Google खाता क्या होता है?

Google खाते की मदद से आपको ईमेल पते और पासवर्ड या पासकी का इस्तेमाल करके, Google के ज़्यादातर प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने की सुविधा मिलती है. अपने Google खाते से आपको Google की सभी सेवाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. इसकी मदद से इन सेवाओं पर आपको अपने हिसाब से अनुभव मिलता है और आपके पास अपने डेटा का पूरा कंट्रोल होता है.

अपने खाते में साइन इन करने पर, आपको मददगार सुविधाओं का ऐक्सेस मिल जाता है. जैसे, ऑटोमैटिक जानकारी भरने की सुविधा, मददगार सुझाव, अपनी सबसे अहम जानकारी को कहीं से भी आसानी से ऐक्सेस करने की सुविधा वगैरह.

अपने Google खाते में, आपके पास अपनी निजी जानकारी में बदलाव करने और निजता और सुरक्षा से जुड़ी सेटिंग अपडेट करने का विकल्प होता है. आपके पास यह कंट्रोल करने की सुविधा भी होती है कि आपकी निजी जानकारी कहां दिखे. अपने Google खाते में, क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड, और संपर्कों जैसी निजी जानकारी एक ही जगह पर सुरक्षित तरीके से सेव की जा सकती है.

पता लगाना कि आपके पास Google खाता है या नहीं

आपके पास एक Google खाता होगा, अगर:

  • आपके पास एक Gmail खाता है
  • Google की सेवाओं में साइन इन करने के लिए, आप किसी ईमेल पते और पासवर्ड का इस्तेमाल करते/करती हैं
  • आप अपने Android डिवाइस पर Google की सेवाएं इस्तेमाल करते/करती हैं

फ़िलहाल, आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है.

आपका Google खाता और Google की सेवाएं

Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, अपना डेटा सेव करने के लिए Google खाता ज़रूरी है, जैसे कि:

  • Gmail
  • Photos
  • Google Play

आपके पास Google खाते के बिना भी, Google की अन्य सेवाएं इस्तेमाल करने का विकल्प है. हालांकि, अपने खाते में साइन इन करने पर आपको बेहतर अनुभव मिलता है.

उदाहरण के लिए, अपने Google खाते से साइन इन करने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • किसी YouTube वीडियो को दूसरे डिवाइस पर वहीं से फिर शुरू करना जहां आपने उसे छोड़ा था.
  • Google की सेवाओं के बीच अपनी जानकारी सिंक करने का विकल्प चुनना. ऐसा करने से, आने वाले समय में आपकी यात्रा के लिए फ़्लाइट की जानकारी देने वाले ईमेल को आपके Google Calendar में सीधे जोड़ दिया जाता है.
  • अपने खाते में सेव किए गए पासवर्ड, पते, और पेमेंट के तरीके की जानकारी, ऑटोमैटिक भरना.
  • तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों में, सुरक्षित तरीके और तेज़ी से साइन इन करना.

आपके Google खाते में सुरक्षा की सुविधा पहले से मौजूद होती है, जो आपकी जानकारी सुरक्षित रखती है. इससे आपको सभी सेवाओं पर अपनी जानकारी को आसानी से ऐक्सेस करने की सुविधा भी मिलती है.

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल

मैं एक Google खाता कैसे बनाऊं?

अगर आपको लगता है कि आपके पास पहले से ही एक खाता है, तो अपने मौजूदा खाते का पता लगाया जा सकता है. अगर आपके पास कोई खाता नहीं है, तो अपने लिए नया Google खाता बनाया जा सकता है.

क्या मेरे पास अपना उपयोगकर्ता नाम या Gmail पता बदलने की सुविधा है?

नहीं, आपके पास अपना उपयोगकर्ता नाम या Gmail पता बदलने की सुविधा नहीं होती है. हालांकि, आपके पास अपनी निजी जानकारी और उसे अन्य लोगों को दिखाने की सेटिंग को अपडेट करने का विकल्प होता है. यह कंट्रोल करने का तरीका जानें कि Google की सभी सेवाओं पर, दूसरों को आपकी कौनसी जानकारी दिखे और कौनसी नहीं.

मैं अपना Google खाता कैसे मैनेज या सुरक्षित करूं? मुझे अपना Google खाता कैसे वापस मिल सकता है? मैं किसी दूसरे खाते में कैसे साइन इन करूं?

अगर आपके एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो आपके पास खाते स्विच करने का विकल्प होता है.

क्या मुझे अपने नए Android डिवाइस के लिए नया खाता बनाना होगा?

नहीं, आपके पास अपने Google खाते को नए डिवाइस पर ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है. इससे आपको अपने मौजूदा खाते के फ़ायदे मिलते रहेंगे. किसी नए Android डिवाइस पर स्विच करने का तरीका जानें.

क्या Google खाता और Gmail पता एक ही होता है?

नहीं. Gmail, Google की उन सेवाओं में से एक है जिनका इस्तेमाल करने का विकल्प आपको मिलता है. इसमें आपके पास अपना डेटा सेव करने की सुविधा भी होती है. हालांकि, इसके लिए एक Google खाता होना ज़रूरी है. Google खाते की मदद से, Google की कई अन्य सेवाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं. इनमें ये शामिल हैं:

  • YouTube
  • Google Drive
  • Calendar
  • Google Play

अहम जानकारी:

क्या Google खाता बनाने के लिए, उम्र से जुड़ी कोई शर्त है?

हां. अपना खाता मैनेज करने के लिए, आपको अपने देश के लिए तय की गई उम्र से जुड़ी शर्तों का पालन करना होगा. Google खातों के लिए उम्र से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: कम उम्र के बच्चों के लिए, उनके माता-पिता Family Link के ज़रिए उनका Google खाता बनाने और उसे मैनेज करने में उनकी मदद कर सकते हैं.

मैं अपना Google खाता कैसे सुरक्षित रखूं?

हमारे सुझाए गए कई तरीकों को अपनाकर, अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है.

ऐसा हो सकता है कि आपको अपने Google खाते में कोई ऐसी गतिविधि दिखे जो आपने नहीं की है या जो आपको संदिग्ध लगे. ऐसे में, आपको हैक किए गए या छेड़छाड़ किए गए Google खाते को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7847113143493755738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false