Google अपने हर काम में, उपयोगकर्ता को सबसे पहले ध्यान में रखता है. उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए, हम उनकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते. साथ ही, हम मेरा खाता, यह विज्ञापन क्यों, और इस विज्ञापन को म्यूट करें जैसे टूल की मदद से, विज्ञापन देखने की सेटिंग अपने हिसाब से तय करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं और डेटा इकट्ठा किए जाने के बारे में भी पूरी जानकारी देते हैं. हम Coalition for Better Ads, Digital News Initiative, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहल पर भी ध्यान देते हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके. साथ ही, आपको और हमारे पब्लिशर को आगे बढ़ने में मदद मिल सके.
इसी कोशिश के तहत, हमने निजता और मैसेज सेवा, दोनों के लिए काम करने वाला टूल तैयार किया है. इससे, आपको निजता के विकल्प मैनेज करने और अपने कॉन्टेंट से कमाई करने में मदद मिलेगी. ऐसे मैसेज बनाएं और मैनेज करें जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं की सहमति लेने के लिए किया जाता है. आपके बनाए गए सहमति वाले मैसेज से, उपयोगकर्ता कैसे इंटरैक्ट करते हैं, इसे समझने के लिए नए मैसेज ड्राफ़्ट करें, उन्हें उपयोगकर्ताओं को दिखाएं, और यूज़र ऐक्टिविटी को मेज़र करें.
उपयोगकर्ता मैसेज को मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करें. आपके बनाए गए ये मैसेज, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट पर दिखते हैं. आपने जो मैसेज टाइप और सेटिंग चुनी हैं उनके आधार पर, उपयोगकर्ता मैसेज में आपके अनुरोध और अलग-अलग विकल्पों की जानकारी दिखती है. निजता और मैसेज सेवा वाले टूल की मदद से, सहमति लेने या ऑप्ट-आउट के अनुरोध का डेटा इकट्ठा करने के लिए उपयोगकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है. यूरोप के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) और कैलिफ़ोर्निया प्राइवसी राइट्स ऐक्ट (सीपीआरए) जैसे नियमों के मुताबिक, ऐसा करना ज़रूरी है.
इस लेख में निजता और मैसेज सेवा से जुड़ी चीज़ों के बारे में खास जानकारी दी गई है और बताया गया है कि ये कहां उपलब्ध हैं.
शुरू करना
निजता और मैसेज सेवा पेज ऐक्सेस करने के लिए, AdMob खाते में साइन इन करें. इसके बाद, AdMob के साइडबार में निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
सेटिंग
सेटिंग
खाते की निजता और मैसेज सेटिंग मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा टूल की सेटिंग इस्तेमाल करें:
- निजता से जुड़े कानून की सेटिंग: निजता से जुड़े हर कानून के "सेटिंग" टैब में जाकर, उस कानून से जुड़ी खाता-लेवल सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. इस टैब में यह भी मैनेज किया जा सकता है कि आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाने हैं और किन विज्ञापन पार्टनर का इस्तेमाल करना है. पहले ये सेटिंग आपके खाते के अन्य पेजों पर मौजूद थीं.
- मैसेज सेटिंग: अगर आपने उपयोगकर्ता को दिखाए जाने वाले मैसेज बनाने और मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा टूल चुना है, तो "सेटिंग" टैब में जाकर खाता-लेवल मैसेज सेटिंग को भी मैनेज किया जा सकता है. किसी मैसेज टाइप के लिए पहली बार नया मैसेज बनाने पर, आपको खाते की मुख्य सेटिंग की जांच करने का मैसेज दिख सकता है.
मैसेज सेटिंग ऐक्सेस करने और उनमें बदलाव करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें. इसके बाद, मैसेज टाइप के किसी कार्ड पर, पर क्लिक करें.
'निजता और मैसेज सेवा' में मौजूद सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें:
Messages
The messages list displays the draft and published messages you’ve created. मैसेज की सूची में, आपके बनाए गए मैसेज के ड्राफ़्ट और पब्लिश किए गए मैसेज के मौजूदा स्टेटस की जानकारी शामिल होती है. साथ ही, यह भी शामिल होता है कि वे मैसेज कितने ऐप्लिकेशन से जुड़े हैं और किन भाषाओं में उपलब्ध हैं. Draft new messages, display them to users, and measure user engagement with the messages you’re currently displaying.
To access the messages list, click Privacy & messaging. 'निजता और मैसेज सेवा' पेज में, मैसेज टाइप वाले किसी कार्ड पर, मैनेज करें पर क्लिक करें.
इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं
आप अलग-अलग भाषाओं में मैसेज बना सकते हैं. ऐप्लिकेशन में दिखाए गए मैसेज, एक से ज़्यादा भाषाओं में बनाए जा सकते हैं. आपका मैसेज किस भाषा में दिखेगा, यह इस बात से तय होता है कि उपयोगकर्ता ने अपने डिवाइस पर भाषा के लिए कौनसी सेटिंग चुनी है.
बल्गैरियन
कैटलैन
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अमेरिकन इंग्लिश
ब्रिटिश इंग्लिश
एस्टोनियन
फ़िनिश
फ़्रेंच
जर्मन
ग्रीक
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इटैलियन
जैपनीज़
लातवियन
लिथुएनियन
नॉर्वेजियन
पोलिश
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल)
रोमेनियन
रशियन
सर्बियन
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश
स्वीडिश
टर्किश
अमेरिकन इंग्लिश
स्पैनिश
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका)
आईडीएफ़ए मैसेज के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं
बांग्ला
बल्गेरियन
चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड)
चाइनीज़ (ट्रेडिशनल)
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम)
अंग्रेज़ी (अमेरिका)
एस्टोनियन
फ़िलिपिनो
फ़िनिश
फ़्रेंच
जर्मन
ग्रीक
हीब्रू
हिन्दी
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इंडोनेशियन
इटैलियन
जैपनीज़
कोरियन
लातवियन
लिथुएनियन
मराठी
नॉर्वेजियन
पर्शन
पोलिश
पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील)
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल)
रोमेनियन
रशियन
सिंहली
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका)
स्वीडिश
तमिल
तेलुगू
थाई
टर्किश
यूक्रेनियन
उर्दू
वियतनामीज़
अपने मैसेज की जांच करना
अपने ऐप्लिकेशन का व्यवहार जांचने के लिए, Google User Messaging Platform (UMP) SDK टूल का यह मानकर इस्तेमाल करें कि डिवाइस ईईए या यूके में है.
Google Developers पर UMP SDK टूल के लिए इलाके के हिसाब से जांच करने के बारे में ज़्यादा जानें
रिपोर्टिंग
निजता नियम के ज़्यादा जानकारी वाले पेज में सबसे ऊपर दिया गया कार्ड, उपयोगकर्ता की यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक दिखाता है, ताकि आप समझ सकें कि आपके मैसेज कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. हर तरह के मैसेज की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से देखने के लिए, आप .CSV फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
मेट्रिक और मैसेज से जुड़ाव के बारे में ज़्यादा जानें