सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Google के पब्लिशर विज्ञापन टैग में, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग

हर एक अनुरोध के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की जिन सेटिंग को कॉन्फ़िगर किया जाएगा वे दुनिया भर में लागू होंगी. उदाहरण के लिए, अगर इसे लागू करने वाले अमेरिका के किसी राज्य के उपयोगकर्ता के अनुरोध में, हर अनुरोध के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग के पैरामीटर जोड़े जाते हैं, तो सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू हो जाएगा और सिर्फ़ लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

GPT और AdSense टैग का इस्तेमाल करने वाले पेजों के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग

विज्ञापनों का अनुरोध करना

डिफ़ॉल्ट तौर पर, Google को भेजे गए विज्ञापन अनुरोध की वजह से यह तय नहीं किया जाता कि डेटा कैसे प्रोसेस किया जाएगा और लोगों के हिसाब से बनाए गए विज्ञापन कैसे दिखाए जाएंगे. इसमें, वेब पेज का कॉन्टेंट और पेज पर आने वाले उपयोगकर्ता का इतिहास, दोनों का डेटा शामिल होता है. Google पहले ही कई ज़रूरी नियमों के पालन और निजता से जुड़ी वजहों से, विज्ञापन टैग की मदद से सिग्नल भेजने के लिए कहता है, जिनमें ये शामिल हैं:

  • Google के पब्लिशर विज्ञापन टैग में, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग
    (Ad Manager, AdMob, Android और iOS, AdSense)
  • यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के उन उपयोगकर्ताओं के लिए विज्ञापन अनुरोध टैग करना जो सहमति देने की मान्य उम्र से कम के हैं (टीएफ़यूए)
    (Ad Manager, AdMob, AdSense)
  • बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव के लिए, विज्ञापन अनुरोध को टैग करना (टीएफ़सीडी)
    (Ad Manager, AdMob, AdSense)
    पब्लिशर, कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए टैग करने के अनुरोधों में टीएफ़सीडी के पैरामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टीएफ़सीडी का पैरामीटर सेट होने पर भी, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू हो जाएगा

इस लेख में, विज्ञापन टैग की मदद से, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड के लिए अनुरोध करने का तरीका बताया गया है. सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू होने पर, Google, डेटा को इस्तेमाल करने के तरीके को सीमित कर देगा. साथ ही, सिर्फ़ लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाए जाएंगे. अगर आपको अपनी प्रॉपर्टी पर आने वाले, कैलिफ़ोर्निया के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करना है, तो आपकी विज्ञापन टैगिंग में किसी बदलाव की ज़रूरत नहीं है. आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है कि Google Ad Manager, AdMob या AdSense के सहायता केंद्र में, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को कैसे चालू किया जाता है. साथ ही, सीमित डेटा प्रोसेसिंग के बारे में भी ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

अगर आपको सिर्फ़ कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करना है, तो GPT और AdSense/Ad Exchange एसिंक्रोनस विज्ञापन टैग में, पब्लिशर के लिए एक तरीका दिया गया है. इसकी मदद से वे हर पेज के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू कर सकते हैं. "मेरी निजी जानकारी न बेचें" के ऑप्ट आउट लिंक को दिखाने का विकल्प चुनने पर, ऐसा करने से मदद मिल सकती है. ऐसे उपयोगकर्ता जो ऑप्ट-आउट करते हैं उनके लिए, आपको यह तय करना पड़ सकता है कि इस सिग्नल को पास करना कानूनी शर्तों के मुताबिक है या नहीं. सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, "अमेरिका के राज्यों के निजता कानूनों का पालन करने में पब्लिशर की मदद करना" (Google Ad Manager, AdMob, AdSense) देखें.

  • GPT टैग के लिए, इस कोड स्निपेट का इस्तेमाल करें:

    googletag.pubads().setPrivacySettings({
    'restrictDataProcessing': true
    });

  • AdSense और Ad Exchange एसिंक्रोनस विज्ञापन टैग के लिए, नीचे दिए गए कोड स्निपेट का इस्तेमाल करें:

    <ins class="adsbygoogle"
    style="display:inline-block;width:728px;height:90px"
    data-ad-client="ca-pub-0123456789abcdef"
    data-ad-slot="0123456789"
    data-restrict-data-processing="1"></ins>

ये तरीके, नीचे दिए गए विज्ञापन टैग के साथ जारी किए गए पेज से, आने वाले Google विज्ञापन अनुरोधों के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को ट्रिगर करेंगे: GPT, AdSense या Ad Exchange एसिंक्रोनस विज्ञापन टैग (adsbygoogle.jss) और IMA SDK. अपने ब्राउज़र डेवलपर टूल में, विज्ञापन अनुरोध को ढूंढकर और पैरामीटर &rdp=1 को खोजकर, इस बात की पुष्टि करें कि कोई विज्ञापन टैग, सीमित डेटा प्रोसेसिंग का अनुरोध कर रहा है.

ये एपीआई ही सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को बंद करने (और लोगों के हिसाब से विज्ञापन बनाने की सुविधा को फिर से चालू करने) की अनुमति देते हैं. ऐसा तब होता है, जब ये एपीआई false और 0 में पास करते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस टाइप का एपीआई चाहिए. अगर किसी पेज पर कई तरह के Google Ads टैग मौजूद हैं (उदाहरण के लिए, GPT टैग और AdSense/Ad Exchange एसिंक्रोनस टैग दोनों), तो आपको हर तरह के टैग के लिए, आरडीपी कंट्रोल का इस्तेमाल करना होगा.

अन्य टैग के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग

GPT पासबैक टैग

अगर GPT पासबैक टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उसी googletag.pubads().setPrivacySettings एपीआई का इस्तेमाल करके, सीमित डेटा प्रोसेसिंग के तौर पर किसी विज्ञापन अनुरोध को मार्क किया जा सकता है. इस एपीआई का इस्तेमाल पुराना GPT करता है.

इस सेटिंग को हटा देने से, डिफ़ॉल्ट तौर पर लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाएगा.

कोड का उदाहरण:

<script async
src="https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js"></script>
<div id='gpt-passback'>
  <script>
     window.googletag = window.googletag || {cmd: []};
     googletag.cmd.push(function() {
       googletag
         .defineSlot('/123/sports', [300, 250], 'gpt-passback')
         .addService(googletag.pubads());
       googletag.pubads().setPrivacySettings({
        'restrictDataProcessing': true
       });
       googletag.enableServices();
       googletag.display('gpt-passback');
     });
  </script>
</div>

बिना टैग वाला अनुरोध

अगर बिना टैग वाले अनुरोध का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो टैग अनुरोध के यूआरएल में सीधे rdp=[int] पैरामीटर जोड़कर, विज्ञापन अनुरोध को सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड के तौर पर मार्क किया जा सकता है. काट-छांट के जोखिम से बचने के लिए, हम आपको टैग में पहले ही पैरामीटर तय करने का सुझाव देते हैं. विज्ञापन अनुरोध को सीमित डेटा प्रोसेसिंग के तौर पर मार्क करने के लिए, rdp=1 के बारे में बताएं. पैरामीटर को हटा देने से, डिफ़ॉल्ट तौर पर सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड बंद हो जाता है और लोगों को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने की अनुमति भी मिल जाती है. 

कोड का उदाहरण:

https://securepubads.g.doubleclick.net/gampad/ad?iu=/12345/adunit&sz=728x90&rdp=1&c=12345

Google Mobile Ads SDK

Google Mobile Ads SDK के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया ऐप्लिकेशन डेवलपर साइट देखें.

Google इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन SDK टूल (वीडियो के लिए)

वीडियो अनुरोधों की मदद से, आपके पास Google को यह बताने का विकल्प है कि वह आपके वीडियो कॉन्टेंट को सीमित डेटा प्रोसेसिंग के तौर पर ट्रीट करे. ऐसा मैन्युअल तौर पर बनाए गए मास्टर वीडियो टैग (सिर्फ़ Ad Manager के लिए) की मदद से या किसी भी खास प्लैटफ़ॉर्म IMA SDK (HTML 5 IMA SDK, iOS IMA SDK, Android IMA SDK, Google Cast IMA SDK) का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.

अगर आपका वीडियो प्लेयर, Google Ad Manager के डाइनैमिक ऐड इंसर्शन की सुविधा का इस्तेमाल करता है, तो मांग पर वीडियो (वीओडी) या लाइव स्ट्रीम के अनुरोध में, rdp=1 पैरामीटर को भी शामिल कर सकता है. इसके ज़रिए वह किसी भी शामिल किए गए विज्ञापन अनुरोध के पैरामीटर (डीएआई HTML5 SDK टूल, डीएआई Cast SDK टूल, डीएआई iOS SDK टूल, डीएआई Android SDK, डीएआई Roku SDK टूल, डीएआई tvOS SDK टूल) को पास कर सकता है.

Google के लेगसी पब्लिशर विज्ञापन टैग

दूसरे तरह के Google Ads टैग (जैसे कि लेगसी GAM टैग, GUT टैग, और AdSense या Ad Exchange सिंक्रोनस टैग (show_ads.jss)), सीमित डेटा प्रोसेसिंग वाले विज्ञापन अनुरोधों के साथ काम नहीं करते. ऐसे टैग जिन पर लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन और सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड, दोनों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं, हम उनमें से किसी एक टैग में माइग्रेट करने का सुझाव देते हैं.

खोज के लिए AdSense

डिफ़ॉल्ट तौर पर, Google को भेजे गए विज्ञापन अनुरोध की वजह से यह तय नहीं किया जाता कि डेटा कैसे प्रोसेस किया जाएगा और लोगों के हिसाब से बनाए गए विज्ञापन कैसे दिखाए जाएंगे. इसमें, उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी और पेज पर खोज करने वाले उपयोगकर्ता का इतिहास, दोनों का डेटा शामिल होता है. सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू होने पर, Google, डेटा को इस्तेमाल करने के तरीके को सीमित कर देगा. साथ ही, सिर्फ़ लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

नीचे बताए गए अनुरोध के हिसाब से, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू किया जा सकता है या अपने खाता मैनेजर से किसी खास प्रॉपर्टी के लिए, लोगों के हिसाब से बनाने की सुविधा को बंद करने के लिए कहा जा सकता है.

  • कस्टम सर्च विज्ञापन - वेब विज्ञापन टैग के लिए, कस्टम सर्च विज्ञापन टैग में मौजूद pageOptions में, नीचे दिया गया टेक्स्ट जोड़ें:

    personalizedAds: false,

  • AdMob टैग के लिए:

    builder.setAdvancedOptionValue("csa_personalizedAds", "false");

  • iOS टैग के लिए:

    [request setAdvancedOptionValue:@"false" forKey:@"personalizedAds"];

ये तरीके सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को ट्रिगर करेंगे. साथ ही, उस खास अनुरोध के लिए, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाएंगे. यह एक स्टेटलेस पैरामीटर है. अगर पैरामीटर को उस उपयोगकर्ता के नए अनुरोधों में सेट नहीं किया गया है, तो सभी सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट हो जाएंगी. इसका मतलब लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का अनुरोध करना है.

Accelerated Mobile Pages (एएमपी)

ये निर्देश सिर्फ़ Ad Manager और AdSense पर लागू होते हैं. एएमपी पेजों के लिए हर स्थिति को कॉन्फ़िगर करने के तरीके के बारे में जानें. ये ऐसे पेज होते हैं जो <amp-ad type=”doubleclick”> या <amp-ad type=”adsense”> की मदद से विज्ञापनों का अनुरोध करते हैं.

एएमपी पेजों से मिले विज्ञापन अनुरोधों के लिए, पब्लिशर डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी लगाने का विकल्प चुन सकते हैं. वे कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले सभी उपयोगकर्ताओं के लिए ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा, वे ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट को लोगों के हिसाब से बनाने की प्रोसेस को बंद करने के लिए, चुनिंदा तरीके से डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी नहीं लगाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं. अगर पब्लिशर, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करना चाहते हैं, तो वे लोगों के हिसाब से बनाने की सुविधा बंद करने की मौजूदा सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं. इस पूरे लेख में, इन टर्म को एक-दूसरे की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा.

अमेरिका के सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करने वाले राज्यों में मौजूद उपयोगकर्ताओं के लिए, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का अनुरोध करना

अगर रीयल टाइम कॉन्फ़िगरेशन (RTC) के बिना एएमपी AdSense टैग या एएमपी DoubleClick का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको बस Google Ad Manager या AdSense के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करना है. आपको एएमपी पेज में इसके अलावा कोई और बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आपके एएमपी विज्ञापन टैग रीयल टाइम कॉन्फ़िगरेशन (आरटीसी) का इस्तेमाल करते हैं, तो आरटीसी अनुरोधों को सिर्फ़ तब भेजा जाता है, जब सहमति दी जाती है या इसकी ज़रूरत नहीं होती. ध्यान दें: सहमति की स्थिति चाहे जो भी हो, RTC कॉलआउट की अनुमति दी जा सकती है. आपके पास इन कॉम्पोनेंट और कॉन्फ़िगरेशन (amp-geo और amp-consent) को इस्तेमाल करने का विकल्प है, ताकि ऐसे उपयोगकर्ताओं को RTC अनुरोध न भेजा जाए जिन्हें (यानी कि कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले लोगों के लिए) लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं:

<!-- अमेरिका में मौजूद असली उपयोगकर्ताओं का पता लगाने के लिए, amp-geo कॉम्पोनेंट सेट अप करें. amp-geo अभी सिर्फ़ देश के लेवल पर क्षेत्र, इलाके या जगह की पहचान करने के लिए काम करता है, लेकिन अमेरिका के राज्यों में यह सुविधा जल्द ही आने वाली है. कृपया पक्का करें कि आपने “पहचान नहीं की जा सकी” वाले केस पर ध्यान दिया हो. ऐसा तब होता है, जब amp-geo की मदद से देश का पता नहीं चल पाता और कम से कम एक ग्रुप में “पहचान नहीं की जा सकी” केस होता है -->
<amp-geo layout=nodisplay>
  <script type="application/json">
    {
      "ISOCountryGroups": {
        "us": ["us"],
        "eea": ["preset-eea", “unknown”]
      }
    }
  </script>
</amp-geo>

<!-- अनुरोध को ब्लॉक करने और उपयोगकर्ता की सहमति इकट्ठा करने के लिए, amp-consent कॉम्पोनेंट सेट अप करें. बाद में इसे, अपने-आप स्वीकार न करने वाली सुविधा के लिए कॉन्फ़िगर कर दिया जाएगा, इसलिए यह वाकई में सहमति के लिए अनुरोध नहीं करता है. यह RTC कॉलआउट रोक देता है और Ad Manager/AdSense को लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाने के लिए सिग्नल देता है. -->
<amp-consent layout="nodisplay" id="consent-element">
  <script type="application/json">
    {
     “consentInstanceId”: “my_consent”,
      “consentRequire”: false,
“geoOverride”: {
  “us”: {
    “consentRequired”: “remote”,
    “checkConsentHref”: “https://your-endpoint” 
  }
}     
  </script>
</amp-consent>

फ़िलहाल, amp-geo, अमेरिका के सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करने वाले राज्यों का पता लगाने की सुविधा नहीं देता. इसलिए, आपको एएमपी को यह बताने के लिए एंडपॉइंट देना होगा कि मौजूदा उपयोगकर्ता के लिए, checkConsentHref सेटिंग की मदद से सहमति देना ज़रूरी है या नहीं. एएमपी को, एंडपॉइंट से JSON ऑब्जेक्ट वापस पाने की ज़रूरत होती है. कृपया एएमपी साइट के दस्तावेज़ से, एंडपॉइंट से मिलने वाले जवाब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.

अगर एंडपॉइंट सेट करने से यह काम नहीं होता, तो चिंता न करें. एएमपी टीम आने वाले समय में दी जाने वाली इस अहम सुविधा पर काम कर रही है. इससे आपको अमेरिका के सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करने वाले राज्यों में मौजूद उपयोगकर्ताओं का पता लगाने में मदद मिलेगी. इस सुविधा के लॉन्च होने से पहले, आपके पास अमेरिका में मौजूद सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, 'सहमति के लिए सेटिंग' चुनने का विकल्प है. यह सुविधा सिर्फ़ कुछ समय के लिए दी गई है. amp-consent कॉन्फ़िगरेशन ऐसा दिखता है:

<!-- अनुरोधों पर रोक लगाने और अमेरिका में मौजूद सभी उपयोगकर्ताओं से, 'उपयोगकर्ता की सहमति' लेने के लिए, amp-consent कॉम्पोनेंट सेट अप करें -->
<amp-consent layout="nodisplay" id="consent-element">
  <script type="application/json">
    {
     “consentInstanceId”: “my_consent”,
      “consentRequire”: false,
“geoOverride”: {
  “us”: {
    “consentRequired”: “true”
  }
}     
  </script>
</amp-consent>

जैसा कि नीचे बताया गया है, आपको पेज पर किसी भी मौजूदा amp-ad कॉम्पोनेंट के लिए data-block-on-consent एट्रिब्यूट जोड़ना होगा. _auto_reject की मदद से, विज्ञापनों के लिए यह निर्देश दिए जाते हैं कि संकेत का इंतज़ार किए बिना, सीधे तौर पर लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाना शुरू करें. 

<!-- आखिर में, हम विज्ञापन टैग को इस तरह सेट अप करते हैं, ताकि वह अपने-आप सहमति को अस्वीकार कर सके -->
<amp-ad data-block-on-consent="_auto_reject"
    width=320 height=50
    type="doubleclick"
    data-slot="/4119129/mobile_ad_banner">
</amp-ad>

सहमति के आधार पर लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले/लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाना

एएमपी, कस्टम JavaScript की मंज़ूरी नहीं देता है. इसलिए, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले या लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का अनुरोध amp-consent कॉम्पोनेंट और एट्रिब्यूट data-block-on-consent, और data-npa-on-unknown-consent के कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से होता है. यह मानते हुए कि आपने एक amp-consent कॉम्पोनेंट कॉन्फ़िगर किया है और data-block-on-consent का इस्तेमाल करके इसे पेज पर मौजूद सभी <amp-ad> टैग से जोड़ा है:

  • अगर उपयोगकर्ता ने amp-consent कॉम्पोनेंट का सकारात्मक जवाब दिया है (उपयोगकर्ता सहमति का संकेत स्वीकार करता है), तो विज्ञापनों का अनुरोध, सामान्य रूप से किया जाएगा.
  • अगर उपयोगकर्ता ने amp-consent कॉम्पोनेंट का नकारात्मक जवाब दिया है (उपयोगकर्ता सहमति का संकेत अस्वीकार करता है), तो लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का अनुरोध किया जाएगा.
  • अगर amp-consent के लिए उपयोगकर्ता का जवाब मालूम नहीं है (उपयोगकर्ता सहमति संकेत को खारिज करता है)
    • डिफ़ॉल्ट तौर पर, कोई भी विज्ञापन अनुरोध नहीं भेजा जाता है
    • अगर data-npa-on-unknown-consent true पर सेट है, तो लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का अनुरोध किया जाएगा.
  • अगर amp-geo कॉम्पोनेंट को इस तरह से कॉन्फ़िगर किया जाता है कि उपयोगकर्ता की भौगोलिक जगह के मुताबिक सहमति लागू नहीं होती है, तो अनुरोध सामान्य रूप से भेजे जाते हैं.

अगर आपके <amp-ad> टैग, data-block-on-consent का इस्तेमाल नहीं करते हैं या amp-consent कॉम्पोनेंट सही तरीके से कॉन्फ़िगर नहीं किया गया है, तो अनुरोध सामान्य रूप से भेजे जाते हैं.

नीचे एक कॉन्फ़िगरेशन का उदाहरण दिया गया है, जो अमेरिका के सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करने वाले राज्यों में मौजूद सभी उपयोगकर्ताओं को सहमति के लिए संकेत देता है. इससे जो स्थिति बनेगी उसके बारे में ऊपर बताया गया है:

<!-- अमेरिका में मौजूद असली उपयोगकर्ताओं का पता लगाने के लिए, amp-geo कॉम्पोनेंट सेट अप करें. amp-geo अभी सिर्फ़ देश के लेवल पर क्षेत्र, इलाके या जगह की पहचान करने के लिए काम करता है, लेकिन कैलिफ़ोर्निया में यह सुविधा जल्द ही आने वाली है. कृपया, "पहचान नहीं की जा सकी" वाले केस को मैनेज करना न भूलें. ऐसा तब करें, जब amp-geo की मदद से किसी देश की पहचान न की जा सके. साथ ही, कम से कम एक ग्रुप में "पहचान नहीं की जा सकी" वाला केस होना चाहिए

<amp-geo layout=nodisplay>
  <script type="application/json">
    {
      "ISOCountryGroups": {
        "us": ["us"],
        "unknown": ["unknown"]
      }
    }
  </script>
</amp-geo>

<!- यूएस के उपयोगकर्ताओं के लिए सहमति सेट करें -->

<amp-consent layout="nodisplay" id="consent-element">
  <script type="application/json">
    {
    “consentInstanceId” : “my_consent”,
      “consentRequired”: false,
      “geoOverride”: {
        “us”: {
          “consentRequired”: “true”,
          “promptUI”: “myConsentFlow”
        }
      }
    }
  </script>
  <div id=”myConsentFlow”>...</div>
</amp-consent>

<!-- आखिर में, हम विज्ञापन टैग को इस तरह सेट अप करते हैं, ताकि ज़रूरत होने पर सहमति के लिए इंतज़ार किया जा सके. साथ ही, अगर सहमति की जानकारी नहीं है, तो लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए अनुरोध किया जा सके -->
<amp-ad data-block-on-consent
    data-npa-on-unknown-consent=true
    width=320 height=50
    type="doubleclick"
    data-slot="/4119129/mobile_ad_banner">
</amp-ad>

आपके पास खुद का एंडपॉइंट सेट अप करने का विकल्प है, ताकि पेज को कॉन्फ़िगर करके सहमति देने के लिए चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को संकेत दिया जा सके और checkConsentHref की मदद से, एंडपॉइंट को सीओआरएस पोस्ट अनुरोध भेजा जा सके. आपको एएमपी-सहमति दस्तावेज़ से, इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Show your support to promote DEI in Gaming by turning intentions into action!

Check out the newly launched Diversity in Gaming website, where you can find video stories and written pledges from global gaming developers. This campaign centers on 3 pillars: diverse teams, diverse games and diverse audiences showing how diversity is not just good for gamers, but for business as well. Show your support by taking the pledge to promote DEI in Gaming and share it on social!

Learn More

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9843552072927057705
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false