एक ऐसी मुख्य चुनौती जिसका सामना डेवलपर को हर दिन करना पड़ता है, वह यह कि कैसे अंतरराष्ट्रीयकरण की अपनी रणनीति बनाएं और उस पर काम करें. इसका मतलब है कि आप अपने सफल ऐप्लिकेशन को नए बाज़ारों में कैसे पहुंचा सकते हैं, नए उपयोगकर्ताओं के बीच कैसे अपनी पहचान बना सकते हैं, और अपने ऐप्लिकेशन को दुनिया भर के दर्शकों तक कैसे पहुंचा सकते हैं? कभी-कभी, दुनिया भर में कारोबार बढ़ाने के समय कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं, लेकिन Google ने AdMob जैसे कई टूल दिए हैं. इन टूल के इस्तेमाल से आपको पूरी दुनिया में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए, विश्लेषण करने और रणनीति बनाने में मदद मिलती है.
पहला कदम है, AdMob में अपने ऐप्लिकेशन का विश्लेषण करना. अपने ऐप्लिकेशन को किस दिशा में ले जाना है, यह जानने से पहले आपको अपने मौजूदा उपयोगकर्ताओं के बारे में और जानना होगा. यह समझने के लिए कि आपके उपयोगकर्ता दुनिया के किस-किस कोने में हैं, अपनी "AdMob नेटवर्क रिपोर्ट" या मीडिएशन रिपोर्ट में देश का डाइमेंशन जोड़ें. आप देख सकेंगे कि कौनसे इलाके, चुने गए मेट्रिक में योगदान दे रहे हैं.
किसी दूसरी मेट्रिक का डेटा देखने के लिए, उसे अपनी रिपोर्ट टेबल की दाईं ओर से चुनें. ज़्यादा जानें.
देश के डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, आपको दो उपयोगी जानकारी मिलेंगी:
- मुख्य देश: आप उन मुख्य देशों को देख सकते हैं जहां पहले से आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके, उन जगहों में अपने ऐप्लिकेशन की स्थिति को बेहतर बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका ऐप्लिकेशन चीन में मशहूर है, लेकिन आपने चीनी भाषा में उसका अनुवाद नहीं किया है, तो आप और ज़्यादा उपयोगकर्ता पाने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की भाषा का अनुवाद कर सकते हैं.
- मुख्य नए बाज़ार: आप eCPM, संभावित ऐप्लिकेशन डाउनलोड, किसी देश में लोगों की आबादी, इंटरनेट की पहुंच वगैरह जैसी कई बातों को समझकर, अपने संभावित मुख्य बाज़ारों को पहचान सकते हैं. हमेशा ध्यान रखें कि आपका ऐप्लिकेशन उस देश की संस्कृति से भी मेल खाता है या नहीं.
अब, जब आप यह जानते हैं कि अपने ऐप्लिकेशन को किस दिशा में ले जाना है, तो अपने संभावित बाज़ारों के बारे में ज़्यादा जानें. आप जिन बाज़ारों तक अपने ऐप्लिकेशन को ले जाना चाहते हैं उनके बारे में जानें कि वहां कौनसी भाषा बोली जाती है, उनकी परंपरा और संस्कृति क्या है, और ऐप्लिकेशन से जुड़ी उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. ये बातें आपको सही दिशा दे सकती हैं. साथ ही, बाज़ार से जुड़ी मुख्य जानकारी के बारे में जानने से भी आपको मदद मिल सकती है. आपको अपने ऐप्लिकेशन के बारे में और उसके कॉन्टेंट को स्थानीय भाषा में भी दिखाना होगा. आपके ऐप्लिकेशन को स्थानीय भाषा में लिखने और अनुवाद करने के लिए कई सेवाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि Google Translate और "Google का, ऐप्लिकेशन के अनुवाद की सुविधा".
अनुवाद करने के बाद, आपको अपने ऐप्लिकेशन को "Google Play स्टोर पेज" में जोड़ना होगा. ऐप्लिकेशन स्टोर पेज ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां आप लोगों को अपने ऐप्लिकेशन दिखाते हैं और उनका ध्यान खींचने का मौका पाते हैं. आप Google Play A/B टेस्टिंग का इस्तेमाल करके, अलग-अलग ग्राफ़िक और लोगो, टेक्स्ट, और ब्यौरे आज़मा सकते हैं. साथ ही, यह पता कर सकते हैं कि हर देश या बाज़ार में लोगों की दिलचस्पी किसमें ज़्यादा है. इससे, आपका ऐप्लिकेशन ज़्यादा डाउनलोड हो सकता है.
अपने नए बाज़ारों का पता लगाने और अपने ऐप्लिकेशन का स्थानीय भाषा में अनुवाद करने के बाद, अब आप AdMob की मदद से, Google Ads का इस्तेमाल करके अपने ऐप्लिकेशन का प्रचार शुरू कर सकते हैं. अपने ऐप्लिकेशन के प्रचार के लिए आपके पास दो अलग-अलग विकल्प हैं:
- पैसे देकर दिखाए जाने वाले कैंपेन: दूसरे डेवलपर के ऐप्लिकेशन में अपने ऐप्लिकेशन का प्रचार करने के लिए, पैसे देकर दिखाए जाने वाले कैंपेन बनाएं. पैसे देकर दिखाए जाने वाले कैंपेन के लिए आपसे पैसे लिए जाएंगे. साथ ही, आपको उन देशों और दर्शकों को चुनने का मौका मिलेगा जिन्हें आप टारगेट करना चाहते हैं. यह अपने ऐप्लिकेशन को नए बाज़ार तक ले जाने का एक शानदार तरीका है.
- हाउस विज्ञापन कैंपेन: अगर आपका कोई ऐप्लिकेशन पहले से ही किसी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सफल है, तो आप उस ऐप्लिकेशन के ज़रिए, अपने दूसरे ऐप्लिकेशन को नए बाज़ार तक ले जाने के लिए हाउस विज्ञापन कैंपेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी इन्वेंट्री का मुफ़्त में इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन का प्रचार करने के लिए हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाएं. साथ ही, AdMob मीडिएशन का इस्तेमाल करने के दौरान, आप दूसरे विज्ञापन स्रोतों के साथ हाउस विज्ञापनों को ट्रैफ़िक कर सकते हैं.
नए देशों और बाज़ारों तक अपने ऐप्लिकेशन को ले जाने का मतलब है कि आप अलग-अलग विज्ञापन नेटवर्क, अलग-अलग ईसीपीएम वगैरह का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जब आप दुनिया भर में अपना कारोबार बढ़ाते हैं, तो आप AdMob मीडिएशन के टारगेट किए गए देश की सेटिंग के ज़रिए, AdMob मीडिएशन की पूरी क्षमता का फ़ायदा उठा सकते हैं. यह इसलिए उपयोगी है, क्योंकि कुछ नेटवर्क दुनिया के कुछ खास हिस्सों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उदाहरण के लिए, जब जापान में मौजूद किसी खास विज्ञापन नेटवर्क से अनुरोध आता है, तो eCPM का मान ज़्यादा मिल सकता है. इस नेटवर्क से चलने वाले जापानी विज्ञापन अनुरोधों के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को अलग eCPM मान सेट करने का फ़ायदा मिल सकता है.
अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग eCPM मान सेट करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- वह मीडिएशन ग्रुप चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
- जगह के सेक्शन में, नीचे दिया गया कोई एक विकल्प चुनें:
- सभी देश और इलाके: सभी देशों और इलाकों को टारगेट करने के लिए यह विकल्प चुनें.
- देश और इलाके शामिल करना: वे देश और इलाके खोजें जिन्हें आप चाहते हैं कि यह मीडिएशन ग्रुप टारगेट करे.
- किसी देश और इलाके को निकालना: किसी देश और इलाके को निकालने के लिए यह विकल्प चुनें.