दो चरणों में पुष्टि के लिए सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करना

आपके पास दो चरणों में पुष्टि के लिए, सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इससे, आपको अपने Google खाते को हैकरों से बचाने में मदद मिलती है.
अहम जानकारी: अगर आप पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता या ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें निशाना बनाकर ऑनलाइन हमला किए जाने का खतरा है, तो बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम के बारे में जानें.

पहला कदम: अपनी कुंजियां पाना

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

दूसरा कदम: अपने खाते से कुंजी जोड़ना

पक्का करें कि आपके पास अपने ब्राउज़र या ओएस का नया वर्शन है. रजिस्टर की गई नई कुंजियां, अब Android 8.0 और इससे पहले के वर्शन का इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों पर काम नहीं करती हैं.

  1. कोई ऐसा ब्राउज़र खोलें जिस पर सुरक्षा कुंजियां काम करती हों, जैसे कि Chrome.
  2. अपनी सुरक्षा कुंजी रजिस्टर करें. आपको शायद साइन इन करना पड़े.
सलाह: अगर आपकी कुंजी खो गई है, तो साइन इन करने में आपकी मदद के लिए, यह साबित करने के और तरीके जोड़ें कि आप ही साइन इन कर रहे हैं

तीसरा कदम: कुंजी से साइन इन करना

अहम जानकारी: सुरक्षा कुंजी पर पासकी बनाने से, आपको पुष्टि करने का दूसरा चरण पूरा नहीं करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पासकी से यह पुष्टि हो जाती है कि डिवाइस आपके पास मौजूद है. अगर आपको हमेशा अपने पासवर्ड से साइन इन करना है, तो अपने खाते की सेटिंग में जाकर इस डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदला जा सकता है.

दूसरे चरण के तौर पर सुरक्षा कुंजियों को इस्तेमाल करने से ज़्यादा सुरक्षा मिलती है. अगर आपने किसी और तरह के दूसरे चरण भी सेट अप किए हुए हैं, तो जब भी संभव हो, साइन इन करने के लिए अपनी सुरक्षा कुंजी इस्तेमाल करें. अगर आपके डिवाइस या ब्राउज़र पर सुरक्षा कुंजी काम नहीं करती है, तो इसकी जगह आपको किसी कोड या अनुरोध की मदद से साइन इन करने का विकल्प दिख सकता है.

अगर आपको “खाते में साइन इन करने के लिए इस सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने से पहले, आपको इसे अपने Google खाते में रजिस्टर करना होगा” टेक्स्ट वाला गड़बड़ी का मैसेज दिखता है , तो:

  1. किसी दूसरे खाते से साइन इन करने की कोशिश करें.
  2. Google Play services को अपडेट करें.
  3. खाते से सुरक्षा कुंजी जोड़ने के लिए, फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.
सलाह: जब भी आप किसी नए कंप्यूटर या डिवाइस से साइन इन करेंगे, तब आपसे अपनी सुरक्षा कुंजी इस्तेमाल करने या किसी दूसरे तरीके से साइन इन करने के लिए कहा जाएगा.

अपनी सुरक्षा कुंजियां व्यवस्थित करना

दो चरणों में पुष्टि की सेटिंग में जाकर, अपनी सुरक्षा कुंजियां मैनेज की जा सकती हैं. यहां आपको उन सभी कुंजियों की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आपने जोड़ा है. इस लिस्ट में, आपको सबसे हाल में जोड़ी गई कुंजी से लेकर सबसे पुरानी कुंजी तक की जानकारी दिखेगी. आपको यहां पर किसी कुंजी के बारे में और ज़्यादा जानकारी भी मिलेगी. जैसे, कुंजी का नाम, उसे जोड़े जाने की तारीख, और उसे पिछली बार इस्तेमाल किए जाने की तारीख. अगर आपने कुंजी के लिए अपनी पसंद के मुताबिक कोई नाम नहीं चुना है, तो उसका नाम डिफ़ॉल्ट रूप से, "सुरक्षा कुंजी" के तौर पर सेट रहता है.

आपके पास हर सुरक्षा कुंजी के नाम को बदलने या मिटाने का विकल्प भी होता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

4541192118598054547
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false