टॉकबैक की सेटिंग के बारे में जानकारी

आप फ़ीडबैक, बोलने की रफ़्तार, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) या ब्रेल कीबोर्ड जैसी टॉकबैक की सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं.

टॉकबैक के वर्शन का पता लगाना

  1. टॉकबैक मेन्यू खोलें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा है उनकी स्क्रीन पर: तीन उंगलियों से टैप करें. इसके अलावा, एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनकी स्क्रीन पर (टॉकबैक 9.1 के साथ आने वाले अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. टॉकबैक की सेटिंग चुनें.
  3. टॉकबैक का वर्शन, स्क्रीन पर सबसे ऊपर या सबसे नीचे दिखता है.

पहला चरण: टॉकबैक की सेटिंग खोलना

  1. टॉकबैक मेन्यू खोलें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा है उनकी स्क्रीन पर: तीन उंगलियों से टैप करें. इसके अलावा, एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनकी स्क्रीन पर (टॉकबैक 9.1 के साथ आने वाले अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. टॉकबैक की सेटिंग चुनें.
  3. इनमें से कोई भी सेटिंग देखें या उसमें बदलाव करें.

दूसरा चरण: टॉकबैक की सेटिंग देखना या उसमें बदलाव करना

टॉकबैक 9.1 और इसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध सेटिंग

जब आप टॉकबैक को अपडेट करते हैं, तब पिछले वर्शन में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ सुविधाओं में बदलाव हो जाता है. अपडेट करने के बाद, आपको अपने डिवाइस पर ये सुविधाएं दिखेंगी.

अहम जानकारी: डिवाइस और टॉकबैक के वर्शन के हिसाब से, सेटिंग अलग-अलग होती हैं. अगर आपकी सेटिंग यहां बताई गई सेटिंग से अलग हैं, तो टॉकबैक के पुराने वर्शन की सेटिंग देखें.

ऑडियो

सेटिंग

ब्यौरा

विकल्प

लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग लिखाई को बोली में बदलने के लिए भाषा, आवाज़, बोलने की रफ़्तार, और पिच चुनें. लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
कितने शब्दों में जानकारी दी जाए

चुनें कि टॉकबैक आपको कितने शब्दों में जानकारी दे.

  • बोलने से जुड़ी सेटिंग, जैसे कि कीबोर्ड इको या इस्तेमाल से जुड़े संकेतों को मैनेज करने के लिए, इसे पसंद के मुताबिक पर सेट करें.
पसंद के मुताबिक, ज़्यादा, कम
पासवर्ड बोलने से जुड़ी सेटिंग चुनें कि जब आप हेडफ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तब टॉकबैक आपको पासवर्ड के वर्ण बोलकर बताए या नहीं.

चालू, बंद

पासवर्ड बोलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

आवाज़ और वाइब्रेशन पसंद के मुताबिक बनाएं:
  • आवाज़ के ज़रिए फ़ीडबैक
  • आवाज़ के ज़रिए फ़ीडबैक में आवाज़ का लेवल
  • ऑडियो डकिंग
  • वाइब्रेशन फ़ीडबैक
चालू, बंद

कंट्रोल

सेटिंग

ब्यौरा

विकल्प

हाथ के जेस्चर से जुड़े विकल्पों को पसंद के मुताबिक बनाना यह बदलें कि किसी टॉकबैक जेस्चर से क्या कार्रवाई की जाए. टॉकबैक जेस्चर के बारे में ज़्यादा जानें.
मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाना टॉकबैक मेन्यू और टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल में आइटम जोड़ें या हटाएं. टॉकबैक मेन्यू और टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
ब्रेल कीबोर्ड टॉकबैक की सुविधा वाले ब्रेल कीबोर्ड की सेटिंग खोलें. टॉकबैक की सुविधा वाले ब्रेल कीबोर्ड का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
आवाज़ को रोकने के लिए, प्रॉक्सिमिटी सेंसर छिपाएं अगर आपके डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है, तो आप टॉकबैक की आवाज़ को रोक सकते हैं.
  • फ़ोन: प्रॉक्सिमिटी सेंसर के सामने अपनी उंगली हिलाएं.
  • टैबलेट: स्क्रीन पर किसी भी ऐप्लिकेशन को छुएं. टॉकबैक को रीस्टार्ट करने के लिए, स्क्रीन को फिर से छुएं.
चालू, बंद
ट्यूटोरियल और सहायता टॉकबैक ट्यूटोरियल खोलें, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की प्रैक्टिस करें, और सहायता पाएं. --

बेहतर सेटिंग

सेटिंग

ब्यौरा

विकल्प

कस्टम लेबल उन कस्टम लेबल को मैनेज करें जिन्हें आपने टॉकबैक मेन्यू का इस्तेमाल करके बनाया है, जैसे कि इंपोर्ट और एक्सपोर्ट किए गए लेबल. लेबल इंपोर्ट करें, लेबल एक्सपोर्ट करें, इंपोर्ट किए गए लेबल को वापस लाएं, सेव किए गए लेबल में बदलाव करें
एक टैप से चालू करना जिस आइटम पर फ़ोकस किया गया है उसे चालू करने के लिए, उस पर दो बार टैप करने के बजाय एक बार टैप करें. चालू, बंद
कीबोर्ड शॉर्टकट टॉकबैक के कीबोर्ड शॉर्टकट या सेटिंग में बदलाव करें. टॉकबैक के कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.
डेवलपर सेटिंग ऐप्लिकेशन डेवलपर, टॉकबैक की मदद से अपने ऐप्लिकेशन की जांच कर सकते हैं और उसे डीबग कर सकते हैं.
  • ये सेटिंग, डीबग करने और समस्या हल करने में इस्तेमाल की जाती हैं. अगर आप डेवलपर नहीं हैं, तो इन सेटिंग का कम से कम इस्तेमाल करें.
--

टॉकबैक के 8.2 और इससे पहले के वर्शन में मौजूद सेटिंग

  • अपने-आप स्क्रोल होने वाली सूचियां: जब लीनियर नेविगेशन का इस्तेमाल किया जाता है, तो सूचियां अपने-आप स्क्रोल होती हैं.
    • Android Accessibility Suite के 8.1 और इसके बाद वाले वर्शन में, यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग होती है.
  • लगातार पढ़ने वाला मोड शुरू करने के लिए डिवाइस को हिलाएं: टॉकबैक आपकी स्क्रीन पर दिखने वाली हर चीज़ को लगातार पढ़ता रहें, इसके लिए अपने डिवाइस को हिलाएं.
  • बेहतर फ़ोकस: जब आप नई स्क्रीन इस्तेमाल करना शुरू करते हैं, तो फ़ोकस करने लायक पहले आइटम पर फ़ोकस करें. अगर आप उस स्क्रीन पर जाते हैं जहां आप पहले गए थे, तो फ़ोकस वापस उसी जगह पर चला जाता है जहां पहले आपने उसे छोड़ा था.
    • Android Accessibility Suite के 8.1 और इसके बाद वाले वर्शन में, यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग होती है.
  • टॉकबैक के चालू होने पर, स्क्रीन की चमक कम करें: टॉकबैक की सुविधा चालू होने पर, अपने डिवाइस की स्क्रीन की चमक कम करें.
  • Android Accessibility Suite के 8.1 और इसके बाद वाले वर्शन पर, “स्क्रीन की चमक कम करने” का विकल्प ग्लोबल संदर्भ मेन्यू में मौजूद होता है.
  • स्क्रीन की चमक कम करने का शॉर्टकट: आवाज़ कम और ज़्यादा करने वाले दोनों बटन, तीन बार दबाकर अपनी स्क्रीन की चमक कम करें.
  • बोलने की आवाज़: टॉकबैक के बोलने की आवाज़ को डिवाइस के मीडिया की आवाज़ के बराबर या उससे कम पर सेट करें.
  • कॉलर आईडी सुनें: किसी कॉल का जवाब देने से पहले, कॉल करने वाले (कॉलर) का नाम या नंबर सुनें.
  • टॉकबैक को निलंबित करने और फिर से शुरू करने का शॉर्टकट: टॉकबैक की सुविधा को रोकने या फिर से शुरू करने के लिए, आवाज़ कम और ज़्यादा करने वाले दोनों बटन दबाकर रखें.
  • निलंबित करने के बाद फिर से शुरू करें: चुनें कि टॉकबैक की सुविधा को रोकने के बाद, यह फिर से किस तरह शुरू होगी.

सहायता पाना

Android की सुलभता सुविधा से जुड़ी और मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11554787140798166500
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false