हाल ही में मिटाया गया Google खाता वापस पाना

अगर आपने अपना Google खाता मिटा दिया है, तो उसे वापस पाया जा सकता है. अगर आपने खाता मिटाने की कार्रवाई बहुत पहले की थी, तो शायद आपको उस खाते का डेटा वापस न मिल पाए. खाता वापस मिलने के बाद, आपको Gmail, Google Play, और Google की दूसरी सेवाओं में पहले की तरह साइन इन करने की सुविधा मिल जाएगी.

  1. अपना खाता वापस पाने का तरीका अपनाएं.
  2. अगर आपको खाता वापस मिल गया है, तो ऐसा पासवर्ड बनाएं जिसे आपने इस खाते के लिए पहले कभी इस्तेमाल न किया हो. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

अब भी खाते में साइन इन नहीं हो पा रहा है? इसके बजाय, कोई दूसरा Google खाता बनाने के बारे में सोचें. ऐसा करके, Google खाते को लॉक होने से बचाने के लिए यह तरीका अपनाया जा सकता है.

ध्यान दें: इनऐक्टिव Google खाता, वह खाता होता है जिसे बीते दो साल से इस्तेमाल न किया गया हो. बीते दो साल के दौरान, किसी Google खाते से Google की किसी भी सेवा को ऐक्सेस न करने पर, वह खाता इनऐक्टिव हो जाता है. ऐसे इनऐक्टिव खाते, उस पर की गई गतिविधि, और उसके डेटा को मिटाने का अधिकार Google के पास सुरक्षित है. इनऐक्टिव Google खाते से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने बच्चे का खाता वापस पाना

अगर आपके बच्चे का खाता मिटा दिया गया है, तो आपके पास उस खाते को वापस लाने की कोशिश करने का विकल्प होता है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12012187714214368679
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false