अब सीधे अपने AdMob खाते में, बिडिंग में हिस्सा लेने वाले कुछ विज्ञापन स्रोतों (बिडिंग विज्ञापन स्रोत) के साथ पार्टनरशिप सेट अप की जा सकती है.
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले किसी विज्ञापन स्रोत को विज्ञापन का अनुरोध भेजने के लिए, आपके और उस विज्ञापन स्रोत के बीच पार्टनरशिप का कानूनी समझौता होना चाहिए, जो फ़िलहाल जारी हो. अगर आपने पार्टनरशिप का कानूनी समझौता नहीं किया है, तो मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन स्रोत को जोड़ते समय, उसके साथ समझौता किया जा सकता है. इन विज्ञापन स्रोतों के साथ पार्टनरशिप का कानूनी समझौता किया जा सकता है:
|
|
ध्यान दें: आपको हर विज्ञापन स्रोत के लिए, पार्टनरशिप के कानूनी समझौते पर सिर्फ़ एक बार हस्ताक्षर करना होगा.
यह भी ध्यान रखें कि बिडिंग में हिस्सा लेने वाले और भी कई विज्ञापन स्रोत हैं. बिडिंग में हिस्सा लेने वाले सभी विज्ञापन स्रोतों और उनके साथ पार्टनरशिप सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत को सेट अप करके, पार्टनरशिप के कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर करना
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- Click the Bidding sources tab.
- Click Set up ad source.
- Select the ad source you want to set up from the list that appears.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगर इस विज्ञापन स्रोत को सुरक्षित सिग्नल शेयरिंग की ज़रूरत है, तो आपको Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें स्वीकार करनी होंगी. शर्तें स्वीकार करें पर क्लिक करें. अगर आपने पहले ही किसी दूसरे विज्ञापन स्रोत के लिए, इन शर्तों को स्वीकार कर लिया है, तो आपको फिर से ऐसा करने के लिए नहीं कहा जाएगा.
- पार्टनरशिप के नए कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, पुष्टि के लिए एक और पॉप-अप खुलता है.
- देखें और हस्ताक्षर करें पर क्लिक करें. इस कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर करने का मतलब है कि आप अपने पब्लिशर आईडी को विज्ञापन स्रोत के साथ शेयर करने के लिए सहमत हैं.
- विज्ञापन स्रोत की वेबसाइट पर, एक नया टैब अपने-आप खुल जाता है जिसमें पार्टनरशिप का कानूनी समझौता होता है. कानूनी समझौते वाला फ़ॉर्म, विज्ञापन स्रोत की वेबसाइट पर ठीक से लोड हो सके, इसके लिए हमारा सुझाव है कि आप विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर को बंद कर दें.
- पार्टनरशिप का कानूनी समझौता करने के बाद, अपने AdMob खाते वाले टैब पर वापस जाएं. अगर आपने वह टैब बंद कर दिया है, तो एक से लेकर चार तक के चरण दोहराएं. इसके बाद, दूसरे चरण पर जाएं पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास विज्ञापन स्रोत के साथ पहले से ही पार्टनरशिप का कानूनी समझौता है:
- दूसरे चरण पर जाएं पर क्लिक करें.
- बिडिंग का इस्तेमाल करने की शर्तें स्वीकार करने के लिए, स्वीकार करें और सहमति दें पर क्लिक करें. इससे बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोत, आपके मीडिएशन ग्रुप में जुड़ जाता है.
- पार्टनरशिप के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद, विज्ञापन स्रोत अपने सेलर की जानकारी आपको ईमेल से भेजेगा. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको अपनी app-ads.txt फ़ाइल को अपडेट करना होगा.
ध्यान दें कि आपके पार्टनरशिप के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद ही, बिडिंग विज्ञापन स्रोत आपके खाते से मिलने वाले विज्ञापन के अनुरोध को स्वीकार कर पाएगा. विज्ञापन स्रोत जब तक आपके अनुरोध की समीक्षा करेगा, तब तक आपका पार्टनरशिप स्टेटस, मंज़ूरी बाकी है के तौर पर दिखेगा. आम तौर पर, इसमें दो कामकाजी दिन लगते हैं.
मंज़ूरी मिलने के बाद, आपका पार्टनरशिप स्टेटस चालू है में बदल जाएगा. AdMob खाते के मीडिएशन सेक्शन में जाकर, अपना पार्टनरशिप स्टेटस देखा जा सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं.
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करेंपार्टनरशिप का कानूनी समझौता स्वीकार करने के बाद, विज्ञापन स्रोत जब तक आपके अनुरोध की समीक्षा करेगा, तब तक आपका पार्टनरशिप स्टेटस, मंज़ूरी बाकी है के तौर पर दिखेगा. आम तौर पर, इसमें दो कामकाजी दिन लगते हैं.
अगर दो कामकाजी दिनों के बाद भी आपको जवाब नहीं मिलता है, तो सीधे विज्ञापन स्रोत से संपर्क करें.
यह विज्ञापन स्रोत का फ़ैसला है. Google के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि विज्ञापन स्रोत ने आपका पार्टनरशिप अनुरोध क्यों अस्वीकार किया. ज़्यादा जानकारी के लिए सीधे विज्ञापन स्रोत से संपर्क करें.
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- उस मीडिएशन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिसमें विज्ञापन स्रोत जोड़ना हो.
- बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों की टेबल में, विज्ञापन स्रोत जोड़ें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन स्रोत को सूची में ढूंढें या खोज बॉक्स में विज्ञापन स्रोत का नाम टाइप करें. जिस विज्ञापन स्रोत को जोड़ना हो उसके बगल में, चुनें पर क्लिक करें.
- दूसरे चरण पर जाएं पर क्लिक करें. (अगर आपने इस विज्ञापन स्रोत के साथ पार्टनरशिप का कानूनी समझौता पहले ही पूरा कर लिया है, सिर्फ़ तभी दूसरे चरण पर जाएं पर क्लिक करें).
- बिडिंग का इस्तेमाल करने की शर्तें स्वीकार करने के लिए, स्वीकार करें और सहमति दें पर क्लिक करें. इससे बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोत, आपके मीडिएशन ग्रुप में जुड़ जाता है.
- पार्टनरशिप के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद, विज्ञापन स्रोत अपने सेलर की जानकारी आपको ईमेल से भेजेगा. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको अपनी app-ads.txt फ़ाइल को अपडेट करना होगा.
सबसे पहले, यह पक्का करें कि आपने इस विज्ञापन स्रोत के लिए, app-ads.txt में ज़रूरी जानकारी जोड़ी है. आपके अनुरोध को स्वीकार करने के बाद, विज्ञापन स्रोत आपको यह जानकारी ईमेल से भेजेगा.
अगर आपको लगता है कि आपके विज्ञापन स्रोत को जवाब देना चाहिए या वह जवाब देने की कोशिश कर रहा है और आपको बिड नहीं मिल रही हैं, तो कृपया सीधे उस विज्ञापन स्रोत की सहायता टीम से संपर्क करें.