AdMob में मेट्रिक इकट्ठा करना जारी रखने का तरीका जानें.
इस लेख में उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड की खास जानकारी दी गई है. इस कार्ड में, चुने गए ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता के पूरे व्यवहार से जुड़ी अहम जानकारी मिलती है. अनुमानित रेवेन्यू का डेटा एक से ज़्यादा सोर्स से लिया जा सकता है. हर मेट्रिक के साथ मौजूद लाइन ग्राफ़, आपको समय के साथ वैल्यू में हुए बदलाव का एक स्नैपशॉट दिखाता है.
उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड, ऐप्लिकेशन की जानकारी देने वाले डैशबोर्ड में देखा जा सकता है.
इस कार्ड में मौजूद मेट्रिक
- सेशन / एयू: हर सक्रिय उपयोगकर्ता (एयू) के हिसाब से सेशन की औसत संख्या. सेशन की गिनती तब की जाती है, जब ऐप्लिकेशन डिवाइस के फ़ोरग्राउंड में होता है. सेशन, ऐप्लिकेशन के बैकग्राउंड में चले जाने से खत्म होता है या फिर उपयोगकर्ता के 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करने से.
- सेशन के चलने का औसत समय: चुनी गई तारीख की सीमा में, जुड़ने वाले कुल लोगों की संख्या को सेशन की संख्या से भाग देने पर मिला समय.
- तारीख की चुनी गई सीमा में विज्ञापन प्रसार / सेशन का कुल समय, जो तारीख की चुनी गई सीमा में, कुल जुड़ाव से भाग देने पर मिलता है.
- सक्रिय उपयोगकर्ता (AU): ऐसे यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने ऐप्लिकेशन खोला है. तारीख के हिसाब से एग्रीगेट किए जाने पर, सक्रिय उपयोगकर्ताओं को कभी-कभी डीएयू (हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता) कहा जाता है.
- कुल एआरपीयू: हर उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू (एआरपीयू). अनुमानित आय के डेटा में, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, ई-कॉमर्स, सदस्यता, और विज्ञापनों से होने वाली आय शामिल होती है.
ध्यान दें: अगर आप ecommerce_purchase से जुड़ा डेटा भेजना चाहते हैं, तो Google Analytics के लिए Firebase SDK टूल इंस्टॉल करें.
Android in_app_purchase इवेंट के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन को Google Play से कनेक्ट करें. iOS उपयोगकर्ताओं के लिए, in_app_purchase इवेंट अपने-आप भेजे जाएंगे.
- कुल एआरपीपीयू: पैसे चुकाने वाले हर उपयोगकर्ता से औसत रेवेन्यू (एआरपीपीयू), वह कुल रेवेन्यू होता है जो खरीदारी इवेंट लॉग करने वाले हर सक्रिय उपयोगकर्ता को मिलता है. अनुमानित आय के डेटा में, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, ई-कॉमर्स, सदस्यता, और विज्ञापनों से होने वाली आय शामिल होती है.
ध्यान दें: अगर आप ecommerce_purchase से जुड़ा डेटा भेजना चाहते हैं, तो Google Analytics के लिए Firebase SDK टूल इंस्टॉल करें.
Android in_app_purchase इवेंट के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन को Google Play से कनेक्ट करें. iOS उपयोगकर्ताओं के लिए, in_app_purchase इवेंट अपने-आप भेजे जाएंगे.
- आपके साथ जुड़े हुए उपयोगकर्ता:ऐसे उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्होंने चुनी गई तारीख की सीमा की शुरुआत में आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया और उसी समयसीमा के खत्म होने तक ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल किया.
उपयोगकर्ता मेट्रिक की समस्या का हल करना
अगर आपको उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में सिर्फ़ शून्य दिख रहे हैं, तो:
- पक्का करें कि Google Analytics (Android, iOS) के लिए Firebase SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करें.
- पक्का करें कि आपने Google Developers की शुरुआती निर्देशों वाली गाइड (Android, iOS) के मुताबिक अपना ऐप्लिकेशन सही तरीके से बनाया है.
- अगर आपने किसी मौजूदा प्रोजेक्ट से लिंक करने और नया ऐप्लिकेशन बनाने का विकल्प चुना है, तो उस ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता मेट्रिक का पुराना डेटा हट जाएगा. अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.