'स्मार्ट सेगमेंटेशन' सुविधा की मदद से, ऐसे उपयोगकर्ताओं की पहचान करके कमाई की जा सकती है जो शायद आपके ऐप्लिकेशन में खरीदारी न करें. यह सुविधा मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके यह अनुमान लगाती है कि आपके कौनसे उपयोगकर्ता खरीदारी कर सकते हैं और कौनसे नहीं. साथ ही, यह उन्हें दो ग्रुप में बांट देती है:
- उपयोगकर्ता, जो शायद खरीदारी न करें: ऐसे उपयोगकर्ता जो शायद इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी न करें.
- उपयोगकर्ता, जो शायद खरीदारी करें: ऐसे उपयोगकर्ता जो इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ सेवाओं के अलावा दूसरी चीज़ें खरीदना. ऐसे उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या सीमित करके, इनके इन-ऐप्लिकेशन अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, उन्हें लंबे समय तक अपने साथ जोड़े रखने और उनसे कमाई होने की संभावना को बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्ट सेगमेंटेशन की मदद से, उन लोगों के लिए विज्ञापन दिखाने के अनुरोध किए जाएंगे जो शायद खरीदारी न करें. उन लोगों के लिए विज्ञापन दिखाने के अनुरोध नहीं किए जाएंगे जो शायद खरीदारी कर सकते हैं. इस तरह, खरीदारी न करने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाकर उनसे कमाई की जा सकती है और अपनी आय बढ़ाई जा सकती है. साथ ही, खरीदारी करने वाले लोगों को, बिना विज्ञापन वाला अनुभव दिया जा सकता है.
औसतन, आपके आधे उपयोगकर्ता ऐसे होते हैं जो खरीदारी नहीं करते.
Note: Behind the scenes, smart segmentation predicts the likelihood that a given user is a non-purchaser and serves only those users ads. When a user is ineligible for personalized ads or has disabled them, Google does not predict purchase behavior. Accordingly, such users will not be identified as likely non-purchasers and will not be served ads.
Overview and benefits of smart segmentation
स्मार्ट सेगमेंटेशन का इस्तेमाल करना
पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों और/या इनाम वाले विज्ञापनों के साथ, स्मार्ट सेगमेंटेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट को पहले से मौजूद विज्ञापन यूनिट के साथ इस्तेमाल करना चाहिए.
ध्यान दें कि मौजूदा विज्ञापन यूनिट की जगह स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करने से, आय और इंप्रेशन में कमी आ सकती है.
यह भी ध्यान रखें कि तीसरे पक्ष के मीडिएशन का इस्तेमाल करने पर, स्मार्ट सेगमेंटेशन की सुविधा काम नहीं करेगी.
स्मार्ट सेगमेंटेशन की मदद से विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें.
ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तें
आपके होम डैशबोर्ड में, स्मार्ट सेगमेंटेशन कार्ड ऐसे ऐप्लिकेशन की सूची बना देता है जो पहले से विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और स्मार्ट सेगमेंटेशन का इस्तेमाल करने की शर्तें पूरी करते हैं. ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी, उपयोगकर्ता ट्रैफ़िक और AdMob पर दिखने वाली इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की संख्या के आधार पर मिलती है. इसके अलावा, स्मार्ट सेगमेंटेशन की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, iOS ऐप्लिकेशन को Firebase से जुड़ा होना चाहिए.
आय के अनुमान
स्मार्ट सेगमेंटेशन कार्ड, विज्ञापन से होने वाली आय में हुई बढ़ोतरी का अनुमान लगाता है. यह बढ़ोतरी, मौजूदा विज्ञापन यूनिट के साथ पेज पर अचानक दिखने वाले स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन या इनाम वाली विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करने से होती है. ध्यान दें कि स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट, आपके कुछ ही उपयोगकर्ताओं को दिखती है. इसलिए, मौजूदा विज्ञापन यूनिट की जगह, इसका इस्तेमाल करने से आय और इंप्रेशन में कमी आ सकती है.
रिपोर्टिंग
अपने ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड में, स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखी जा सकती है. ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाला डैशबोर्ड देखने के लिए, साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें. अपने ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. इसके बाद, साइडबार में ऐप्लिकेशन की खास जानकारी पर क्लिक करें.
स्मार्ट सेगमेंटेशन चालू करने के बाद, आय में होने वाले बदलावों पर नज़र रखने के लिए अपनी AdMob रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. अपनी AdMob नेटवर्क रिपोर्ट में स्मार्ट सेगमेंटेशन वाली विज्ञापन यूनिट को देखें.
स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, आपके पास इन मेट्रिक का इस्तेमाल करने का विकल्प होगा:
- विज्ञापन से होने वाली अनुमानित आय: स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट से होने वाली अनुमानित आय.
- eCPM: वह अनुमानित आय जो आपको स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट के लिए, हर हज़ार विज्ञापन इंप्रेशन पर मिलती है.
- इंप्रेशन: स्मार्ट सेगमेंटेशन विज्ञापन यूनिट के लिए, उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की कुल संख्या.
- मॉडल की सटीक जानकारी: ऐसे खरीदारों का प्रतिशत जिनके बारे में स्मार्ट सेगमेंटेशन ने सही अनुमान लगाया था.
- खरीदारी नहीं करने वाले उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिनके बारे में स्मार्ट सेगमेंटेशन ने, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी न करने का अनुमान लगाया था. इन उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए जाते हैं.