यह गाइड इसलिए बनाई गई है, ताकि आप अपने प्रकाशकों के खाते ऑप्टिमाइज़ करते समय मल्टीपल कस्टमर मैनेजमेंट (MCM) टूल का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- MCM के साथ शुरुआत करना
- एमसीएम टूल का इस्तेमाल करना
- प्रकाशकों से जुड़ना
- पब्लिशर खातों को ऐक्सेस करना
- प्रबंधन समझौते को खत्म करना या इसमें बदलाव करना
MCM के साथ शुरुआत करना
MCM का इस्तेमाल करके मैनेजर बनने के लिए, अपने खाता मैनेजर की मदद से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. मंज़ूरी मिलने के बाद, आपके AdMob खाते में कुछ और सुविधाएं अपग्रेड कर दी जाएंगी. इससे आपको दूसरे प्रकाशकों को मैनेज करने में मदद मिलेगी.
MCM समझौते की प्रक्रिया पूरी करने से पहले, आपको प्रकाशक का AdMob प्रकाशक आईडी हासिल करना होगा. साथ ही, इस बारे में भी बात करनी होगी कि सेवाओं के बदले आपको प्रकाशक की आय का कितना प्रतिशत मिलेगा. इसे “अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत” के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, आपका MCM समझौता पूरा हो जाने के बाद, प्रकाशक से आपको यह प्रतिशत (हिस्सा) अपने-आप मिल जाएगा.
इस औपचारिक रिश्ते को बनाने के लिए, न्योते की प्रक्रिया को AdMob मैनेज करता है. हालांकि, न्योते की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, प्रकाशक आईडी और अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत की ज़रूरत होती है.
एमसीएम टूल का इस्तेमाल करना
अपने खाते के मैनेज किए जा रहे खाते सेक्शन में, आप मैनेज किए गए अपने सभी प्रकाशकों के बारे में जानकारी देख सकते हैं. साथ ही प्रकाशक खातों को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप प्रकाशकों को न्योता भेज सकते हैं या उन्हें देख सकते हैं और अपने भुगतान के रिकॉर्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
डैशबोर्ड के बारे में जानकारी
डैशबोर्ड हर उस प्रकाशक के खाते की जानकारी दिखाता है जिसे आप मैनेज करते हैं. इसमें हर मैनेज किए जा रहे खाते के लिए मंज़ूरी वाली अनुमानित आमदनी और अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत की जानकारी भी शामिल है.
ध्यान दें: हर पब्लिशर के आधार पर, AdMob नेटवर्क से होने वाली कुल आय को मंज़ूरी वाली अनुमानित आमदनी माना जाता है. इस आय के तय हो जाने के बाद आपका अपने-आप होने वाला भुगतान, इसी आय पर आधारित होगा.
सभी विज्ञापन स्रोतों से प्रकाशक की आय का अनुमान देखने के लिए, प्रकाशक के खाते को ऐक्सेस करें.
रकम वे अनुमान हैं जो हर महीने के आखिर में, आय की सही जानकारी के लिए पुष्टि करते समय बदले जा सकते हैं.
पेमेंट के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी
भुगतान रिकॉर्ड टैब में, आप हर महीने का रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस रिकॉर्ड में मैनेज किए जा रहे हर खाते के लेन-देन के बारे में पूरी जानकारी होती है. इन रिकॉर्ड में प्रकाशक को अपने-आप भुगतान के तौर पर मिली रकम और आपको अपने-आप भुगतान के तौर पर मिली रकम की जानकारी शामिल होती है. इसमें यह जानकारी भी होती है कि दोनों भुगतान किस मुद्रा में किए गए थे.
ध्यान रखें कि कभी-कभी प्रकाशकों को बिलिंग साइकल के दौरान अपने खाते में कटौती का भी सामना करना पड़ता है. इस खाते के मैनेजर के तौर पर, आपके अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत के हिसाब से कटौती की जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर प्रकाशक के खाते से 100 डॉलर की कटौती हुई है और आपका अपने-आप होने वाले भुगतान का प्रतिशत 20% है, तो आपके खाते से 20 डॉलर कट जाएगा.
अगर बिलिंग साइकल के दौरान किसी तरह की कटौती होती है, तो आपके भुगतान रिकॉर्ड में हर मैनेज किए जा रहे खाते से काटी गई रकम की जानकारी शामिल होगी. फ़िलहाल, भुगतान रिकॉर्ड में, मैनेज किए जा रहे खाते से काटी गई कुल रकम की जानकारी शामिल नहीं है. इस मामले में, मैनेज किए गए प्रकाशक को अपने-आप होने वाले भुगतान की रकम, “-” के साथ दिखती है.
प्रकाशकों से जुड़ना (MCM)
MCM का संबंध सिर्फ़ न्योते से है. आप किन प्रकाशकों के साथ काम करेंगे, इस बारे में आखिरी फ़ैसला आपका होगा. हालांकि, आपको न्योता भेजने से पहले प्रकाशक के साथ MCM समझौते की प्रक्रिया शुरू करने पर बात करनी चाहिए.
प्रकाशक से पब्लिशर आईडी हासिल करने और अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत पर सहमत होने के बाद, आप अपने AdMob खाते से प्रकाशकों को न्योता भेज सकते हैं.
MCM समझौते की प्रक्रिया शुरू करने और किसी प्रकाशक को न्योता देने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
प्रकाशक को न्योता देना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में, मैनेज किए जा रहे खाते पर क्लिक करें.
- न्योता टैब पर क्लिक करें.
- पब्लिशर को न्योता दें पर क्लिक करें.
- ये जानकारी डालें:
- प्रकाशक का नाम: उस प्रकाशक का नाम जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं. यह नाम प्रकाशक को नहीं दिखता है.
- प्रकाशक आईडी: AdMob खाते के लिए खास पहचानकर्ता आपको सीधे प्रकाशक से आईडी लेना होगा.
- प्रकाशक की आय से अपने-आप होने वाले भुगतान का तय %: प्रकाशक की आय का वह प्रतिशत (हिस्सा) जिसे आप अपनी सेवाओं के बदले पाना चाहते हैं.
- पब्लिशर को न्योता दें पर क्लिक करें.
आप खाते के लिए न्योते टैब में अपने न्योते की स्थिति और दूसरी जानकारी देख सकते हैं. आप किसी भी ऐसे न्योते को हटा सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं जिसकी मंज़ूरी बाकी हो.
प्रकाशकों के खाते ऐक्सेस करना
आपके खाते से प्रकाशक का खाता लिंक हो जाने पर, आप उनके AdMob खाते को मैनेज कर सकते हैं.
मैनेज किए जा रहे खाते टैब में, आप चुनी गई तारीख की सीमा के लिए, प्रकाशक की अनुमानित आमदनी, इंप्रेशन और eCPM देख सकते हैं.
प्रकाशक के खाते को ऐक्सेस करना:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में, मैनेज किए जा रहे खाते पर क्लिक करें.
- डैशबोर्ड में उस प्रकाशक के खाते के आगे दिए गए पर क्लिक करें जिसे आप ऐक्सेस करना चाहते हैं.
इससे प्रकाशक का AdMob खाता खुल जाता है जिसमें आप बदलाव कर सकते हैं. इस खाते से आप अपनी कमाई मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा, मीडिएशन सेट अप करने, रिपोर्ट देखने, ब्लॉक करने के कंट्रोल सेट करने के साथ-साथ प्रकाशक के सभी ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस कर सकते हैं.
नीति केंद्र का इस्तेमाल करना
मैनेजर, पब्लिशर के खाते में नीति केंद्र को ऐक्सेस किया जा सकता है. उल्लंघन का पता चलने पर, प्रकाशक और सभी मैनेजर एडमिन उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजा जाता है. अपील होने पर सिर्फ़ उस उपयोगकर्ता को ईमेल भेजा जाता है जिसने अपील की है. जब अपील का समाधान किया जाता है (मंज़ूरी मिली हो या नहीं), तो प्रकाशक और सभी मैनेजर एडमिन उपयोगकर्ताओं को ईमेल भेजा जाता है.
प्रबंधन समझौते को खत्म करना या इसमें बदलाव करना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में, मैनेज किए जा रहे खाते पर क्लिक करें.
- डैशबोर्ड में उस प्रकाशक को ढूंढें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं और पर क्लिक करें.
- अपने-आप होने वाले भुगतान प्रतिशत को बदलने के लिए, पर क्लिक करें और अपने-आप होने वाले नए भुगतान प्रतिशत का सुझाव पेश करें. बदलाव लागू होने से पहले, प्रकाशक को इसकी मंज़ूरी देनी होगी.
- प्रबंधन समझौते को खत्म करने के लिए पर क्लिक करें. स्क्रीन पर दी गई जानकारी की समीक्षा करें और समझौता खत्म करें पर क्लिक करें. प्रकाशक को सूचित कर दिया जाएगा कि आपने समझौता खत्म कर दिया है. इसके बाद, आप प्रकाशक के खाते को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. अपने-आप होने वाला भुगतान एक दिन में बंद हो जाएगा.
अगर कोई प्रकाशक प्रबंधन समझौते को खत्म करता है, तो आपको ईमेल भेजा जाएगा. साथ ही, मैनेज किया जा रहे खाते टैब में इसकी सूचना दी जाएगी.