AdMob की अहम जानकारी सुविधा, आपके खाते में मौजूद गड़बड़ियों का पता लगाती है और आपको कारोबार की ज़रूरी मेट्रिक में हुए बदलावों की जानकारी देती है. अहम जानकारी सुविधा की मदद से बदलावों की पहचान करके, खराब परफ़ॉर्मेंस वाले ऐप्लिकेशन में सुधार किए जा सकते हैं. साथ ही, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले ऐप्लिकेशन से मिली कामयाबी का पता लगाया जा सकता है.
AdMob, पुराने डेटा रुझानों का इस्तेमाल करके, आपकी अनुमानित परफ़ॉर्मेंस रेंज तय करता है और ऐसी गड़बड़ियों का पता लगाता है जो पिछले सात दिनों से पहले की अवधि में हुई हैं. अहम जानकारी के कार्ड से, आपको उन गड़बड़ियों के बारे में जानकारी मिलेगी जिनकी पहचान पिछले सात दिनों में की गई है.
AdMob नेटवर्क पर इन मेट्रिक की गड़बड़ियों की पहचान की जाती है:
- अनुमानित आमदनी
- इंप्रेशन आरपीएम
- इंप्रेशन
इनसाइट कार्ड का इस्तेमाल करें
आपके खाते में गड़बड़ियां मिलने पर, आपके 'होम' और 'ऐप्लिकेशन' डैशबोर्ड पर जानकारी दी जाएगी. उदाहरण के लिए, आय में अचानक कमी होने या इंप्रेशन में अचानक बढ़ोतरी होने पर, आपको जानकारी दी जाएगी.
होम डैशबोर्ड
होम डैशबोर्ड में, अहम जानकारी के कार्ड में उन ऐप्लिकेशन की खास जानकारी होती है जिनमें पिछले सात दिनों में गड़बड़ियों की पहचान की गई है.
ऐप्लिकेशन डैशबोर्ड
ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड में, आपको हर ऐप्लिकेशन की गड़बड़ियों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. अपने ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड में, अहम जानकारी वाले कई कार्ड एक साथ रखे जा सकते हैं.
ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड में, अहम जानकारी वाला हर कार्ड गड़बड़ी की एक मेट्रिक से जुड़ा होता है. पिछले सात दिनों में मेट्रिक की परफ़ॉर्मेंस की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए कार्ड पर क्लिक करें.
ध्यान दें: खाते का टाइम ज़ोन बदलने से, सिर्फ़ उस समय के डेटा पर असर पड़ता है जब बदलाव किए जाते हैं. यह पहले के डेटा पर लागू नहीं होता. आपके पुराने डेटा में वह टाइम ज़ोन दिखता है जिस समय डेटा इकट्ठा किया गया था.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने 3 अप्रैल को अपने टाइम ज़ोन में बदलाव किया है और बाद में, 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक की खाते की टाइम ज़ोन की रिपोर्ट देखी है. 3 अप्रैल को अपने टाइम ज़ोन में किए गए बदलाव से पहले, आपकी रिपोर्ट में मौजूद पूरा डेटा पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (पीएसटी) में होगा, जबकि इस तारीख के बाद का डेटा आपके चुने गए खाते के समय के मुताबिक शामिल किया जाएगा.
गड़बड़ियों की समस्या का हल करना
गड़बड़ी की कई वजहें हो सकती हैं. यहां कुछ सलाह दी गई हैं जिनसे अपनी अहम जानकारी वाली मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जाना जा सकता है और उन पर असर डालने वाली आम समस्याएं हल कर सकते हैं.
अनुमानित आमदनी
आमदनी में गिरावट की वजह जानने के लिए, सबसे पहले उन अहम मेट्रिक के बारे में पता करना होगा जिनसे आपकी आमदनी पर असर होता है. आमदनी में गिरावट की कई वजहें हैं, लेकिन आम तौर पर ये मेट्रिक अहम होती हैं: इंप्रेशन, इंप्रेशन आरपीएम, इंप्रेशन की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), मैच रेट, और विज्ञापन दिखाए जाने की दर.
क्या करें: आमदनी पर असर डालने वाली मेट्रिक के बारे में जानकारी होने पर, इस समस्या को हल करने का सबसे बेहतर तरीका पता लगाया जा सकता है. अपने AdMob नेटवर्क की रिपोर्ट में ये मेट्रिक देखकर पता लगाएं कि कौनसी मेट्रिक आमदनी में कमी से जुड़ी हो सकती है. आपके पास कौन-कौनसी कार्रवाइयां करने की सुविधा है, यह पता लगाने के लिए समस्या को हल करने की सलाह की समीक्षा करें.
इंप्रेशन आरपीएम
विज्ञापन यूनिट का प्लेसमेंट या टारगेटिंग सही न होने की वजह से इंप्रेशन आरपीएम में कमी हो सकती है. उपयोगकर्ताओं को या तो आपके विज्ञापन दिखाई देते हैं, लेकिन वे उन पर क्लिक नहीं करते क्योंकि विज्ञापन उनके काम के नहीं होते या फिर शायद उन्हें आपके विज्ञापन दिखाई ही नहीं देते. इसके अलावा, इंप्रेशन आरपीएम में कमी, किसी ऐसी फ़्लोर सेटिंग की वजह से हो सकती है जिसे अभी पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ नहीं किया गया है. इंप्रेशन आरपीएम कम होने पर, अक्सर आमदनी कम हो जाती है.
क्या करें: अपने विज्ञापन यूनिट के प्लेसमेंट, विज्ञापन यूनिट की सेटिंग के साथ-साथ मीडिएशन ग्रुप की टारगेटिंग सेटिंग की जांच करें. साथ ही, अपनी eCPM के लिए तय सबसे कम रकम से जुड़ी सेटिंग की समीक्षा करें. फ़्लोर में बढ़ोतरी करके, अपना इंप्रेशन आरपीएम बढ़ाया जा सकता है.
इंप्रेशन
सीज़न की वजह से इंप्रेशन में गिरावट आ सकती है. साथ ही, आपके कॉन्टेंट या खाते में हुए बदलावों की वजह से भी गिरावट आ सकती है.
क्या करें: अगर आपने हाल ही में लागू करने के तरीके में कोई बदलाव किया है, जैसे कि नया SDK टूल शामिल किया है या किसी विज्ञापन यूनिट को बदला है, तो पक्का करें कि इन्हें लागू करने के तरीके में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अपने ऐप्लिकेशन में गड़बड़ियों की जांच करें और लागू करने के तरीके की जांच करने के लिए विज्ञापन टेस्ट करें सुविधा का इस्तेमाल करें.
साथ ही, अपने खाते में हाल ही के ऐसे बदलावों की समीक्षा करें जिनसे इंप्रेशन पर असर पड़ सकता है. जैसे, ब्लॉक करने के नए कंट्रोल सेट करना. विज्ञापन दिखाए जाने की दर में हाल ही में हुए बदलावों की जांच करें. विज्ञापन दिखाए जाने की दर में कमी से पता चलता है कि शायद विज्ञापन लागू करने में कोई समस्या हुई है.
समस्या का हल करने के लिए सलाह
ये सलाह देखें, इससे आपको अपने खाते की गड़बड़ियां ठीक करने में मदद मिल सकती है.
खाते में बदलाव
- अपने खाते में हाल में किए गए बदलावों की समीक्षा करके, इस बात का पता लगाएं कि क्या उनकी वजह से गड़बड़ियां हुई हैं.
- नीति केंद्र की मदद से जानें कि आप नीतियों का किसी भी तरह से उल्लंघन तो नहीं कर रहे जिससे आपके विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ रहा हो. विज्ञापन दिखाना जारी रखने के लिए, सभी उल्लंघनों को ठीक करें.
- अपने ब्लॉक करने के कंट्रोल की समीक्षा करें. किसी भी विज्ञापन को ब्लॉक करने से आपकी संभावित आमदनी में कमी होगी. इसकी वजह यह है कि विज्ञापन देने वाले की बिड, नीलामी से हट जाती हैं और इससे आपके विज्ञापन स्पेस के लिए प्रतिस्पर्धा कम हो जाती है.
- अपने विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग देखें. अपनी ऑडियंस का साइज़ बदलने से आपकी आय पर असर पड़ सकता है.
इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव
- अपनी रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अहम मेट्रिक की जांच करें. उदाहरण के लिए, रोज़ के सक्रिय उपयोगकर्ता वाली मेट्रिक की समीक्षा करके समझें कि क्या आपके ऐप्लिकेशन को पहले से कम उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर रहे हैं.
- पता लगाएं कि उपयोगकर्ता अपने इलाके में छुट्टियां तो नहीं मना रहे. छुट्टियों की वजह से, आपकी साइट के ट्रैफ़िक पर असर पड़ सकता है, जिससे आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव हो सकता है. अपनी रिपोर्ट को देश और तारीख की सीमा के हिसाब से फ़िल्टर करें.
- सभी को ध्यान में रखकर समीक्षा करें क्या साल के इस समय में मेट्रिक में ऐसी कोई कमी या बढ़ोतरी हुई है जो पहले कभी नहीं हुई? अपनी रिपोर्ट का इस्तेमाल करके उसकी तारीख की सीमा बढ़ाएं.
किसी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए बदलाव करने के बाद, अपनी AdMob नेटवर्क की रिपोर्ट देखकर पता लगाएं कि वह गड़बड़ी बनी रहती है या ठीक हो जाती है.