दो चरणों में पुष्टि के लिए सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करना

आपके पास दो चरणों में पुष्टि के लिए, सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इससे, आपको अपने Google खाते को हैकरों से बचाने में मदद मिलती है.
अहम जानकारी: अगर आप पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता या ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें निशाना बनाकर ऑनलाइन हमला किए जाने का खतरा है, तो बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम के बारे में जानें.

पहला कदम: अपनी कुंजियां पाना

दूसरा कदम: अपने खाते से कुंजी जोड़ना

  1. आप इनमें से किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करके, अपने खाते में सुरक्षा कुंजी जोड़ सकते हैं:
    • कंप्यूटर और उस पर काम करने वाले ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, जैसे कि Chrome
    • IOS 13.3 या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले iPhone या iPad पर Safari का इस्तेमाल करके
  2. अपनी सुरक्षा कुंजी रजिस्टर करें. आपको शायद साइन इन करना पड़े.
सलाह: अगर आपकी कुंजी खो गई है, तो साइन इन करने में आपकी मदद के लिए, यह साबित करने के और तरीके जोड़ें कि आप ही साइन इन कर रहे हैं

तीसरा कदम: कुंजी से साइन इन करना

दूसरे चरण के तौर पर सुरक्षा कुंजियों को इस्तेमाल करने पर ज़्यादा सुरक्षा मिलती है. अगर आपने दूसरे चरण के तौर पर कुछ और सेट अप किया है, तो जब भी हो सके साइन इन करने के लिए अपनी सुरक्षा कुंजी इस्तेमाल करें. अगर आपके डिवाइस या ब्राउज़र पर सुरक्षा कुंजी काम नहीं करती है, तो इसकी जगह आपको किसी कोड या अनुरोध की मदद से साइन इन करने का विकल्प दिख सकता है.

अगर आपको “खाते में साइन इन करने के लिए इस सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने से पहले, आपको इसे अपने Google खाते में रजिस्टर करना होगा” टेक्स्ट वाला गड़बड़ी का मैसेज दिखता है , तो:

  1. किसी दूसरे खाते से साइन इन करने की कोशिश करें.
  2. अपनी 'Google Play सेवा' को अपडेट करें.
  3. सुरक्षा कुंजी जोड़ने के लिए, फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.
अगर आपने अपने खाते में सुरक्षा कुंजी जोड़ते समय अपने iPhone या iPad पर अपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आपको यह तरीका अपनाने की ज़रूरत नहीं है. आप साइन इन रहेंगे. किसी नए डिवाइस पर अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, आपको सुरक्षा कुंजी या उस दूसरे चरण को इस्तेमाल करना होगा जिसे आपने सेट अप किया है.

अहम जानकारी: सुरक्षा कुंजियां आपके iOS डिवाइस से इन तरीकों से कनेक्ट हो सकती हैं:

  NFC यूएसबी ब्लूटूथ *
iOS 13.3 या इसके बाद के वर्शन वाले iPhone पर हां हां हां
iOS 13.3 या इसके बाद के वर्शन वाले iPad पर नहीं हां हां
OS के पुराने वर्शन वाले iPhone और iPad पर नहीं नहीं हां

* आपके फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाती है.

आपके फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी की मदद से

  1. पक्का करें कि दोनों डिवाइस का ब्लूटूथ चालू हो.
  2. Chrome OS (79 या इसके बाद वाले वर्शन), iOS, macOS या Windows 10 वाले डिवाइस पर अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. अपने iPhone पर Smart Lock की सूचना देखें. सूचना पर टैप करें.
  4. आप ही साइन इन कर रहे हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए हां पर टैप करें.

नियर फ़ील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) की मदद से

  1. अपने iPhone या iPad पर, Settings इसके बाद Passwords & Accounts में जाकर अपना Google खाता जोड़ें या 'Google ऐप' खोलें.
  2. अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. आपका डिवाइस पहचान लेगा कि आपके खाते में सुरक्षा कुंजी है. अपनी कुंजी का इस्तेमाल करके साइन इन करने के लिए, यह तरीका अपनाएं. 
सलाह: किसी कुंजी को NFC से कनेक्ट करने के लिए, सुरक्षा कुंजी को अपने फ़ोन के पीछे ऊपरी किनारे पर रखें. ऐसा करने से कुंजी आसानी से कनेक्ट हो जाती है.

NFC की समस्याओं को ठीक करें

ये काम ज़रूर करें:

  • अपने खाते में कुंजी जोड़ें
  • ऐसी किसी भी चीज़ को हटा दें जो NFC का सिग्नल ब्लॉक कर रही हो, जैसे कोई केस या स्टिकर
  • अपने फ़ोन को iOS 13.3 या इसके बाद वाले वर्शन पर अपडेट करें
  • अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें

यूएसबी की मदद से

अहम जानकारी: यूएसबी वाली सुरक्षा कुंजी को लगाने के लिए, आपको यूएसबी पोर्ट वाले iOS डिवाइस (जैसे iPad Pro) या Lightning to USB अडैप्टर की ज़रूरत होगी.
  1. अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग इसके बाद पासवर्ड और खाते में जाकर, अपने डिवाइस में Google खाता जोड़ें या Google app खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें. आपका डिवाइस पहचान लेगा कि आपके खाते में सुरक्षा कुंजी है.
  3. अगली स्क्रीन पर सबसे नीचे, कोई दूसरा तरीका आज़माएंइसके बादअपनी यूएसबी वाली सुरक्षा कुंजी कनेक्ट करें पर टैप करें.
  4. अपनी कुंजी को डिवाइस के यूएसबी पोर्ट से जोड़ें. आपको यूएसबी अडैप्टर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है
  5. अपनी कुंजी चालू करें:
    • अगर आपकी कुंजी पर एक सुनहरी डिस्क है, तो उस पर टैप करें.
    • अगर आपकी कुंजी पर सुनहरी टिप है, तो उस पर टैप करके उसे दबाएं.
    • अगर आपकी कुंजी पर कोई बटन है, तो उसे दबाएं.
    • अगर आपकी सुरक्षा कुंजी पर इनमें से कोई सुविधा मौजूद नहीं है, तो आपको उसे हटाकर फिर से लगाना होगा. इस तरह की कुंजी इस्तेमाल के बाद बंद हो जाती है.

ब्लूटूथ (BLE) की मदद से

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Smart Lock ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. अगर आपके पास पहले से Google Smart Lock ऐप्लिकेशन है, तो अगले चरण पर जाएं.
  2. अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग इसके बाद  पासवर्ड और खाते में जाकर, अपने डिवाइस में Google खाता जोड़ें या Google app खोलें.
  3. अपने Google खाते में साइन इन करें. आपका डिवाइस पहचान लेगा कि आपके खाते में सुरक्षा कुंजी है.
  4. अगली स्क्रीन पर सबसे नीचे, कोई दूसरा तरीका आज़माएंइसके बाद SmartLock की मदद से अपनी ब्लूटूथ वाली सुरक्षा कुंजी कनेक्ट करें पर टैप करें. Google Smart Lock ऐप्लिकेशन खोलें. ज़रूरी होने पर साइन इन करें.
  5. Smart Lock ऐप्लिकेशन में सुरक्षा कोड जनरेट करें पर टैप करें.
  6. अगर ज़रूरी हो, तो ब्लूटूथ की मदद से अपनी कुंजी और डिवाइस को जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  7. Smart Lock ऐप्लिकेशन से सुरक्षा कोड कॉपी करें
  8. उस ऐप्लिकेशन पर वापस जाएं जिसे Smart Lock वाले सुरक्षा कोड की ज़रूरत है और कोड को वहां डालें.

ब्लूटूथ से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

ब्लूटूथ कुंजी, फ़ोन या टैबलेट से नहीं जुड़ पाएगी

ये काम ज़रूर करें:

कुंजी 'दूसरे डिवाइस से जोड़ने वाले मोड' का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी

देख लें कि:

  • आपकी कुंजी को कंप्यूटर या चार्जर से अलग कर दिया गया हो
  • आपकी कुंजी चार्ज हो गई हो

iPhone या iPad से दूसरे डिवाइस को जोड़ने की ज़रूरत नहीं है

अपने खाते से ब्लूटूथ सुरक्षा कुंजी जोड़ते समय, अगर आपने iPhone या iPad पर अपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो:

  • आप उस iPhone या iPad पर साइन इन रहेंगे.
  • अगर आप साइन आउट नहीं करते हैं, तो आपको ब्लूटूथ वाली सुरक्षा कुंजी जोड़ने के लिए Google Smart Lock ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होगी.

किसी नए डिवाइस पर अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, आपको सुरक्षा कुंजी या उस दूसरे चरण की ज़रूरत होगी जिसे आपने सेट अप किया है.

Smart Lock की समस्याएं ठीक करें

अगर आप Smart Lock का इस्तेमाल करके साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो पक्का करें कि:

  • Safari में निजी ब्राउज़िंग बंद है. अगर निजी ब्राउज़िंग चालू है, तो आप सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करके साइन इन नहीं कर पाएंगे.
  • आपकी सुरक्षा कुंजी की बैटरी ज़रूरत के हिसाब से चार्ज है. अगर सुरक्षा कुंजी की बैटरी कम है, तो शायद आप साइन इन न कर पाएं.

अपनी सुरक्षा कुंजियां व्यवस्थित करना

दो चरणों में पुष्टि की सेटिंग में जाकर, अपनी सुरक्षा कुंजियां मैनेज की जा सकती हैं. यहां आपको उन सभी कुंजियों की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आपने जोड़ा है. इस लिस्ट में, आपको सबसे हाल में जोड़ी गई कुंजी से लेकर सबसे पुरानी कुंजी तक की जानकारी दिखेगी. यहां पर, आपको किसी कुंजी के बारे में और ज़्यादा जानकारी भी मिल सकती है. जैसे, कुंजी का नाम, उसे जोड़े जाने की तारीख, और उसे पिछली बार इस्तेमाल किए जाने की तारीख. अगर आपने पसंद के मुताबिक कोई नाम नहीं चुना है, तो कुंजी का नाम डिफ़ॉल्ट रूप से, "सुरक्षा कुंजी" के तौर पर सेट रहता है.

आपके पास हर सुरक्षा कुंजी के नाम को बदलने या मिटाने का विकल्प भी होता है.

अपनी सुरक्षा कुंजियों के नाम बदलना

सुरक्षा कुंजी का नाम बदलने के लिए, हर कुंजी के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. इसका मतलब है कि अगर आपके पास एक से ज़्यादा सुरक्षा कुंजियां हैं, तो उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक नाम दें. इससे, आपको उन्हें बेहतर तरीके से पहचानने में मदद मिलेगी.

अपनी सुरक्षा कुंजियां हटाना
सुरक्षा कुंजी को हटाने के लिए, हर कुंजी के बगल में मौजूद ट्रैश बिन आइकॉन मिटाएं पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद, वह कुंजी आपके Google खाते से हट जाएगी. सुरक्षा कुंजी हटाते समय, आपसे पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. आपको अपने Google खाते में, फिर से साइन इन भी करना पड़ सकता है.

सुरक्षा कुंजी को इस्तेमाल न कर पाना

अगर आपको सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है, तो दो चरणों में पुष्टि के लिए सुरक्षा कोड जनरेट किया जा सकता है:

  1. आपने जिस डिवाइस पर अपने खाते में साइन इन किया है उससे g.co/sc पर जाएं.
  2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

लॉक की गई सुरक्षा कुंजी को रीसेट करना

कुछ सुरक्षा कुंजियों के लिए पुष्टि का अतिरिक्त चरण पूरा करना पड़ता है, जैसे कि पिन का इस्तेमाल. 

अगर कई बार गलत पिन डालने की वजह से सुरक्षा कुंजी लॉक हो गई है, तो आपको उसे रीसेट करना होगा:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा कुंजियां मैनेज करें इसके बाद अपनी सुरक्षा कुंजी रीसेट करें पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जानकारी: लॉक हो गई सुरक्षा कुंजी को रीसेट करने के लिए, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है. chrome://settings/securityKeys पर जाएं.

खो चुकी सुरक्षा कुंजी

मुमकिन है कि आपकी सुरक्षा कुंजी खो गई हो. ऐसे में, आपके पास अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने और उसे सुरक्षित रखने की सुविधा होती है. इसके लिए, आपको दो चरणों में पुष्टि करने के अपने तरीके के हिसाब से, इनमें से कोई एक तरीका अपनाना होगा:

अगर आपने पुष्टि करने के लिए कोई दूसरा चरण सेट अप किया है, तो:

  1. Google खाते में साइन इन करने के लिए, अपने पासवर्ड और पुष्टि के दूसरे चरण का इस्तेमाल करें.
  2. इसके बाद, अपने खाते से खोई हुई कुंजी हटाने के लिए बताया गया तरीका अपनाएं.
  3. नई सुरक्षा कुंजी पाएं. आपके पास एक और सुरक्षा कुंजी लेकर, उसे सुरक्षित जगह पर रखने का विकल्प होता है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल किया जा सके.
  4. अपने खाते में नई सुरक्षा कुंजी जोड़ें.

अगर आपने पुष्टि करने के लिए कोई दूसरा चरण सेट अप नहीं किया है या आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो:

ध्यान दें: दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू होने पर, आपको खाते के मालिक के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, एक और चरण पूरा करना पड़ता है. Google को यह पक्का करने में तीन से पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं कि साइन इन करने की यह कोशिश आपने ही की है. इस अतिरिक्त सुरक्षा की वजह से ऐसा हो सकता है.

  1. अपना खाता वापस पाने का तरीका अपनाएं. यह खाता आपका ही है, इसकी पुष्टि के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे.
  2. आपसे ये काम करने के लिए कहा जा सकता है:
    • वह ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें जिस पर आपसे संपर्क किया जा सके.
    • वह कोड डालें जिसे आपके ईमेल पते या फ़ोन नंबर पर भेजा गया है. इस कोड से, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके पास इस ईमेल पते या फ़ोन नंबर का ऐक्सेस है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16992760161160792611
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false