फ़िल्टर
फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट में मौजूद डेटा को आसानी से समझा जा सकता है और उनके रुझान देखे जा सकते हैं. साथ ही, अपने काम की छोटी सी छोटी जानकारी भी पाई जा सकती है.
तारीख का फ़िल्टर
तारीख वाले फ़िल्टर की मदद से, अपने कैंपेन पेज पर दिखने वाले डेटा की सीमा कम की जा सकती है. कैलेंडर का इस्तेमाल करके कोई खास तारीख चुनी जा सकती है या "आज" या "पिछले सात दिन" जैसी संबंधित तारीख चुनी जा सकती है. डिफ़ॉल्ट रूप से, तुलना की अवधि को शामिल किया जाता है. हालांकि, इसे बंद करने के लिए, तुलना करें टॉगल पर क्लिक करें.
यह फ़िल्टर ज़रूरी है और आपकी सभी रिपोर्ट पर डिफ़ॉल्ट रूप से लागू होता है, लेकिन डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने के लिए फ़िल्टर में बदलाव किया जा सकता है.
अन्य फ़िल्टर
- कैंपेन का स्टेटस: यह चुने गए स्टेटस से मैच करने वाले कैंपेन दिखाता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, कैंपेन टेबल में उन कैंपेन को छोड़कर बाकी सभी कैंपेन के स्टेटस शामिल होते हैं जिन्हें आपने हटा दिया है. कैंपेन के स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.
- कैंपेन का नाम: कैंपेन के नाम के हिसाब से फ़िल्टर करें.
- कैंपेन टाइप: इससे, चुने गए कैंपेन टाइप से मैच करने वाले कैंपेन दिखते हैं: हाउस विज्ञापन या सीधे तौर पर बेचे गए कैंपेन.
- लक्ष्य का टाइप: चुने गए लक्ष्य के टाइप वाले कैंपेन के हिसाब से फ़िल्टर करें.
- प्लेसमेंट ऐप स्टोर आईडी: प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन के ऐप स्टोर आईडी या पैकेज के नाम के हिसाब से फ़िल्टर करें. प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन, किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रचार करने वाले विज्ञापन दिखाता है. इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको प्लेसमेंट डाइमेंशन भी चुनना होगा.
- प्लेसमेंट का नाम: प्लेसमेंट के नाम के हिसाब से फ़िल्टर करें. प्लेसमेंट ऐप्लिकेशन, किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रचार करने वाले विज्ञापन दिखाता है. इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको प्लेसमेंट डाइमेंशन भी चुनना होगा.
डाइमेंशन, मेट्रिक, और एट्रिब्यूट
डाइमेंशन, मेट्रिक, और एट्रिब्यूट का साइडबार, दाईं ओर मौजूद है. साइडबार खोलने या बंद करने के लिए, पर क्लिक करें. इसके बाद, उन डाइमेंशन, मेट्रिक, और एट्रिब्यूट पर क्लिक करें जिन्हें आपको रिपोर्ट में जोड़ना या हटाना है. साइडबार में डाइमेंशन, मेट्रिक, और एट्रिब्यूट को खींचकर, कॉलम का क्रम भी बदला जा सकता है.
आयाम
डाइमेंशन से यह तय होता है कि आपकी रिपोर्ट में डेटा किस तरह दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपको देशों के हिसाब से, अपने कैंपेन के इंप्रेशन देखने हैं, तो देश का डाइमेंशन जोड़ें. नए डाइमेंशन जोड़ने से, डेटा और ज़्यादा व्यवस्थित और बेहतर होता है.
आपके कैंपेन पेज में ये डाइमेंशन उपलब्ध हैं:
- प्लेसमेंट: यह ऐप्लिकेशन, किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाता है.
- तारीख: चुनी गई तारीख की सीमा के हिसाब से, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखें. तारीख वाले फ़िल्टर से तारीख की सीमा चुनें.
- विज्ञापन: इस कैंपेन में दिखने वाला विज्ञापन. विज्ञापन देखने या अपडेट करने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें.
- देश: देश के हिसाब से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखें.
- विज्ञापन फ़ॉर्मैट: इससे यह पता चलता है कि विज्ञापन किस तरह और कहां दिखते हैं. विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.
मेट्रिक
मेट्रिक से पता चलता है कि रिपोर्ट में किस तरह का डेटा शामिल किया गया है. डाइमेंशन जोड़े जाने पर, मेट्रिक की वैल्यू फिर से तय की जाती है. ऐसा, नए ऑर्डर या डाइमेंशन के ग्रुप बनाने के आधार पर किया जाता है. आपके कैंपेन पेज में ये मेट्रिक उपलब्ध हैं:
- इंप्रेशन: उपयोगकर्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की कुल संख्या.
- क्लिक: किसी विज्ञापन पर उपयोगकर्ताओं के क्लिक करने की संख्या.
- सीटीआर: यह विज्ञापन को मिलने वाले क्लिक की संख्या को, विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या होती है.
- इंस्टॉल की संख्या: इससे पता चलता है कि आपका ऐप्लिकेशन किसी डिवाइस पर कितनी बार डाउनलोड किया गया.
अहम जानकारी: इंस्टॉल की संख्या रिपोर्ट करने के लिए, आपको कन्वर्ज़न मेज़रमेंट सेट अप करना होगा.
- अनुमानित कीमत: इससे रेवेन्यू देने वाले विज्ञापन के बजाय, कैंपेन के विज्ञापन की अनुमानित लागत पता चलती है.
- औसत सीपीआई: इससे हर इंस्टॉल की औसत लागत पता चलती है. वह औसत रकम होती है जो आपके ऐप्लिकेशन के लिए, नया उपयोगकर्ता हासिल करने में खर्च की गई थी.
- इंटरैक्शन: किसी विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी वह मुख्य कार्रवाई जो उपयोगकर्ता करते हैं. इसमें क्लिक और यूज़र ऐक्टिविटी शामिल हैं.
एट्रिब्यूट
आपके कैंपेन से जुड़ी सामान्य जानकारी, एट्रिब्यूट होती हैं. जैसे, शुरू होने की तारीख या स्थिति. आपके कैंपेन पेज में ये एट्रिब्यूट उपलब्ध हैं:
- कैंपेन का स्टेटस: आपके कैंपेन का स्टेटस. कैंपेन के स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.
- कैंपेन शुरू होने की तारीख: वह तारीख जब कैंपेन से इंप्रेशन, क्लिक, और अन्य मेट्रिक की रिपोर्टिंग शुरू होती है.
- कैंपेन के खत्म होने की तारीख: वह तारीख जब कैंपेन, इंप्रेशन, क्लिक, और अन्य मेट्रिक की रिपोर्टिंग बंद कर देता है.
- लाइफ़टाइम प्रोग्रेस: यह आकलन करने की ऐसी सुविधा मिलती है जिससे यह पता चलता है कि चुनी गई तारीख की सीमा के दौरान, आपके कैंपेन अपने लक्ष्यों की ओर किस तरह आगे बढ़ रहे हैं.
- कैंपेन टाइप: कैंपेन का टाइप:
- हाउस विज्ञापन, जो आपके ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों का प्रमोशन करता है
- सीधे तौर पर बेचे गए कैंपेन, जो विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के लिए इन्वेंट्री बेचता है
- विज्ञापन का स्टेटस: आपके कैंपेन के विज्ञापनों की स्थिति. विज्ञापन के स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.
- विज्ञापन का टाइप: ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने वाले विज्ञापन का टाइप. विज्ञापन यूनिट बनाते समय, विज्ञापन का टाइप चुना जाता है. इसलिए, जब कोई विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन का अनुरोध करती है, तो उसे सिर्फ़ ऐसे विज्ञापन मिलते हैं जो असाइन किए गए विज्ञापन के टाइप से मेल खाते हैं.
- प्लेसमेंट ऐप स्टोर आईडी: उस ऐप्लिकेशन का ऐप स्टोर आईडी या पैकेज का नाम जो किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाता है.
लाइफ़टाइम प्रोग्रेस
लाइफ़टाइम प्रोग्रेस कॉलम से पता चलता है कि आपका कैंपेन अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए किस तरह काम कर रहा है. हर लाइफ़टाइम प्रोग्रेस बार पर मौजूद आंकड़ों से, हर कैंपेन की प्रोग्रेस के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. प्रोग्रेस, हर दो घंटे में अपडेट होती है.
मीडिएशन वाले विज्ञापनों के लक्ष्य टाइप के लिए, 'लाइफ़टाइम प्रोग्रेस' कॉलम से आपको यह पता चलता है कि आपके विज्ञापन, मैन्युअल eCPM का इस्तेमाल करके मीडिएशन के लिए ऑर्डर किए गए हैं या डेटा बैकफ़िल के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए हैं.
अनुमानित कीमत
अनुमानित लागत का मतलब ऐसे अनुमानित रेवेन्यू से है जो शायद आप कमाने से चूक जाएं. कमाई करने वाला विज्ञापन दिखाने के बजाय, कैंपेन विज्ञापन दिखाने की वजह से ऐसा हो सकता है. कैंपेन विज्ञापन, आपके हाउस विज्ञापन या सीधे तौर पर बेचे गए कैंपेन वाले विज्ञापन होते हैं. वहीं, रेवेन्यू जनरेट करने वाले विज्ञापन, मीडिएशन और बिडिंग वाले विज्ञापन होते हैं.
AdMob कैंपेन हमेशा मुफ़्त होते हैं, लेकिन कैंपेन विज्ञापन दिखाने का मतलब है कि ऐसा विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा है जिससे कमाई हो सकती है. अनुमानित कीमत को इस तरह भी समझा जा सकता है कि कैंपेन विज्ञापनों से कन्वर्ज़न पाने में आपको कितना रेवेन्यू मिला.
AdMob कैंपेन, ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न देने के लिए आपके इंप्रेशन को ऑप्टिमाइज़ करता है. हालांकि, यह अनुमानित लागत को हर इंस्टॉल की लागत के टारगेट से कम रखता है.