सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

शुरू करना

Ad Manager, AdSense, और AdMob की तुलना करना

जानें कि Google प्रकाशक का कौनसा विकल्प (प्रोग्राम), आपकी वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन के लिए सही है

Google Ad Manager, AdSense, और AdMob ऐसे बेहतरीन प्रॉडक्ट हैं जिनकी मदद से आप अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर, विज्ञापन के लिए स्पेस बेच सकते हैं. इनमें से हर प्रॉडक्ट, पब्लिशर की ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरह की सुविधाएं देता है. इस लेख से आपको वह प्रॉडक्ट चुनने में मदद मिलेगी जो आपके विज्ञापन की ज़रूरतों के हिसाब से सही है. 

इस पेज पर:

भरोसेमंद विशेषज्ञ के साथ पार्टनरशिप करें
क्या आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कमाई करने में मदद चाहिए? हमारे सर्टिफ़ाइड प्रकाशन पार्टनर Ad Manager, AdSense, और AdMob के ज़रिए कमाई करने के बारे में जानकारी देते हैं. सही पार्टनर के लिए आज ही अपनी खोज शुरू करें.

AdSense 

AdSense, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के तौर पर काम करता है. इसकी मदद से आप विज्ञापन देने वालों की मांग के बारे में जानकारी जुटाकर, उसके हिसाब से विज्ञापन इन्वेंट्री सेट अप कर सकते हैं. AdSense उन पब्लिशर के लिए सबसे बेहतर है जो अपनी विज्ञापन गतिविधियों के लिए ज़्यादा ऑटोमेशन चाहते हैं और जिनके पास विज्ञापन मैनेज करने वाली छोटी टीम है.

अगर आप इस तरह की सुविधाएं चाहते हैं, तो AdSense आपके लिए बेहतर विकल्प है:

  • ऐसी जगह जहां आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं—ब्लॉग, फ़ोरम, और ऑनलाइन सेवाएं, AdSense पर बहुत अच्छा परफ़ॉर्म करती हैं
  • विज्ञापन डिलीवरी को तेज़ी से लागू करने की सुविधा
  • Google आपकी विज्ञापन इन्वेंट्री को ऑप्टिमाइज़ करे और अपने-आप चलने वाले विज्ञापन की मदद से आपकी आय बढ़ाए
  • ऐसी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट जिन्हें ऐक्सेस किया जा सकता हो

AdSense के लिए साइन अप करें

AdMob 

AdMob ऐसे मोबाइल डेवलपर के लिए मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क और कमाई करने का प्लैटफ़ॉर्म है जो विज्ञापनों से पैसे कमाना, कार्रवाई करने योग्य जानकारी पाना, और अपने ऐप्लिकेशन के कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं. नेटवर्क के तौर पर, AdMob आपको दुनिया भर में विज्ञापन दिखाने की सुविधा देकर, मोबाइल ऐप्लिकेशन से पैसे कमाने में मदद करता है. कई विज्ञापन नेटवर्क के साथ काम करने वाले डेवलपर, कमाई करने के लिए प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर AdMob का इस्तेमाल करके, तीसरे पक्ष के सभी नेटवर्क पार्टनर पर विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को बढ़ा सकते हैं.

अगर आप नीचे दी गई सुविधाएं चाहते हैं, तो AdMob आपके लिए सही है:

  • अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले उन मोबाइल ऐप्लिकेशन विज्ञापन फ़ॉर्मैट को ऐक्सेस करना जिनमें ब्रैंड की सुरक्षा के लिए बेहतरीन कंट्रोल हों
  • ऐसा विकल्प जो वॉटरफ़ॉल मीडिएशन और बिडिंग की मदद से, Google और तीसरे पक्ष के नेटवर्क पर विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को बढ़ाने का मौका दे
  • Firebase के लिए Google Analytics की मदद से, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस और उपयोगकर्ता के जुड़ाव के बारे में पूरी जानकारी
  • अपने रोज़मर्रा के कामों को सही तरीके से करने के लिए, ऐसे ऑटोमेटेड टूल इस्तेमाल करना जिनमें ऐड नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी सुविधाएं हों
  • स्मार्ट सेगमेंटेशन की मदद से, उपयोगकर्ता के व्यवहार के मुताबिक, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और विज्ञापन से होने वाली आय के रास्तों के बीच संतुलन बनाने का विकल्प

AdMob के लिए साइन अप करें

Google Ad Manager, ऐसे बड़े पब्लिशर के लिए विज्ञापन मैनेज करने का प्लैटफ़ॉर्म है जिनकी सीधी बिक्री बहुत ज़्यादा है. Ad Manager, विस्तृत कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध कराता है. साथ ही, यह कई विज्ञापन एक्सचेंज और नेटवर्क के साथ काम करता है. इनमें AdSense, Ad Exchange, तीसरे पक्ष के नेटवर्क, और तीसरे पक्ष के एक्सचेंज शामिल हैं.

अगर आप नीचे दी गई सुविधाएं चाहते हैं, तो Ad Manager आपके लिए सही है:

  • एक ही जगह पर, सभी तरह की इन्वेंट्री (वेबसाइटें, मोबाइल ऐप्लिकेशन, वीडियो या गेम) से कमाई करना
  • खरीदारों से सीधे तौर पर होने वाली डील के ज़रिए विज्ञापन से होने वाली ज़्यादा आय को मैनेज करना
  • विज्ञापन इन्वेंट्री के लिए मुकाबला करने के लिए, तीसरे पक्ष के नेटवर्क का इस्तेमाल करना
  • बेहतर इनसाइट के लिए ज़्यादा जटिल रिपोर्ट

Ad Manager के लिए साइन अप करें

आम तौर पर होने वाली गलतफ़हमियां

"Ad Manager, ज़्यादा अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापन दिखाता है" सही नहीं है

AdSense, AdMob, और Ad Manager प्रकाशकों के पास एक ही प्रीमियम Authorized Buyers का ऐक्सेस होता है. आप तीनों प्लैटफ़ॉर्म से, अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं.

"Ad Manager, AdSense का प्रीमियम वर्शन है" सही नहीं है

Ad Manager, AdSense और AdMob से अलग प्रॉडक्ट है. Ad Manager ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जिसमें आपको एक ही जगह पर, पूरी तरह से इन्वेंट्री कंट्रोल करने के साथ-साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. इन सुविधाओं की मदद से, आप सीधी बिक्री और तीसरे पक्ष के नेटवर्क के साथ-साथ डेस्कटॉप, मोबाइल वेब, और ऐप्लिकेशन पर प्रोग्राम से जुड़ी ज़रूरतों को मैनेज कर सकते हैं.

प्रॉडक्ट के बीच अंतर 

 

Google Ad Manager
(विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म)

Google AdSense
(विज्ञापन नेटवर्क कंपनी)

Google AdMob
(विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म)

Google AdMob
(विज्ञापन नेटवर्क कंपनी) 

अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री उपलब्ध हैं

वेब और ऐप्लिकेशन 

वेब

ऐप्लिकेशन

ऐप्लिकेशन

पार्टनर के साथ, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले विज्ञापनों के बारे में बातचीत करना

हां

नहीं

हां

नहीं

विज्ञापनों को देखने के लिए बस पेजों को टैग करना

हां, अगर आप AdSense को Ad Manager की मदद से विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं

हां

लागू नहीं

लागू नहीं

आय बढ़ाने के लिए, AdSense के अलावा अन्य विज्ञापन नेटवर्क का इस्तेमाल करना

हां

नहीं

हां

AdMob नेटवर्क = Google की मांग + तीसरे-पक्ष के बिडिंग सोर्स

नहीं 
 

विज्ञापन दिखाने की सभी कार्रवाइयों की रिपोर्ट लगातार पाना

हां

लागू नहीं

हां

हां

Google आपके पेमेंट और विज्ञापन देने वालों की बिलिंग को मैनेज करता है या विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों से आपको मिलने वाली रकम इकट्ठा करता है

हां, प्रोग्रामैटिक डायरेक्ट की मदद से Authorized Buyers, बिडिंग, और लेन-देन के लिए

हां

नहीं, आपको सीधे विज्ञापन देने वालों या विज्ञापन नेटवर्क कंपनी से पेमेंट मिलता है. साथ ही, आप बिलिंग और कलेक्शन मैनेज करते हैं

हां

नहीं, पारंपरिक रूप से तय हुए लाइन आइटम के लिए, आपको सीधे विज्ञापन देने वालों या विज्ञापन नेटवर्क से पेमेंट मिलता है. साथ ही, आप बिलिंग और कलेक्शन मैनेज करते हैं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4028163337638924286
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false