Android डिवाइस के लिए, स्विच ऐक्सेस को सेट अप करना

अपने Android डिवाइस के लिए स्विच ऐक्सेस को सेट अप करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन को छूना होगा.

कॉन्टेंट की सूची

पहला चरण: अपने Android डिवाइस से स्विच कनेक्ट करना

दूसरा चरण: ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को चालू करना

तीसरा चरण: स्कैन करने की बुनियादी सेटिंग चुनना

ज़रूरी नहीं है: 'बोलकर दिया गया जवाब' सुविधा चालू करना

चौथा चरण: स्विच ऐक्सेस को चालू करना

स्विच ऐक्सेस समुदाय

सहायता पाएं

पहला चरण: अपने Android डिवाइस से स्विच कनेक्ट करना

सबसे पहले, यूएसबी या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके, अपने Android डिवाइस से किसी बाहरी स्विच डिवाइस या कीबोर्ड को कनेक्ट करें.

  • यूएसबी: स्विच या कीबोर्ड को अपने Android डिवाइस से कनेक्ट करें. इसके लिए, ऐसी यूएसबी केबल का इस्तेमाल करें जो आपके डिवाइस के साथ काम करती हो.
  • ब्लूटूथ: Android डिवाइस में, सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर जाएं. ज़्यादा निर्देशों के लिए, अपने स्विच या कीबोर्ड से जुड़े दस्तावेज़ देखें या ब्लूटूथ डिवाइस जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: Android डिवाइस पर बने बटन का इस्तेमाल स्विच के तौर पर किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, डेवलपर के लिए, स्विच ऐक्सेस से जुड़े निर्देशों का पालन करें.

दूसरा चरण: ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को चालू करना

किसी बाहरी स्विच डिवाइस या कीबोर्ड से कनेक्ट करने के बाद, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को Android अपने-आप छिपा देता है. स्विच ऐक्सेस की मदद से कुछ लिखने के लिए, आपको कीबोर्ड फिर से चालू करना होगा.

ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को फिर से चालू करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस में, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. भाषा और इनपुट चुनें. अपने डिवाइस के Android वर्शन के हिसाब से, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
    • Android 7.0 और उसके बाद के वर्शन: सामान्य कीबोर्ड इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड दिखाएं चुनें.
    • Android 6.0 और उससे पहले के वर्शन: मौजूदा कीबोर्ड इसके बाद हार्डवेयर (इनपुट करने का तरीका दिखाएं) चुनें.

तीसरा चरण: स्कैन करने की बुनियादी सेटिंग चुनना

आपके पास मौजूद स्विच की संख्या और आपकी पसंद के हिसाब से, स्कैन करने की बुनियादी सेटिंग चुनें. बाद में कोई अलग सेट अप आज़माने के लिए, अपनी सेटिंग बदलें.

शुरू करने के लिए, नीचे दिया गया कोई एक विकल्प चुनें:

एक स्विच की मदद से, अपने-आप स्कैन होना

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा से, स्क्रीन पर मौजूद आइटम एक-एक करके अपने-आप हाइलाइट होते हैं. ऐसा तब तक होता है, जब तक आप कोई आइटम चुन नहीं लेते. स्कैन शुरू करने के लिए, स्विच दबाएं. इसके बाद, हाइलाइट किए गए आइटम को चुनने के लिए, फिर से स्विच दबाएं.

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा सेट अप करने का तरीका
  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद स्विच ऐक्सेस इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने-आप स्कैन होने की सुविधा पर टैप करें.
    • अगर अपने-आप स्कैन होने की सुविधा का विकल्प नहीं दिखता है, तो स्कैन करने के तरीके पर टैप करें और एक-एक करके स्कैन करने की सुविधा या पंक्ति या कॉलम के हिसाब से स्कैन करने की सुविधा चुनें.
  4. अपने-आप स्कैन होने की सुविधा वाली स्क्रीन में सबसे ऊपर, अपने-आप स्कैन होने की सुविधा चालू करें.
    • ज़रूरी नहीं है: अपने-आप स्कैन होने की सुविधा की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. इससे, अपने-आप स्कैन होने में लगने वाला समय और पहले आइटम को स्कैन करने में होने वाली देरी में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, स्कैन की संख्या भी तय की जा सकती है.
  5. स्विच ऐक्सेस की सेटिंग पर वापस लौटने के लिए, 'वापस जाएं' बटन पर टैप करें.
  6. स्कैन करने के लिए स्विच तय करें पर टैप करें
  7. अपने-आप स्कैन होने की सुविधा पर टैप करें.
  8. डायलॉग खुलने पर, वह स्विच दबाएं जो आपको चुनना है.
  9. सेव करें पर टैप करें.

दो या उससे ज़्यादा स्विच के साथ, चरणों में स्कैन करने की सुविधा

चरणों में स्कैन करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, स्क्रीन पर हाइलाइट किए गए मौजूदा आइटम से अगले आइटम पर जाने के लिए एक स्विच ("आगे बढ़ें" स्विच) दबाएं. हाइलाइट किए गए आइटम को चुनने के लिए, दूसरा स्विच ("चुनें" स्विच) दबाएं.

चरणों में स्कैन करने की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानना
  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद स्विच ऐक्सेस इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
    • पक्का करें कि अपने-आप स्कैन होने की सुविधा बंद हो.
  3. स्कैनिंग के लिए स्विच असाइन करें इसके बाद आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. डायलॉग खुलने पर, वह स्विच दबाएं जो आपको "आगे बढ़ें" स्विच की तरह इस्तेमाल करना है.
  5. डायलॉग में, सेव करें पर टैप करें.
  6. चुनें पर टैप करें.
  7. डायलॉग बॉक्स खुलने पर, वह स्विच दबाएं जो आपको "चुनें" स्विच की तरह इस्तेमाल करना है.
  8. डायलॉग में, सेव करें पर टैप करें.

दो या उससे ज़्यादा स्विच के साथ, ग्रुप बनाकर चुनने की सुविधा

ग्रुप बनाकर चुनने की सुविधा से, आपकी स्क्रीन पर आइटम के ग्रुप हाइलाइट किए जाते हैं. इससे, अपनी पसंद के आइटम पर पहुंचने तक ग्रुप के आकार को छोटा किया जा सकता है. ग्रुप बनाकर चुनने की सुविधा, अपने-आप स्कैन होने की सुविधा या चरणों में स्कैन करने की सुविधा के मुकाबले ज़्यादा तेज़ी से काम करती है. कुछ डिवाइसों पर, इसे "विकल्प के तौर पर स्कैन करने की सुविधा" कहा जाता है.

ग्रुप बनाकर चुनने की सुविधा सेट अप करने का तरीका
  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद स्विच ऐक्सेस इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
    • पक्का करें कि अपने-आप स्कैन होने की सुविधा बंद हो.
  3. स्कैन करने का तरीका इसके बाद ग्रुप बनाकर चुनें पर टैप करें.
  4. स्कैन करने के लिए स्विच तय करें इसके बाद ग्रुप बनाकर चुनने वाले पहले स्विच पर टैप करें.
  5. डायलॉग बॉक्स खुलने पर, वह स्विच दबाएं जो आपको पहले स्विच के तौर पर सेट करना है.
  6. डायलॉग में, सेव करें पर टैप करें.
  7. ग्रुप बनाकर चुनने वाले दूसरे स्विच पर टैप करें.
  8. डायलॉग खुलने पर, दूसरा स्विच दबाएं.
  9. डायलॉग में, सेव करें पर टैप करें.

ज़रूरी नहीं है: अगर आपको और स्विच (ज़्यादा से ज़्यादा पांच स्विच) सेट अप करने हैं, तो हर स्विच के लिए सातवें से लेकर नौवें चरण तक की प्रक्रिया दोहराएं. दो से ज़्यादा स्विच तय करने पर, स्क्रीन पर मौजूद आइटम को ज़्यादा ग्रुप में बांट दिया जाता है. ऐसा करने से, हर ग्रुप छोटा हो जाता है. इससे, आपको जो आइटम का इस्तेमाल करना है उस तक पहुंचने के लिए स्विच को कम बार दबाना पड़ता है.

ज़रूरी नहीं है: 'बोलकर दिया गया जवाब' सुविधा चालू करना

स्क्रीन पर मौजूद आइटम के बारे में बोलकर दी जाने वाली जानकारी पाने के लिए, 'स्विच ऐक्सेस' सेटिंग में जाकर 'बोलकर दिया गया जवाब' सुविधा चालू की जा सकती है.

  1. 'ऐक्सेस करने का तरीका बदलें' सेटिंग स्क्रीन पर बोलकर दी गई जानकारी पाने की सुविधा, आवाज़ और वाइब्रेशन (कंपन) पर टैप करें.
  2. बोलकर दिया गया जवाब सुविधा चालू करें.

'बोलकर दिया गया जवाब' सुविधा के लिए, विकल्प तय करना

ज़्यादा जानकारी देने वाले टेक्स्ट को सुनने की सुविधा: 'बोलकर दिया गया जवाब' सुविधा में, स्क्रीन पर मौजूद उन आइटमों के बारे में सुना जा सकता है जिनमें ज़्यादा जानकारी देने वाला टेक्स्ट शामिल होता है. साथ ही, इसमें उन आइटमों के बारे में भी बताया जाता है जिनमें कार्रवाइयां करने के विकल्प उपलब्ध हैं. स्क्रीन न दिखने पर, यह सेटिंग मददगार हो सकती है.

कितने शब्दों में जानकारी दी जाए: चुनें कि कितने शब्दों में जानकारी दी जाए.

लिखाई को बोली में बदलने (TTS) की सेटिंग: अपने डिवाइस की TTS सेटिंग में बदलाव करें.

आगे बढ़ने से पहले पूरी जानकारी सुनने की सेटिंग (सिर्फ़ अपने-आप स्कैन होने की सुविधा के लिए): इस सेटिंग को चालू करें, ताकि अगले आइटम पर जाने से पहले, बोलकर दिए गए जवाब को पूरा सुनने तक इंतज़ार (10 सेकंड तक) किया जा सके.

दूसरे तरीकों से जानकारी पाने की सुविधा: वाइब्रेशन या साउंड फ़ीडबैक के ज़रिए जानकारी पाने की सुविधा चालू करें और आवाज़ की सेटिंग में बदलाव करें.

चौथा चरण: स्विच ऐक्सेस को चालू करना

  1. स्विच ऐक्सेस की सेटिंग वाली स्क्रीन से वापस स्विच ऐक्सेस स्क्रीन पर जाने के लिए, 'वापस जाएं' बटन छुएं.
  2. स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल करें पर टैप करें.
  3. स्विच ऐक्सेस को चालू करने और अनुमतियां देने के लिए, पुष्टि करने के डायलॉग बॉक्स में ठीक है चुनें.

सलाह: स्विच ऐक्सेस का शॉर्टकट बनाया जा सकता है. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट के बारे में जानें.

स्विच ऐक्सेस समुदाय

स्विच ऐक्सेस के बारे में सवाल पूछने और उसके अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ने के लिए, स्विच ऐक्सेस समुदाय में शामिल हों.

ज़्यादा मदद पाएं

स्विच ऐक्सेस से जुड़ी ज़्यादा सहायता पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14469664259740532728
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false