
  • वीडियो सभी सदस्यों के लिए सार्वजनिक किए जा सकते हैं
  • वीडियो किसी निजी या सार्वजनिक प्लेलिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं
संभावित कमियां
  • वीडियो अपलोड करने के लिए, Google Ads उपयोगकर्ता के पास चैनल का मैनेजर या एडिटर ऐक्सेस होना चाहिए
  • 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो, चैनल के एडिटर और मैनेजर देख सकते हैं
इन स्थितियों में बेहतर है
  • जब कोई ब्रैंड सभी वीडियो को एक जगह सेव रखना चाहता है
  • सभी टाइप के वीडियो विज्ञापन के लिए

चौथा चरण: YouTube पर वीडियो अपलोड करना

  1. वीडियो अपलोड होने का इंतज़ार करें.
  2. अगर वीडियो अपलोड करते समय गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो उसकी समीक्षा करें. गड़बड़ियों को ठीक करने में मदद पाने लिए, वीडियो इंपोर्ट करने से जुड़ी समस्याएं हल करना लेख पढ़ें.
  3. वीडियो अपलोड होने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

पांचवां चरण: वीडियो की जानकारी डाउनलोड करना

वीडियो अपलोड होने के बाद, वीडियो की जानकारी डाउनलोड कर कैंपेन में उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके पास वीडियो की जानकारी वाली शीट या Google Ads Editor शीट डाउनलोड करने का विकल्प होता है. वीडियो की जानकारी वाली शीट में वीडियो के टाइटल और आईडी की सूची शामिल होती है, जिसे मैन्युअल तौर पर कैंपेन में जोड़ा जा सकता है. वहीं, Google Ads Editor की मदद से Google Ads कैंपेन बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए, Google Ads Editor शीट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

दोनों शीट में यह जानकारी शामिल होती है:

  • अपलोड करने की तारीख
  • Google Ads कैंपेन की जानकारी: कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन का नाम, विज्ञापन में शामिल यूआरएल, और फ़ाइनल यूआरएल
  • वीडियो का आईडी
  • YouTube का टाइटल
  • YouTube की जानकारी
  • Ads Creative Studio के नियम से जुड़ी जानकारी: जगहें, भाषाएं, विषय, ऑडियंस, और डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह)

अपनी ज़रूरतों के हिसाब से शीट का कोई टाइप चुनना

Google Ads Editor शीट का इस्तेमाल तब करें, जब:

  • आपको कई वैरिएंट और टारगेटिंग की ज़्यादा जानकारी पर काम करना हो. साथ ही, जानकारी कॉपी करने में आपको समय बचाना हो

वीडियो की जानकारी वाली शीट का इस्तेमाल तब करें, जब:

  • आपको वैरिएंट की कम संख्या और टारगेटिंग की कम जानकारी पर काम करना हो
  • आपको यह जानकारी किसी ऐसी बाहरी मीडिया एजेंसी को भेजनी होगी जो कैंपेन सेटअप करने के लिए, वीडियो के आईडी और टारगेटिंग की जानकारी का इस्तेमाल कर सके

वीडियो की जानकारी वाली शीट डाउनलोड करना

  1. डाउनलोड करें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइलों के दो विकल्पों के साथ एक विंडो खुलेगी. दोनों फ़ाइलें, कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (CSV) वाले फ़ॉर्मैट में होंगी.
  2. वीडियो की जानकारी डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  3. जारी रखने के लिए, फिर से डाउनलोड करें पर क्लिक करें. फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी. अगर आपको फ़ाइल तुरंत डाउनलोड नहीं करनी, तो बाद में किसी भी समय 'लैब' पर जाकर फ़ाइल डाउनलोड की जा सकती है.
  4. हो गया पर क्लिक करें. आपको इंपोर्ट की सूची पर वापस ले जाया जाएगा.

वीडियो की जानकारी वाली शीट को इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपको YouTube की जानकारी और टारगेटिंग के नोट के साथ उपलब्ध वीडियो की सूची की मदद से, मैन्युअल तौर पर अपना कैंपेन बनाना है, तो वीडियो की जानकारी वाली शीट का इस्तेमाल करें.

कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और विज्ञापनों के नाम में बदलाव करना

वीडियो की जानकारी वाली शीट में कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लिए, सामान्य नामों का इस्तेमाल किया जाएगा. जैसे: "Campaign 1" और "Ad group 1". Ads Creative Studio में वैरिएंट के नाम का इस्तेमाल, विज्ञापन के नाम के तौर पर किया जाएगा. इन नामों को ज़रूरत के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है.

अपलोड करने की तारीख Campaign विज्ञापन ग्रुप विज्ञापन का नाम विज्ञापन में शामिल यूआरएल फ़ाइनल यूआरएल वीडियो का आईडी विज्ञापन किस तरह के हैं वीडियो का टाइटल जानकारी
10-31-2025 कैंपेन 6 विज्ञापन ग्रुप 1 खेल     12345   खेल  
10-31-2025 कैंपेन 11 विज्ञापन ग्रुप 1 खाने का सामान     12345   खाने का सामान  
10-31-2025 कैंपेन 23 विज्ञापन ग्रुप 1 स्वास्थ्य और फ़िटनेस     12345   स्वास्थ्य और फ़िटनेस  
10-31-2025 कैंपेन 24 विज्ञापन ग्रुप 1 फ़िल्में     12345   फ़िल्में  
10-31-2025 कैंपेन 25 विज्ञापन ग्रुप 1 वाहन संबंधित     12345   वाहन संबंधित  
10-31-2025 कैंपेन 26 विज्ञापन ग्रुप 1 ब्यूटी     12345   ब्यूटी  
10-31-2025 कैंपेन 27 विज्ञापन ग्रुप 1 सस्ती चीज़ों की खरीदारी करने वाले लोग     12345   सस्ती चीज़ों की खरीदारी करने वाले लोग  
10-31-2025 कैंपेन 28 विज्ञापन ग्रुप 1 संगीत पसंद करने वाले     12345   संगीत पसंद करने वाले  

अपना कैंपेन सेट अप करते समय टारगेटिंग की जानकारी देखना

अपने Google Ads कैंपेन में टारगेटिंग की जानकारी सेट करने के लिए, वीडियो की जानकारी वाली शीट में मौजूद Ads Creative Studio के नियमों का इस्तेमाल रेफ़रंस के तौर पर करें. Google Ads में सीधे टारगेटिंग सेट करने के लिए, इन नियमों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, अपना कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और विज्ञापन बनाते समय पक्का करें कि हर वीडियो के लिए आपकी टारगेटिंग, इन नियमों में तय की गई टारगेटिंग से मेल खाए.

Google Ads Editor शीट डाउनलोड करना

  1. डाउनलोड करें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइलों के दो विकल्पों के साथ एक विंडो खुलेगी. दोनों फ़ाइलें, कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (CSV) वाले फ़ॉर्मैट में होंगी.
  2. Google Ads Editor से CSV फ़ाइल डाउनलोड करें पर क्लिक करें. इस फ़ाइल में, Ads Creative Studio में सेट की गई टारगेटिंग वैल्यू के साथ, Google Ads कैंपेन की डिफ़ॉल्ट हैरारकी शामिल होती है.
  3. Google Ads कैंपेन का कोई टाइप चुनें: वीडियो ऐक्शन कैंपेन, रीच या स्टैंडर्ड कैंपेन, स्किप न किया जा सकने वाला रीच कैंपेन या रीच बंपर कैंपेन.
  4. कैंपेन की पहचान करने के लिए, प्रोजेक्ट का कोई नाम डालें. प्रोजेक्ट के इस नाम का इस्तेमाल, CSV फ़ाइल के नाम के तौर पर किया जाएगा. साथ ही, इसे Google Ads कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के नामों में भी शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने प्रोजेक्ट का नाम "My video ads" डाला है, तो CSV फ़ाइल डाउनलोड करने पर, वह "My video ads.csv" के तौर पर सेव होगी. कैंपेन का नाम "ACS_My video ads_campaign_1" होगा. इसी तरह, विज्ञापन ग्रुप के नाम "ACS_My video ads_adgroup_1" वगैरह होंगे.
  5. जारी रखने के लिए, फिर से डाउनलोड करें पर क्लिक करें. फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी. अगर आपको फ़ाइल तुरंत डाउनलोड नहीं करनी, तो बाद में किसी भी समय 'लैब' पर जाकर फ़ाइल डाउनलोड की जा सकती है.
  6. हो गया पर क्लिक करें. आपको इंपोर्ट की सूची पर वापस ले जाया जाएगा.

Google Ads Editor शीट इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपको Ads Creative Studio में सेट किए गए टारगेटिंग नियमों के आधार पर सभी नए कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप बनाने हैं, तो उन्हें Google Ads Editor का इस्तेमाल करके एक साथ इंपोर्ट किया जा सकता है. अपने Google Ads खाते में बदलाव पोस्ट करने से पहले, आपको अतिरिक्त जानकारी देनी होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें.

कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और विज्ञापनों के नाम के बारे में जानकारी

Google Ads Editor से कोई CSV फ़ाइल डाउनलोड करने पर, आपको प्रोजेक्ट का नाम डालना होगा. प्रोजेक्ट के इस नाम का इस्तेमाल, CSV फ़ाइल के नाम के तौर पर किया जाएगा. साथ ही, इसे Google Ads कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के नामों में भी शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने प्रोजेक्ट का नाम "My video ads" रखा है, तो शीट में मौजूद कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के नाम "ACS_My video ads_Campaign 1" और "ACS_My video ads_Ad group 1" होंगे. Ads Creative Studio में वैरिएंट के नाम का इस्तेमाल, विज्ञापन के नाम के तौर पर किया जाएगा. इन नामों को ज़रूरत के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है.

Campaign कैंपेन किस तरह का है ID विज्ञापन ग्रुप विज्ञापन ग्रुप का टाइप विज्ञापन का नाम
ACS_My video ads_campaign_1 वीडियो - कन्वर्ज़न बढ़ाएं        
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1 रिस्पॉन्सिव वीडियो  
ACS_My video ads_campaign_1   12345 ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1   67890 ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1    
ACS_My video ads_campaign_1     ACS_My video ads_adgroup_1   खाने का सामान

किसी CSV फ़ाइल को Google Ads Editor में इंपोर्ट करना

CSV फ़ाइल को Google Ads Editor में इंपोर्ट करें. इसके बाद, पूरा करें और बदलावों की समीक्षा करें पर क्लिक करें.

टिप्पणियों में टारगेटिंग की जानकारी देखना

Google Ads में मौजूद सभी टारगेटिंग विकल्प, Ads Creative Studio में उपलब्ध नहीं होते. अगर Ads Creative Studio का कोई उपयोगकर्ता, Google Ads के ऐसे टारगेटिंग विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहता है जो Ads Creative Studio में उपलब्ध नहीं हैं, तो वह कस्टम सिग्नल जोड़ सकता है. ये सिग्नल, Google Ads Editor में विज्ञापन ग्रुप लेवल पर टिप्पणियों के तौर पर दिखेंगे. सही टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इन टिप्पणियों को देखें.

कैंपेन में हुए बदलावों की समीक्षा करना और छूटी हुई जानकारी डालना

Ads Creative Studio में सेट की गई टारगेटिंग से, Google Ads Editor में कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप का स्ट्रक्चर तय होता है. बदलावों की समीक्षा करें और अगर कोई जानकारी छूट गई है, तो उसे डालें. इसके बाद, बदलावों को अपने खाते में पोस्ट करें.

  1. इंपोर्ट किए गए बदलावों की सूची की समीक्षा करें. Google Ads Editor, गड़बड़ियों और चेतावनियों की सूची दिखाएगा. इसके बाद, आपको वह जानकारी डालनी होगी जो छूट गई है:
    1. कैंपेन की जानकारी:
      • बजट
      • बजट का टाइप (रोज़ का औसत बजट बनाम कैंपेन का कुल बजट)
      • शुरू होने और खत्म होने की तारीख (ध्यान दें: अगर आपने शुरू होने की तारीख नहीं डाली है, तो शीट को इंपोर्ट करते समय मौजूदा तारीख का इस्तेमाल किया जाएगा)
      • बिडिंग की रणनीति (विज्ञापन ग्रुप के टाइप के आधार पर)
    2. विज्ञापन ग्रुप की जानकारी:
      • बिडिंग की रणनीति के आधार पर टारगेट बिडिंग (उदाहरण के लिए, सीपीवी, सीपीएम, और सीपीए) 
    3. विज्ञापन की जानकारी
      • विज्ञापन में शामिल यूआरएल
      • फ़ाइनल यूआरएल
      • (ज़रूरी नहीं) विज्ञापन के टाइप के आधार पर: कॉल-टू-ऐक्शन, हेडलाइन, और जानकारी
  2. बदलावों की समीक्षा करने के बाद, उन्हें अपने Google Ads खाते में लागू करने के लिए, पोस्ट करें पर क्लिक करें.

इंपोर्ट की गई फ़ाइलों को ढूंढना और उन्हें दोबारा इस्तेमाल करना

अगर इंपोर्ट करने की प्रोसेस शुरू होने के बाद आपको कोई समस्या आती है, तो इंपोर्ट को किसी भी समय फिर से शुरू किया जा सकता है.

  1.  Sign in to your Google Ads account.
  2. नेविगेशन मेन्यू में, लैब पर क्लिक करें.
  3. Ads Creative Studio से इंपोर्ट किए गए प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
  4. इंपोर्ट की गई जो फ़ाइल खोलनी है उसे सूची में ढूंढें.
  5. इंपोर्ट करने की प्रोसेस फिर से शुरू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, इंपोर्ट करने का तरीका जारी रखें.
अगर आपने कोई प्रोजेक्ट इंपोर्ट कर लिया है, तो वीडियो की जानकारी किसी भी समय फिर से डाउनलोड की जा सकती है. इंपोर्ट की सूची में जाकर, "कार्रवाई" कॉलम ढूंढें और वीडियो की जानकारी डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

वीडियो को इंपोर्ट करने से जुड़ी समस्याएं हल करना

YouTube पर वीडियो अपलोड करने में होने वाली सामान्य समस्याओं को ठीक करना

अगर आपको YouTube पर वीडियो अपलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो इन बातों की जांच करें:

  • अगर आपको YouTube चैनल को चुनने में परेशानी हो रही है, तो देखें कि आपके पास अपलोड करने की अनुमतियां हैं या नहीं.
  • अगर वीडियो अपलोड करते समय गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो देखें कि आपके वीडियो में, सामान्य तौर पर होने वाली ये समस्याएं तो नहीं हुई हैं:
    • YouTube वीडियो के शीर्षक में 95 से ज़्यादा वर्ण हैं
    • YouTube वीडियो की जानकारी में 5000 से ज़्यादा वर्ण हैं
    • YouTube वीडियो की जानकारी में अमान्य वर्ण शामिल हैं, जैसे कि "<" या ">"
    • YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करने की सीमाएं पार हो गई हों. 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें.
  • समस्याएं हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube सहायता केंद्र में जाएं और वीडियो अपलोड करने में होने वाली आम गड़बड़ियां लेख पढ़ें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6736434889053341067
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false